Share Market Kya Hota Hai | शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें

techhindiclub
techhindiclub
9 Min Read
Rate this post

Share Market Kya Hota Hai, पैसा इंसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत ही जरूरी है अगर हमारे पास पैसा है तो हमारे सपने सपने बन कर रह जाएगा । इसलिए आज दुनिया में बहुत सारे लोग पैसा को अहमद देते हैं क्योंकि पैसा है तभी आपके पास घर है, इज्जत है, दोस्त रिश्तेदार सब कोई है । दुनिया में पैसा कमाने का बहुत सारे जरिया है कुछ लोग जॉब करके पैसा कमाते हैं , कुछ लोग Business करके पैसा कमाते हैं , करो बार पैसा कमाते हैं , कुछ लोग अपने पैसा दांव पर लगाकर पैसा कमाते ( Share Market Kya Hota Hai )

आज हम जानेंगे ऐसे बहुत सारे लोग जो कि अपने पैसा दांव पर लगाकर पैसा कमाते हैं वह है Share Market , Stock market , Share Bazar जहां पर आप अपने पैसा दाव पर लगा कर काफी सारा पैसा कमा सकते हो । आज हम जानेंगे Share Market होता क्या है ,What is Share Market और शेयर मार्केट कैसे काम करता है, शेयर मार्केट , कौन से कंपनी के शहर पर इन्वेस्ट करना चाहिए यह सारे जानकारी आज हम जानेंगे

दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Share Market Kya Hota Hai, Share Market Me Nivesh Kaise Kare, इसके बारे में आपको सारी जानकारी विस्तार से देने वाले है, आप हमरी इस पोस्ट को पूरा ध्यान से और लास्ट तक जरूरु पढे।

Read more: Finance Kya Hai

Share Market Kya Hota Hai

शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट एक ऐसा मार्केट होता है जहां बहुत सारे कंपनी के शेयर खरीदे जाते हैं और बेचे जाते हैं । यह ऐसी जगह होते हैं जहां कोई भी इंसान बहुत सारा पैसा कमाओ सकता है और बहुत सारे पैसे हैं गवा भी सकता है ।

किसी कंपनी के शेयर खरीदने का मतलब है उस कंपनी का हिस्सेदार बन जाना आप जितने पैसे से उस कंपनी के शेयर खरीदते हैं उतना ही पैसे की मालिक आप उस कंपनी की हो जाते हैं । Share खरीदने का मतलब यह होता है कि अगर वह कंपनी भविष्य में मुनाफा करता है तो आपको भी मुनाफा होगा और अगर फ्यूचर में उस कंपनी को कुछ घाटा होता है कोई नुकसान होता है तो वो नुकसान और वह घटा आपको भी होता है । और वह कंपनी पर आप कितना पैसा लगाती हो वह सारे पैसा डूब जाता है . जिस तरह से स्टॉक मार्केट और शेयर मार्केट में पैसा कमाना आसान है ठीक उसी तरह से स्टॉक मार्केट में पैसा गवाना आसान है और स्टॉक मार्केट में हमेशा उतार चढ़ाव होते रहते हैं ।

शेयर बाजार में शेयर कब खरीदना चाहिए

स्टॉक मार्केट में शेयर खरीदने से पहले आप इस लाइन में अपना एक्सपीरियंस gain करिए और अपना जो तजुर्बा है बड़ा लीजिए कितना इन्वेस्ट करना चाहिए , कौन सी कंपनी मुनाफा देगा , कैसे इन्वेस्ट करना चाहिए , तब जाके आपको फायदा होगा । शेयर बाजार में कौन सी कंपनी किस शहर बड़ा है और कौन सी कंपनी के शेयर घाटे में चल रहा है यह सब आप Economic Times ऐसे बड़े बड़े news पेपर पढ़ सकते हैं ।

शेयर मार्केट जोकि रिक्स में भरी हुई मार्केट है जब आपकी आर्थिक स्थिति सही हो ताकि आपको कोई घाटा होता है कोई नुकसान होता है तो आपको उस नुकसान से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए ।

जब आप शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करते हो तो शुरुआत में अब थोड़े से पैसा इन्वेस्ट करो ताकि आगे जाकर आपको घाटा सहन ना करना पड़े । जैसे ही आप इस फील्ड में अपने तजुर्बा बड़ा तो जाएंगे वैसे वैसे आप भी अपना निवेश भी बढ़ा सकते हैं । शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले आपको उस कंपनी की पूरी इंफॉर्मेशन खेती करना चाहिए बन्ना मार्केट में धोखे बहुत सारे मिलते हैं । कई बार होता है कि बहुत सारी कंपनी Froud होते हैं और अगर आप उस कंपनी की इस शेयर को करते हो तो वह कंपनी सबके पैसा लेकर भाग जाता है । और आपके लगाए हुए सारे पैसा डूब जाता है।

Read more: Top 5+ Best Investment Platform In India

शेयर मार्केट में शेयर कैसे खरीदा जाता है

शेयर मार्केट में शेयर खरीदने के लिए आपको एक Demat account बनाना आता है और इसके भी दो तरीके होता है

    • Broker की मदद से आप Demat account खोल सकती हो

    • बैंक पर जाकर Demat Account खोल सकती हो

Demat account क्या होता है

Demat account मैं हमारे शहर की पैसे रखे जाते हैं अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हो तो आपके पास डिमैट अकाउंट है ना बहुत जरूरी है । अगर आपके invest क्या हुआ कंपनी को कुछ मुनाफा मिलता है तो वह सारे के सारे पैसे आपके Demat Account पर जाता है । Demat Account जो कि आपके Saving Account के साथ Link होकर रहता है और आप जब चाहे डिमैट अकाउंट से अपने सभी में अकाउंट पर पैसा भेज सकती है ।

Demat account कैसे बनाते हैं

Demat account बनाने के लिए आपके पास एक saving Account होना चाहिए , Prove के लिए Pan Card और Address Prove के लिए Aadhar card देकर आप Demat Account खोल सकती हो ।

Share कहां खरीदा जाता है और बेचा जाता है

Share फिर इतने और बेचने के लिए Stock की जरूरत होती है , भारत में दो Stock Exchange है BSE , NSE

यहीं पर शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं । Broker जो होते हैं वह Stock Exchange की Member होते हैं ।

 Share Market मैं Invest करने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए :

• invest Karne Se pahle Study अच्छे से करें

• Loan लेकर Share Market मैं Invest Nei Karna

• Lalach Mein आकर Invest मत करना

• Diversify Investment ( Investment Different Different Company)

• Control Your Emotions ( जल्दबाजी में कोई भी Decision ना लो )

Conclusion

दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Share Market Kya Hota Hai, Share Market Se Share Kaise Kharide इसके बारे में आपको सारी जानकारी अच्छे से बताई है, अगर आपको फिर भी कोई जानकारी अच्छे से समझ नहीं आई है, तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Share Market Kya Hota Hai पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ Social media पर जरूर Share करे, जिससे आपके दोस्तो को भी यह जानकारी

Read more: Best Senior Citizen Scheme 

Share Market से जुड़े FAQs:

Q. शेयर मार्किट में न्यूनतम कितने पैसे से शुरू किया जा सकता है?

Ans. शेयर मार्केट को शुरू करने के लिए पेसो का कोई फिक्स नहीं है, अगर आपके पास कम पैसे भी है, तो भी आप काम शुरु कर सकते है।

Q. क्या शेयर मार्किट जुआ होता है?

Ans. शेयर मार्केट किसी भी तरह का कोई जुआ नहीं है, इसे समझने की जरूरत है। यह गणित पर आधारित है। और इसके आधार पर ही शेयर ऊपर नीचे होता है।

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment