Digital Marketing Kya Hai नमस्कार दोस्तो, हमारे देश में डिजिटल होने की पहल शुरू हो चुकी है इसी के चलते आजकल डिजिटल लेनदेन, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन बिज़नस को काफी बढ़ावा मिल रहा है। इसी डिजिटल होते देश में एक नए कैरियर की भी राह मिली है डिजिटल मार्केटिंग को। डिजिटल मार्केटिंग यां फिर इंटरनेट मार्केटिंग को आज के समय में इंटरनेट पर पर पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। आजकल हम सभी प्रॉडक्ट यां कोई समान खरीदते समय सबसे पहले इंटरनेट पर उसके बारे में जरूर चेक करते है। और इसी इंटरनेट रिसर्च ने डिजिटल मार्केटिंग को जन्म दिया है। आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको digital marketing kya hai in hindi डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी सभी बातों के बारे में जानने वाले है।
आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है, की digital marketing kya hai hindi और साथ में हम आपको digital marketing kya hai samjhaie ये सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में बताने वाले है, आप हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे।
यह जरूर पढ़ें
2021 में टॉप 3 सबसे अच्छे 10 हजार में मिलने वाले रेडमी स्मार्टफोन
डिजिटल मार्केटिंग क्या है। Digital Marketing Kya Hai in Hindi
डिजिटल मार्केटिंग को आप सिर्फ दो शब्दों से जरिये बड़ी आसानी से समझ सकते है। Digital शब्द का अर्थ डिजिटल तरीके से यां फिर इंटरनेट की मदद से होता है। वहीं मार्केटिंग शब्द का अर्थ विज्ञापन से होता है। अगर हम इन दो शब्दों को जोड़कर देखे तो डिजिटल मार्केटिंग को हम इंटरनेट पर विज्ञापन देकर प्रचार करना समझ सकते है।

आपने अपने आस पास किसी चौराहे, स्कूल, दुकान के ऊपर किसी न किसी कंपनी के पोस्टर, पम्पलेट लगे हुए जरूर देखे होंगे। इन पोस्टर को लगाकर अनेक स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर अपना प्रचार करते है। अनेक लोगो को आपने स्कूल, कॉलेज के बाहर लोगो को पोस्टर बांटते भी देखा होगा, अनेक नेता लोग अपने बड़े बड़े पोस्टर शहर की मुख्य जगह पर लगते है इसे प्रचार करना कहते है।
उसकी प्रकार से यह प्रचार तो डाइरैक्ट किया जाता है परंतु अगर हम इसी प्रकार का प्रचार ऑनलाइन सोश्ल मीडिया जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp यां इंटरनेट पर डिजिटल तरीके से करते है तो इसे डिजिटल प्रचार, डिजिटल मार्केटिंग यां इंटरनेट मार्केटिंग कहा जाता है। इंटरनेट की मदद से अपनी कंपनी, सर्विस को प्रमोट करने को ही हम डिजिटल मार्केटिंग कहते है।
डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपेर्ट के द्वारा इंटरनेट पर लोगो की पसंद, उनकी रुची, उनकी कौनसी फील्ड है इससे बारे में जानकारी लेकर सही प्रॉडक्ट का उन तक प्रचार किया जाता है।( Digital Marketing Kya Hai)
डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार। Types of Digital Marketing in Hindi
डिजिटल मार्केटिंग एक पूरे बाजार की तरह है जिसमें अनेक छोटे बड़े प्रकार आते है। आज हम डिजिटल मार्केटिंग के अंदर आने वाले सभी कैटेगरी के बारे में जान लेते है।
सर्च इंजिन ओप्टिमैजेशन [SEO] –
डिजिटल मार्केटिंग के अंदर सबसे बड़ा पहलू एसईओ ही है। एसईओ के अंदर हम अपनी वैबसाइट, बिज़नस यां शॉप को सर्च इंजिन के अनुसार ओप्टिमैजेशन करते है। आज हर कोई किसी प्रॉडक्ट के बारे में जानने के लिए, समान खरीदने के लिए गूगल यां फिर किसी अन्य सर्च इंजिन पर सर्च करते है। जब कोई यूजर सर्च इंजिन पर अपनी कोई प्रॉडक्ट खरीदना चाहता है तो गूगल में सर्च करने के बाद पहले आने वाली वैबसाइट से ही समान खरीदता है तथा पहली वैबसाइट को इससे काफी ज्यादा कमाई होती है।
अब अपने प्रॉडक्ट को ऑनलाइन बेचने के लिए आपको गूगल में किसी कीवर्ड पर सबसे ऊपर अपनी वैबसाइट की लाना होगा। वैबसाइट को ऊपर लाने के लिए जो टेक्निक का इस्तेमाल किया जाता है उन सभी को Search Engine Optimization कहा जाता है। यानि अपनी वैबसाइट को Search Engine के अनुसार तैयार करना।
Social Media Marketing [SMO] –
हम सभी लोग अपने एक दिन में काफी समय इंटरनेट पर बिताते है। इसलिए इंटरनेट पर सोश्ल मीडिया पर उन लोगो के साथ जुडने के लिए आपके Social Media Marketing की जाती है। Social Media Marketing के अंदर हम सोश्ल मीडिया पर अपनी कंपनी यां प्रॉडक्ट के बारे में लोगो को जानकारी देते है। इसके अलावा अपने पेज बनाकर उनके साथ में कनैक्ट होते है। आजकल काफी सारे लोग सोश्ल मीडिया पर एड्स लगाकर पैसे कमाते है अपने प्रॉडक्ट कोचिंग यां फिर कंपनी का प्रचार करते है।
Social Media Marketing करके आप इंटरनेट पर मौजूद लोगो को ज्यादा से ज्यादा अपने साथ जोड़कर उनकी जरूरतों, उनकी पसंद, उनके ट्रेंड के बारे में जानकार उन्हे उनकी पसंद के अनुरूप प्रॉडक्ट दिखाकर उन्हे अपने प्रॉडक्ट बेच सकते है। आजकल Digital Marketing में सबसे ज्यादा Social Media पर ध्यान दिया जाता है।
ईमेल मार्केटिंग –
Digital Marketing के सबसे बड़े पार्ट में से एक Email Marketing भी है। जिसमें हम ईमेल के जरिये अपने प्रॉडक्ट के बारे में यूजर को अवैयर करते है तथा उन्हे अपने प्रॉडक्ट के बारे में ईमेल के जरिये बताया जाता है। आप ईमेल मार्केटिंग के जरिये दूसरे प्रॉडक्ट को बिकवा सकते है।
Affiliate Marketing –
Online Paise kamane ke Tariko में से एक Affiliate Marketing भी है। इसके अंदर हम किसी दूसरे के प्रॉडक्ट को प्रमोट करते है तथा उस प्रॉडक्ट के लिए कस्टमर ढूंढकर उन्हे बिकवाते है। जब हम किसी दूसरी कंपनी यां थर्ड पार्टी के प्रॉडक्ट को अपने लिंक के द्वारा सेल करवाते है तो इसके बदले में हमें कमीशन मिलता है। आजकल अनेक ब्लॉगर Affiliate Marketing की मदद से हर महीने लाखों रुपए कमा रहे है। अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में अपने ब्लॉग की मदद से पैसा कमाना चाहते है तो आपके लिए Affiliate Marketing सबसे बड़ा ऑप्शन है।
इसके अलावा भी डिजिटल मार्केटिंग के अंदर ऑनलाइन एड्स, यूट्यूब प्रमोशन, एप्प प्रमोशन तथा ब्लॉगिंग जैसे अनेक पार्ट है।
डिजिटल मार्केटिंग के क्या फायदे है।
डिजिटल मार्केटिंग एक आने वाले समय का सबसे बड़ा डिमांड में रहने वाला जॉब यां बिज़नस ऑप्शन है तो इसमें जॉब के अनेक ऐसे ऑप्शन है जिनकी डिमांड आने वाले समय में और ज्यादा बढ़ाने वाली है। तो चलिये डिजिटल मार्केटिंग के फ़ायदों के बारे में जान लेते है।
डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद आप ब्लॉगिंग शुरू करके अपने ब्लॉग को गूगल पर रैंक करवा सकते है तथा अपने ब्लॉग पर एड्स लगाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग की मदद से आप अपनी कंपनी बनाकर बिज़नस को काफी हद तक इंटरनेट की मदद से बड़ा कर सकते है। तथा अपने क्लाईंट लाकर उनको सर्विस देकर पैसे कमा सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग सीखने का आपको एक यह भी फायदा है की आप अपने काम को ऑनलाइन ले जा सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग में जॉब ऑप्शन क्या है।
डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद आपके सामने जॉब तथा बिज़नस दोनों के अनेक दरवाजे खुल जाते है जिनकी मदद से आप पैसा कमा सकते है। हम यहा आपको कुछ जॉब के बारे में बताते है जो आप डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद कर सकते है।
ब्लॉगर –
अगर आपकी लिखने की रुचि है तथा आपने डिजिटल मार्केटिंग सीख ली है तो आपके लिए ब्लॉगिंग से बढ़कर कोई और अच्छा बिज़नस मॉडल नहीं हो सकता है। आप ब्लॉग शुरू करके अपने ब्लॉग की मदद से घर बैठकर पैसे कमा सकते है।
SEO Expert बने –
आजकल एसईओ के लिए अनेक बड़ी बड़ी कंपनी को एसईओ एक्सपेर्ट की जरूरत होती है। अगर आप डिजिटल मेर्केटिंग में एसईओ सीख जाते है तो आपके एक अच्छी नौकरी मिलती है। इसमें आपको महीने की 50 हजार से लेकर ऊपर आपकी जितनी ज्यादा एसईओ करने की टेक्निक अच्छी होगी उतनी ज्यादा कमाई होगी। आप एसईओ को सीखकर क्लाईंट को उनकी वैबसाइट के लिए एसईओ की सर्विस भी दे सकते है।
इसके अल्वा अनेक ऐसी जॉब है जैसे Social Media Expert, Facebook Ads चलाने के लिए हर कंपनी किसी न किसी बंदे को जरूर रखती है। अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग अच्छे से आती हाइटों आप कहीं पर भी अप्लाई करके जॉब पा सकते है।
निष्कर्ष –
आज का हमारा यह आर्टिक्ल Digital Marketing Kya Hai में हमने आपको डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी काफी जानकारी दी है। हमने यहाँ पर आपको डिजिटल मार्केटिंग क्या है, डिजिटल मार्केटिंग में आप अपना कैरियर कैसे बना सकते है इसके बारे में विस्तार से बताया है। अगर आप सर्च इंजिन मार्केटिंग सीख लेते है तो आप ब्लॉग पर अपना ट्रेफिक काफी ज्यादा ला सकते है। इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा। अगर आपको और कुछ भी इससे जुड़ी जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।
टिप्पणियाँ(0)