Metaverse Kya Hai in Hindi, आज इंटरनेट और सोशल मीडिया की मदद से हम क्या कुछ नहीं कर सकते। वही सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी कही जाने वाली फेसबुक ने अपना नाम बदलकर meta कर दिया है। जिसे जाने-माने शब्द Metaverse से लिया गया है। जिसका अर्थ है- एक virtual दुनिया। अब आप सोच रहे होंगे की आखिर यह है क्या? तो आज हम इस आर्टिकल में इसी विषय में बात करेंगे- कि Metaverse Kya Hai in Hindi और फेसबुक ने अपना नाम बदलकर मेटा क्यों रखा, साथ ही यह भी जानेंगे की इससे आने वाले समय में क्या – क्या बदलाव होंगे और यह कैसे काम करेगा।
दरअसल फेसबुक ने केवल अपना नाम ही नहीं बदला है। बल्कि वह पूरी इंटरनेट की दुनिया को बदलने की दिशा में कदम उठाया है। मेटावर्स को इंटरनेट की दुनिया का भविष्य बताया जा रहा है। जिस प्रकार हॉलीवुड की फिल्मों में हमें अलग ही तरह की दुनिया देखने को मिलती है। उस तरह की दुनिया को हकीकत बनाने का नाम ही मेटावर्स है। आइए इसे और बेहतर समझते हैं-की Metaverse Kya Hai in Hindi, Facebook Name Change
जरूर पढे: 30+ Mobile Number Location Check Karne Wale App
मेटावर्स का अर्थ–
मेटावर्स का अर्थ है- एक ऐसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी जो भविष्य में हमें वास्तविक दुनिया मैं रहकर काल्पनिक दुनिया से जोड़ सकें। आइए इसे इसके शब्द से समझते हे, दरअसल मेटावर्स दो शब्दों से मिलकर बना है, पहला मेटा जिसका अर्थ है ,बियोंड यानी हमारी कल्पना से परे और दूसरा है वर्स जिसका अर्थ है, यूनिवर्स यानी एक ऐसा यूनिवर्स जो हमारी कल्पना से परे हो।
Metaverse Kya Hai in Hindi
मेटावर्स एक ऐसी काल्पनिक दुनिया है, जिसे कंप्यूटर की सहायता से एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी जैसे- augmented & virtual रियलिटी को मिलाकर तैयार की गई एक अलग दुनिया, जहां हम एक अलग ही प्रकार का अनुभव करेंगे।
मेटावर्स भविष्य में इस्तेमाल होने वाली एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिससे हमारी रियल लाइफ और वर्चुअल लाइफ एक दूसरे से जुड़ जाएगी, और हम रियल लाइफ में होते हुए भी वर्चुअल लाइफ का अनुभव कर सकेंगे। आइए इसे उदाहरण देकर समझते हैं-
वर्तमान में हम इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की सहायता से दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से फोन कॉल और वीडियो कॉल की मदद से घर बैठे बात कर सकते हैं। लेकिन मेटावर्स की सहायता से आप घर पर रहते हुए भी अपने दोस्त के पास जाकर बात कर सकेंगे, उनके साथ बैठ सकेंगे उनको छू सकेंगे और उन्हें गले लगा सकेंगे।
यानी मेटावर्स की सहायता से आपके और आपके दोस्त के बीच की रियल लाइफ की दूरी वर्चुअल लाइफ में खत्म हो जाएगी। आप और आपके दोस्त रियल लाइफ में तो एक दूसरे से दूर होंगे लेकिन वर्चुअल लाइफ में एक दूसरे के पास होंगे।
इसी कंसेप्ट को ध्यान में रखकर मेटावर्स को विकसित करने पर ध्यान दिया जा रहा है। जहां मेटावर्स की वर्चुअल दुनिया यानी आभासी दुनिया होगी और आप अपनी एक वर्चुअल आईडेंटिटी के साथ इस डिजिटल वर्ल्ड में इंटर कर सकेंगे।
जरूर पढे: Mobile Se Computer Ya Laptop Me Net Kaise Chalaye
मेटावर्स शब्द कहां से आया
मेटावर्स शब्द की उत्पत्ति किसी साइंटिस्ट के द्वारा नहीं, बल्कि एक साइंस फिक्शन लेखक के द्वारा हुई है। साल 1992 में लेखक “नील स्टीफेनसन” ने एक उपन्यास लिखा था, जिसका नाम “स्नो क्रेस्ट” था।इसी उपन्यास में सबसे पहले मेटावर्स नाम का जिक्र हुआ था। इस उपन्यास में लेखक ने इंटरनेट की एक ऐसी दुनिया की कल्पना की थी जिसमें इंसान घर बैठा रहे पर उसकी 3D इमेज दुनिया में कहीं भी पहुंच सके। इसका मतलब है, एक असल दुनिया के साथ एक वर्चुअल दुनिया होगी जिसमें आप घर बैठे दुनिया में कहीं भी पहुंच सकते हैं।
मेटावर्स का अनुभव कैसा होगा
अगर इसे सरल भाषा में समझा जाए तो यहां कुछ नहीं केवल सोशल मीडिया का एक एडवांस रूप है। जिस तरह फेसबुक पर हम अपने दोस्तों से बातचीत करते हैं, वीडियो कॉल करते हैं, व अपने अनुभव को साझा करते हैं, ग्रुप बनाते हैं, इत्यादि। लेकिन व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर यह सारी चीजें चैटिंग के माध्यम से होती है। यहां हमारे दोस्त हमारे पास नहीं होते हैं, जिस तरह हम गूगल मीट या ज़ूम पर मीटिंग करते हैं, और हमें पता होता है, कि सामने वाला व्यक्ति कैमरे के उस तरह हे है और वहां हम से काफी दूर होता है।
लेकिन मेटावर्स का सिद्धांत इसके विपरीत होगा, आपके लिए मेटावर्स का अनुभव हॉलीवुड फिल्म अवतार के जैसा होगा, इस फिल्म के अलावा और भी कई अंग्रेजी फिल्में है, जिनमें मेटावर्स के सिद्धांतों को दिखाया गया है। जब मेटावर्स हमारे बीच होगा तो सिर्फ एक हेडफोन पहनकर हम एक अलग ही दुनिया में जा सकते हैं। जो कि कंप्यूटर से बनी होगी जहां आप अपने रोजमर्रा के काम भी कर पाएंगे। आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच रहने का अनुभव कर पाएंगे, खरीदारी के साथ-साथ नई- नई जगह पर घूमने का एहसास आप घर बैठे ही कर पाएंगे।
जरूर पढे:Prepaid Meaning in Hindi
Avatars की तरह होगा मेटावर्स
मेटावर्स आपको अवतार की तरह नजर आने वाला है, जिसका अर्थ है- 3D रिप्रेजेंटेशन या प्रतिरूप, मेटावर्स के उपयोगकरता अपने हिसाब से अपने अवतार को कस्टमाइज कर सकेंगे, वही किसी फिजिकल कैरेक्टरस्टिक और पर्सनालिटी को धारण कर पाएंगे। मेटावर्स में आपके अवतार दूसरे अवतार से इंटरेक्ट भी कर सकेंगे।
विभिन्न कॉम्पोनेंट्स के अंदर आ जा सकेंगे–
आज हम कई अलग-अलग जगहों पर मटावर्स के कॉम्पोनेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। जैसे- वर्चुअल शॉपिंग, कैसीनो, गेम्स आदि लेकिन इन सबके अलावा आज एक ऐसे प्लेटफार्म की कमी है, जो हमें अपने इसी अवतार में अलग-अलग जगहों पर आने जाने की सुविधा दे सके।
वर्चुअल लाइफ में उपयोगकर्ता को पूरी छूट होगी–
आज हम कई प्रकार के ऐप्स और गेम्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन प्लेटफॉर्म्स मैं, बहुत कम और लिमिटेड फंक्शनैलिटी मिलती है। वही मेटावर्स में यूजर को पूरी छूट होगी कि वह वर्चुअल लाइफ में कुछ भी कर सके। उदाहरण के लिए अगर कोई खिलाड़ी कोई गेम खेल रहा है, लेकिन वह उस खेल को बीच में ही छोड़ना चाहता है, तो वो ऐसा कर सकता है। उसे कोई रोक-टोक नहीं होगी। वह इसी दुनिया के भीतर कहीं भी जा सकता है, कहीं भी घूम सकता है। और बाद में फिर से वह उस गेम को ज्वाइन कर सकता है।
जरूर पढे: Mahilayen Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
मेटावर्स के उदाहरण–
उम्मीद है, आप मेटावर्स क्या है? और यह कैसे काम करता है? इस विषय में जान गए होंगे, आइए अब हम कुछ ऐसे उदाहरण को जानेंगे जिसे आपने पहले मेटावर्स को इस्तेमाल होते हुए देखा है।
Fortnite
Fortnite के CEO “टीम सिवनी” ने fortnite को एक खेल से कहीं अधिक बेहतर बनाने के लिए कहीं संदर्भ दिए हैं। वहीं 2020 में fortnite के अंदर रैपर ट्रेविस स्कॉट के वर्चुअल कंसर्ट में 12 मिलियन से अधिक लोगों ने भाग लिया था। जो कि अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम था।
रेडी प्लेयर वन ( Ready player one )
रेडी प्लेयर वन एक पुस्तक है, जो बहुत चर्चित भी हुई थी। इस पुस्तक में लेखक ने मेटावर्स जैसी ही एक वर्चुअल दुनिया का जिक्र किया था। वही इसके ऊपर हॉलीवुड में फिल्म भी बन चुकी है। यह ठीक मेटावर्स की तरह ही एक गेम है, जिसमें आपको कुछ ऐसे ही अलग प्रकार की दुनिया देखने को मिलेगी।
मेटावर्स की विशेषताएं और लाभ
- मेटावर्स की सहायता से आप अपने लोगों से वर्चुअल लाइफ में जुड़ पाएंगे।
- इसकी सहायता से आप अपने रिश्तेदारों और मित्रों के साथ वर्चुअल लाइफ में गेट टुगेदर कर सकेंगे।
- मेटावर्स में आप अपना खुद का एक वर्चुअल अवतार बना पाएंगे जो 3D टेक्नोलॉजी की तरह काम करेगा।
- इसकी सहायता से आप घर बैठे मीटिंग्स, चीजें सीखना, गेम खेलना आदि सभी काम कर सकेंगे।
- मेटावर्स की सहायता से आप बिजनेस और शॉपिंग से जुड़े काम भी कर पाएंगे।
- मेटावर्स की सहायता से आप रियल लाइफ और वर्चुअल लाइफ में फर्क समझ सकेंगे।
मेटावर्स से मानव जीवन में क्या बदलाव होंगे–
मेटावर्स के आने से लोग जिस भी वस्तु की कल्पना करेंगे वह वैसा ही महसूस करने के लिए मेटावर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके आ जाने से लोगों को अपने जीवन में रियल और वर्चुअल वर्ल्ड मैं बदलाव महसूस होगा। मेटावर्स का इस्तेमाल शॉपिंग करने, गेट टूगेदर या अन्य किसी से मिलना हो, यह सभी काम इसके माध्यम से कर सकेंगे, और आप ऐसा महसूस करेंगे कि आप एक अलग ही दुनिया में मौजूद है।
जरूर पढे: 28+ Paisa Kamane Wala App 2021
मेटावर्स से होने वाले नुकसान–
अगर किसी चीज के लाभ हैं, तो जाहिर सी बात है, कि उसके कुछ नुकसान भी होंगे। मेटावर्स के आने के बाद भले ही लोग एक अलग ही दुनिया का अनुभव कर पाएंगे, जो असली दुनिया जैसी ही होगी। लेकिन इसके आने के बाद लोग अपने दिन का ज्यादा से ज्यादा समय इसी पर व्यतीत करेंगे, और ज्यादा स्क्रीन पर समय बिताने से आंखों और मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ेगा, और इसी के साथ निजी जिंदगी में भी इसके कई परिणाम देखने को मिलेंगे।
उम्मीद है आप मेटावर्स को और अच्छी तरीके से समझ गए होंगे। आइए अब जानते हैं- कि फेसबुक ने अपना नाम मेटा क्या रखा।
फेसबुक बनी मेटा–
फेसबुक, जो कि सोशल मीडिया की एक जानी-मानी कंपनी है। फेसबुक की स्थापना वर्ष 2004 में मार्क जुकरबर्ग ने की थी। वही 28 अक्टूबर 2021 को खबर आई की फेसबुक अब नए नाम मेटा से रीब्रांड हो चुकी है। और इस खबर ने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया था। क्योंकि फेसबुक ने सिर्फ अपना नाम ही नहीं बदला है, बल्कि पूरे इंटरनेट की दुनिया को बदलने की दिशा में कदम उठाया है।
इसके अलावा फेसबुक के द्वारा संचालित कंपनियों में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसी और भी कई कंपनियां है। और यहां सभी कंपनियां वर्तमान में एक पैरंट कंपनी मेटा के अंदर संचालित होंगी। फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। सिर्फ इन सभी की पैरंट कंपनी मेटा को लोगों के सामने लाया गया है। फेसबुक का मकसद है, कि वह लोगों को एक दूसरे से जोड़ सकें। आने वाली नई टेक्नोलॉजी और भविष्य के गर्भ में कदम रखने के लिए फेसबुक ने मेटा कंपनी के साथ metaverse के कंसेप्ट को लोगों के सामने प्रस्तुत किया है।
जरूर पढे: Public App Se Paise Kaise Kamaye
मेटावर्स से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर FAQ:-
प्रश्न:- क्या फेसबुक ने अपना नाम बदल दिया है?
उत्तर:- जी हां, फेसबुक अब नए नाम मेटा से रीब्रांड हो चुकी है।
प्रश्न:- क्या मेटावर्स सुरक्षित है?
उत्तर:- जी हां, मेटावर्स सुरक्षित है, लेकिन इसमें थोड़ा बहुत खतरा जरूर देखने को मिलेगा।
प्रश्न:- क्या मेटावर्स 3D टेक्नोलॉजी की तरह काम करता है?
उत्तर:- जी हां, मेटावर्स एडवांस और 3D टेक्नोलॉजी की तरह ही काम करता है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि Metaverse Kya Hai in Hindi यह कैसे काम करता है? और आने वाले समय में इसका क्या असर देखने को मिलेगा। उम्मीद है, आपको मेटावर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी।
अगर आपको हमारी यह जानकारी पढ़ने के बाद आपको किसी भी तरह की समस्या आती है, तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है, हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।
अगर आपको हमरी यह पोस्ट Metaverse Kya Hai in Hindi, Facebook Name Change पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने Social Media Account पर जरूर Share, ताकि आपके दोस्तो को भी यह नई जानकारी पढ़ने को मिले। जय जवान जय किसान
जरूर पढे: Instagram Par Website Me Kya Likhe
A best post on METAVERSE KYA HAI IN HINDI thanks for visiting this site
आपको हमारा आर्टिक्ल पसंद आया इसके लिए आपका बहुत बहुत आभार