नमस्कार दोस्तो आजकल ज्यादातर लोग किसी सवाल का पाने के लिए या जानकारी सर्च करने के लिए गूगल का इस्तेमाल करते है। परंतु क्या आप जानते हो आप गूगल से घर बैठे आनलाइन पैसे कमा सकते हो । आज की दुनिया मे बहुत से लोग है जो आॅनलाइन पैसे कमाते हैै।आप सोच रहे होगे की ऐसा सिर्फ गूगल कम्पनी मे काम करने वाले ही कर सकते है पर ऐसा नही है बहुत से लोग ऐसे भी है जो बहुत आसानी से गूगल से पैसे कमाते है। आप भी ऐसा कर सकते है। चलिए आज के ब्लाग के तरफ बढते है।
मै आपका इस वैबसाइट पर स्वागत करती हु। दोस्तो मै आज आपके लिए ऐसी जानकारी लाई हु। जो आपके लिए बहुत महत्वपुर्ण साबित होगी। दोस्तो हम हर दिन कुछ ना कुछ इन्टरनेट पर सर्च करते रहते है। उन्ही मे एक Quora है। हम सबने Quora के बारे मे सुना होगा।तो दोस्तो आज मै आपको Quora ki Full Form kya hai के बारे मे बताउगा ।
जरूर पढे:www ki full form kya hai
- Quora क्या है(Quora full form)
- Quora कैसे काम काता है।
- Quora का use करना कही मुश्किल तो नही ।
- Quora से हमारा समय खराब तो नही होगा ।
- Quora को कैसे use करे ।
तो दोस्तो ये सब प्रश्न हमारे दिमाग मे आते है जब हम किसी भी नई बेबसाइट या app के बारे मे सुनते ।
आज इन्ही सब प्रश्नो का उत्तर मै आपके लिए लाया हु। आशा करता हु आपको post पसन्द आएगी।
Quora क्या है Quora ki Full Form kya hai
दोस्तो Quora एक अमेरिकन प्रश्न उत्तर की बेवसाइट हैं। साधारण भाषा मै अगर कहे तो इसे प्रश्न उत्तर की बेबसाइट कह सकते है। जिस पर हम प्रश्न उत्तर कर सकते है। Quora पर आप किसी प्रकार का प्रश्न कर सकते हो और उसका बहुत जल्द जबाब पा सकते हो । और आप किसी प्रश्न का जबाब अगर जानते हो तो आप उसका जबाब भी दे सकते हो।
अगर आप अपने किसी भी प्रश्न का उत्तर जानना चाहते हो तो एक बार इस बेबसाइट पर जाना चाहिए।
इस बेबसाइट पर आपको आपके हर प्रकार के प्रश्नो का उत्तर बहुत ही बेहतरीन तरीके से बहुत अनुभवी व्यक्तियो द्ववारा दिया जाएगा। आपको कही भी भटकनै की आवश्यकता नही है।
यह बेबसाइट इतनी बडी है कि आप यहाॅ हर विषय के हर तरीके के सवालो का जबाब बहुत आसानी से पा सकते है । यह दुनिया की नंबर वन सवाल जबाब की बेबसाइट बन गई।
Quora ज्ञान दुसरो के साथ बाटने की सबसे अच्छी बेेबसाइट बन गई।
जरूर पढे:Co का Full Form क्या है
Quora के बारे मे जानने योग्य बाते
सस्थापक एडम डी एजंलो
चार्ली चीवर ।
मुख्यालय माउंटेन व्यूएकैलिफोर्निया
सयुक्त राष्ट्र्र ।
भाषाए अग्रेजी स्पेनिश फ्रासीसी जर्मन इतावली जापानी
हिन्दी पुर्तगाली आदि।
शुरुआत 21 जून 2010 10 वर्ष पहले ।
इस प्रकार हम देख सकते है कि केवल 10 वर्षो मे ुनवतं बहुत तरक्की की है। लगभग सभी क्षे़त्रो के एक्सपर्ट Quora के साथ जुडे हुए है।
जरूर पढे:RAM ki Full Form kya hai,
आपके सभी प्रश्नो के उत्तर एक्सपर्ट दावरा
Quora मे सभी प्रश्नो के उत्तर बहुत अच्छे और बेहतरीन तरीके से बताए जाते है। Quora इतने कम समय मे बहुत तरक्की
की है । अगर आप एक बार इस बेबसाइट पर गए। आप खुद एक्सपर्ट का उत्तर देख सकोगे।
आप अलग अलग भाषा मे अपने उत्तर पा सकते है ।
Quora हिदी मे शुरू होने के बाद हिंदी भाषी युजर को बहुत आसानी हो गई है।
जरूर पढे:GIF Ka full form kya hota hai
Quora के फायदे
हम जब भी किसी नई बेबसाइट पर जाते है तो हमारा सवाल यही होता है कि क्या हम सही बेबसाइट पर है। क्या इससे हमारा समय खराब नही होगा।
दोस्तो इन्ही सब प्रश्नो उत्तर के लिए मै आप सबके लिए Quora की Full form और Quora के फायदे बताउगा। जिससे आप सबको पता चलेगा कि Quora से हमारे समय की बर्बादी नही है। चलिए शुरू करते है
सीखने के लिए नई चीज
जैसा कि मैने आपको बताया यह एक सीखने की बेबसाइट है आपको यर्हा कुछ ना कुछ सीखने को ही मिलेगा। यह ज्ञान बाटने कि बेबसाइट है। जिस विषय की आपको जानकारी नही है उस विषय को आप बहुत आसानी से सीख सकते है।
Research skill को बढावा
इस एक बेबसाइट पर आपको हर विषय की पूर्ण जानकारी मिलेगी जिससे आपकी skill बढेगीे। आप जिस skill से जुडे हो उससे सबंघित प्रश्न पुछ सकते हो ।
और logical answer पा सकजे हो। कोई डाउट नही होगा ।
समय की बचत
इस बेबसाइट पर आपको आपके प्रश्न का उत्तर बहुत ही कम समय मे मिल जाते है जिससे समय की बचत होगी। एक ही बैबसाइट पर आपको इतना सब कुछ एक साथ है कि आपको अपने विषयवार सारे सवालो का जबाब मिलेगे। आपने देखा होगा कि बहुत सी एड आती है जिससे समय खराब होता है परन्तु इस पर ऐसा नही है एड नही आने से समय की बचत होगी।
भटकने की आवश्यकता नही
जब यह बेबसाइट नही थी तब हमे प्रश्नो के उत्तर के लिए भटकना पडता था। कभी इस बेबसाइट पर तो कभी दुसरी पर ।
परन्तु अब ऐसा नही है । यहाँ हमे सब एक ही प्लेटफार्म पर मिलेगा। आपको एक ही साइट पर आपके सारे सवालो के जबाब मिलेगे । अलग अलग बैबसाइट पर जानै की जरूरत नही है।
प्रश्नो के उत्तर को लेकर संतुष्टि
यहाँ आपको उत्तर एक्सपर्ट द्वारा पूर्ण संतुष्टि सहित मिलेगे ।तो दोस्तो इस पर उत्तर मिलने के बाद आपको कही भी इधर उधर नही जाना पडेगा ।उत्तर बिल्कुल सही और स्टीक मिलेगे।
जरूर पढे:mpl fantasy cricket app kya hai
Quora का use कैसे करे
Quora का इस्तेमाल करमे के लिए सबसे पहले आपको इस पर अकाउंट बनाना पढेगा। आप अपनी ईमेल id, facebook id, google id से इस पर login कर सकते हो।
Login के बाद आपको आपका ईमेल वेरिफाइ करवाना पडेगा। इसके बाद आप Quora पर कोई भी सवाल पुछ सकते हो। यह उपयोग करने मे बहुत आसाप है ।
Quora पर सवाल पूछने के लिए सबसे उपर यह आएगा- what is your Question link फिर आप इस option पर जा कर अपना सवाल पुछ सकते है और अपना उत्तर बहूत कम समय मे पा सकते है।
1 सबसे पहले अपना सवाल लिखे ।
2 App Question पर publish करके अपना सवाल पूछे।
इस तरीके से आप publish Question और link share कर सकते है
इस तरह हम देख सकते है कि Quora ने कितनी जल्दी तरक्की की है । और प्रश्न उत्तर (Answer Question) की नंबर वन बेबसाइट बन गई।
जरूर पढे:Dream11 Fantasy Cricket App kya hai
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस ब्लॉग में मैने आपको Quora की Full Form के बारे में बताया। और भी बहुत कुछ जनकरी दी है आपकी Quora के बारे में। आपको यह जनकरी कैसी लगी हमे जरूर बताए, अगर हमारी जानकारी आपको अच्छी लगे तो आगे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे। मेरी यही आशा है की में आपके लिए जो भी topic लेकर आऊ उसमे आपको उस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी दे सकु ताकि आपको किसी दूसरी साइट पर टाइम खराब न करना पड़े। अगर आपको किसी दूसरे topic पर आर्टिकल चाहिए तो मुझे कमेंट करके बताए में पूरी कोशीश करुगा उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने की।
टिप्पणियाँ(0)