Whatsapp Chat History Kaise Nikale, नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है, दोस्तो आज हम आपके लिए एक और शानदार पोस्ट लेकर आए हैं। दोस्तो वैसे तो आपको पता ही होगा की व्हाट्सएप कितना ज्यादा पॉपुलर है, और कितने लोग इसे इस्तेमाल करते है। दोस्तो आप व्हाट्सएप पर अपनी Girlfriend या Boyfriend से बात करते है, और Chat Delete हो जाती है, तो आप उस Chat को केसे निकले वापस इसके लिए आज हम आपके लिए Whatsapp Chat History इसके बारे में बताने वाले है।
आज के इस समय में और पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है व्हाट्सएप। आप व्हाट्सएप पर अपने दोस्तो के साथ अपनी पर्सनल बाते करते है, कई बार ऐसा होता है, की आपको अपनी यह बारे छुपानी पड़ती है। तो आप अपनी चैट को डिलीट कर देते है।
आप अपने दोस्तो से की हुई बात को दुबारा पढ़ने चाहते है, और आप पढ़ नही बाते है, तो आपको दुख होता है, पर आज हम आपको इसका भी एक तरीका बताने वाले है, आप अपने दोस्तो से की हुई बात को दुबारा पढ़ सकते है, इसके लिए आज हम आपको कुछ तरीके बताने वाले है।
दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Whatsapp Chat History Kese Nikal, व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज कैसे निकाले, इसके साथ ही आप व्हाट्सएप पर डिलीट फोटो और विडियो कैसे निकाले इसके बारे में भी आपको सारी जानकारी विस्तार से देने वाले है।
आप हमारी इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़े और व्हाट्सएप से डिलीट मैसेज वापस लाने के तरीके को जाने, इसके लिए हम आपको जानकारी देंगे, आप पोस्ट को पूरा पढ़े।
जरूर पढे: YouTube Shorts Video Download Kaise kare
Whatsapp Chat History Kaise Nikale
दोस्तो अगर आप अपने Whatsapp के Delete मैसेज वापिस लाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपना व्हाट्सएप इंस्टॉल करते ही आपको बैकअप को ऑन करना होता है, बैकअप ON होने के बाद आपके मैसेज आपकी Gmail या iCloud में सेव होना शुरू हो जाते है। और आप यहां से मैसेज दुबारा ला सकते हैं।
दोस्तो जब आप अपना Whatsapp शुरू करते है, उसके बाद में आपको कुछ सेटिंग करनी होती है, जिसमे प्रोफाइल, Chat, Data आदि सभी स्टेप होते है।
आपको अपनी Chat और फोटो का बैकअप लेने के लिए आपको सेटिंग में जाकर अपना Backup ON कर लेना है। जिससे आप सारे मैसेज Recover कर सकते है।
आज हम आपको बताने वाले है, की आप किस तरह से अपना Backup ON करके अपने Whatsapp Chat History Kese Nikale इसके बारे में आपको सारी जानकारी देने वाले है।
जरूर पढे: Fake Number Se Call Kaise Kare
फाइल मैनेजर से whatsapp चैट History कैसे निकाले?
दोस्तो अगर आप अपनी व्हाट्सएप की पुरानी Chat को वापिस पाना चाहते है, तो आप हमारे द्वारा बताए जाने वाले सभी तरीकों को फॉलो करे, ताकि आप अपनी Whatsapp History को आसानी से निकाल सके।
- अगर आप अपनें व्हाट्सएप की पुरानी Chat का Backup पाना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपने फोन के SD Card या फोन को मेमोरी में व्हाट्सएप का Backup सेट करना होगा।
- दोस्तो फाइल मैनेजर में आपने व्हाट्सएप का बैकअप जोड़ दिया है तो उसके बाद में आपको Google Drive में Backup लेना कोई ज्यादा जरूरी नहीं है।
- व्हाट्सएप इंस्टॉल करने के बाद आपको SD Card में अपना फोल्डर बना लेना है।
- दोस्तो आपके SD Card के फोल्डर में msgstore.db.crypt10 की फाइल बनी होगी, आपको उस फाइल को सिलेक्ट करके उसका नाम Change कर देना है।
- यह सब करने के बाद आप अपना Whatsapp डिलीट कर दे।
- जब आप अपना व्हाट्सएप दुबारा इंस्टॉल करते है, तो आपको restor का Option दिखाई देगा।
- जब आप Restor पर क्लिक करते है, तो आपकी अपनी पिछली सारी Chat दुबारा नए Download किए Whatsapp में आ जाएगी।
दोस्तो आपको हमारे द्वारा बताया गया यह तरीका व्हाट्सएप Chat History निकालने का अच्छा तरीका है, उम्मीद है, की आप इस तरीके को फॉलो करके आसानी से अपना व्हाट्सएप का चैट हिस्टरी दुबारा ला सकते है। इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए इन सभी Step को Follow करना है।
जरूर पढे: CoinSwitch Kuber App Kya Hai
Cloud से Whatsapp चैट History कैसे निकाले
दोस्तो आप अपने Whatsapp मैसेज को वापिस लाने के लिए Whatsapp Cloud Backup का सहारा ले सकते है। आप इसका इस्तेमाल करके आसानी से अपनी चैट को वापिस ला सकते है। यह फिचर आपको आपके व्हाट्सएप से ही मिल जाता है।
- आपको अपना व्हाट्सएप Open करके Setting में जाना है।
- Setting में जाकर आपको Chat के Option पर क्लिक करना है।
- Chat पर क्लिक करते ही आपको वहां पर अपना Cloud एड करने का ऑप्शन मिल जाता है।
- Cloud पर क्लिक करते ही आपकी सारी Chat आपके गूगल ड्राइव में जाकर Save हो जाती है।
- Cloud का System aapko सिर्फ अपने iOS Phone में करना है।
आप हमारे द्वारा बताए गए दोनो तरीकों को फॉलो करके आप आसानी से अपनी Whatsapp History को वापिस ला सकते है।
Conclusion
दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Whatsapp Chat History Kese Nikale इसके बारे में आपको सारी जानकारी विस्तार से बताई है, उम्मीद है, की आप हमारी इस जानकारी को पढ़ने के बाद आसानी से अपनी Chat History निकाल सकते हैं।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पढ़ने के बाद भी किसी भी तरह की कोई शंका हो तो आप हमे कॉमेंट करके पूछ सकते है, हम आपकी मदद जरूर करेंगे।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट, Whatsapp Chat History Kese Nikale पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने Social Media पर जरूर शेयर करे।
जरूर पढे: Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
टिप्पणियाँ(0)