Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare – Jio Tune Stop Kaise Kare

techhindiclub
techhindiclub
9 Min Read
5/5 - (1 vote)

Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare, नमस्कार दोस्तों,  बहुत से लोगों के पास जिओ का सिम है, और जिओ सिम में आपको फ्री में कॉलर ट्यून लगाने का ऑप्शन मिलता है, तो आप अपनी पसंद की कोई भी कॉलर ट्यून लगा सकते हैं और 1 महीने के बाद उस कॉलर ट्यून को बदल सकते हैं, बहुत बार ऐसा होता है कि कॉलर ट्यून लगाने के बाद आप उस कॉलर ट्यून से परेशान हो जाते हैं उसको लोड उनको डिलीट करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए Jio Caller Tune Stop Kaise Kare इसके बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं. 

जियो  सिम में आपको फ्री में कॉलर ट्यून लगाने का ऑप्शन दिया जाता है, जो मैं कॉलर ट्यून लगाने के बदले आप से किसी बच्चे के कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है यह कॉलर ट्यून आपके लिए बिल्कुल फ्री होती है, अगर आपके फोन में कोई भी रिचार्ज प्लान है या नहीं है तो भी आप अपनी पसंद की कॉलर ट्यून लगा सकते हैं. आप अपनी जियो ट्यून को डिएक्टिवेट करके नहीं कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं.

आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare इसके बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें इसमें आपको सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप समझाई जाएगी.

Read More: Paytm Account Delete Kaise Kare

Jio Caller Tune Off Kase Kare- Step By Step

अगर आप अपने फोन से जिओ कॉलर ट्यून को हटाना चाहते हैं तो इसके लिए 3 तरीके हैं आप उन तीनों तरीकों का इस्तेमाल करके अपने फोन से कॉलर ट्यून को हटा सकते हैं। हम आपको नीचे तीनों तरीके स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं। आप उन्हें फॉलो करें।

My Jio App से Jio Tune Stop Kaise Kare

अगर आप अपनी कॉलर ट्यून को हटाना चाहते हैं और आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन है तो आप उस में माय जिओ ऐप को डाउनलोड करके कॉलर ट्यून को हटा सकते हैं।

My Jio App में प्रोफ़ाइल में जाएँ

आपको अपने मोबाइल फोन में My Jio App को ओपन करना है, और उसके बाद आपको 3dot पर क्लिक करके My Jio App के प्रोफाइल को ओपन कर लेना है।

Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare

प्रोफ़ाइल के आगे प्लस पर क्लिक करें –

My Jio App की प्रोफाइल में जाने के बाद आपको आपके नाम और मोबाइल नंबर के आगे + का साइन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है। 

Jio Tunes पर जाएँ –

जब आप +  के निशान पर क्लिक करते हैं तो उसके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाते हैं उसमें ऐसे आपको Jio Tunes पर क्लिक करना है और उसे ओपन कर लेना है। 

Your Current JioTunes में जाएँ-

Jio Tunes पर जाने के बाद आपको Your Current JioTunes मैं आने के बाद आपको यहां पर आपके फोन में जो  करंट में कॉलर ट्यून लगी हुई है वह कॉलर ट्यून दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक करना है। 

Deactivate बटन दबाएँ –

जब आप अपनी कॉलर ट्यून पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने वह कॉलर ट्यून अलग बॉक्स में जाकर खुल जाएगी और उसके नीचे आपको Deactivate और Cancel  का बटन दिखाई देगा उसमें से आपको Deactivate पर क्लिक कर देना है।

Yes करें –

Deactivate पर क्लिक करने के बाद आको Yes का बटन दिखाई देगा। आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है,क्लिक करते ही आपका जिओ कॉलर ट्यून बंद हो जाएगा

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा बताए गए इस जानकारी को पढ़कर आप अपने फोन की कॉलर ट्यून को कुछ ही मिनटों में आसानी से बंद कर सकते हैं। 

Read More: गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये

टेक्स्ट मैसेज भेजकर जियो कॉलर ट्यून कैसे हटाएँ –

अगर आप बिना माय जिओ ऐप की मदद से कॉलर ट्यून हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने जिओ नंबर से एक टेक्स्ट मैसेज कर कर भी अपने फोन की कॉलर ट्यून कोटा सकते हैं, इस तरीके से कॉलर ट्यून हटाने का ऑप्शन उन लोगों को दिया जाता है जिनके पास कीपैड मोबाइल कौन है।

56789 पर Stop मैसेज भेजें –

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में मैसेज को ओपन करना है, और उसमें STOP लिखकर 56789 पर भेज देना है। 

1 भेजकर कन्फ़र्म करें –

जब आप STOP  लिखकर मैसेज भेज देते हैं तो उसके बाद उनका एक रिप्लाई आता है आपको अपने मैसेज को कंफर्म करने के लिए 1 दबाकर मैसेज को दोबारा सेंड कर देना है।इस मैसेज में लिखा होता है कि क्या आप अपनी कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं अगर आप सहमत होते हैं तो आप एक दबा कर भेज देते हैं। 

कुछ मैं बाद आपके मैसेज पर दोबारा कंपनी की तरफ से एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा कि आपके फोन की कॉलर ट्यून को बंद कर दिया गया है। तो आप इस तरीके से मैसेज  भेजकर आसानी से कॉलर ट्यून को बंद कर सकते हैं।

Read More: Rittal App Download Kaise Kare

IVR से Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare –

अगर आप My Jio App की मदद से और मैसेज के Jio Caller Tune बंद नहीं करना चाहते है, तो आप कस्टमर केयर से बात करके अपनी जियो सिम की कॉलर ट्यून को बंद कर सकते है। 

155223 पर कॉल करें –

यह जिओ कस्टमर केयर कॉलर ट्यून का नंबर है कॉलर ट्यून बंद करवाने के लिए आपको इस नंबर पर कॉल करना है। 

कॉल लगाने के बाद आपको इसमें अपनी भाषा सेट करना होता है जिस भाषा में आप कस्टमर केयर से बात करना चाहते हैं उसके बाद आपको कॉलर ट्यून बंद करने के लिए बताए जाने वाले प्रोसेस को फॉलो करना होता है और आप इस प्रोसेस को फॉलो करके अपने जियो सिम की कॉलर ट्यून को Deactivate कर सकते हैं। 

हमने आपको ऊपर जिओ सिम मे कॉलर ट्यून बंद करने के 3 तरीके बता दिए हैं आप इन तीनों तरीकों का इस्तेमाल करके अपने फोन में कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट कर सकते हैं। इन तीनों में से जो तरीका आपको सबसे अच्छा लगता है आप उसे फॉलो कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare इसके बारे में सारी जानकारी विस्तार से स्टेप बाय स्टेप बता दिए हमें उम्मीद है कि आप इस जानकारी को पढ़ने के बाद अपने फोन में जिओ ट्यून को आसानी से डीएक्टिवेट कर सकते हैं।

अगर जानकारी पढ़ने के बाद आपको अपने जिओ सिम में कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट करने में समस्या आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे और आपके कॉमेंट का जल्दी ही रिप्लाई देंगे। 

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने  सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें, आपके दोस्तों को भी जानकारी पढ़ने को मिले और वह भी जिओ सिम की कॉलर ट्यून आसानी से बंद कर सकते हैं। 

Read More: घर बैठे Paisa Kamane Ka Tarika

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment