Finance Kya Hai | फाइनेंस के प्रकार?

techhindiclub
techhindiclub
8 Min Read
4.4/5 - (9 votes)

आज की पोस्ट के माध्यम से Finance Kya Hai, What is Finance और Types of Finance Hindi की जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं क्योंकि आपने अक्सर समाचार और न्यूज़ चैनलों में इसके अलावा इंटरनेट पर फाइनेंस शब्द के बारे में कई बार सुना होगा | 

जहां पर सरकार की तरफ से अक्सर फाइनेंस शब्द का उपयोग किया जाता है जब सरकार की तरफ से बजट पेश किया जाता है तो उसमें फाइनेंस शब्द का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है वहीं इसके अलावा लोकसभा में भी फाइनेंस एक चर्चा का विषय बना रहता है | 

ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं की Finance Kya Hai? What is Finance और फाइनेंस कितने प्रकार के होते हैं वहीं का उपयोग कहां पर किया जाता है और क्यों फाइनेंस शब्द का इतना अधिक इस्तेमाल हो रहा है हम यहां पर संपूर्ण जानकारी इस विषय के ऊपर देंगे | 

बहुत से लोगों के मन में फाइनेंस से संबंधित कई प्रकार के महत्वपूर्ण सवाल है ऐसे में हम उन सभी सवालों के जवाब भी इस पोस्ट के माध्यम से देने की पूरी कोशिश करेंगे, जिससे कि जान सकेंगे कि फाइनेंस किया है और इसकी हमारे जीवन में कितने ज्यादा आवश्यकता है | 

खास करके अगर आप किसी प्रकार का व्यापार या कोई कंपनी को चलाते हैं तब फाइनेंस के बारे में अच्छी जानकारी होने का भी ज्यादा आवश्यक है जिससे कि आप अपने व्यापार और कंपनी के लिए बेहतर फैसले ले सके | 

जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye 2022

Finance Kya Hai ( What is Finance

यहां पर सबसे पहले हम जानते हैं कि फाइनेंस सबको कहां से लिया गया है जहां पर बताना चाहेंगे कि इसे फ्रेंच भाषा से लिया गया है वही इस शब्द की उत्पत्ति 18 वी सदी के आसपास की गई थी, इसके अलावा हम बताना चाहेंगे कि फाइनेंस शब्द को हिंदी भाषा में वित्त कहते हैं |

इसके साथ ही वित्त का सीधा संबंध पैसे से होता है वही फाइनेंस या फिर वित्त का उपयोग किसी भी  प्रकार के पैसों को दर्शाने के लिए किया जाता है या फिर उसके लेनदेन को बताने के लिए फाइनेंस शब्द का उपयोग किया जाता है |

अर्थात इस शब्द का उपयोग किसी भी प्रकार के पैसों के प्रबंधन को अच्छी तरीके से परिभाषित करने के लिए किया जाता है और सबसे अधिक इस्तेमाल इसका सरकारों के द्वारा किया जाता है जिससे कि वह पैसों को और अच्छी तरीके से परिभाषित कर सके |

आप अगर फाइनेंस के बारे में और अधिक जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं या फिर इसमें किसी प्रकार की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं उसके लिए आपको अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने की जरूरत होती है जहां पर कॉलेज में अर्थशास्त्र को लेकर भी विकल्प उपलब्ध है |

एक बात अच्छी तरीके से हम जानते हैं कि किसी कंपनी या छोटे बड़े व्यापार को सही तरीके से कार्य करने के लिए पूंजी की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है इसके बिना कोई भी व्यापार को चालू रख पाना असंभव है |

फाइनेंस कितने प्रकार के होते हैं? 

यहां पर अभी तक Finance Kya Hai? के विषय के ऊपर जानकारी प्रदान की है अभी हम बात करते हैं कि फाइनेंस कितने प्रकार के होते हैं और उनका उपयोग कहां कहां पर किया जाता है जिससे कि इस विषय के ऊपर और बेहतर तरीके से जानकारी मिल पाएगी | 

हम बताना चाहेंगे कि कुल मिलाकर तीन प्रकार के फाइनेंस होते हैं और हम यहां पर नीचे के करके इन तीनों प्रकार के फाइनेंस के बारे में विस्तार से बताएंगे कि इनका उपयोग कहां कहां पर किया जाता है | 

जरूर पढे: 15+ Paise Kamane Wala Game 2022

व्यक्तिगत वित्त (Personal Finance)

जैसा की उसके नाम से ही जान सकते हैं कि व्यक्तिगत वित्त जो कि किसी व्यक्ति के पैसों के लेनदेन से जुड़ा हुआ विषय है पर्सनल फाइनेंस में किसी व्यक्ति के द्वारा अपने पैसों का लेनदेन और उसका सही तरीके से इस्तेमाल करने के तरीके को पर्सनल फाइनेंस कहते हैं | 

इसके जो पैसे पास में होते हैं उनका सही तरीके से इस्तेमाल करना और उन पैसों के माध्यम से और ज्यादा लाभ उठा पाना उसको पर्सनल फाइनेंस कहा जाता है प्रत्येक व्यक्ति का अपना अलग तरीका होता है जिसके तहत वह पैसों के माध्यम से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकता है | 

लोक वित्त (Public Finance)

पब्लिक फाइनेंस सेक्टर काफी ज्यादा बढ़ा है और इसमें सार्वजनिक प्राधिकरण को शामिल किया जाता है जो कि काफी बड़ा सेक्टर पूरे भारत में है पब्लिक फाइनेंस के अंतर्गत केंद्र सरकार और देश के सभी राज्य सरकार शामिल होती है | 

मुख्य रूप से इसमें सरकार की आय और पैसों के लेनदेन से संबंधित सारी गतिविधियां होती है जहां पर सरकार की तरफ से कितने पैसे कमाए गए और कहां-कहां पर उनको खर्च किया गया है यह सारी जानकारी और यह सारी प्रक्रिया पब्लिक फाइनेंस में आती है | 

इसके अलावा और भी बहुत सी निजी संस्थान है वह भी पब्लिक फाइनेंस में ही आती है और उन में जितने भी पैसों का लेन-देन होता है वह सभी पब्लिक फाइनेंस के इर्द-गिर्द रहता है वही पब्लिक फाइनेंस में बुनियादी सुविधाएं जैसे कि बिजली, पानी, स्वच्छ, स्वच्छता इस प्रकार की और भी सभी  सेवाओं को भी शामिल किया गया है | 

जरूर पढे: How To Make Internet Faster

निगम वित्त (Corporate Finance)

कॉरपोरेट फाइनेंस को हिंदी भाषा में निगम वित्त कहते हैं और अधिकांश लोक निगम वित्त के बारे में काफी कम ही जानते हैं इसमें सभी बड़ी कंपनियों को शामिल किया जाता है और कंपनियों के पास में जो भी पैसा होता है उसे सही तरीके से इस्तेमाल करना जिससे कि कंपनी को अधिक से अधिक फायदा पहुंच सके।

 

Q. फाइनेंस का क्या मतलब है?

Ans. फाइनेस का मतलब वित्त होता है, और हम साधारण भाषा में वित्त को भी फाइनेस कहते है।

Q. Finance कितने प्रकार के होते हैं?

Ans. फाइनेस 3 प्रकार के होते है। Personal Finance (व्यक्तिगत वित्त), Corporate Finance (कंपनी वित्त), Public Finance (सार्वजनिक वित्त)

Q. फाइनेंस कंपनी कौन कौन सी है?

Ans. आजकल तो बाजार में बहत सारी फाइनेस कंपनी है, पर कुछ ऐसी कंपनी है, जो काफी अच्छा काम कर रही है। HDFC.
Bajaj Finance.
Muthoot Finance.
Cholamandalam Finance.
Shriram Transport Finance.
Sundaram Finance.
L&T Finance.
LIC Housing Finance.

निष्कर्ष

हमने यहां पर Finance Kya Hai?, What is Finance और इसी के साथ में Types of Finance Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है वहीं इस विषय के ऊपर और भी किसी प्रकार की जानकारी या कोई सवाल के जवाब जानना चाहते हैं तब हमें नीचे कमेंट के माध्यम से भी बिलकुल आसानी से बता सकते हैं |

जरूर पढे: Mobile Se Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment