WhatsApp Kis Desh Ka Hai | व्हाट्सएप कौन से देश की कंपनी है

techhindiclub
techhindiclub
10 Min Read
Rate this post

क्या आप जानते है की whatsapp kis desh ka  hai ओर whatsapp ko kisne banaya hai. Whatsapp एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है, जिसका प्रयोग हम अपने दोस्तों, परिवारजनों, से बाते करने के लिए करते है। वर्तमान समय मे व्हाट्सएप्प सबसे पॉपुलर मेसेजिंग एप्प है,  जिसमे हम चैटिंग करने से लेकर वीडियो कॉल भी कर सकते है। भारत मे हर एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में आपको व्हाट्सएप्प देखने को मिल जाएगा। लेकिन क्या आपको पता है, की whatsapp ka malik kon hai ओर whatsapp kis desh ka hai . लेकिन अगर आपको इसके बारे में जानकारी नही है, तो कोई बात नही है, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है, की whatsapp ko kisne banaya hai इसके बारे में आपको पूरी जानकारी बताने वाले है।

अक्षर देखने मे आता है कि देश मे जब भी चीन और भारत दोनों देशों के बीच जब भी कोई गतिरोध होता है, तो दोनों देश एक दूसरे देश के एंड्राइड एप्लीकेशन को अपने देश मे इस्तेमाल करने से पर रोक लगा देते है। भारत देश मे सबसे ज़्यादा चीन के ऍप्स को बैन किया जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण है, की चीन सरकार अन्य देशों की जासूसी करने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन में वायरस डाल देती है । इससे भारत की सुरक्षा को खतरा उतपन होता है। इसलिए सरकार चीनी वायरस वाले ऍप्स को बैन कर देती है। ऐसे में जब किसी एंड्राइड ऍप्स को बेन किया जाता है । तो लोगो को whatsapp का डर सताने लगता है, की कही सरकार whatsapp को बैन नही कर दे । इसके लिए लोग गूगल, बिंग, याहू, यूट्यूब पर सर्च करते रहते है, की whatsapp kis desh ka app hai ओर whatsapp ko kisne banaya।

जरूर पढे:Rummy गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?

Whatsapp का उपयोग भारत ही नही पूरी दुनिया मे किया जाता है । इसलिए अगर आप भी whatsapp का उपयोग करते है, तो आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। इसलिए आज हम आपको whatsapp एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है।

WhatsApp Kis Desh Ka Hai

वाट्सऐप क्या है – Whatsapp kya hai 

Whatsapp एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसका उपयोग हम अपने दोस्तों, परिवार के लोगो, आफिस में डॉक्यूमेंट सेंड करने के लिए करते है। whatsapp को हम एंड्राइड ओर आईओस डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन अब आप लैपटॉप ओर कंप्यूटर में भी whatsapp का इस्तेमाल कर सकते है।

आज भारत मे 342 मिलियन से ज़्यादा लोग whatsapp का इस्तेमाल करते है। वही पूरी दुनिया 500 मिलियन से ज़्यादा लोग इस्तेमाल करते है। भारत के लोग  अन्य देशों के मुकाबले whatsapp का उपयोग सबसे ज़्यादा करते है। इसका इंटरफेस इतना आसान है कि कोई भी व्यक्ति आसानी से व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकता हैं।

जरूर पढे:जीयो फोन में गेम खेलकर पैसा कैसे कमाए

Whatsapp उपयोग करना बहूत आसान है। क्योंकि अन्य एंड्राइड एप्लीकेशन के मुकाबले whatsapp में समय समय पर नए नए फीचर आते रहते है। कुछ समय पहले ही whatsapp ने online payment सिस्टम की घोषणा की थी, जिसमें आप whatsapp मदद से किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते है । इसलिए अपने नए नए फीचर्स की वजह से whatsaap  दुनिया मे इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे बड़ा एप्लीकेशन बना है।

Whatsapp किस देश का है- Whatsapp Kis Desh Ka Hai 

आपको whatsapp क्या है , इसके बारे में तो आसानी से समझ आ गया होगा । लेकिन क्या आपको पता है, की whatsapp किस देश की कंपनी है। whatsapp को सबसे पहले अमेरिका देश की कंपनी ने बना था। लेकिन जिस समय whatsapp को बनाया गया था, उस समय whatsapp अन्य सोशल मीडिया ऍप्स की तरह सामान्य एप्लीकेशन था। धीरे धीरे समय के साथ यह पॉपुलर होता गया और आज दुनिया का सबसे बड़ा एंड्राइड एप्लीकेशन बन गया है।

सुरु में whatsapp का निर्माण अमेरिका में किया गया था। लेकिन जब व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन पॉपुलर होने लगा, तब फेसबुक कंपनी के मालिक मार्क जुगरबर्ग ने whatsapp को खरीद लिया है। लेकिन मार्क जुगरबर्ग भी अमेरिका के निवासी है , इसलिए वर्तमान समय मे whatsapp अमेरिका की ही कंपनी है

जरूर पढे:यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए

FM WhatsApp Download Kaise Kare.

Whatsapp का मालिक को कोन है – Whatsapp Ka Malik Kon Hai

जब सुरुआत में whatsapp को बनाया गया था , तब इसका मालिक जेन कूम ओर ब्रायन एक्टम थे। यह दोनों अमेरिका के निवासी थे। और इन दोनों ने मिलकर whatsapp को बनाया था। लेकिन whatsapp पॉपुलर होने लगा तो जेन कूम ओर ब्रायन एक्टम ने व्हाट्सअप को मार्क जुगरबर्ग को सेल कर दिया। फेसबुक कंपनी के मालिक मार्क जुगरबर्ग ने यह डील 19 फरवरी 2014 को की थी। इसके बाद whatsapp पर फेसबुक कंपनी का अधिकार हो गया ।

वर्तमान समय मे मार्क जुगरबर्ग whatsapp का मालिक है। इसके अलावा मार्क जुगरबर्ग ने इंस्टाग्राम को भी अपने अधिकार में ले लिया है। और अब दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म whatsapp, फेसबुक और, इंस्टाग्राम का मालिक मार्क जुगरबर्ग ही है ।

Whatsapp को किसने बनाया है –

जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया है, whatsapp का निर्माण जेन कूम ओर ब्रायन एक्टम के द्वारा किया गया था। अगर whatsapp के डवलपर की बात करे तो आज भी दुनिया मे जेम कूम ओर ब्रायन अक्ट्म का नाम ही सबसे ऊपर आता है। इसलिए व्हाट्सएप्प को इन्ही दो लोगो ने बनाया था। लेकिन अगर हम whatsapp के मालिक की बात करे तो मार्क जुगरबर्ग का नाम आता है क्योंकि 2014 में इसने whatsapp को खरीद लिया था।

Whatsapp के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में जानकारी

आपको प्ले स्टोर पर whatsapp के जैसे हज़ारो एप्लीकेशन देखने को मिल जाएंगे, लेकिन whatsapp इनमे सबसे ज़्यादा यूज किया जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण whatsapp के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण फीचर है, जो अन्य एप्लीकेशन में देखने को नहीं मिलते है। इसलिए अन्य सभी ऍप्स की तुलना में whatsaap सबसे ज़्यादा यूज किया जाता है। यहां पर हम आपको whatspp के कुछ महत्वपूर  फीचर्स के बारे में बता रहे है।

  1. File Sharing Option
  2. Group Video Calling
  3. Voice Calling
  4. End-To-End-Encryption
  5. Last Seen On Off Mode
  6. Documents
  7. Whatsapp Payment
  8. Chat Backup Option
  9. Strikers
  10. Strikers
  11. GIF
  12. Emoji
  13. Delete For Everyone Message Option
  14. Fonts
  15. Theme

Whatsapp पर ग्रुप वीडियो कॉलिंग, ऑडियो कालिंग, फ़ाइल शेयरिंग , डॉक्यूमेंट आदि भेजने के लिए सबसे ज़्यादा उपयोग किया जाता है। whatsapp अपने फ़ीचर्स की वजह से ही यह आज सबसे बड़ा सोशल मीडिया नेटवर्क है।

वर्तमान समय मे whatsapp का ceo विल कैचकार्ट है ।ओर whatsapp का मुख्यालय मेनलो पार्क, कलेफोर्निया अमेरिका में रखा गया है ।

निस्कर्ष?

इस पोस्ट में हमने आपको whatsapp ka malik kon hai ओर whatsapp ko kisne banaya hai ओर whatsapp kis desh ki company hai , इन सबके बारे में बताया है। अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है, तो आपको whatsapp का उपयोग जरूर करना चाहिए। अगर आपके पास अभी भी whatsapp से संबंधित कोई सवाल है, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

अगर आपको हमारी पोस्ट whatsapp ka malik kon hai पसन्द आई है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे , जिससे कि उनको भी whatsaap के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके जैसे – whatsapp kis desh ki company hai, whatsapp ko kisne banaya hai इत्यादि।

व्हाट्सएप्प किस देश की कंपनी है, इसका विडियो

व्हाट्सएप्प के संस्थापक कौन है?

व्हाट्सएप्प को जेन कूम और ब्रायन एक्टन ( Jan Koum, Brian Acton ) ने सन् 2009 में बनाया था। इससे पहले ये दोनों दोस्त याहू कंपनी में काम करते थे।

व्हाट्सएप कंपनी का मालिक कौन है?

मार्क जुकरबर्ग फेसबूक के मालिक है, इन्होने 2019 में व्हाट्सएप्प को खरीद लिया था, और इसकी पेरेंट्स कंपनी फेसबूक है।

फेसबुक ने व्हाट्सएप को कब खरीदा?

19 फरवरी 2014 में फेसबूक ने वाहट्सएप्प को खरीद लिया था। फेसबूक ने इसे 19 बिलियन यूएस डॉलर में खरीदा था।

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment