Snapchat par Block Kaise Karte Hain, नमस्कार दोस्तो, आज के समय में ज्यादातर लोग Snapchat का इस्तेमाल करते है, और वह अपने दोस्तो को Snapchat से Streak भेजते है। यह एक ऐसा ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म है, जिसमे हम Snapchat Online Communication भी कहते है, Snapchat पर हम अपने दोस्तो के साथ कॉल भी कर सकते है।
बहुत बार ऐसा होता है, कुछ दोस्त या अंजान व्यक्ति हमे कॉल और मेसेज से परेशान करने लग जाता है, उसके बार बार मेसेज से हम बहुत ज्यादा परेशान हो जाते है, और हम सोचते है, की इस व्यक्ति को हम ब्लॉक कर दे पर कुछ लोगो को पता नहीं होता है, की हम Snapchat पर किसी भी व्यक्ति को ब्लॉक कैसे करे।
कई बार हम अपने किसी अच्छे दोस्तो के साथ मज़ाक करने के लिए भी उसे ब्लोव्क कर देते है, और बाद में हम सोचते है, की इसे Unblock कैसे करे, तो हम आपको Snapchat Par Unblock Kaise Kare इसके बारे में भी आपको सारी जानकारी देंगे।
चलिए आगे चलते है, और जानते है, की हम किसी भी व्यक्ति को हम Block कैसे कर सकते है, इसकी सारी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देने वाले है, आप हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से पता चले।
Read More: JIO Phone Mei Game Khel Kar Peisa Kaise Kamaye
Snapchat par Block Kaise Karte Hain
अब हम आपको बताने वाले है, की आप Facebook पर किसी भी व्यक्ति को Block कैसे कर सकते है, इसके बारे में हम आपको यह सारी जानकारी Step By Step देने वाले है, आप इन सभी स्टेप को ध्यान से पढे ताकि आपको अच्छे से समझ आए।
1. Snapchat Open करे-
सबसे पहले आपको अपने फोन में Snapchat को Open करना होगा, अगर आपके फोन में Snapchat नहीं तो आप प्ले स्टोर से जाकर इसे Download कर सकते है।

2. Account पर जाए-
Snapchat Open करने के बाद आप जिस व्यक्ति को Block करना चाहते है, आपको उसकी चैट में जाकर Profile Open करना होगा।

3. 3 डॉट पर क्लिक करे-
प्रोफ़ाइल में आपको राइट साइड में 3 डॉट दिखाई देंगे, आपको उन 3 डॉट पर क्लिक करना है, ओर वहाँ पर आपको Manage Friendship पर क्लिक करना है,

4. Block करे-
Manage Friendship पर पर जाने के बाद आपको वहाँ पर ब्लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है, और उसके बाद Conform ब्लॉक पर क्लिक कर देना है।

इस तरह से आप अपने Snapchat Account से किसी भी व्यक्ति को आसानी से आप ब्लॉक कर सकते है। Snapchat पर ब्लॉक करने का process बहुत ही आसान है। ब्लॉक कर देने के बाद आपको वह व्यक्ति कॉल या मेसेज नहीं कर पाएगा।
Read More: Top 25+ Photo Edit Karne Wala App
Snapchat पर Unblock कैसे करे-
आपने जिस वयक्ति को पहले ब्लॉक कर दिया था, और अब आप उस व्यक्ति को दुबारा से Unblock करना चाहतेहै, तो आप हमारे नीचे बताए गए सभी Step को फॉलो करे।
Snapchat ओपन करके प्रोफ़ाइल में जाएँ –
आपको अपना Snapchat Account Open करना है, और इसके बाद आपको प्रोफ़ाइल में चले जाना है।
Setting में जाएँ –
Profile में जाने के बाद आपको Right Side मे Setting का Option दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
Blocked में जाएँ
Setting में आपको नीचे जाना है, वहाँ पर आपको Blocked का Oprtion दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है। और वहाँ पर आपको ब्लॉक किए हुए Member दिखाई देंगे।
Unblock करें –
Block मे जाने के बाद आपको जिस भी व्यक्ति को Unblock करना है, उस पर क्लिक करना है, और उसे Unblock कर देना है।
इस तरह आप किसी भी व्यक्ति को एक बार ब्लॉक कर देने के बाद बहुत ही आसानी से Unblock कर सकते है, इसमे Unblock करना बहुत ही आसान है।
FAQs:
प्रश्न 1: क्या आप स्नैप पर किसी को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हैं?
उतर – आप Snapchat कभी भी किसी को ब्लॉक या unblock बहुत ही आसानी से कर सकते है। इसमे ब्लॉक करना बहुत ही आसान है।
प्रश्न 2: जब आप स्नैपचैट पर ब्लॉक करते हैं तो क्या यह संदेशों को हटा देता है
उतर- जब आप किसी भी व्यक्ति को ब्लॉक अकर्ते है, तो उसकी सारी चैट डिलीट हो जाती है, बस वही मेसेज बचते है, जिन्हे आप Save करके रखते है।
निष्कर्ष-
आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Snapchat पर किसी भी व्यक्ति को Block या Unblock करने के बारे में हमने आपको सारी जानकारी अच्छे से दे दी है। आप किसी को एक बार ब्लॉक कर देंगे उसके बाद आपको कोई भी कॉल या मेसेज नहीं कर पाएगा।
अगर आप किसी व्यक्ति को एक बार ब्लॉक करने के बाद आप उसे फिर से Unblock करना चाहते है, तो इसके बारे में भी हमने आपको सारी जानकारी अच्छे से दे दी है, आप अपने किसी भी Friend को दुबारा से Unblock कर सकते है।
अगर आपको हमारी यह जानकारी Snapchat par Unblock Kaise Kare पसंद आई है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर जरूर Share करे। अगर आपको कोई समस्या आती है, तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है।
Read More: 2024 में Photo Par Shayari Likhe Wala Apps Download
Read More: Best Food Site