Seo Friendly Article Kaise Likhe, आज हम आपके लिए इस ब्लॉग पोस्ट में यह बताने वाले हैं कि आप अपने ब्लॉक के लिए एसईओ फ्रेंडली आर्टिकल किस तरीके से लिख सकते हैं, ताकि आपका आर्टिकल गूगल में जल्दी इंडेक्स और आपका आर्टिकल रैंक करे। क्या आप भी जानना चाहते हैं कि आप SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें
आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको यह बताने वाले हैं कि आप किस तरीके से ब्लॉग पोस्ट को लिखेंगे ताकि आपकी ब्लॉक पोस्ट जल्दी गूगल में रंग करें और आपको उसका अच्छा खासा ट्रैफिक मिले हम आपको Blogger Vs wordpress दोनों के बारे में बताने वाले हैं, की आप दोनों पर किस तरीके से आर्टिकल लिख सकते हैं।
अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल के सर्च इंजन में रैंक करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट को हाई क्वालिटी वाला लिखना होगा, आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में कीवर्ड को अच्छे से डालना होगा कि व टारगेटिंग अच्छे से करनी होगी आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट में किस तरीके से की व टारगेटिंग करके अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल के फर्स्ट पेज मैं रैंक करवा सकते हैं।
चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल के सर्च इंजन में किस तरीके से रेंक करवाएंगे, और हम आपको इस पोस्ट में SEO Friendly Blog Post Kese likhe इसके बारे में सारी जानकारी विस्तार से देने वाले आप हमारी पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Read More: Blog Ki Traffic Kaise Badhaye 55+ Popular तरीके 2021
SEO Friendly Article Kese Likhe-
हम अपनी पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले सबसे पहले आपको यह बताने वाले हैं कि आखिर ये SEO क्या होता है और SEO की फुल फॉर्म क्या होती है। और अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट का SEO अच्छे से कर लेते हैं तो आपको इसका क्या फायदा मिलेगा।
SEO की Full Form “Search Engine Optimization’ जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं उस ब्लॉक पोस्ट का एसईओ अच्छे से कर लेते हैं, तो आपकी ब्लॉग पोस्ट जल्दी गूगल में रैंक करेगी और आपको अच्छा खासा ट्रैफिक भी मिलेगा।
हमें मारे ब्लॉक को रंग करवाने के लिए और अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल के फर्स्ट पेज में लाने के लिए उस ब्लॉग पोस्ट का SEO करना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि जब हम ब्लॉक पोस्ट लिखने हैं तो उस ब्लॉग पोस्ट में हमें की-वर्ड भी अच्छे से टारगेट करना होता है।
अब हम नीचे को बताने वाले हैं कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO फ्रेंडली किस तरीके से बना सकते हैं इसके लिए आपको क्या करना है और किस तरीके से ब्लॉग पोस्ट को लिखना है।
SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें-
1. Keyword Research –
जब भी आप अपने ब्लॉक के लिए ब्लॉक पोस्ट लिखना शुरू करते हैं तो उससे पहले आपको अपने ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए इसी कीबोर्ड को रिसर्च करने की जरूरत होती है, और आप किस तरीके से कि बर्ड को रिसर्च करेंगे और कौन से कीवर्ड को अपने ब्लॉग पोस्ट में डालेंगे, ताकि आपका कीबोर्ड गूगल में जल्दी रहे करें और आप उस कीवर्ड को अपने टाइटल में भी डाल सकते हैं।
जब हम अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए कीवर्ड रिसर्च करते हैं, तो हमें ध्यान देना चाहिए कि हम long-tail की वर्ड पर काम करना चाहते हैं या Short Keyword पर काम करना चाहते हैं। हमें अपने ब्लॉग पोस्ट में दोनों कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि हमारी ब्लॉग पोस्ट गूगल में जल्दी रहे हो सके।
जब भी आप अपने ब्लॉक के लिए टाइटल बनाते हैं तो आप उस टाइटल में जो कीवर्ड आप ने रिसर्च किया उस की-वर्ड को जरूर डालें, और आप अपने उस टाइटल में long-tail और शार्ट की-वर्ड दोनों का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल में जल्दी करवा सकते हैं।
Long Tail कीवर्ड गूगल में लंबे समय तक काम करते हैं, अगर आप किसी भी टॉपिक पर काम कर रहे हैं और आपने उस टॉपिक में long-tail कीवर्ड का यूज किया है तो आपके ब्लॉग पोस्ट लंबे समय तक रैंक करती हैं।
कीवर्ड दो तरह के होते है-
- Short Tail Keywords
- Long Tail Keywords
अब आपको बताने वाले हैं कि आप इन दोनों कीवर्ड की पहचान कैसे करेंगे, तो इसके लिए हम आपको नीचे कुछ कीवर्ड देने वाले हैं आप उनकी बोर्ड को समझ कर दोनों तरह की कीबोर्ड का अनुमान लगा सकते हैं।
Short Tail Keywords- Make Money Online
Long Tail Keywords- Make Money Online In 2022
2. Keyword का सही उपयोग करे-
जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए कीवर्ड रिसर्च कर लेते हैं, और उसके बाद ब्लॉक पोस्ट लिखना शुरू कर देते हैं। जब आप लोग पोस्ट लिखते हैं तो ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले आपको एक बात ध्यान में रखना जरूरी होता है कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट में कीवर्ड का इस्तेमाल किस तरीके से और कहां-कहां पर करेंगे। उसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं, कि आपको किवर्ड का इस्तेमाल कैसे करना है।
जब आप अपनी पोस्ट लिखने की शुरुआत करते हैं, तो उसमें आपको पहले और लास्ट पैराग्राफ में की वर्ड का अच्छे से इस्तेमाल करना है। अब आप सोच रहे होंगे कि हम पहले और लास्ट पैराग्राफ में कीबोर्ड का इस्तेमाल किस तरीके से और कर सकते हैं। अगर आपको यह देखना है कि तो इसके लिए आप हमारी इस पोस्ट को देख सकते हैं इसमें हमने किस तरीके से कीबोर्ड डालें है।
जब आप अपनी ब्लॉग पोस्ट लिखाण शुरू करते है, तो उस सामी आपको सबसे जरूरी बात का शयन देना होता है, की आप शुरू में जिस कीवर्ड को टार्गेट करते है, उसी कीवर्ड को लेकर अपनी ब्लॉग पोस्ट को पूरा करना होता है, आप अपनी इस पोस्ट में 2-3 कीवर्ड का ही इस्तेमाल कर सकते है। आपको अपनी पोस्ट में ज्यादा कीवर्ड को इस्तेमाल नहीं करना है, क्योकि ज्यादा तरह के कीवर्ड डालने से गूगल को समझ नहीं आएगा की आप किस कीवर्ड को अपने ब्लॉग में टार्गेट कर रहे है। और आपकी पोस्ट रेंक नहीं होगी।
Read More: Google Adsense Se $100 Per Day Kaise Kamaye
3. Title SEO Friendly रखे-
जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए कीवर्ड निकालने के बाद आपको उस कीवर्ड पर एक पूरा आर्टिकल लिखना होता है। ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के टाइटल पर ध्यान देना जरूरी होता है/ आपकी ब्लॉग पोस्ट का टाइटल जितना अच्छा और SEO फ्रेंडली होगा आपकी ब्लॉग पोस्ट कुत्ते जल्दी गूगल में रंग करेगी।
अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट का टाइटल अच्छे से लिख देते हैं तो आपकी ब्लॉग पोस्ट के SEO का सबसे जरूरी पॉइंट कंप्लीट हो जाते हैं क्योंकि ब्लॉग पोस्ट के टाइटल पर ही आपकी पूरी ब्लॉग पोस्ट निर्भर करती है। अगर आप का टाइटल अच्छा है और टाइटल में आपने अपने कीवर्ड को इस्तेमाल किया है तो आपकी ब्लॉग पोस्ट का 35 से 405% SEO कंप्लीट हो जाता है।
- आपको उस तरह का टाइटल लिखना है जिसे देखकर यूजर को समझ में आए और यूजर उस पर क्लिक करें।
- आपको टाइटल इस तरीके का लिखना है, यूज़र उस पर देखते ही क्लिक करें।
- पोस्ट टाइटल में आप नंबर साल ( Number,Year) को अच्छे से डाले।
- टाइटल यूजर को पसंद आने वाला हो, यानी कि टाइटल क्लीकेबल हो।
4. Content सही से लिखे-
जब आपने ब्लॉक के लिए पोस्ट लिखना शुरू करती हैं तो आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को काफी अच्छा लिखना है आपको उस ब्लॉग पोस्ट में मुख्य मुख्य पॉइंट को हाईलाइट करना है और आपको उस ब्लॉक पोस्ट में आपके लिए हुए कीवर्ड के आधार पर आपको एक यूनिक और क्वालिटी वाला आर्टिकल लिखना है।
अगर आपने सुना हो तो पूरी की पूरी ब्लॉग पोस्ट में कंटेंट सबसे मुख्य पॉइंट होता है क्योंकि “Content Is Always King“आप अपने आर्टिकल में कंटेंट को जितना ज्यादा अच्छे से मेहनत करके लिखते हैं आपकी ब्लॉक पोस्ट आपके कंटेंट पर ही निर्भर करती है आपका कंटेंट अच्छा है तो आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल में जल्दी रैंक होगी।
5. ब्लॉग में Long आर्टिकल लिखे-
जब अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च करके आर्टिकल लिखना शुरू करते हैं उससे पहले आपको उसकी वर्ड को गूगल में डालना है और देखना है कि इस कीबोर्ड पर कितने वर्ड का और कितने आर्टिकल लेकर गए हैं। फिर उसी के दार पर आप अपने ब्लॉग पोस्ट को लिखें।
वैसे देखा जाए तो गूगल लंबे आर्टिकल की ही सबसे ज्यादा डिमांड करता है। इसलिए जब भी आप अपने ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं तो आप उस ब्लॉक पोस्ट को लंबा Information वाला यह ब्लॉग पोस्ट लिखें।
अगर आपका हिंदी ब्लॉक है तो आप 1000-2500 वर्ड तक आर्टिकल लिखें, और अगर आपका इंग्लिश ब्लॉग है तो 1000-3000 वर्ड का आर्टिकल जरूर लिखें।
जब आप अपना आर्टिकल लिखते हैं और उस आर्टिकल को लंबा लिखते हैं तो इसका आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलता है क्योंकि अगर आपका आर्टिकल्स तादादा लंबा होगा आपको उस आर्टिकल में गूगल की ऐड ज्यादा दिखाई देगी, और साथ ही आप उस आर्टिकल में ज्यादा कीवर्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे।
जब आप अपने ब्लॉग पर लंबे आर्टिकल लिखते हैं तो इसका सबसे ज्यादा फायदा उन ब्लॉगर को होता है जो आर्टिकल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए लिख रहे हैं, उनकी अगर आपके लंबे आर्टिकल लिखे हैं तो आपको ऐडसेंस का अप्रूव भी बहुत ही जल्दी मिल जाता है
Read More: 75+ Best Hindi Blog in 2022
6. Image में Alt Tag डाले-
जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट लेकर कंप्लीट कर देते हैं तो उसके बाद आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में इमेज डालना होता है, और जब आप इमेज डालते हैं तो आपको सबसे जरूरी ध्यान में रखने की जो बात है कि आपको उस इमेज में Alt Tag का यूज करना जरूरी रहता है।
जब आप अपनी इमेज में Alt Tag डाल देते हैं तो उसके बाद जब आपकी पोस्ट गूगल में जाती है तो गूगल को उस Alt Tag से आपकी उस पोस्ट को समझने में आसानी होगी और आपकी इमेज ही आपकी ब्लॉक पर ज्यादा इंप्रेशन आएगा और आपकी इमेज बैंक करेगी, तो उसका ट्रैफिक आपको अपनी ब्लॉग वेबसाइट में देखने को मिलेगा।
7. Heading और SubHeading
जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं तो आपको उस ब्लॉग पोस्ट में हेडिंग और सब वेडिंग देना जरूरी होता है, क्योंकि Headline से आपके ब्लॉग पोस्ट की पहचान हो जाती है कि आपका ब्लॉग पोस्ट कौन से कीबोर्ड पर टारगेट है।
जब हम लोग पोस्ट लिखते हैं तो हम अपने ब्लॉग पोस्ट में H1 Heading को डालते और उसके साथ ही हमे अपनी इस पोस्ट मे H2, H3, H4, H5, H6 को डालकर हम अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO Friendly बना सकते है।
8. External Link Add करे-
जब आप अपनी ब्लॉक पोस्ट हो लिखकर कंप्लीट कर देते हैं और उसे पब्लिश करते हैं तो उससे पहले आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में External Link को डालना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि गूगल External Link और सबसे महत्वपूर्ण मानते हैं ब्लॉग पोस्ट में।
अब हम आपको बता देते हैं कि External Link का मतलब क्या होता है, इसका मतलब होता है कि आप किसी भी टॉपिक पर ब्लॉक पोस्ट लिख रहे हैं तो और टॉपिक से मिलती हुई दूसरी वेबसाइट का लिंक आपको अपनी वेबसाइट में ऐड करना होता है।
जैसे की पोस्ट लिख रहे हैं आईफोन किस देश की कंपनी है, तो इससे मिलती-जुलती पोस्ट आईफोन का मालिक कौन है, इसका लिंक आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में देना होता है।
9. Internal Link Add
आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट का SEO सही से करने के लिए अपने ब्लॉग पोस्ट में Internal Link Add करना बहुत जरूरी होता है, आपको अपनी हर पोस्ट में इंटरनल लिंकिंग करना चाहिए।
अगर आपको Internal Link के बारे में नहीं पता है,तो हम आपको बता देते हैं कि आपके ब्लॉग पोस्ट की दूसरी पोस्ट का लिंक आप अपनी इस पोस्ट में दे सकते हैं, पोस्ट का SEO अच्छे से करने के लिए Internal Link बहुत ही जरूरी है।
10. Blog Post में Permalink Add करे-
ब्लॉग पोस्ट लिखे पब्लिश करने से पहले आपको अपने ब्लॉग पोस्ट का Permalink (URL)बनाना होता है, आपको इस Permalink (URL) मैं कीवर्ड का इस्तेमाल करना होता है। अगर आप Permalink मैं कीवर्ड का इस्तेमाल सही से करते हैं तो आपकी पोस्ट की रैंकिंग में काफी अच्छा महत्व है।
आप अपने ब्लॉग पोस्ट का Permalink (URL) SEO Friendly कैसे बना सकते है।
Example :
SEO Friendly URL
Techhindiclub.Com/Video-Editing-App
Without SEO-Friendly URL
Techhindiclub.Com/Best-Video-Editing-App-Konse-Hai
11. SEO Friendly Post के लिए Multimedia Add
आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO Friendly बनाने के लिए अपनी इस पोस्ट में आपको इमेज, वीडियो आधे सब अच्छे से ऐड करना होता है।
12. Blog Post का Meta Description-
आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में Description को लिखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है, क्योंकि आपके इस Description से ही गुर्जर को पता चल पाता है कि आपकी यह पोस्ट किस टॉपिक पर है और आप इस पोस्ट में क्या बताना चाहते हैं। ब्लॉक पोस्ट को रैंक करने में Meta Description का भी एक बहुत बड़ा महत्व है।
13. Post को Social Media Share करे-
अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल में जल्दी रहे करवाना चाहते हैं या इंडेक्स करवाना चाहते हैं तो आप अपनी इस ब्लॉग पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें, ताकि आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल में जल्दी इंडेक्स हो और आप को सोशल मीडिया से जो ट्रैफिक मिलता है उस ट्रैफिक से आपकी पोस्ट की है रैंकिंग में भी सुधार हो।
निष्कर्ष-
दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको SEO Friendly Blog Post Kese Likhe इसके बारे में सारी जानकारी हमने आपको विस्तार से बताई है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारी जानकारी पसंद आई है और आप इस जानकारी को पढ़कर अपनी पोस्ट को अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करके लिखेंगे ताकि आपके पोस्ट जल्दी गूगल में रेंक होगी।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पढ़ने के बाद किसी तरह की कोई भी समस्या आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपकी उस समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे और आपके कॉमेंट का जल्दी ही रिप्लाई देंगे, अगर आपको किसी दूसरे टॉपिक पर कोई भी ब्लॉक पोस्ट चाहिए था मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं मैं आपके लिए उसी टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लेकर आऊंगा।
Read More: 8+ Tips Successful Blogger kaise bane
FAQs
Q – SEO Friendly Article कितने शब्दो का होना चाहिए?
Ans. SEO Friendly Article में मआपको अच्छी से Information देनी होती है। इसके लिए आपको कम से कम 2000 वर्ड का आर्टिकल होना चाहिए।
Q. SEO में ब्लॉग राइटिंग क्या है?
Ans. SEO के साथ ब्लॉग लिखते है, तो हमारा ब्लॉग गूगल में जल्दी रेंक करता है, और हमे उसक ट्रेफिक भी अच्छा मिलता है।