WhatsApp Ko Lock Kaise Kare | 10 तरीके Whatsapp को Lock करने के?

techhindiclub
techhindiclub
8 Min Read
Rate this post

WhatsApp Ko Lock Kaise Kare नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है, दोस्तो आज हम आपके लिए एक और शानदार पोस्ट लेकर आए हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है, की आप किस तरह से अपनी Whatsapp पर की हुई Chat को छुपा सकते है, इसके लिए आज हम आपको इस पोस्ट में Whatsapp Ko Lock Kaise Kare इसके बारे में बताने वाले है।

आजकल सभी व्यक्ति व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं, और आजकल सभी व्यक्तियों की अपनी कुछ बाते पर्सनल होती है, तो हम यह चाहते है, की हमारी इन बातो को कोई दूसरा न पढ़ सके, इसके लिए हम कुछ तरीके सोचते रहते है, पर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हम अपनी बात को safe रख सकते है, क्योंकि इन्हे Open करने के लिए हमे पासवर्ड लगाना होता है। परंतु हमे व्हाट्सएप पर पासवर्ड की सुविधा नहीं मिलती है।

अगर आप भी अपनी व्हाट्सएप Chat को छुपाना चाहते है, तो आप यह सोचते रहते है, की आप अपने व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगाए, अगर आपकी यही समस्या है, तो आप हम आपको इस पोस्ट में इसका समाधान बताने वाले है।

आज की हमारी यह पोस्ट Whatsapp Ko Lock Kaise Kare, में हम आपको व्हाट्सएप पर लॉक लगाने के बारे में सारी जानकारी विस्तार से देने वाले है। आप हमारी इस पोस्ट को पूरा ध्यान से और लास्ट तक पूरा पढ़े।

जरूर पढे: Blog Ka Traffic Kaise Badhaye

Whatsapp Ko Lock Kaise kare

दोस्तो व्हाट्सएप पर हम अपने दोस्तो की साथ Chat करने के साथ साथ हम उन्हे फोटो, वीडियो, GIF के साथ साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी भेज सकते है, इसी कारण से व्हाट्सएप को इतना ज्यादा पसंद किया जाता है।

जब हम व्हाट्सएप पर अपने किसी पर्सनल व्यक्ति के साथ Chat करते है, या उसे फोटो और वीडियो भेजते है, तो हमे यह डर रहता है, की हमारी यह चैट हमारे घर वाले या हमारा कोई दोस्त पढ़ न ले, इसी कारण हमे व्हाट्सएप पर Lock यानी की पासवर्ड लगाना जरूरी होता है।

दोस्तो व्हाट्सएप पर लॉक लगाने के लिए या तो हम अपने फोन की Secorty का इस्तेमाल करते है, या फिर हम अपने मोबाइल में Play Store से कोई दूसरा App Install करते है, जिससे हम अपने व्हाट्सएप पर लॉक लगा सके।

इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है, जिनका इस्तेमाल करने आप अपने फोन में व्हाट्सएप पर लॉक लगा सकते है, इसके लिए आप हमारी यह पोस्ट Whatsapp Ko Lock Kaise kare में हमारे द्वारा बताए जाने वाले सभी Step को फॉलो करे, और व्हाट्सएप पर आसानी से लॉक लगाना सीखे।

जरूर पढे: YouTube Shorts Video Download Kaise kare 2022

Phone से व्हाट्सएप लॉक कैसे करे

दोस्तो आज के समय में जो नए स्मार्ट फोन आ रहे है, उनमें कंपनिया अपने यूजर की सुविधा के लिए इसमें बहुत सारे एडवांस फिचर ऐड कर दिए है। जिसमे अब कंपनियो ने अपना एक ऐप लॉक जोड़ दिया है, जिसका इस्तेमाल करके यूजर अपने फेसबुक और व्हाट्सएप पर लॉक लगा सकते है।

दोस्तो हम अपने फोन में दिए हुए ऐप लॉक का इस्तेमाल करके अपने व्हाट्सएप की Chat को सुरक्षित रख सकते है, इसके लिए आप इससे आप अपने पसंद का पासवर्ड लगा सकते है। और अपनी Chat को Safe रख सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है।
  • सेटिंग में जाने के बाद आपको अपने फोन में Apps, Privacy, Secorty का ऑप्शन मिल जाएगा आपको उसमे जाना है।
  • Apps में जाने के बाद आपको ऐप Lock का ऑप्शन मिल जाएगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
  • जब आप अपने फोन के ऐप लॉक को Open करते है, तो आपको अपनी Home Screen का पासवर्ड मांगेगा।
  • Home Screen का पासवर्ड डालने के बाद आपके सामने सारे ऐप आ जाएंगे। आपको जिस पर Lock लगाना है, उसे सेलेक्ट करना है।
  • App सिलेक्ट करने के बाद आपको अपना पासवर्ड या पिन चुन लेना है, और लगा देना है।

दोस्तो आप हमारे द्वारा बताए गए इन सभी Step को फॉलो करके अपने व्हाट्सएप पर बहुत ही आसानी से लॉक लगा सकते है, और अपनी चैट को safe रख सकते है।

जरूर पढे: CoinSwitch Kuber App Kya Hai

App से Whatsapp पर लॉक लगाए

दोस्तो अगर आप अपने फोन का ऐप लॉक इस्तेमाल नहीं करना चाहते है, तो आप अपने फोन के Play Store में जाकर अपनी पसंद का कोई भी अच्छा सा एक ऐप लॉक इंस्टॉल कर ले।

जब आप Play Store से App Locker को Install करते है, तो आपको यह ध्यान रखना है, की इस App Locker का काम होता है ऐप को लॉक करके रखना। तो आप जितने चाहे उतने ऐप को सिलेक्ट करके लॉक लगा सकते है, और साथ ही आप अपने व्हाट्सएप को भी लॉक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन का Play Store Open करना है।
  • Play Store Open करने के बाद आपको उसके Search Baar में Type करना है, App Locker
  • आपके सामने बहुत सारे ऐप आ जाएंगे, उनमें से अच्छा सा ऐप Lock सिलेक्ट करके आप उसे इंस्टाल कर ले।
  • इंस्टाल हो जाने के बाद इसे Open करने के बाद यह कुछ Premission मांगेगा उसे Allow करना है।
  • Premission Allow करने के बाद इसमें सारे ऐप आ जाते है, आपको जिसे Lock करना है, उसे सिलेक्ट कर ले, जैसे आपने व्हाट्सएप को सिलेक्ट कर लिया।
  • Whatsapp सिलेक्ट करने के बाद आपको इसमें अपना पासवर्ड लगाना होता है, पासवर्ड लगाने के बाद आप इसे Save कर दे।

इस तरह से आप हमारे द्वारा बताए जाने वाले इन सभी स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से ऐप डाउनलोड करके और अपना Whatsapp Ko Lock कर सकते है, और अपनी Chat को छुपा सकते है।

जरूर पढे: Mobile Se Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye

Conclusion

दोस्तो आज की हमारी यह पोस्ट Whatsapp Ko Lock Kaise Kare में हमने आपको सारी जानकारी विस्तार से बताई है, आशा की हमारी यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको whatsapp Par Lock लगाना आ गया होगा।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पढ़ने के बाद भी अपने Whatsapp को लॉक करने में कोई समस्या आती है, तो आप हमे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपकी समस्या को जल्दी ही दूर करेंगे।

आज की हमारी यह पोस्ट Whatsapp Ko Lock Kaise Kare की हमारी यह पोस्ट अगर आपको पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने Social Media पर जरुर Share करे।

जरूर पढे: Mobile Se Dollar Kamane Wala App

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment