Password Meaning In Hindi | Invalid Password Meaning In Hindi

techhindiclub
techhindiclub
16 Min Read
3.2/5 - (4 votes)

Password Meaning In Hindi, नमस्कार दोस्तो आपका हमारी Website में स्वागत है, आशा है की आपको हमारी पोस्ट पसंद आ रही होगी। दोस्तो आजकल हम सभी बहुत सारे Account जैसे की Facebook, Instagram, और Snapchat का इस्तेमाल करते है। और हम इन सभी App को Login करने के लिए एक Password बनाते है। यह password हम अपने हिसाब से और हमे याद रहे उस तरह से बनाते है। क्या आपको Password Meaning In Hindi, Enter your Password Meaning In Hindi पता है।

दोस्तो अगर आपको पता हो तो हमारे द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली हर एक Application या Website को सुरक्षित रखने के लिए हमे उसका एक छोटा या बड़ा Password बनाना होता है। अगर हम Password नहीं बनाते है। तो हमारे यह App या Website Safe नहीं होते रहते है।

दोस्तो बहुत सारे आपस में बाते करते है, या फिर एक दूसरे से यह जानने की कोशिश करते है, की वास्तव में Password का Hindi Meaning क्या होता है। जब हमे इसका हिन्दी Meaning पता नहीं होता है, तो हम जवाब नहीं दे पाते है, और यह जानने की कोशिश करते है, की असल में Password का हिन्दी Meaning क्या होता है।

जरूर पढे: Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare

आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Password Meaning In Hindi के बारे आपको सारी जानकारी विस्तार से देने वाले है, और साथ आपको यह भी बताने वाले है, की Enter Password Meaning और Current Password Meaning क्या होता है। आप हमरी इस पोस्ट को पूरा ध्यान से और लास्ट तक पढे।

Password क्या होता है?

दोस्तो जब आप किसी जरूरी Application या अपनी Gmail या Website को बनाते है, तो आप उसकी सुरक्षा के लिए एक Password बनाते है। आप यह Password A@1#$D इस तरह से बनाते है, ताकि किसी दूसरे को आपके पासवर्ड का पता ना चले और आपकी Website या Gmail को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो।    

Password को आजकल सभी व्यक्ति अपने अपने हिसाब से सेट करते है। और Password के भी अलग-अलग प्रकार होते है। Login Password अलग होता है। और कुछ व्यक्ति को डबल सुरक्षा के लिए Login और Logout दोनों Password सेट करते है।

Password Meaning In Hindi-

जब हम अपने Phone में किसी भी Application को Download करते है, और उसके बाद हमे उसकी सुरक्षा के लिए एक password रखना होता है। हमारा यह Password गुप्त होता है। हम एक Password को किसी के साथ Share नहीं कर सकते है। Password का दूसरा नाम पासकोड़ होता है। जब हम पासवर्ड का इस्तेमाल करते है, तो हमारा यह पासवर्ड पूरा Strong होता है। और यह Password शब्द और वर्णो के मिलकर बनाता है। इसी कारण इससे हम अपने App को सुरक्षित रख सकते है।

Password का इस्तेमाल हम उस जगह पर करते है, जहां पर हमारा जरूरी डाटा रखा हो और उसे कोई दूसरा ना चुरा ले उस जगह पर Password का इस्तेमाल किया जाता है। सबसे ज्यादा तो Gmail, Website, Bank Application में इस्तेमाल किया जाता है।

Password को हम अपने हिसाब से बना सकते है।, जैसे की हम इसमे कुछ अंक और शब्द और कुछ सिंबल में जोड़ सकते है। जिससे हमारा Password और ज्यादा Strong हो जाए। साथ ही हम Password को कितने भी शब्द का रख सकते है। Password कम से कम 8 शब्द का होना चाहिए और इसके ऊपर कितने भी शब्द का आप पासवर्ड बना सकते है।  

जरूर पढे: JIO Phone Mei Game Khel Kar Peisa Kaise Kamaye

आप जब भी अपनी Website या किसी भी Banking Application के लिए Password बनाते है, तो आपको एक मजबूत पासवर्ड बनाना चाहिए। जिससे किसी को पता न चले, आगे चलकर हम आपको बता देंगे की आप अपना मजबूत Password किस तरह से बना सकते है।

Password को हिन्दी में क्या कहा जाता है-

पासवर्ड को हिन्दी में 2 अलग-अलग नमो से जाना जाता है। कुछ लोग Password को कुंजी लॉक कहते है, और कुछ इसे सांकेतिक शब्द कह कर बुलाते है। Password को हिन्दी में अपने-अपने इलाके के हिसाब से अलग-अलग नाम से जाना जाता है।

Password शब्द हिन्दी का शब्द नहीं है। यह एक English का शब्द है, और इसे आजकल सभी लोग Password ही बोलते है, अपने दैनिक जीवन में। क्योकि अब यह शब्द सभी के मुह में अच्छे से आने लगा है।

दोस्तो पासवर्ड को वैसे तो अलग-अलग नमो से जाना जाता है, और कुछ नाम जो हिन्दी के है, और बोले जाते है, और बहुत ही कम लोगो को पता है, वो हमने आपको बता दिए है। वैसे तो Password के बहुत सारे अर्थ निकलते है। और इन सभी को हम अपने दैनिक जीवन में उपयोग नहीं कर सकते है। जो ज्यादा जरूरी थे, हमने आपको बता दिए है।

अगर हम Password का सही से Meaning जानने के लिए इसको 2 भागो में बाटे तो हमे इसके दोनों भागो का अलग-अलग मीनिंग देखने को मिलेगा, और ज्यड़ा अच्छे से भी समझ आ जाएगा। तो चलिए हम आपको Password को अलग-अलग भागो में बांट कर इसको अच्छे से समझाते है।

Pass – अनुमति, आज्ञा, इजाजत, 

word – शब्द    

Password – इजाजतकर्ता, आज्ञा देने वाला

Password को हिन्दी में अनुमति डाटा, आज्ञा देने वाला, इजाजत देने वाला, संकेत देने वाला आदि नामो से जाना जाता है।

Password Meaning In Hindi

दोस्तो Password का Hindi में Meaning अलग होता है, और मराठी में इसका Meaning परवलीचा शब्द होता है। क्योकि हिन्दी राजस्थान में बोली जाती है, और मराठा प्रदेश में अलग भाषा होती है, इसी कारण से मराठी में Password का अलग से Meaning होता है।

एंटर पासवर्ड क्या होता है? (Enter Password Meaning In Hindi)-

एंटर पासवर्ड का मतलब होता है, की जब आप किसी भी Website या App को Open करते है, तो आपके सामने एक खाली जगह आ जाती है, जिसमे लिखा जाता है, की Enter Your Password आपको उसमे अपना Password दर्ज करना होता है।

इसी तरह आप किसी भी website पर जाकर Form को Open करते है, तो वहाँ पर भी सबसे पहले आपको Enter Your Password का Option या फिर कुंजी शब्द दर्ज करे का Option दिखाई देता है।

जरूर पढे: Photo Edit Karne Wala App Download

डिफ़ॉल्ट पासवर्ड किसी कहते है? (Default Password Meaning In Hindi)-

इस Password का मतलब होता है, की जब कोई भी व्यक्ति या User किसी भी Special Application या Website पर उसकी सुरक्षा को बढ़ाने के लिए Password लगता है। उसे Default Password कहते है। Default Password का मतलब होता है, की जब कोई User किसी भी Application को Open करता है, तो जो कुंजो उसे Open करने के Start या शुरू करती है, उसे ही हम Default Password कहते है।

Default Password वह Password होता है, जिसे हम खुद अपने हाथ से Create करते है। और जब जिसे हम बाद में कभी भी बदल सकते है। Default Password को सबसे मजबूत Password माना जाता है। क्योकि यह Password User खुद बनाता है, और जरूरत पड़ने पर बदल भी लेता है।

क्न्फर्म Password किसे कहते है? (Conform Password Meaning In Hindi)-

यह वह Password होता है, की जब हम अपना New Password Create करते है, किसी भी Application या Website तो उस समय हमसे Password को 2 बार Enter करवाया जाता है। जब हम पहला Password Enter करते है, तो उस समय हम अपना पहला Password बनाते है, जिसे हम Enter Password भी कहते है, और दूसरा हमसे पूछा जाता है, की क्या आपका यही Conform Password है।

जब हम अपना Password बनाते है, तो उस समय हमे एक तो enter Password Enter करना होता है, और दूसरा हमे Conform Password डालना होता है। अगर हम यह दोनों Password अलग-अलग डाल देते है, तो हमारा पहला Password या फिर Password Change करना होता है। बिना Change करे, हमे अपने Password को Success नहीं कर पाते है।

जरूर पढे: Instagram Par Follower Badhane Wala App

8 करेक्टर Password क्या होता है? (8 Character Password Meaning In Hindi)-

8 करेक्टर password का मतलब होता है, जब आप अपनी Application या Website के लिए अपना Password चुनते है, तो आपको यह ध्यान देना है, आपका Password 8 शब्दो से कम ना हो। और आपके password में सभी तरह से Word और वर्ण आने चाहिए।

दोस्तो वैसे तो आपको पता ही होगा और आपने बहुत सारी जगह पर अलग-अलग Password के Type देखे होंगे, अगर आपको पता हो तो Password को कितना ही लंबा कर कर सकते है। इसके लिए कोई निश्चित word नहीं है।

अगर आपको पता हो या Google में किसी भी Application में देखा हो तो आपसे सिर्फ 8 करेक्टर का पासवर्ड मांगा जाता है। क्योकि 8 करेक्टर के Password को ज्यादा Safe माना जाता है। क्योकि इसमे सभी तरह से वर्ड ओर शब्द आ जाते है।

करंट पासवर्ड क्या होता है? (Current Password Meaning In Hindi)-

Current Password का मतलब होता है, की जब आप Application को शुरू करते है। उस समय जो Password लगते है। यानि की आपका अभी का Password को आपकी Application या Gmail में लगा हुआ है।

अगर आपने देखा हो तो जब आप आपकी किसी भी Application या Website का Password Change करने जाते है। तो आपसे पहले आपका Current Password पूछा जाता है। और उसके बाद आपका नया Password Update हो जाता है, किसी कोई भी आपका Password change नहीं कर सकता है।

जरूर पढे: Prepaid Meaning in Hindi 

रीसेट पासवर्ड क्या होता है? (Reset Password Meaning In Hindi)-

रीसेट Password का मतलब होता है, की जब आप Application या Website को Create करते है, या उसमे Login करते है, तो आप अपना एक Password Create करते है। आप अपने Crate किए हुए Password को भूल जाते है, तो आपको अपना Password रीसेट करना होता है।

जहां पर आप अपना Password डालते है, वहाँ पर आपको रीसेट का Option दिया जाता है। आप उस पर Click करके अपना Password रीसेट कर सकते है। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जाने के बाद आपका Password रीसेट होगा।

टेम्परेरी पासवर्ड क्या है? (Temporary Password Meaning In Hindi)-

टेम्परेरी पासवर्ड वह होता है। जब आपने कोई Website या Gmail बनाते है, तो एक बार उसे देखने के लिए या चेक करने के लिए उसका एक Formality Password डाला जाता है, जो बाद में Change कर दिया जाता है, जिसे हम टेम्परेरी Password कहते है।    

जरूर पढे: Paisa Kamane Wala App 2021 [28 एप्प जिनसे आप लाखों कमाएं]

Password से जुड़े कुछ FAQs-                

प्रश्न 1- पासवर्ड को हिन्दी में क्या कहते है?

उतर – दोस्तो वैसे तो Password को अलग अलग नामो से जाना जाता है, वैसे अगर हम बात करे तो ज़्यादातर लोग पासवर्ड को कुंजी या सांकेतिक शब्द कह कर बुलाते है।

प्रश्न 2- रिटाइप पासवर्ड क्या होता है?

उतर – ज़्ब आप किसी न्यू Application में Password सेट करते है, तो आपसे वह एप्लिकेशन 2 बार पासवर्ड मांगती है। इसका यह मतलब है, की आप जो Password पहले Enter करते है, उसी Password को आपको दुबारा Enter करना है, इसे ही हम रिटाइप पासवर्ड कहते है।

प्रश्न 3- इनपुट पासवर्ड का मतलब क्या होता है?

उतर – इनपुट पासवर्ड का मतलब होता है, की जब आप किसी भी Application या Website को Login करने के लिए Password Type करते है, उसे ही हम इनपुट पासवर्ड कहते है।

प्रश्न 4- भुला हुआ पासवर्ड कैसे जानते है?

उतर – जब आप अपनी Application या Gmail का Password भूल जाते है, तो आप अपना पासवर्ड दुबारा लगाने के लिए जहां पर पासवर्ड enter करते है, वहाँ पर आपको Forget Password का Option दिया जाता है। आप उस पर Click करके और सारे Step को Follow करके अपना Password दुबारा लगा सकते है।

निष्कर्ष-

दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Password Meaning In Hindi, Retype Password Meaning In Hindi के बारे में सारी जानकारी बताई है, आशा है, आप यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको पासवर्ड का हिन्दी मीनिंग पता चल जाएगा, और आपको पासवर्ड के बारे में भी और बहुत सारी नई जानकारी पढ़ने को मिलेगी।

अगर आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद किसी भी तरह का कोई सवाल होता है, तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है। हम आपको जल्दी ही आपके सवाल का जवाब देने की कोशिह करेंगे और आपके जो भी Dout होंगे उनको Clear करेंगे।


अगर आपको हमरी यह पोस्ट Invalid Password Meaning In Hindi, Enter Password Meaning In Hindi पसंद आती है, तो आप हमारी ई स्पोस्त को अपने Social Media Account पर Share करे, ताकि यह जानकारी आपके दोस्तो को भी पढ़ने को मिले और उन्हे भी Password के बारे में सारी जानकारी विस्तार से मिल सके। जय जवान जय किसान

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment