Mobile Update Kaise Kare, नमस्कार दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है। दोस्तो आज हम आपको बताने वाले है, की आप अपना मोबाइल फोन अपडेट कैसे कर सकते है, और इसके लिए आपको क्या करना होता है। दोस्तो हम आपको बताने वाले है, की मोबाइल अपडेट करने से क्या फायदा होता है। हमे मोबाइल अपडेट करना है, तो पता कैसे चलेगा। यह सब जानकारी हम आपको इस पोस्ट मे देने वाले है, की आप Mobile Update Kaise Kare, phone Ko update Kaise Kare.
दोस्तो के समय में सभी के पास मोबाइल फोन है, मोबाइल कंपनी अपने फोन को सही तरीके से चलाने के लिए और अपने फोन की क्वालिटी बनाए रखने के लिए वह इसके कुछ Update करती है। और हमारे फोन में जब कोई नया अपडेट आता है, तो हमे इसका Notification आ जाता है।
बहुत बार ऐसा होता है, की हमारे फोन में नए अपडेट के लिए कोई भी मेसेज नहीं या Notification नहीं आता है। इसका कारण होता है, की हम Notification को ON ही नहीं करते है, जिसकी वजह से हमे पता नहीं चलता है, और हम सोचते है, की हमारे फोन में अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है।
आप अपने फोन का Latest Update चेक करने के लिए आपको Setting में जाना होता है, Setting में जाकर आप About में जाकर System Setting में जाकर अपने फोन का Update Check कर सकते है। यहाँ आपको नया आया Update Show हो जाएगा।
दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Mobile Update Kaise Kare, phone Ko update Kaise Kare, इसके बारे में आपको सारी जानकारी विस्तार से बताने वाले है, आप हमारी इस पोस्ट को पूरा ध्यान से और लास्ट तक जरूर पढे। ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से पता चल सके।
Mobile Update Kaise Kare
दोस्तो जब हम नया फोन लेके आते है, उस समय हमारा फोन काफी अच्छा चल रहा होता है। पर कुछ समय के बाद हमारा फोन काफी हद तक Slow हो जाता है। क्योकि इसमे काम करने वाले Bug Slow हो जाते है। फोन में बहुत सारे Extra App आ जाते है। जिसकी वजह से फोन Slow हो जाता है।
Phone को Update करने के बाद फोन में जो Bug होते है, वह Improve हो जाते है, तो अच्छे तरीके से काम करना शुरू कर देते है। क्योकि फोन को अपडेट करने के बाद फोन का पूरा System बदल जाता है, और फोन की Speed भी काफी हद तक बढ़ जाती है। फोन कुछ समय के लिए नए जैसा काम करने लग जाता है।
Read More: Whatsapp Chat History Kese Nikale
मोबाइल अपडेट करने के फायदे
आपको अपना नया मोबाइल लेने के 4 या 5 महीने के बाद आपको अपना मोबाइल अपडेट करना जरूरी है। मोबाइल अपडेट करने के आपको बहुत ज्यादा फायदा है।
जब मोबाइल की Speed Slow हो जाती है, और मोबाइल कंपनी को लगता है, इससे User को परेशानी हो रही है, तो वह अपने फोन मे अपडेट से देती है। और साथ Bug में कोई समस्या आती है, जिससे आपके फोन की Security को खतरा रहता है, तो आपको अपना फोन अपडेट कर लेना जरूरी है। इससे आपका पर्सनल डाटा चोरी होने का दर नहीं रहता है।
फोन में दो तरह के अपडेट देखने को मिलते है, जिसमे के Software Update और दूसरा Security Update होता है, यह दोनों अलगा-अलग होते है, ओर दोनों अलग ही काम करते है।
Software Update से आपका फोन में एक नया Software Install होता है, जिससे आपका फोन बिल्कुल नए जैसा हो जाता है। और सीप्ड भी काफी अच्छी हो जाती है।
Security Update में आपके phone में Bug होते है, जो Update के बाद सही से काम करना शुरू कर देते है। Bug सही हो जाने के बाद आपका Personal Data भी Safe रहता है। इसलिए Security Patch Update करना जरूरी है।
मोबाइल Update करने से पहले क्या सावधानिया
दोस्तो जब आपको पता चल जाता है, की आपका फोन में Update आ गया है, तो आप जल्दी से उसे Update करने की कोशिश करते है, और इस वजह से बहुत से लोगो का फोन खराब हो जाता है, या Update से बाद उनका फोन ON ही नहीं होता है। दोस्त आपको अपना फोन Update करने से पहले बहुत सारी बातो का ध्यान रखना जरूरी है, आप Update से पहले हमारे द्वारा बताई जाने वाले बातों को ध्यान से पढ़ ले।
मोबाइल कितना प्रतिशत चार्ज है
आपको अपना फोन अपडेट करने से पहले यह देखना जरूरी है, की आपका फोन कितने प्रतिशत चार्ज है। अगर आपका फोन कम चार्ज है, यानि की 50% से कम चार्ज है, तो आप अपने फोन को Update के लिए न गए आप पहले अपने फोन को 100% चार्ज करे। फोन आपका Full Charge होगा तो अपडेट के समय फोन बंद नहीं होगा और आपका सारा डाटा सुरक्षित रहेगा।
मोबाइल अपडेट करने से पहले फोन का बैकअप ले
आपको अपना फोन अपडेट करने से फले आपके फोन में जितनी भी फोटो या विडियो है, आप उन सभी को अपने फोन के Google Drive या फिर Pan Drive में Save कर ले। क्योकि अपडेट के समय काफी भी डाटा गायब नहीं होता हैपर कई बार हो जाता है, किसी एक्सट्रा फ़ाइल की वजह से। तो पहले से अपने फोन के डाटा का बैकअप ले ले।
सभी अपने फोन को अपडेट करते है, पर किसी का भी भी डाटा के नुकशान नहीं होता है। पर कई बार आपके फोन virus की वजह से हो जाता है, इसलिए आपको पहले से ही सावधानीवर्त लेनी चाहिए।
Updating के दौरान मोबाइल Off या Restart ना करे
दोस्तो बहुत बार ऐसा होता है, की आपके फोन में काफी पुराना वर्जन है, जिसकी वजह से आपका फोन अपडेट के दौरान ON होने में समय ले लेता है, और आप सोचते है, की कितना समय हो गया है, अभी तक फोन ऑन नहीं हुआ है, तो आप फोन के Power बटन से फोन को ऑन करने की कोशिश करते है। पर आप उसे Reset कर देते है।
update के दौरान आप फोन एक साथ किसी भी तरह की कोई छेड छाड़ न करे, इससे आपके फोन और आपके डाटा पर बुरा प्रभाव पड सकता है। आपका फोन हमेशा के लिए भी बंद हो सकता है, या आपका डाटा गायब हो सकता है।
Read More: Follower Or Following Ka Matlab
मोबाइल अपडेट के लिए डाटा
आपको अपना मोबाइल अपडेट से पहले उस अपडेट की एक फ़ाइल को डाउनलोड करना होता है। उस फ़ाइल के डाउनलोड हो जाने के बाद ही आप आगे अपडेट शुरू कर पाते है। अपडेट फ़ाइल डाउनलोड के आपको चेक करना होता है, की आपके पास कभी कितना डाटा बचा है, क्योकि जब फोन अपडेट होगा तो उसे डाटा की जरूरत रहती है, तो आप पहले से डाटा की व्यवस्था कर ले।
अपडेट के समय आप फोन का डाटा या फिर Wifi की भी व्यवस्था कर सकते है। ताकि आपका अपडेट सही से हो जाए ओर आपका फोन नया पहले जैसा हो जाए।
मोबाइल अपडेट करने का तरीका
दोस्तो आप सभी के पास अलग-अलग कंपनी के स्मार्ट फोन है। पर सभी स्मार्ट फोन में अपडेट करने का प्रोसैस Same ही रहता है। अब हम आपको फोन को अपडेट कैसे करना है, इसके बारे में बताने वाले हूँ। सबसे पहले आपको Setting में जाना है, और उसके बाद आपको About Phone में जाना है, और अपना अपडेट चेक कर लेना है। अब हम आपको फोन अपडेट करने के लिए Step By Step समझा रहे है।
- दोस्तो सबसे पहले आपको अपने फोन की Setting में जाना है।

- Setting में जाने के बाद आपको About Phone सर्च करने उस पर क्लिक करना है।

- About Phone पर क्लिक करने के बाद आपको उसमे नीचे जाना और वहाँ पर आपको Software Update लिखा हुआ दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
- Software Update पर क्लिक करने के बाद आपको आगे Download & Install पर क्लिक करना है।
- Software Update Download पर क्लिक करने के बाद Software Download होना शुरू हो जाएगा।
- Software Downlaod हो जाने के बाद आपको Install का बटन Show करेगा आपको उस पर करके फोन को अपडेट करना है।
- Install पर क्लिक होने के बाद आपका फोन Restart होगा और Update शुरू हो जाएगा। आपका फोन अपडेट होने में 20-25 मिनट का समय लेता है।
- Software Update के समय आप फोन एक साथ किसी भी तरह की कोइ छेड छाड़ न करे। फोन को Side में रख दे।
आप इन सभी Step को Follow करने बहूत ही आसानी से आप अपना फोन 30-40 मिनट में आसानी से Update कर सकते है। अगर आपको फिर भी समस्या आत है, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।
Read More: How to Cancel Order On Flipkart
मोबाइल में कौनसा Software Update कैसे पता करे
अगर आप अपने फोन में यह देखना चाहते है, की अभी आपके फोन में कौनसा Software Update है, तो इसके लिए हम आपको नीचे कुछ Step बताने वाले है, आप इन सभी Step को Follow करे। अपने फोन का Software Update जानने के लिए।
- आपको सबसे पहले अपने फोन की Setting को Open करना है।

- Setting Open करने के बाद आपको About Phone के Session के जाना है।

- About Phone में आपको Software Information पर Click करना है।
- Software Information में जाने के बाद आप यहाँ पर सारी information Check कर सकते है।

मोबाइल फ़ोन update करने के नुकसान
दोस्तो अगर आपको पता हो तो जिस चीज का कोई फाइदा होता है, उस चीज का एक या दो नुकशान भी होते है, तो चलिए हम आपको mobile अपडेट के कुछ नुकशान बताते है।
जब आप फोन Update कर लेते है, तो आपके फोन में Application की Speed में Slow हो जाती है, और जब आप Game खेलते है, तो उसकी Speed भी कम हो जाती है।
phone को अपडेट करने के बाद फोन का Hardware खराब हो जाता है। जिसकी फोन की Speed Slow होती है।
Software देने के पीछे Company का यह process रहता है, की Update के बाद phone Slow होगा और जल्दी खराब होगा तो हमारे नए फोन ज्यादा बिकना शुरू होंगे।
Mobile अपडेट से हाम्रा डाटा सुरक्षित रहता है, इसी कारण हमे अपना मोबाइल Update करता रहना चाहिए, हमारे लिए हमारा डाटा बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
Read More: Driving Licence Kaise Check Kare
Mobile Update से जुड़े कुछ FAQs:
Ans. जब आप अपने फोन का Software Update कर लेते है, तो आपका फोन सुरक्षित हो जाता है। और आपका डाटा safe रहता है। हेकर से बच जाता है।
Ans. Mobile Company फोन को अच्चा चलाने के लिए इसके बदलाव करती रहती है, इसी कारण यह Update मांगता रहता है।
Ans. अपडेट को हम हिन्दी में आधुनिकरण कहा जाता है।
Conclusion
दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Mobile Update Kaise Kare इसके बारे में आपको सारी जानकारी अच्छे से बताई है, आशा है, की आपको हमारी यह जानकारी पढ़ कर अपना mobile Update करने में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी।
आगर आपको हमारी यह पोस्ट Mobile Update Kaise Kare पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर जरूर Share करे।
Read More: Metaverse Kya Hai in Hindi
टिप्पणियाँ(0)