Play Store kis desh ka hai। प्ले स्टोर कौन से देश की कंपनी है?

techhindiclub
techhindiclub
7 Min Read
Rate this post

नमस्कार दोस्तो आपका हमारी website पर स्वागत है, आशा करता हूँ की आप सब ठीक-ठाक होंगे, और आपको हमारी लिखी हुई पोस्ट भी पसंद आ रही होगी। दोस्तो हम शुरू से ही यह सोचते आ रहे है, की हम आपके लिए बढ़िया से बढ़िया पोस्ट लेकर आए, जिससे पढ़ने के आपको कुछ नया सीखने को मिले। आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए है, की प्ले स्टोर किस देश का है(Play store kis desh ka hai)

दोस्तो वैसे तो आपको पता ही है, की play store क्या होता है, और यह हमारे किस काम आता है। पर इसके बारे बहुत सारी जानकारी आपको अभी तक पता नहीं है, आज की इस post में में आपको इसकी सारी जानकारी आपको दूंगा।

आप सभी के पास Smart phone है और उसमे आपके पास Play Store भी है, जहां से आप अपनी मन पसंद के game और application Download करते है।

जरूर पढे? यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए

प्ले स्टोर क्या है?

प्ले स्टोर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आपको बहुत सारी Application आपको फ्री में Download करने को मिल जाती है, आपको कोई सा भी Game आपको Download करना है, तो आप उसे play store में search करे और उसे Download कर सकते है।

प्ले स्टोर किस देश का है?

प्ले स्टोर अमेरिका देश का है, अगर आपको पता हो तो google भी अमेरिका का है। सबसे जरूरी बात आपको बता देता हूँ की Google और Play Store अमेरिका देश के है।

अगर आपको Google या Play Store कंपनी के मालिक का नाम बताए तो, यह कंपनी किसी एक व्यक्ति की नहीं है, बल्कि इसमे 3-4 शेयर होल्डर है। इसी कारण किसी एक विशेष व्यक्ति का नाम नहीं ले सकते।

प्ले स्टोर को कब बनाया गया?

Google कंपनी ने 28 अगस्त 2008 में प्ले स्टोर को तैयार करके एड्रोइड फोन के लिए मार्केट में publish कर दिया था। वैसे तो प्ले स्टोर को Google ने 22 अगस्त 2008 को बना कर तैयार कर दिया था।

2008 मे प्ले स्टोर बनने के बाद इसमे बहुत सारी application को डाला गया, अगर आपको पता हो तो 2016 तक प्ले स्टोर में 82 मिलियन से ज्यादा application Download हो चुकी थी।

2017 तक आते आते प्ले स्टोर में 3.5 मिलियन से ज्यादा application publish कर दी गई थी, यानि बहुत सारे डेव्लोपरो ने अपने एप्प प्ले स्टोर में Publish कर दिए थे।

जरूर पढे? इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए

प्ले स्टोर में application कैसे publish करे?

दोस्तो अगर आप application बनाना जानते है, और आप सोच रहे है, की मै इस application को play store मे डाल कर इससे कमाई करू तो यह बहुत अच्छा आइडिया है। दोस्तो आपको अपना app प्ले स्टोर मे publish करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर को कुछ चार्ज देना पडता है, यह चार्ज है 25 डॉलर।

25 डॉलर देने के बाद प्ले स्टोर मे आपका एप्प publish हो जाएगा, जब भी कोई आपका एप्प Download करेगा तो उसके बदले मे आपको कुछ पैसा मिलेगा।

प्ले स्टोर से क्या फायदा मिला?

दोस्तो प्ले स्टोर आने से बहुत सारे फायदे हो गए है, जैसे की जब भी हमे किसी भी तरह की कोई भी application की अवश्यकता होती है, तो हम सीधा प्ले स्टोर की तरफ जाते है, और उसमे सर्च करने अपने पसंद की app Download कर लेते है।

हमे एप्प को Download करने के लिए Google और किसी अन्य software या application में नहीं जाना होता है, न ही इसके लिए किसी भी तरह के कोई भी लिंक पर click करके download करना होता है।

जरूर पढे? Rummy गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?

प्ले स्टोर का इतिहास?

Google ने 28 अगस्त 2008 को एक घोषणा की थी की हम एक ऐसा एप्प लेकर आ रहे है, जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाला है। एंड्रॉइड फोन के लिए प्ले स्टोर को Google में 2010 में Publish कर दिया था, और इसके साथ-साथ ही 6 दिसंबर 2010 को Google ने eBookstore को लॉन्च किया था, उसके बाद से आप अब कभी भी eBookstore को Download कर सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तो आज की हमारी यह पोस्ट Play store kis desh ka hai आपको कैसी लगी। हमने इस पोस्ट में आपको सारी जानकारी दी है, और प्ले स्टोर की शुरुआत  कब हुई इसकी सारी जानकारी आपको दी है।

हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के आपके मन में कोई सवाल आता है तो आप हमे comment करके पूछ सकते है, आपके उस सवाल का जवाब हम आपको देंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Play store kis desh ka hai कैसी लगी हमे जरूर बताए और अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को social media पर जरूर शेयर करे, ताकी आपके दोस्तो को भी यह जानकारी पढ़ने को मिले।  जय जवान जय किसान

गूगल प्ले स्टोर किस देश का है? विडियो देखें

https://youtu.be/CtEbv6697BQ

प्ले स्टोर कौन से देश की कंपनी है?

प्ले स्टोर गूगल का ही एक छोटा सा सॉफ्टवेयर है, प्ले स्टोर भारत की कंपनी है, और अब इसका संचालन अमेरिका की एक कंपनी कर रही है।

प्ले स्टोर में कितने ऐप है?

2016 तक प्ले स्टोर में 82 मिलियन एप्प मौजूद थे, और 2017 तक 3.5 मिलियन एप्प इसमे Publish कर दिए गए थे।

प्ले स्टोर में एप्प कैसे डाउनलोड करें?

प्ले स्टोर में एप्प डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उसका नाम सर्च करना जो एप्प आपको डाउनलोड करना है, उसके बाद आप install बटन पर click करके डाउनलोड कर सकते है।

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment