Memechat App Se Paise Kaise Kamaye| Meme Chat Keyboard App

techhindiclub
techhindiclub
13 Min Read
3.4/5 - (8 votes)

Memechat App Se Paise Kaise Kamaye, MemeChat App Kya Hai नमस्कार दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है, आशा है, की आप सब ठीक होंगे। दोस्तो आज हम आपके लिए एक और शानदार पोस्ट लेकर आए है, आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको एक और पैसा कमाने वाली Application के बारे में बताने वाले है। आप इस Application की मदद से Free Time में मीम, कहानी या जोक पढ़ कर अपने खाली समय का Enjoy कर सकते है, और पैसा कमा सकते है, तो आज हम आपको Memechat App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में सारी जानकारी देने वाले है।

अगर आप फ्री है, और आपको कोई काम नहीं है, तो आप अपने फोन से हमारे द्वारा बताई गई Application Memechat को अपने फोन से Download करके और उसमे मीम पढ़ सकते है, और इसके सरह ही पैसा कमा सकते है। बहुत सारे व्यक्तियों को यह यकीन नहीं होता है, की वह किसी भी Application से मीम पढ़ कर पैसा कमा सकते है। आप मीम चैट एप्प से पैसे कैसे कमाए इसकी जानकारी आपको देंगे।

दोस्तो आप आज की हमारी यह पोस्ट MemeChat App Par Account Kaise Banaye को पूरा लास्ट तक ध्यान से पढे ताकि आपको सारी जानकारी विस्तार से पता चल सके की आपको इसे Download कैसे करना है, पैसे कैसे कमाने है। इसकी सारी जानकारी आपको हमारी इस पोस्ट मे हम आपको देंगे, आप हमारी इस पोस्ट को पूरा ध्यान से और लास्ट तक जरूर पढे।

जरूर पढे: Phonepe se Light Bill Kaise Bhare

Memechat App क्या है-

यहा एक ऑनलाइन Social Media Application है, इस Application को सिर्फ मीम पढ़ने और Upload करने के लिए ही Develop किया गया है। वैसे इस Application को मीम प्रेमी Application कहा जाता है। इस Application डेलि बहुत सारे मीम Upload होते है, और मीम Upload करने वाले अच्छा खासा पैसा कमाते है।

मीम Application भारत की Application है, इस Application को 5 जुलाई 2017 लॉन्च किया गया thआ, 2017 में लॉन्च होने के बाद इस Application को इतना ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाता था। लेकिन अब 2020 के बाद इस Application का बहुत ही ज्यादा डिमांड आया है। और सभी इस Application से मीम पढ्न पसंद करते है।

मीम चैट को बनाने वाले काइल फर्नान्डेस ने इसे बनाने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत की थी और काभी मुश्किल के साथ इस Application को लॉन्च किया था, जो अब काफी ज्यादा Popular हो गई है।

Meme Chat Keyboard Kya Hai-

जब आप अपने फोन में Memechat Application को Download करते है, तो आपको इस Application के साथ मीम बनाने के लिए इसी Application में Keyword दिया जाता है, जिसकी मदद से आप जब मीम बनाते है, और आप उस मीम में कुछ फनी एड़ करना चाहते है, तो आप इस Keyword की मदद से एड कर सकते है। Memechat Application के Keyword का इस्तेमाल आप अपने दूसरे Social Media App Instagram, Facebook, Whatsapp में भी अपने दोस्तो को फनी मीम भेजने के लिए कर सकते है।

आप मीम चैट के Keyword का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Memechat की Application में जाना है, और उसके बाद आपको Setting में जाकर Keyword को ON कर देना है, जिसके बाद आप इस Keyword का इस्तेमाल सभी Social Media Platform पर कर सकते है।

जरूर पढे: Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare

Memechat App download कैसे करें

अगर आप Memechat Application को अपने फोन में Download करना चाहते है, तो इसे Download करके के लिए कुछ आसान से Step है, जो हम आपको नीचे बताने वाले है। वैसे यह Application Play Store में हम तो इसे Download करना काफी ज्यादा आसान है।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Play Store को Open करना है।
  • Play Store में आपको Search Baar में Memechat Type करना है।
  • Memechat Application Search करने के बाद आपको सबसे पहले Application दिखाई देगी उस पर क्लिक करना है।
  • Application में Install के बटन पर Click करके इसे अपने फोन में Download कर लेना है।

अगर आपको Play Store में Application नहीं मिल रही है, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर Click करके इस Application को Download कर सकते है।

Meme Chat App में अकाउंट कैसे बनाए-

आप अपने फोन में Memechat Application Download करने के बाद उसमे Account बनाना चाहते है, तो इस Application में Account बनाना काफी आसान है। इसमे Account बनाने के लिए आपको कुछ आसान से Step को Follow करना होता है।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Install Memechat Application को Open करना है।
  • Application को Open करने के बाद आपको 2 Option दिखाई देंगे, Sign in और Log in आपको Sign in पर क्लिक करना है।
  • Sign in पर क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल नंबर या Gmail से इसमे Join होना होता है, अगर आप मोबाइल नंबर से Login होना चाहते है, तो आपको sign up with mobile number पर Click करना है।
  • sign up with mobile number पर क्लिक करते ही इसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होता है।
  • Mobile Number डालने के बाद आपको इस Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको वह OTP डालकर आगे बढ्ना है।
  • OTP डालने के बाद आपको इसमे अपना Username डालना है, आप अपने हिसाब से अपना Username चुन ले, और Continue पर क्लिक कर दे।
  • Username चुन लेने के बाद आपको आगे 3 Option दिखाई देंगे आपको Make memes & make money वाले Option को सिलेक्ट करके आगे बढ़ना है।

आप इन सभी आसान से Step को Follow करके Memechat Application पर अकाउंट बना कर अच्छा पैसा कमा सकते है।

Memechat App Se Paise Kaise Kamaye-

दोस्तो वैसे तो आजकल सभी को अपने फोन से मीम पढ़ना और लिखना पसंद है। क्योकि आजकल सभी Instagram और Facebook का इस्तेमाल करके उस पर Daily मीम पढ़ते है, और अपने दूसरे Social Media Account पर Share भी करते है।

अगर आपको Memechat Application का इस्तेमाल करके और इस पर मीम बना कर पैसा कमाना चाहते है, तो आपको अपने Memechat Account में Daily मीम को Upload करना होगा, और क्वालिटी मीम बनाने होंगे जो आगे पढ़ने वाले User को काफी ज्यादा पसंद आए। आपको मीम पर अच्छा रिज़ल्ट पाने के लिए मीम चैट Account पर अच्छे खासे Follower बनाने होंगे, जिससे आपकी मीम जल्दी Viral हो सके।

Memechat Application से पैसे कमाने के लिए Meme कैसे बनाए-

  • सबसे पहले आपको Memechat Application को अपने फोन में Open करना है, और मीम बनाने के लिए + के निशान पर क्लिक करना है।
  • जब आप + के निशान पर क्लिक करते है, तो आपके सामने बहुत सारे Option आ जाते है, आपको Upload Meme पर क्लिक करना है।
  • Upload Meme पर Click करने के बाद आपको इसमे बहुत सारे Template मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप Funny Meme बना सकते है।
  • Meme बनाते समय आपको इसमे बहुत सारे Option मिलते है, जैसे की आप इसमे Emoji, Image Text Bold करने का Option मिल जाता है।
  • Meme बना लेने के बाद आपको इसे Upload करने के लिए तिए के निशान पर क्लिक करना है, और आगे इसमे आपको मीम का Tittle डालना होता है।
  • Tittle डालने के बाद आपको इसमे केटेगरी सिलेक्ट करनी होती है।
  • सभी स्टेप Complete करने के बाद आपको इसे Approve के लिए भेज देना है।

जब आपका Meme Approve हो जाता है, तो आपको इस Meme का पैसा मिलना शुरू हो जाता है, पैसा आपको Coin में मिलता है, 1 Coin 1 रुपए के बराबर होता है। 100 Coin होने पर आप पैसा अपने Account में ले सकते है।

जरूर पढे: WhatsApp se Paise Kaise Kamaye

Meme Chat में Balance कैसे चेक करें-

इस Application में आपका Meme से कमाया हुए पैसा चेक करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको कुछ Simple Step को Follow करना है।

  • सबसे पहले आपको Memechat को Open करे।
  • Memechat को Open करने के बाद आपको Profile मे जाना है।
  • Profile में जाने के बाद आपको Right Side में Setting का Option दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
  • Setting में आपको बहुत सारे Option मिलेंगे आपको  Memechat wallet पर क्लिक करना है।
  •  Memechat wallet पर क्लिक करने ही आपके सामने आपका Balance Coin में आ जाएगा।

Memechat App से पैसे कैसे निकाले-

MemeChat Application से आप पैसे Bank Account में कैसे ले सकते है, इसके लिए हम आपको कुछ Simple से Step बताने वाले है।

  • सबसे पहले आपको Memechat Application को Open करना है।
  • Application Open हो जाने के बाद आपको Profile में जाना है।
  • Profile में जाने के बाद आपको Setting में जाना है।
  • Setting में आपको Memechat Wallet पर Click करना है।
  • Memechat Wallet पर क्लिक करने के बाद आपको Update Details के Option पर क्लिक करना है।
  • Update Details पर क्लिक करने के बाद आपको इसमे अपना Bank Account या UPI ID डालना होता है।
  • Bank Details भरने के बाद आपको Update पर क्लिक कर देना है।

Memechat से पैसा Bank Account में भेजने के बाद आपके Account में पैसा पहुँचने में 4-5 दिन का समय लगता है।

Memechat से जुड़े कुछ FAQs:

Q. मेमेचैट पर आप पैसे कैसे कमाते हैं?

Ans. Memechat पर आप डेलि के मीम बना सकते है, और इसे Approve करा कर पैसा कमा सकते है, आपको इसमे 1Mc का 1 रुपए मिलता है।

Q. मेमेचैट कीबोर्ड क्या है?

Ans. Memechat Keyword में आपको बहुत सारे Active और अच्छे मीम देखने को मिल जाते है, जो Memechat Application में आपको फ्री में मिलते है।

निष्कर्ष

आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Memechat App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे सारी जानकारी विस्तार से बताई है, आशा है, की आप यह जानकारी पढ़ने के बाद Memechat पर मीम Upload करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। आगर आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद किसी भी तरह की कोई समस्या आती है, तो आपा हमे Comment करके पूछ सकते है।

आज की हमारी यह जानकारी Memechat App Se Paise Kaise Kamaye अगर आपको पसंद आती है, तो आप हमारी इस जानकारी को अपने Social Media Account पर जरूर Share करे।

जरूर पढे: 15+ Paise Kamane Wala Game

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment