Facebook Se Photo Our Video Kaise Download Kare- 2022

techhindiclub
techhindiclub
7 Min Read
Rate this post

Facebook Se Photo Our Video Kaise Download Kare, नमस्कार दोस्तो आपका हमारी वैबसाइट पर स्वागत है, आशा करता हूँ की आप सब ठीक ठाक होंगे और आपको हमारी पोस्ट भी पसंद आ रही होगी। दोस्तो आज के इस समय में हम सभी को ऑनलाइन दोस्त बनाना और उनसे बाते करना अच्छा लगता है, इसके लिए हम सभी facebook का उपयोग करते है, दोस्तो आज के इस समय में Facebook बहुत ही ज्यादा लोगो को पसंद है, पर सभी को एक ही समस्या आ रही थी, और वो समस्या थी की हम Facebook से Photo और Video को Download नहीं कर सकते थे, आज की इस पोस्ट में हम आपको यह बताने वाले है, की आप Facebook Se Photo Our Video Kaise Download Kare

दोस्तो जब हम अपना फेसबूक चलाते है, तो हमारे सामने बहुत सारे ऐसे विडियो या फोटो आते है, जो हमे बहुत ही अच्छे लगते है, और हमे उनको Download करने का मन करता है, परंतु हमे उन्हे Download करना नहीं आता, तो आज आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आए है।

यह भी पढे: FM WhatsApp Download Kaise Kare.

दोस्तो वैसे अगर देखा जाए तो facebook हमारे मनोरंजन का एक साधन है, Facebook पर कुछ विडियो या फोटो ऐसे आते है, जिन्हे बार बार देखने का मन करता है, और उन्हे Download करने का भी मन करता है। ताकि हम जब भी हमारा मन करे हम उन्हे दुबारा से देख सके।

इन सभी बातों को देखते हुए हम आपके लिए आज फेसबूक से फोटो और विडियो कैसे डाउनलोड करे (Facebook Se Photo Our Video Kaise Download Kare) के बारे में सारी जानकारी लेकर आया हूँ ताकि आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।

Facebook से फोटो कैसे डाउनलोड करें-

दोस्तो Facebook से फोटो Download करने के लिए सबसे पहले हमे अपने Facebook Account को login करना होगा, और उसके बाद हम जब अपने Facebook को login कर लेंगे तो हम Facebook के Home page पर आ जाएंगे, Home पेज पर आने के बाद हमारे सामने बहुत सारी फोटो और विडियो आ जाएंगी।

Facebook से फोटो कैसे डाउनलोड करें ।

अब हम आपको यह बताने वाले है की आप Facebook से फोटो को किस तरह से Download कर सकते है, Facebook से photo Download करने के लिए आपको सबसे पहले उस फोटो पर Click करना है, जिसे आप Download करना चाहते है, Click करने के बाद आपके सामने वह फोटो बड़ी हो जाएंगी और कुछ मेन्यू भी आ जाएंगे।

फोटो बड़ी हो जाने के बाद आपको राइट साइड में तीन बिन्दु दिखाई देंगे आपको उन तीन बिन्दुओ पर Click करना है। Click करते ही आपके सामने 4 Option खुल कर आ जाएंगे आपको उन Option में से 2 Number पर Save Photo का Option दिखाई देगा आप उस click करके photo को save कर सकते है।

यह भी पढे:  ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें। ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप

facebook से वीडियो डाउनलोड कैसे करे-

दोस्तो facebook से विडियो Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Account login करना है, Account login करने के बाद आप सीधा Home पेज पर आ जाएंगे, Home Page पर आने के बाद आपके सामने विडियो खुल कर आ जाएंगी, आपको उन विडियो में से जो विडियो अच्छी लगती है, आप उस पर क्लिक करे, Click करते ही विडियो आपके सामने खुल कर बड़ी हो जाएंगी।

Facebook se video download kaise kare.

विडियो खुल कर बड़ी हो जाने के बाद आपके सामने कुछ Option दिखाई देंगे। आपको उन सभी Option में से Share के बटन पर Click करना है। जब आप उस शेयर के बटन पर Click करेंगे तो आपके सामने कुछ और नए Option खुल कर आ जाएंगे, उन सभी Option में से आपको More Option पर Click करना है।

यह भी पढे: Laptop me Screenshot Kaise Le.

जब आप इस more option पर click करते है, आप उस विडियो के लिंक को Copy कर सकते है, विडियो के लिंक को कॉपी करने के बाद अब आपको वह विडियो Download करना है, इसके लिए आपको एक website पर जाना होगा।

facebook से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका.

fbdown नाम की website को आप अपने फोन के Browser में Open करे, और उसके बाद आपके सामने यह site Open हो जाएंगी, Site के Open होते ही आपके सामने लिंक को Pest करने का Option आ जाएगा आप facebook से video का copy किया हुआ लिंक उस Site के search Box में Pest कर दे और उसके सर्च कर दे। सर्च करने के बाद आपको विडियो को Download करने का एक Option मिल जाएगा आप Download के बटन पर Click करके उस विडियो को Download कर सकते है।

फेसबुक वीडियो कैसे सेव करे

इस लिंक से आप facebook से बहुत सारी और किसी भी तरह की विडियो हो आप Download कर सकते है, इसके लिए बस आपको fbdown नाम की website को अपने फोन के Browser में Open रखना है।

निष्कर्ष

दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको फेसबूक से फोटो और विडियो कैसे डाउनलोड करे Facebook se photo our video kaise Download kare के बारे में आपको सारी जानकारी विस्तार से बताई है, अगर आपको यह जानकारी पढ़ने के बाद भी किसी भी तरह की कोई भी परेशानी आती है, तो आप हमे comment करके पूछ सकते है। हम आपको उसका समाधान बता देंगे।

दोस्तो अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इस आर्टिकल को पाने दोस्तो और परिवार जानो के साथ Social Media पर शेयर करे ताकि उनको भी इस जानकारी का पता चले और उनको भी facebook से फोटो या विडियो को Download करने में कोई दिक्कत ना हो। जय जवान जय किसान

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment