Amazon se Paise Kaise Kamaye [1 लाख महिना] | अमेज़न से पैसे कैसे कमाए

techhindiclub
techhindiclub
14 Min Read
5/5 - (1 vote)

Amazon Se Paise Kaise Kamaye नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिए एक और पैसे कमाने वाली Post लेकर आए है, आज हम आपको Amazon Affiliate के बारे में आपको सारी जानकारी देंगे, की आप इस तरह से Amazon से Affiliate करके महीने के अच्छे पैसे कमा सकते है। दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में आप Amazon Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानने वाले है।

दोस्तो कोरोना महामारी के चलते बहुत सारे लोगो को बहुत सारी समस्या का सामना करना पड़ा, और उन्हे पैसे कमाने में भी काफी दिक्कत आई थी, पर जो लोग ऑनलाइन काम करते थे, जैसे की Amazon Affiliate, YouTube, Blogging आदि इनको पैसे की कमी नहीं हुई पर बाकी सभी लोगो को पैसे की बहुत सारी कमी हुई है।

जरूर पढे: Youtube Par Subscriber Badhane Wala App or Website

आजकल बहुत सारे लोग ऐसे है, अपनी पढ़ाई या job के साथ भी कोई अच्छा Part Time Work करना चाहते है, तो उनको यह Choice करना मुश्किल रहता है, की वो कोनसा Part time work करे, जिससे आपको अच्छी कमाई हो सके।

दोस्तो आपने Amazon का तो नाम सुना ही होगा, यह एक Online Shopping करने की website है, आप इस website से कोई भी Product ले सकते है, और इसके ही अगर आपको पता ना हो, तो हम आपको बता दे की आप इस website से Shopping के साथ-साथ पैसा भी कमा सकते है।

दोस्तो आज का हमारा यह आर्टिकल Amazon Se Paise Kaise Kamaye को पूरा लास्ट तक ध्यान से पढे, आपको इसमे बताई जाने सभी एक-एक जानकारी को follow करे आप Amazon से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

Amazon क्या है-

Amazon एक Online Shopping Website है, इसमे आपको सभी तरह के product मिलते है, ड्रेस से लेकर Daily Use के काम में आने वाले सभी Product इस Website पर उपलब्ध है। आ यहाँ से किसी भी तरह का कोई भी समान आसानी से खरीद सकते है, और साथ जब आप यहाँ से कोई भी समान खरीदते है, तो आपको उस समान पर 7 से 10 दिन की रिटर्न पॉलिसी मिलती है, 10 दिन के अंदर आपको समान पसंद नहीं आता है, तो इसे वापिस कर सकते है।

इसके साथ ही आपको यहाँ से Shopping के साथ-साथ पैसे कमाने का भी Option दिया जाता है, आप इस Website के product को sell करवाकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

जरूर पढे: 200+ Best Youtube Channel Names Ideas List

Amazon Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो अगर आप भी Amazon से पैसे कमाना चाहते है, तो इसके लिए आपको इसके Amazon Affiliate Program को Join कर सकते है। Affiliate Program Join करने के बाद आपको यह ध्यान रखना है, की जब Amazon Company कोई नया Product Market में लॉन्च करती है, तो आपको उस Product का Affiliate link बना कर अपने Social Media Account पर share करना होगा।

जब आपके Amazon के Affiliate Link से कोई उस Product को खरीदता है, तो आपको उसके बदले में अच्छा खासा Commission मिलता है, घर बैठे Amazon से पैसा कमाने के लिए यह तरीका सबसे अच्छा तरीका है। Amazon से पैसा कमाने के लिए आपको किसी भी तरह की कोई Invest नहीं करनी होती है।

दोस्तो आप Amazon के सभी Product जो आपको अच्छे लगे और आपको लगे की इनका आपको Commission भी अच्छा मिलेगा और यह product जल्दी Share हो जाएंगे। तो आप वही Product सिलेक्ट करे, और उनका Affiliate Link बना कर अपने Social Media Account पर Share करे।

जरूर पढे: Sub4Sub Whatsapp Group Link 2021

Amazon Affiliate Account कैसे बनाए-

दोस्तो अगर आपा भी Amazon Affiliate से पैसा कमाना चाहते है, तो इसके लिए आपको इसके Affiliate Program को Join करना होगा, और इसके बाद में आप इससे पैसा कमा सकते है, आप इस Program को join कैसे करे, इसके लिए आप नीचे बताए जाने वाले Step को फॉलो करे।

  • दोस्तो सबसे पहले आपको Amazon की Official Website पर जाना होगा।
  • जब आप Website पर आ जाए, उसके बाद में आपको इस वैबसाइट के Affiliate Program को Join करना होगा।
  • जब आप इसके Program को join करते है, तो आपसे पूछा जाता है, आपका account है, या नहीं तो आप Create a Account पर click करके अपना Amazon Affiliate account बनाए।
  • आपको Account बनाने के लिए आपको अपना नाम, Email ID, और अपना Password लगाना होता है।
  • जब आपका Account बन जाए उसके बाद में आपको इसमे अपने वो Product select करने है, जिन्हे आप sell करना चाहते है। और फिर आपको उनका Affiliate Link बना कर इसमे अपना काम करना है।

Amazon se Online Paise Kaise Kamaye – 5 आसान तरीके Step by Step

चलिए अब आगे बढ़ते है, और जानते है, की किस तरह से हम इन 5 तरीको से Amazon से पैसे कमा सकते है।

Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye

इसने ऐसा होता है, की जब आप इसके Affiliate link से इसके Product को sell करते है, तो इसके बदले में आपको यह Company Commission देती है, इसलिए जीतने ज्यादा Product sell होंगे Commission आपको उतना ही ज्यादा मिलेगा।

इस Company का Affiliate program बहुत ज्यादा बड़ा है, क्योकि यह company विश्व स्तर पर काम करती है, और यह जानी मनी Top 5 Company में आती है, इसी कारण से जो व्यक्ति इसको Join करता है, पूरे सही ढंग से तो वह महीने का लाखो रुपए कमा लेता है।

Amazon affiliate marketing करने के लिए नीचे दिए गए instructions को पढ़े –

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको Amazon Affiliate पर अपना Account बनाना होगा, और अपनी सारी Details भरनी होगी।
  2. जब आप इसमे अपनी सारी Details भर देते है, तो उसके बाद में आपको इसमे Affiliate commission list दिखाई जाती है। यह लिस्ट अलग-अलग Product पर अलग अलग होती है।
  3. यह सब करने के बाद आपको Amazon के Dashboard पर आपको affiliate link मिलेगा आप इस link को अपने Social Media Account पर Share कर सकते है।

अगर आप Amazon से महीने के 30 से 40 रूपर लंबे समय तक कमाना चाहते है, तो हम आपको यही राय देंगे की आप अपनी एक Website बना कर इस व्यवसाय को शुरू करे।

दोस्तो website बनाकर Affiliate करना काफी अच्छा है, इसमे यह होता है, की यहा पर जिस Product को डालते है, आप उसकी पूरी Details यहाँ पर अच्छे तरिके से लिख कर लोगो को समझा सकते है, इससे आपको ज्यादा फाइदा होगा, Amazon भी आपको Website बनाकर Affiliate करने के लिए Suggest करती है।

जरूर पढे: 1000+ Best Instagram Bio For Girls 2021

Amazon Kindle से पैसे कैसे कमाएं –

यह Amazon का शुरू किया हुआ एक Program है, इस पर हम किसी भी तरह की कोई भी E-book बहुत ही आसानी से पढ़ सकते है। E-Book पढ़ने के लिए यह सबसे अच्छा Platform है, अब सभी का सवाल यह रहता है, की हम E-Book पढ़ कर पैसे कैसे कमाए।

दोस्तो अगर आपको Book पढ़ने में रुची है, ठीक उसी तरह से दूसरों को भी रुचि होगी book पढ़ने की। तो आप Kindle से बहुत ही आसानी से E-Book Sell करके पैसा कमा सकते है, बहुत सारे लोग Online Book खरीदते है।

अगर आपको लिखने का शोंक है, और आप Book लिख सकते है, तो आप Kindle पर अपनी Book और magazine लिखे और वहाँ पर Share करे, अब आपको अपनी Book sell होने तक का इंतजार करना है, book sell होते ही आपको इसके पैसे मिल जाएगे।

Amazon kindle platform अन्य ebook platform से अलग है क्योंकि इसमें आपको निम्न सुविधाएं प्राप्त हो जाती है-

  1. Kindle में आपको अपनी लिखी हुई E-Book पर Add लगाने के Option मिलता है, आप अपनी book पर add लगा सकते है, और जब कोई visiter आपकी book या Add पर Click करता है, तो आपको इसका कुछ पैसा मिल जाता है।
  2. Kindle Platform को सिर्फ E-Book पढ़ने के लिए ही बनाया गया है, इस पर आपको सभी तरह की Book मिलती है।
  3. यह Platform मोबाइल की तरह ही होता है, इसमे आपको RAM, ROM सभी मिलते है, यह Mobile की तरह चार्ज करना पड़ता है। जब आप इसे एक बार चार्ज कर लेते है, तो यह 8 दिन तक चलता है।

आप kindle Platform पर आज से ही अपनी लिखी हुई E-Book डाले और Amazon Affiliate से पैसे कमाना शुरू करे, यह आपके लिए सबसे अच्छा platform है।

जरूर पढे: Instagram Reels Video Par View Aur Like Kaise Badhaye

Amazon Delivery Partner बनकर पैसे कमाएं-

दोस्तो इसमे ऐसा होता है, की बहुत सारे व्यक्ति पढे लिखे हुए नहीं होते है, फिर भी वह सोचते है, हम भी कहीं न कही से पैसा कमाए, तो आप Amazon के Delivery Boy बन कर पैसा कमा सकते है, इसमे ऐसा होता है की जब कोई Amazon से समान मांगता है, तो आपको वह समान उसके घर पर देकर आना होता है।

 Amazon Delivery Partner के लिए कुछ जरूरी बाते-

  • जब आप Delivery Partner का काम करते है, तो आपके पास आपका एक वाहन होना चाहिए, जैसे की- Bike, Cycle
  • आपके पास एक Android Mobile भी होना चाहिए Amazon से जुड़े रहने के लिए।
  • Daily आपको जो दिए जाने वाले काम को आप पूरा करे और सही ढंग से करे।

जब आप Amazon Delivery Partner की job करते है, तो आपको शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए, क्योकि आपको Daily 100 से 150 km तक का सफर भी करना पड सकता है। जब आप Amazon में Job करते है, आपको अपनी सारी जानकारी Company को देनी होती है, इसमे आपका Driving License और Bank Details देनी होती है।

Amazon Monetization API से पैसे कमाएं –

ऊपर आपको सारी जानकारी दी गई है, Amazon से Affiliate करके के लिए इसके अलावा एक बात और है, जो बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है, दोस्तो Amazon अपने Product ज्यादा लोगो को दिखाने के लिए Ads लगती है। क्या आपने इस पोस्ट में किसी दूसरी बात की तरफ ध्यान दिया क्या।

दोस्तो Amazon अपने Product ज्यादा लोगो को दिखाने के लिए दूसरी Website पर Ads लगवाती है, और वह उस Add का पैसा देती है, ठीक उसी तरह आप भी अपाने Affiliate Program को Promote करने के लिए Ads लगते है, उसका पैसा Amazon आपसे लेती है।

अगर आपकी खुद की कोई वैबसाइट है, या आपकी खुद की कोई Application है, तो आप Amazon Monetization Api की सहायता से आप उस Add को अपनी website या App पर लगा पर उस add का सारा पैसा आप कमा सकते हो।

जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye

निष्कर्ष

दोस्तो आज की हमारी यह पोस्ट Amazon Se Paise Kaise Kamaye में हमने आपको सारी जानकारी को विस्तार से Step by Step बताया है, आप इस जानकारी को पढ़ने के Amazon Affiliate से पैसा कमाना शुरू कर सकते है। अगर फिर भी आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है, हम आपके Comment का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको हमारी आज की यह पोस्ट Amazon Se Paise Kaise Kamaye पसंद आती है, तो आप हमारी इस Post को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर Share करे, ताकि आपके परिवार वालों और आपके दोस्तो को यह जानकारी पढ़ने को मिले और वह इस जानकारी को पढ़ Amazon Affiliate से अच्छे खासे पैसे कमा सके। जय जवान जय किसान

जरूर पढे: Apne Paise Ko Kaha Invest Kare In Hindi

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment