How to Unblock Yourself On WhatsApp 2023

techhindiclub
techhindiclub
7 Min Read
4.3/5 - (12 votes)

How to Unblock Yourself On WhatsApp, यदि आपको किसी ने WhatsApp पर ब्लॉक कर दिया है और आप उसे व्यक्ति से फिर से बातचीत करने के लिए खुद को अनब्लॉक करना चाहते हैं तो इसके कई सारे तरीके हैं। अगर आप नहीं जानते हैं कि WhatsApp पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें तो आज का यह लेख आपके लिए ही है।

आज किस लेख में हम ऐसे कई तरीकों के बारे में जानेंगे जिससे आप WhatsApp पर खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं। हालांकि इनमें से कुछ तरीके थोड़े से कठिन हो सकते हैं लेकिन इसके माध्यम से आप खुद को WhatsApp पर अनब्लॉक कर सकेंगे।

WhatsApp पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें?

  1. खुद का अकाउंट डिलीट करके

WhatsApp अकाउंट डिलीट करके अपने आप को अनब्लॉक करने सबसे आसान और सुविधाजनक तरीका हो सकता है। हालांकि ऐसा करने से पहले आपको अपने WhatsApp का बैकअप ले लेना है।

लेकिन अगर आप अपना WhatsApp अकाउंट डिलीट करते हैं तो आपकी सभी चैट हिस्ट्री भी डिलीट हो जाएगी और साथ ही आप उन सभी ग्रुप से भी रिमूव हो जाएंगे जिसमें आप शामिल थे।

इसलिए आपको अपने WhatsApp का बैकअप लेना बहुत ही जरूरी है ताकि आप दोबारा से अपने WhatsApp क्यों सभी ग्रुप में वापस शामिल हो सके।

  • सबसे पहले अपने डिवाइस पर WhatsAppOpen करें और Settings के ऑप्शन में जाएं।
  • सेटिंग में आने के बाद Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है और यहां पर आपको Delete My Account का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • Delete My Accountके ऑप्शन में जाकर आपको अपना नंबर दर्ज करना है और अपना अकाउंट डिलीट करने के लिए Delete My Accountके विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब अगले स्क्रीन पर आपसे Confirmation मांगी जाएगी की क्या आप अपने WhatsApp को डिलीट करना चाहते हैं तो आपको Confirm बटन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आप अपने मोबाइल से WhatsApp को भी Uninstall कर दें।
  • अब कुछ समय बाद आप फिर से WhatsApp को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें और इस नंबर से अपना अकाउंट बनाएं।
  • अब जब आप फिर से इस नंबर से अपने WhatsApp अकाउंट में Login करेंगे तो आप उसे व्यक्ति को फिर से मैसेज कर सकते हैं, जिसने आपको ब्लॉक कर दिया है।

Whatsapp Last Seen Hide Kaise Kare 

ड्यूल व्हाट्सएप्प का उपयोग करें

अगर आप WhatsApp पर खुद को ब्लॉक से अनब्लॉक करने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो दूसरा तरीका dual WhatsApp है।

  • इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर Dual Apps को एक्टिव करना होगा। यह सुविधा लगभग हर एंड्रॉयड फोन में उपलब्ध होती है।
  • आपकी सुविधा आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर मिल जाएगी।
  • मोबाइल में डुएल एप्स की जगह पर App Cloner लिखा होता है। तो जब आप App Cloner पर जाएंगे तो आप WhatsApp ऐप का ही एक और AppCreate कर सकते हैं।
  • अब आपको अपने दूसरे मोबाइल नंबर से उसे नए WhatsApp में अकाउंट सेट करना है और फिर से आप उसे व्यक्ति को मैसेज कर सकेंगे जिसमें आपको ब्लॉक किया है।

Parallel App का उपयोग करें

अगर आपके स्मार्टफोन में डुएल एप्स सपोर्ट नहीं कर रहा है या फिर आप अपना अकाउंट डिलीट नहीं कर सकते हैं तो आप इस डिवाइस पर अपना एक अलग WhatsApp अकाउंट सेट करने के लिए Parallel App का उपयोग कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर पर जाकर Parallel App डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले।
  • अब आपको स्टार्टअप स्क्रीन दिखाई देगी जहां पर आपको Terms and Condition को Accept करना है।
  • अब आप अपने स्मार्टफोन पर एक नया Clone App खोलने के लिए WhatsApp पर Type करें।
  • WhatsApp पर टाइप करने के बाद आपके सामने नया अकाउंट सेट करने के लिए ऑप्शन आ जाएगा।
  • तो यहां पर आप नए मोबाइल नंबर से एक नया WhatsApp अकाउंट Setup करें और उसे व्यक्ति से बात करें उसने आपको ब्लॉक किया है।

WhatsApp ग्रुप का उपयोग करें

WhatsApp ग्रुप का उपयोग करके भी आप उसे व्यक्ति से बात कर सकते हैं जिसने आपको Block किया है।

अगर आप अपना अकाउंट डिलीट नहीं करना चाहते हैं और कोई भी नया व्हाट्सएप्प नहीं बनना चाहते हैं तो WhatsApp ग्रुप एक सबसे आसान तरीका है जिसके माध्यम से आप उसे व्यक्ति से भी बात कर सकेंगे जिसने आपको ब्लॉक किया हुआ है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक ऐसे दोस्त से बात करनी होगी जो आपका भी दोस्त हो और उसे व्यक्ति का भी दोस्त हो जिसने आपको ब्लॉक किया है।
  • अब आपको अपने उसे Friend से एक ग्रुप बनाने को कहना है, जिसमें आप और ब्लॉक करने वाला व्यक्ति और वह दोस्त खुद भी हो।
  • ग्रुप बनाने के बाद आपको अपने Friend को Admin बनाने के लिए बोलना है और फिर आपका दोस्त वह ग्रुप छोड़ सकता है।
  • फिर आप उसे व्यक्ति के साथ बात कर सकते हैं, जिसने आपको ब्लॉक किया हुआ है। हालांकि आप उसे व्यक्ति को कॉल नहीं कर पाएंगे लेकिन Chat के माध्यम से आप उसे व्यक्ति से केवल बात कर सकेंगे।

यह इन सभी तरीकों में एक चीज में आपको यह सावधानी बरतनी है कि आप किसी से भी जबरदस्ती बात ना करें। क्योंकि ब्लॉक करने वाला व्यक्ति आपको रिपोर्ट भी कर सकता है जिससे कि आपका WhatsApp अकाउंट हमेशा के लिए Suspend हो जाएगा।

आप इन सभी तरीकों का इस्तेमाल उन लोगों पर करें, जिन्होंने आपको गलती से ब्लॉक कर दिया है या फिर वह आपसे केवल नाराज है इसलिए ब्लॉक किया हुआ है।

How to Cancel Order On Flipkart

Whatsapp Chat History Kaise Nikale 2023

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment