Paytm Kis Desh Ki Company Hai । Paytm Ka Malik Kon Hai

techhindiclub
techhindiclub
8 Min Read
Rate this post

क्या आप जानते हैं की paytm kis desh ki company hai ओर paytm ka malik kon hai आज के समय मे हर एंड्राइड मोबाइल फोन रखने वाले व्यक्ति के पास पेटीएम एप्लीकेशन देखने को मिल जाता है। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या फिर मोबाइल फोन मे रिचार्ज करते हैं, तो आप पेटीएम के बारे में अच्छे से जानते होंगे। आज पेटीएम भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में जानी जाती है इसके साथ पेटीएम ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाती है। अब हमें मोबाइल रिचार्ज करना हो या फिर ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो, तो इसके लिए सबसे ज्यादा पेटीएम पेमेंट ऐप का उपयोग करते है। लेकिन बहुत सारे लोगों को पेटीएम क्या है इसके बारे मैं भी पता नहीं है। अगर आप भी ऐसे लोगों की श्रेणी में आते हैं तो कोई बात नहीं है। इस पोस्ट मैं हम आपको Paytm Kis Desh Ki Company Hai ओर paytm ka malik kon hai इसके बारे में बताने वाले हैं।

जरूर पढे: Mobile se pasie kasie kamaye 2021

पेटीएम को pay throught mobile के नाम से भी जाना चाहता है। इसमें आपको शॉपिंग करने से लेकर बिजली बिल जमा करवाने तक की सभी सुविधा मिल जाती है। इसलिए इसका नाम पेटीएम रखा गया है, जिसकी फुल फॉर्म मोबाइल से पेमेंट करना है। हालांकि आज के कुछ सालों पहले पेटीएम प्रमोशन करके अपना एप डाउनलोड करवाती थी। लेकिन जब भारत में नोटबंदी हुई तो लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करने की जरूरत महसूस हुई, इसके बाद भारत सरकार ने भी पेटीएम को सपोर्ट किया और बहुत कम समय में पेटीएम भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन पेमेंट इवोलेट कंपनी के रूप में प्रसिद्ध हो गई, तो आइए जानते हैं Paytm Kis Desh Ki Company Hai  और paytm का malik कोन hai

Paytm Kis Desh Ki Company Hai

अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं या फिर पेटीएम के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको पता होना चाहिए की पेटीएम किस देश की कंपनी है। क्योंकि देखने में आता है, कि जब सरकार चाइनीस एप्लीकेशन को बैन करती है, तो पेटीएम यूजर को डर रहता है की सरकार पेटीएम को बेन ना कर दे।  इसलिए आपको पेटीएम यूज करने से पहले पेटीएम के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है।

पेटीएम का निर्माण विजय शेखर शर्मा और उनके साथियों हरिंदर तखार और अमित सिन्हा के द्वारा किया गया था। यह तीनों भारतीय व्यक्ति थे और इन्होंने 2010 में पेटीएम का निर्माण किया था। पेटीएम का हेड क्वार्टर भी इंडिया में ही है।  इसलिए पेटीएम भारत की कंपनी है और इसका मालिक विजय शेखर शर्मा है जिसकी कुल संपत्ति 3 पॉइंट 7 billion-dollar है।

जरूर पढे: paytm first game kya hai

पेटीएम का मुख्यालय नोएडा उत्तर प्रदेश मैं स्थित है। जब विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम का निर्माण किया था तो उस समय पेटीएम सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करवाता था। लेकिन आज पेटीएम बैंक और ई-कॉमर्स की सुविधा भी उपलब्ध करवा रहा है। भारत दुनिया के सबसे बड़े देशों की संख्या में गिना जाता है, लेकिन ज्यादातर सोशल मीडिया कंपनियों और डिजिटल सर्विसेज पेमेंट ई-कॉमर्स आदि में विदेशी कंपनियां ही देखने को मिलती थी । लेकिन अब पेटीएम के आने के बाद भारत में अन्य डिजिटल कंपनियों का उदय हो रहा है। जिससे की भारत को विकसित  राष्ट्र बनाने में काफी योगदान मिलेगा।

लेकिन आपको पता होना चाहिए कि पेटीएम में 40% की हिस्सेदारी चाइनीस कंपनी अलीबाबा की है। और पेटीएम शॉपिंग का सामान चाइना से भी आयात होता है ऐसे में बहुत सारे लोग मानते हैं कि पेटीएम चाइना की कंपनी है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। क्योंकि पेटीएम में अलीबाबा कि सिर्फ 40% हिस्सेदारी ही है बाकी 60% की हिस्सेदारी पेटीएम के पास है। पेटीएम जब भी चाहे अलीबाबा के साथ साझेदारी खत्म कर सकती है। इसलिए पेटीएम भारत की कंपनी है।

जरूर पढे: ATM ki Full Form kya hai

Paytm Ka Malik Kon Hai

पेटीएम किस देश की कंपनी है इसके बारे में मैं तो आपको अच्छे से पता चल गया होगा कि यह भारत की एकमात्र शॉपिंग वॉलेट और बैंकिंग सेवाएं देने वाली सबसे बड़ी कंपनी है, लेकिन क्या आपको पता है कि पेटीएम का मालिक कौन है

पेटीएम का का मालिक विजय शेखर शर्मा है, इन्होंने दो अन्य लोगों हरिंदर ताखर ओर और अमित सिन्हा कि सहायता से 2010 पेटीएम का निर्माण किया था ।पेटीएम को one97 communication के द्वारा मैनेज किया जाता है। one97 communication विजय शेखर शर्मा की कंपनी है। पेटीएम का मुख्यालय नोएडा उत्तर प्रदेश में बनाया गया है। शुरुआत में पेटीएम डीटीएच रिचार्ज और मोबाइल रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध करवाता था।

जरूर पढे: GIF Ka full form kya hota hai

भारत में जब 2016 मैं नोटबंदी हुई तो लोगों को बैंक से पैसे प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा ऐसे में सरकार ने कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा दिया और पेटीएम का प्रमोशन किया। इससे लाखों-करोड़ों लोगों ने लेन देन करने के लिए पेटीएम को डाउनलोड करना शुरू किया और बहुत कम समय मैं पेटीएम ने भारतीय डिजिटल पेमेंट मैं अपना रुतबा कायम किया। इसके बाद पेटीएम ने बैंकिंग और शॉपिंग के बिजनेस को शुरू किया और paytm एप्प द्वारा इसका प्रमोशन किया। पेटीएम को पहले से करोड़ों लोग डाउनलोड कर चुके थे, इसलिए पेटीएम ने बैंकिंग और शॉपिंग के बिजनेस को आसानी से प्रमोट कर दिया।

Paytm Ki Full Form Kya Hoti Hai

पेटीएम के इतने पॉपुलर होने के बाद लोग पेटीएम की फुल फॉर्म सर्च में करने लगे हैं क्योंकि जब भी कोई चीज प्रसिद्ध हो जाती है, तो लोग उसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हो जाते हैं ऐसा ही पेटीएम के साथ देखने को मिला है।

जरूर पढे: Referral Code kya hai

एटीएम की फुल फॉर्म pay throught mobile होता है। हिंदी में पेटीएम का अर्थ मोबाइल से लेनदेन करना होता है। लेकिन अब पेटीएम सिर्फ पेमेंट करने तक ही सीमित नहीं है आज इसकी शॉपिंग वेबसाइट और बैंकिंग सर्विसेज भी देखने को मिलती है।

निस्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको Paytm Kis Desh Ki Company Hai ओर paytm का malik kon hai इसके बारे में बताया है। पेटीएम आज भारत की सबसे सफल डिजिटल सर्विसेज प्रदान करने वाली कंपनी के रूप में जानी जाती है। अगर आपके पास पेटीएम से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

अगर आपको हमारी पोस्ट paytm क्या है, paytm का मालिक कोन  है ओर paytmकिस देश की company है, पसन्द आई है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर  शेयर करे। जय जवान जय किसान

paytm किस देश की कंपनी है, इसका विडियो

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
2 Comments