Ring App से लोन कैसे ले 2023 – रिंग ऐप की पूरी जानकारी | Real Or Fake

techhindiclub
techhindiclub
11 Min Read
Rate this post

Ring App से लोन कैसे ले 2023, नमस्कार दोस्तों आज के समय में आपने बहुत सारे ऐसे लोन एप सुने होंगे जो आपको कुछ ही मिनटों में पैसा देते हैं और वह पैसा आपके अकाउंट में आ जाता है। हर दिन हम किसी एक नए ऐप का नाम सुनते हैं क्या यह सारे ऐप असली होते हैं क्या यह सचमुच में हमें पैसा देते हैं तो आज मैं आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं जिसका इस्तेमाल करके अगर आपको अचानक से पैसे की जरूरत हो जाती है और आपके पास पैसा नहीं होता है तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हैं यह एप्लीकेशन आपको लोन का पैसा दे देगी। 

आज के समय में  सभी को पैसे की जरूरत रहती हैं किसी के पास खूब सारा पैसा होता है पर किसी के पास पैसा कम होता है और पैसे की वजह से किसी का कोई जरूरी काम वह भी रुक जाता है पर आज मैं आपको एक ऐसी लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं अगर आपको पैसे की जरूरत अचानक आ जाती है तो आप इस एप्लीकेशन से कुछ ही मिनट में लोन ले सकते हैं और लोन का पैसा वापस आप इन्हें आसान छोटी-छोटी किस्तों में जमा करवा सकते हैं।

आज मैं आपको Ring App Loan एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं वह एप्लीकेशन 100% Safe  एप्लीकेशन है एप्लीकेशन पर आंखें बंद करके विश्वास कर सकते हैं क्योंकि यह एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा वेरीफाइड एप्लीकेशन है। 

Location Check Karne Wala App – पॉपुलर 10 एप्प

Ring App Kya Hai

यह एक Digital Loan एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन की मदद से आप घर बैठे और अपने मोबाइल फोन की मदद से सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से 1000 से लेकर ₹35000 तक का लोन बहुत ही आसानी से ले सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन को आरबीआई में पूरे अच्छे तरीके से जांच किया है उसके बाद में ही इस एप्लीकेशन को लोन के लिए अप्रूव किया है अगर आप इस एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं वह भी बिल्कुल आसान किस्तों में और बिल्कुल आसान ब्याज दर में तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं इस एप्लीकेशन से लोन लेना बहुत ही आसान है नीचे चलकर हम आपको बताएंगे कि आप इस एप्लीकेशन से किस तरीके से लोन ले सकते हैं। 

Ring App Loan App Details-

अभी हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप इस एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आपको लोन लेने के लिए जो जरूरी डिटेल चाहिए न कि लोन लेने के लिए आपको पास क्या-क्या होना चाहिए यह सारी बातें हम आपको नीचे बताने वाले हैं तो आपने ध्यान से देखना। 

App का नामRing App
Ring  ऐप से क्या मिलता हैलोन क्रेडिट लिमिट
रिंग लोन लेने के लिए आपकी उम्र21 वर्ष या अधिक
रिंग ऐप में कितनी लिमिट मिलती है35,000 रुपए 
Ring लोन क्रेडिट लिमिट मे ब्याज दर 12% से 28%
Ring लोन चुकाने के लिए समय3 महीनों से 24 महीनों के लिए
Ring क्रेडिट लिमिट कैसे मिलेगाऑनलाइन
Ring App Email IDcare@paywithring.com
Ring App Customer Service Number022-41434302

Ring App Pay Later Charge & Fees 

अगर आप इस एप्लीकेशन की मदद से लोन लेना चाहते हैं तो आपको लोन लेने के लिए इस एप्लीकेशन में कितनी फीस पहले देनी पड़ेगी और लेटर चार्ज कितना रहेगा इसके बारे में भी हम आपको बता देते हैं। 

Ring App लोन लिमिट ब्याज दर12%- 28%
Ring क्रेडिट लिमिट प्रोसेसिंग फीस3%
Ring  लोन लिमिट GST फीस18%
Ring क्रेडिट लिमिट लेट फीसक्रेडिट लिमिट की राशि के आधार पर
क्रेडिट लिमिट हिडेन Charges0
Ring क्रेडिट लिमिट प्रीपेमेंट चार्जेस0
क्रेडिट लिमिट डॉक्यूमेंटेशन फीस0
Ring क्रेडिट लिमिट एनुअल फीस0

Ring App से लोन कैसे ले 2023

अगर आप इस एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले इस एप्लीकेशन को आपको अपने फोन में डाउनलोड करना होगा और डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन में अपना मोबाइल नंबर या जीमेल डालकर Sign Up करना होगा। 

मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको इसमें अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और पैन कार्ड नंबर डालने के कुछ ही मिनट बाद आपको इस एप्लीकेशन में लोन की लिमिट मिल जाएगी कि आपको कितना लोन मिला है। 

लोन लिमिट मिल जाने के बाद आपको इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट वेरीफाई करना है और अकाउंट वेरीफाई करने के लिए आपको इस एप्लीकेशन में अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा। 

अपना अकाउंट वेरीफाई करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन में जितने भी लोन अमाउंट लिमिट मिली है आप उस लिमिट को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहे तो उसका क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

Ring App Loan Document 

अगर आप इस एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी पर इस एप्लीकेशन में आपको लोन लेने के लिए कोई ज्यादा एक्स्ट्रा डॉक्यूमेंट कास्टर नहीं पड़ेगी आपको इस एप्लीकेशन में सिर्फ दो से तीन डॉक्यूमेंट चाहिए लोन लेने के लिए। 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • Email ID

Ring App Loan Eligibiity 

Ring App से अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ एलिजिबिलिटी होना चाहिए जिसके चलते आपको यहां से लोन मिल सकता है तो चलिए जानते हैं कि आपके पास क्या-क्या दस्तावेज और क्या-क्या रिक्वायरमेंट होने चाहिए जिसके चलते आपको इस एप्लीकेशन से लोन मिल जाएगा। 

  • अगर आप इस एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र 21 वर्ष या अधिक होनी चाहिए। 
  • अगर आप भारतीय नागरिक है तो आपको इस एप्लीकेशन से लोन मिल जाएगा। 
  • अगर आपकी इनकम ₹25000 महीना है तो आपको इस एप्लीकेशन से लोन मिल जाएगा। 
  • Ring App चलो लेने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर और एक स्मार्टफोन होना चाहिए। 
  • लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए। 

Ring App में किसे Loan मिलता है। 

अगर आपकी एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन में लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज और कुछ जरूरी रिक्वायरमेंट होने चाहिए जो मैं आपको बताने वाला हूं कि अगर आप इस एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास अपने खुद का घर होना चाहिए और इसी के साथ ही आपकी आय ₹25000 महीना होने चाहिए अगर यह सब आपके पास है तो आप इस एप्लीकेशन से बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हैं। 

18+ आवाज बदलकर बात करने वाला Apps 2023 Download Free

Ring Loan App RBI Registered 

जब इस लोन एप्लीकेशन को प्ले स्टोर में डाला गया और नॉर्मल व्यक्तियों की सुविधा के लिए इस एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया उससे पहले इस एप्लीकेशन की जांच आरबीआई ने खुद की थी और इस एप्लीकेशन को आरबीआई ने अपने  सभी तरीकों से जांच किया और उसके बाद ही इसे प्रोसेस करके वेरीफाई किया यह एप्लीकेशन आरबीआई के सभी नियमों का पालन करती है जो आरबीएल लोन देने के लिए खुद जिन नियमों का पालन करती है कोई नियम इस एप्लीकेशन में भी लागू होते हैं। 

Ring App Real or Fake

अगर आप इस एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आपके मन में सबसे पहला एक ही सवाल आता है कि क्या यह एप्लीकेशन सचमुच में लोन देती है क्या एप्लीकेशन रियल है या फिर हमारे साथ यह कुछ टाइम करने वाली है तो अभी हम आपको बताने वाले हैं कि यह एप्लीकेशन रियल है या फिर फेक है। 

देखिए इस एप्लीकेशन के बारे में हमने बहुत ही ज्यादा रिसर्च किया है और हमें रिसर्च करने के बाद पता चला है कि इस एप्लीकेशन को आरबीआई ने खुद वेरीफाई किया है इस एप्लीकेशन में आपको जॉब भी आ लोन मिलेगा वह 100% सेफ रहेगा और आप इस एप्लीकेशन में लोन लेने के लिए जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे वह डॉक्यूमेंट बिलकुल सेफ रहेंगे, किसी दूसरी वेबसाइट पर कहीं पर भी उन डॉक्यूमेंट को लिक नहीं किया जाएगा। 

Ring Loan App Custmer Care Number 

  • Ring App Customer Service Number= 022-41434302
  • Ring App Email ID= care@paywithring. com
  • Ring Loan App Website= Paywithring .com

निष्कर्ष

आज की हमारी पोस्ट में हमने आपको Ring App Se Loan Kaise Le इसके बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताइए हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी काफी अच्छी लगेगी और अगर आपको लोन की आवश्यकता रहेगी तो आप ही से एप्लीकेशन से बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हैं। 

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि जब भी उन्हें किसी भी तरह की कोई भी लोन की रिक्वायरमेंट है तो वह भी आसानी से लोन ले सकते हैं। 

FAQs:

क्या रिंग लोन ऐप RBI रजिस्टर्ड है?

जी हा यह RBI के द्वारा रजिस्टर्ड है।

रिंग ऐप लोन पर कितना ब्याज लगता है?

रिंग ऐप में आपको 14% से लेकर 28% तक का ब्याज लगता है,, यह आपके सिवाल स्कोर पर निर्भर करता है।

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment