Jio Phone mei Caller Tune kaise lagaye नमस्कार दोस्तो आपका हमारी website पर स्वागत है, आशा करता हूँ, की आप सब ठीक-ठाक होंगे, और आपको हमारी लिखी हुई पोस्ट भी पसंद आ रही होगी, दोस्तो हम आपके लिए बहुत ही अच्छी-अच्छी पोस्ट लेकर आते है, जिसे पढ़ कर आपको कुछ ज्ञान मिले और जिस चीज के बारे में आपको बता नहीं है, उसके बारे में अच्छे से जानकारी पा सके। दोस्तो आज से कुछ समय पहले अगर हम अपने फोन में Caller Tune लगवाना चाहते थे, तो आपको उसके लिए कुछ पैसा देना पड़ता था, पर जब से जियो आया है, तो आपको फ्री में Caller Tune लगाने का Option मिल रहा है, दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम आपको जियो फोन में कॉलर ट्यून कैसे लगाए(Jio Phone mei Caller Tune kaise lagaye) के बारे में बताने वाले है
Jio Phone में Song-Video Download कैसे करें
हम सभी को अपने फोन मे कॉलर ट्यून लगाना बहुत ही ज्यादा पसंद है, और हमे अपने फोन में कॉलर ट्यून को बार-बार बदलना भी अच्छा लगता है, इसी समस्या को देखते हुए आज हम आपके लिए यह पोस्ट लेकर आए है, आज की इस पोस्ट में हम आपको Jio Phone में Caller Tune लगाने के 3 तरीको के बारे में बटाऊगा, आप इस सभी तरीको का इस्तेमाल करके आप अपने Jio Phone में अपनी पसंद की Caller Tune लगा सकते है।
दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट को आप पूरा लास्ट तक पढे और हमारे द्वारा बताए जाने वाले सभी तरीको को फॉलो करे और अपने Jio Phone में Caller Tune लगा सकते है, जो आपको पसंद आती है। इसके लिए आज की हमारी इस पोस्ट को आप लास्ट तक पूरा पढे। (Jio Phone mei Caller Tune kaise lagaye)
Jio Phone Mei Caller Tune Kaise Lagaye
जियो फोन में कॉलर ट्यून सेट करने के 3 तरीके-
दोस्तो जियो के फोन या जियो की सिम अगर आप इस्तेमाल करते है, तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा, जैसे की आपके स्मार्ट फोन वो जियो की सिम Volte support होनी चाहिए जिससे आपको कॉलर ट्यून सेट करने में किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं आएगी।
दोस्तो अगर आपके स्मार्ट फोन में या जियो के फोन में volte support नहीं और आप अपने फोन में कॉलर ट्यून सेट करना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपने फोन में Jio4Voice app को install करना होगा, और इस install हुए app की मदद से आप अपने जियो फोन में कॉलर ट्यून सेट कर सकते है।
First methode : Jio Caller Tune activate by messesing
अगर आप अपने जियो फोन में कॉलर ट्यून सेट करना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपने जियो फोन से एक मैसेज करना होगा, और उस मैसेज के माध्यम से आपके नंबर ओर कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी पर एक बात और आपको इस मैसेज में क्या लिखना है और किस नंबर पर भेजना है, इसकी सारी जानकारी आपको अभी मिल जाएगी।
जियो फोन में कॉलर ट्यून लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में मैसेज इनबॉक्स Open करना होगा, उसके बाद में आपको उस इनबॉक्स में एक मैसेज टाइप करना होगा, जिसमे आपको लिखा है, JT बड़े अक्षरो में इतना मैसेज टाइप करते ही आपको इस मैसेज को भेजना है 56789 पर
जब आप मैसेज भेज देंगे तो कुछ देर आपको उस मैसेज का Reply मैसेज आएगा और उस मैसेज में आपको 3 Option देखने को मिलेंगे जिसमे लिखा होगा, Bollywoo, Regional, International आपको इन तीनों में से किसी एक को सिलेक्ट करना है। इसे Send करने के लिए इन सभी के आगे नंबर दिए हुए होंगे आपको वह मैसेज टाइप करके मैसेज को दुबारा Send कर देना है।
जब आप मैसेज Send कर देंगे तो आपको सामने कुछ और Option आ जाएंगे जिसमे लिखा होगा, Top 10 Song, Popular Song, Today song, इनमे से जो भी Song आप लगवाना चाहते है, आप नंबर सिलेक्ट करके मैसेज send कर दे।
मैसेज भेज देने के बाद आपके पास के मैसेज और आएगा जिसमे पूछ जाएगा की क्या आप इस कॉलर ट्यून को सेट करना चाहते है, तो 1 दबा कर conform कर दे, तो आप 1 दबा कर उस मैसेज से अपने कॉलर ट्यून को conform कर ले।
conform करने के बाद आपके पास जियो कंपनी से एक मैसेज आएगा की आप इस ट्यून को हमेशा के लिए सेट करना चाहते है, तो y लिख कर भेज दे 10 से 20 मिनट में आपके नंबर पर कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।
इन सभी तरीको को फॉलो करके आप अपने जियो सिम में कॉलर ट्यून को हमेशा के लिए सेट कर सकते है, और जब आपका मन करे की हम इस कॉलर ट्यून को बदलना चाहते है, तो आप इसे कभी भी बादल सकते है, और वो भी free किसी भी तरह का कोई भी चार्ज नहीं देना होगा।
Second method: Jio Caller Tune activate by jio music
दोस्तो हमने आपको उपर एक तरीका बताया है, कॉलर ट्यून लगाने का अगर अगर आप उस तरीके से कॉलर ट्यून नहीं लगाना चाहते है, तो अब हम आपने लिए दूसरा तरीका लेकर आए है, इस तरीके का इस्तेमाल करके अगर आप अपने जियो सिम में Song लगाना चाहते है, तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में Jio music app को install करना होगा।
इस app को install करके के बाद आपको इस app में Sing Up करना होगा, इसके लिए आपको अपने जियो फोन को इसमे लगा पर Submit करना है, और बाद में Otp लगा इसमे login हो जाना है। login करते ही आपके सामने Music aap का dashboard Open हो जाएगा आप search बार में जा कर अपनी पसंद का Song search कर सकते है और उसे play करके अपनी jio caller tune में set कर सकते है।
Third method: Jio Caller Tune activate by calling
दोस्तो उपर हमने आपको जियो फोन में कॉलर ट्यून सेट करने के 2 तरीके बताए है, अगर आपको इन तरीको कोई भी दिक्कत आ रही है, या यह सब system करने में कोई दिक्कत है, तो अब हम आपके लिए सबसे अच्छा और जल्दी से कॉलर ट्यून सेट करने का तरीका लेकर आया हूँ।
दोस्तो कुछ दूसरी company की सिम में कॉलर ट्यून लगी हुई होती है, और आप किसी को भी call करते है, तो आपको एक आवाज सुनाई देती है, जिसमे बोला जाता है, की अगर आप इस कॉलर ट्यून को अपने नंबर पर सेट करना चाहते है, तो * दबाए।
जैसे ही आप इस ट्यून को सुन कर अपने फोन के कीबोर्ड से * के बटन को दबाते है, तो थोड़ी देर बाद आपने नंबर पर एक मैसेज आ जाता है, जिसमे लिखा होता है, की conform caller tune तो इसके लिए आपको y के बटन तो दबा देना है, और मैसेज को भेज देना है।
मैसेज भेज देने के थोड़ी देर आपके नंबर पर दुबारा मैसेज आएगा जिसमे लिखा होगा की आपके नंबर पर Caller tune सेट कर दी गई है।
निष्कर्ष
दोस्तो आज की हमारी यह पोस्ट जियो फोन में कॉलर ट्यून कैसे लगाए(Jio Phone mei Caller Tune kaise lagaye) के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताई है, यह पोस्ट पढ़ने के बाद अगर आपको कुछ भी समझ में ना आए तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपकी पूरी मदद करेंगे, और आपको सारी जानकारी दुबारा से बता देंगे।
आज की हमारी यह पोस्ट आपको कैसे लगी हमे कमेंट के माध्यम से बताए, अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे Social media पर शेयर जरूर करे, ताकि किसी को इसके बारे में पता नहीं है, तो वह यह पोस्ट पढ़ कर जान ले की जियो फोन में Caller tune कैसे लगाए। जय जवान जय किसान
टिप्पणियाँ(0)