YouTube par Subscribe Kaise Badhaye 2023 | Subscribe Badhne Wala App

techhindiclub
techhindiclub
12 Min Read
4.6/5 - (8 votes)

YouTube Par Subscribe Kaise Badhaye, नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है। दोस्तो आज हम आपके लिए एक और शानदार पोस्ट लेकर आए हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है, की आप किस तरह से घर बैठे YouTube पर काम करके पैसा कमा सकते है इसके लिए आपके पास अच्छे Subscribe होने चाहिए। आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको YouTube Par Subscribe Kaise Badhaye इसके बारे में आपको बताने वाला हूं।

दोस्तो आप अपने आस पास बहुत सारे लोगों को देखते है, जो अपना काम करके पैसा कमा रहे है, और इनमे से कुछ लोग YouTube Par अपना Channel बना कर उस Channel से महीने के 10 हजार से लेकर 1 लाख तक महीने का कमा रहे हैं। इसके लिए आपके पास Subscribe होने चाहिए, आप अपने YouTube Channel के Subscribe बढ़ाने के लिए बहुत सारी वीडियो देखते है, और उनकी बताई हुई Trick को फॉलो करते है।

दोस्तो आज हम आपको हमारी इस पोस्ट में बताने वाले है, की आप किस तरह से अपने YouTube पर Subscribe बढ़ा सकते है। वह बहुत ही जल्दी और बहुत ही आसान तरीकों से। अगर आपने देखा हो तो बहुत सारे ऐसे नए YouTuber है, जिन्हे 4-5 महीनो में अच्छे Subscribe मिल गए है।

जरूर पढे; Top 12 Best Hindi blogs in 2022

Google पर आपको बहुत सारे ऐसे तरीके मिल जाएंगे, जिन्हे पढ़ पर और उनके तरीकों को फॉलो करके आप Subscribe बढ़ा सकते है, लेकिन यह तरीका Paid है, इस तरीके को फॉलो करने के लिए आपको कुछ पैसा देना होता है। लेकिन इस Trick से बढ़ाए गए Subscrie कुछ समय के बाद वापिस कम होने लग जाते है।

अगर आप अपने YouTube Channel पर रियल Subscribe बढ़ाना चाहते है, तो इसके लिए हमारी यह पोस्ट YouTube Par Subscribe Kaise Badhaye इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़ना होगा।

YouTube Par Subscribe Kaise Badhaye-

दोस्तो अगर आपने अभी अभी नया YouTube Channel स्टार्ट किया है, और आप उस पर Daily Video Publish करते है, और आप चाहते है की आपको अच्छे Subscribe मिले और आपकी Video पर अच्छे Views आए।

आप अपना नया YouTube Start करते ही आप चाहते है, की मै अपने YouTube Channel की ऐसी Setting करू जिससे मुझे जल्दी से और अच्छे Subscribe मिल जाए, तो हम आपको बता दें कि YouTube पर ऐसी कोई Setting नही जिसे करने से आपको Subscribe मिल जाए।

आपको अपने YouTube पर Subscribe बढ़ाने के लिए बहुत सारी ऐसी Trick है, जिन्हे फॉलो करके आप अपने YouTube Channel और Video में Apply करके Subscribe बढ़ा सकते है, ओर साथ में Views भी बढ़ा सकते है। इसके लिए आपको कुछ Safe SEO ट्रिक है, जो नीचे पोस्ट में बताई है, आप उन्हे follow करे।

दोस्तों सिर्फ YouTube Channel बना कर छोड़ देने से उस पर Views और Subscribe नही आने लगेंगे, इसके लिए आपको अपने Channel पर काम करना होगा, वीडियो डालनी होगी। और अच्छी Quality की Video Publish करने से आपके चैनल पर Views आने लग जाएंगे।

जब आपके YouTube Channel पर Views आने लग जाएंगे और आपकी विडियो Daily Viral होने लग जाएंगी तो आपको काफी अच्छे Subscribe भी मिलने लग जाएंगे। इसका मतलब यह की आपके जितने ज्यादा Views होंगे आपके Subscribe उतने ही ज्यादा होंगे।

जरूर पढे:: Blog Ka Traffic Kaise Badhaye

Keyword Research करके Video बनाए

KeyWord research करके YouTube पर वीडियो डालने से आपको बहुत ही अच्छा फायदा मिलता है, क्योंकि Keyword research करने से आपको एक Idea आ जाता है, की आप अपने चैनल पर किस तरह का Content डाले जो User को पसंद आए।

दोस्तों YouTube पर KeyWord Research करके और ज्यादा Search Volume वाले KeyWord Video बनाना और YouTube के लिए Keyword research करने के बारे में बहुत ही कम पता है। Keyword research करके विडियो डालने से आपके views काफी संख्या में आएंगे, और आपके Subscribe भी बढ़ने शुरू हो जाएंगे।

दोस्तो आप अपने YouTube Channel के लिए Keyword research करने के कर कोई Application देख रहे है, तो आप Chrome में जाकर Video Extension को अपने Chrome Browser में Add कर के और उसके बाद में आप Low Compilation Keyword पर काम करे और उस पर वीडियो बनाए।

Low Competition Keyword पर Video बना लेने के बाद बाद आपको अपने YouTube Channel का SEO करना आना चाहिए, आप SEO करने के बाद अपनी विडियो को YouTube के Search में ला सकते है, और जैसे ही वीडियो Search में आती है, तो आपको Views ओर Subscribe मिलने शुरू हो जाते हैं।

अगर आपको SEO के बारे में नही पता है, तो हम आपको बता देते है, की आपने जिस Low Compilation Keyword पर काम किया है, आप उस Keyword को आप Tittle,Tags, Description में डाले इससे आपकी Video का Basic SEO हो जाएगा।

जरूर पढे:: Instagram Par Follower Badhane Wala App

YouTube Shorts का उपयोग करे

अगर आप भी YouTube Channel बना कर और इस पर अपना Video Viral करके उससे अच्छा पैसा कमाना चाहते है, तो आप Shorts का इस्तेमाल करे। दोस्तो जब से TikTok बंद हुआ है, उसके बाद YouTube ने अपना एक 56-60 सेकेंड का वीडियो प्लेटफार्म बना रखा है।

आप अपने YouTube Channel के साथ-साथ अगर उस पर Shorts Video डालते है, तो आपको बहुत ही ज्यादा व्यूज मिलने के Chance रहते है। अगर आपको पता हो तो YouTube पर बहुत सारे ऐसे Channel है, जिस पर आपको कुछ ही दिनों में लाखो, करोड़ों व्यूज मिले है।

आप जितना अच्छा और क्वालिटी वाला वीडियो बनाते है, तो आपको उतने ही ज्यादा views और Subscribe मिलते है। अगर आप Daily 4-5 Shorts Video Upload करते है, तो आपको दिन में 8000-10000 तक रोजाना के Views our 5000-6000 Views मिल जाते है।

Upload Regular Video-

अगर आपको अपने YouTube Channel को जल्दी वायरल करना है, और उससे ज्यादा पैसा कमाना है, तो आपको Regular रहना होगा, और Daily 1 या 2 विडियो डालना हो होगा और इसके साथ ही आपको 2 Shorts Video Upload करना बहुत जरूरी है।

दोस्तो Regular Videos Upload करने का मतलब यह की आप एक सेडुल बना ले की आपको 2 दिन के बाद वीडियो डालना है या 3 दिन के बाद। क्योंकि आपको अपने Niche के हिसाब से क्वालिटी Video बनाने में समय तो लगता ही है।

Video को Upload करने के दिन के साथ-साथ आपको उसके लिए एक समय भी निर्धारण करना होगा, की आपको सुबह वीडियो डालना है, या शाम को, इसके साथ ही आपको यह भी देखना है, की आप सुबह 7:00 बजे और शाम को 6:00 बजे Video Upload करना है।

जब आप अपने यूट्यूब Channel पर काम करते है, तो आपको पता चल जाएगा की आपको अपनी वीडियो पर किस समय ज्यादा Views मिलते है, और किस समय कम, यह आपको YouTube Analytics में आपको पता चल जाएगा। फिर आप आपन समय निर्धारण करके Video Upload करना शुरू कर दे।

जरूर पढे: Top 12 Best video editing apps for YouTube shorts

Increase Watch Time-

दोस्तो YouTube पर Video बनाने से लेकर उस पर Views our Subscribe लाने का ही काम नही है। अगर आपको YouTube से पैसा कमाना है, तो आपको अपने चैनल की Video पर Watch Time को भी बढ़ाना होगा। अगर आपको अपनी वीडियो पर Watch Time को बढ़ाना है, तो आपको इसके लार अपनी Video में क्वालिटी लानी होगी।

अगर आपको अपने Channel पर Watch Time बढ़ाना है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी वीडियो के लिए क्वालिटी Contant लिखना जरूरी है। आप जितना अच्छा क्वालिटी Cantant लिखेंगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा।

जब आप अपनी वीडियो के लिए Contant लिखते है, तो आपको अपनी Video के Starting में कुछ ऐसा लिखना है, जिससे आपकी Video देखने वाले का मन करे, और वह Video को पूरा लास्ट तक देखे। जब भी कोई Visiter आपकी Video को पूरा देखेगा तभी तो आपका Watch Time बढ़ाना शुरू होगा और आपको अच्छी कमाई होगी।

जरूर पढे:: 200+ Best Youtube Channel Names Ideas List

YouTube पर Subscribe कैसे बढ़ाए से जुड़े कुछ FAQs:

प्रश्न- यूट्यूब में सब्सक्राइब कैसे बनाएं?

उतर- YouTube पर Subscribe बढ़ाने के लिए आपको अपना बेस्ट Niche चुनना होगा, और उसके बाद आपको अपने YouTube Channel पर Regular Video Upload करना होगा, जिससे आपको Subscribe मिल सके।

प्रश्न- यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये अप्प?

उतर- YouTube पर Subscribe बढ़ाने के लिए बहुत सारे App पर अगर आपको अच्छे और Safe Subscribe बढ़ाने है, तो आपको Sub4Sub को Follow करना होगा।

प्रश्न- यूट्यूब पर कितने व्यू पर कितने पैसे मिलते हैं

उतर- YouTube पर आपको पैसा आपके Views पर मिलता है, आपके View जीतने ज्यादा होंगे, आपको उतने ही ज्यादा Subscribe मिलेंगे। US से Traffic आने पर आपको 1000 Views पर 3 से 4$ बन जाते है।

निष्कर्ष


आज की हमारी यह पोस्ट YouTube Par Subscribe Kaise Badhaye इसके बारे में आपको सारी जानकारी विस्तार से दी है, आशा है, की आपको हमारी यह जानकारी पढ़ने के बाद किसी भी तरह से कोई समस्या नही होगी अपने YouTube Channel पर Subscribe बढ़ाने में।

दोस्तो यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपका किसी भी तरह का कोई सवाल होता है, तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है। हम आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे।

दोस्तो हमारी यह पोस्ट YouTube Par Subscribe Kaise Badhaye अगर आपको पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने Social Media Platform पर Share करे ताकि आपके दोस्तो को भी इस जानकारी का पता चले।

जरूर पढे: Youtube Par Subscriber Badhane Wala App

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment