Chat GTP Kya Hai In Hindi, आजकल इंटरनेट पर और टेक्नोलॉजी की दुनिया में चैट जीपीटी को लोग काफी तेजी से वर्णन कर रहे है। इसके बारे में लोग जानने के लिए बहुत उत्साहित रहते है। इसके बारे में यह भी कहा जा रहा है कि यह गूगल सर्च को भी मात दे सकता है। जितनी भी जानकारी मिली है उसके अनुसार चैट जीपीटी से आप जो भी सवाल पूछते हैं या आपको कुछ भी जानना हो उसका जवाब वो आपको लिख कर दिया जायेगा
अभी तक वर्तमान के समय में इस पर और भी काम चल रहा है और इसे जल्द से जल्द लोगों तक बड़े पैमाने पर पहुँचाने का भी काम चल रहा है । सोशल मीडिया यूजर के तौर पर जिन लोगो ने इसे टेस्ट किया है उन्होंने इसे पॉजिटिव रिस्पांस दिया है।आइए आखिर जान ही लेते हैं कि यह “चैट जीपीटी क्या है” Chat GPT Se Paise Kaise Kamaye, और “ इस चैट जीपीटी का इतिहास क्या है” तथा “चैट जीपीटी काम कैसे करता है।
Read More: Mobile Update Kaise Kare 2023
Chat GPT Highlight 2023
Name: | Chat GPT |
Site: | chat.openai.com |
Release: | 30 Nov. 2022 |
Type: | Artificial intelligence chatbot |
License: | Proprietary |
Original author: | OpenAI |
CEO | Sam Altman |
Chat GTP Kya Hai
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर होता है। चैट जीपीटी का निर्माण ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा किया गया है जो कि एक किसम का चैट बोट है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से ही यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर यह काम करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आप इसके द्वारा सरलता से शब्दों में बात कर सकते हैं और आप अपने किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसे अगर हम एक प्रकार का सर्च इंजन समझे तो इसमें भी कोई सवाल भी नहीं होगा।
अभी ही इसकी लॉन्चिंग हुई है। इसलिए अभी सिर्फ यह अंग्रेजी भाषा में ही प्रयोग करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौजूद है। हालांकि इसे आगे बढ़ने के लिए अन्य भाषाओं को भी जोड़ने का प्रावधान रखा गया है। आप यहां पर जो भी सवाल लिखकर पूछते हैं, उस सवाल का जवाब चैट जीपीटी के द्वारा अंग्रेजी भाषा में आपको विस्तार से प्रदान किया जाता है। इसे साल 2022 में 30 नवंबर के दिन ही लांच किया गया है और इसकी मुख वेबसाइट chat.openai.com है।yeh इतनी जल्दी प्रसिद्ध होरहा है की इसके यूजर की संख्या अभी तक 2 मिलियन के आसपास पहुंच चुकी है।
Read More: 35+ Paise Kamane Wala Game 2022
Chat GPT का इतिहास
Chat GPT की शुरुआत Sam Altman ने Elon Musk के साथ मिलकर 2015 में इसकी शुरुआत की थी। उसमें जब इस कंपनी पर काम किया तो Elon Musk को लगा कि है कंपनी नॉन प्रॉफिटेबल है तो उस कारण इस कंपनी को समय छोड़ दिया गया था।
Elon Musk के बाद बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने Chat GPT पर काम किया और इस कंपनी को बेहतर बनाने की कोशिश की और उसके बाद 30 नवंबर 2020 को इस कंपनी को लॉन्च कर दिया। इस कंपनी के CEO Sam Altman का कहना है कि सिर्फ एक ही सप्ताह में Chat GPT एक मिलियन से ज्यादा लोगों तक पहुंच गया है।
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है ? (Full Form of Chat GPT)
Chat gpt का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer जैसे की जब आप गूगल पर किसी भी चीज को सर्च करते हैं तो गूगल के द्वारा आपको उस चीज से संबंधित कई वेबसाइट दिखाई जाती है पर चैट जीपीटी बिल्कुल अलग तरह से काम करता है। यहां पर आप जब कोई सवाल पूछते हैं तो चैट जीपीटी उस सवाल का डायरेक्ट जवाब आपको दिखाता है। ना की गूगल की तरह उससे संबंधित कई वेबसाइट को दिखता है । चैट जीपीटी के द्वारा आपको निबंध, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट, कवर लेटर, छुट्टी की एप्लीकेशन इत्यादि लिख कर देता है ।
क्या चैट जीपीटी गूगल को पीछे छोड़ दे पायेगा ? (Will Chat GPT kill Google?)
जब हमने अलग-अलग हिंदी और अंग्रेजी समाचार और चैनल को साथ ही अलग-अलग हिंदी और अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट को देखा तभ हमें यह जानकारी हमें प्राप्त हुई कि वर्तमान के समय में चैट जीपीटी गूगल को पीछे नहीं छोड़ा जा सकेगा, क्योंकि चैट जीपीटी के पास वर्तमान के समय में लिमिटेड इंफॉर्मेशन ही अवेलेबल है और इस पर ज्यादा ऑप्शन भी मौजूद नहीं है और साथ मई यह सिर्फ अंग्रेजी भाषा ही मौजूद है ।
क्युकी चैट जीपीटी का निर्माण ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा किया गया है जो कि एक किसम का चैट बोट है। इसलिए इस को सिर्फ उतना ही जवाब दिया जा सकता है जितना जवाब देने के लिए ही इसे ट्रेन किया गया है, वही इसके उल्टा गूगल के पास दुनिया भर के अलग-अलग लोगों का डाटा मौजूद है और बहुत तरह की जानकारी भी मिलती है । और आपको गूगल पर आपको विभिन्न प्रकार की जानकारी ऑडियो, वीडियो, फोटो तथा शब्द फॉर्मेट में प्राप्त हो जाती है।
और इसके अलावा चैट जीपीटी की एक खामी यह भी है कि यहां पर आपको सवालों के जवाब मिलते तो हैं पर वह सही हो या न हो यह जरूरी नहीं है, पर दूसरी तरफ गूगल के पास नयी टेक्नोलॉजी वाला एल्गोरिथ्म मौजूद है, जिसके द्वारा वह आसानी से इस बात को समझा देता है कि यूजर जो सर्च कर रहा है उसके पीछे यूजर को क्या प्राप्त करने की इच्छा है।
इन्ही कारण से यह कहा जा सकता है कि वर्तमान के समय में गूगल को किसी भी प्रकार से चैट जीपीटी के द्वारा पछाड़ा नहीं जा सकता है। पर अगर चैट जीपीटी लगातार अपने आपको बेहतरीन करने पर काम करता है तो वह गूगल को पीछे छोड़ा भी जा सकता है।
Read More: 10 Best Tips How To Make Money By WhatsApp 2023
Chat GPT के फायदे
जब कोई यूजर Chat GPT इस्तेमाल करेगा तो उसका यूजर को बहुत ज्यादा फायदा मिलने वाला है।
- Chat GPT यूजर द्वारा पूछे गए सवाल का उसको बिल्कुल सीधा और बहुत ही आसानी से उसका जवाब देगा।
- Chat GPT आपको आपके प्रश्न का जवाब आसानी से मिल जाएगा इसके लिए आपको कल की तरह अलग-अलग वेबसाइट पर विजिट नहीं करना पड़ेगा।
- Chat GPT मैं आपसे बता सकते हैं कि इसके द्वारा दिए गए सवाल के जवाब से आप खुश है या नहीं है।
- Chat GPT का इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।
Chat GPT के नुकसान
Chat GPT मैं आपको जितने ज्यादा फायदे आपको देखने मिलते हैं उसमें से कुछ इसके नुकसान भी हैं।
- Chat GPT आपको बस एक लिमिट के ही डाटा का जवाब दे सकती है क्योंकि उसके पास अभी तक कोई काफी सारा ज्यादा डाटा नहीं है।
- Chat GPT पर काफी ऐसे सवाल भी मिल जाएंगे जिनका आपको जवाब नहीं मिलेगा किसके पास उसका कोई जवाब ही नहीं है।
- Chat GPT पर आपको सिर्फ इंग्लिश भाषा में ही आपके सवाल का जवाब मिलेगा। यह अभी तक कोई दूसरी भाषा को नहीं समझता है।
- Chat GPT मैं आपको ट्रेंडिंग बातें जानने के लिए इसमें आपको डाटा नहीं मिलेगा क्योंकि यह ट्रेंनिंग बातों का डाटा कुछ ही समय के स्टोर रखता है।
निष्कर्ष
आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Chat GTP Kya Hai इसके बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताई है, और साथ ही यह भी बताया है कि यह किस तरीके से काम करेगा और इसके ऊपर से फायदा होने वाले हैं और इसके नुकसान कौन से हैं, इसके बारे में आपको सारी जानकारी अच्छे से बताने की कोशिश की है हमें विधायक की आपको जानकारी समझ में आएगी।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पढ़ने के बाद आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछते हैं हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। और अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आती है तो आप हमारे इस जानकारी को शेयर करें।
FAQs:
Q:- चैट जीपीटी क्या है?
Ans- Chat GPT 3 (Generative Pre-trained Transformer 3) एक
ऐसी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी है
Q. Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है?
Ans- Chat Generative Pre-Trained Transformer इसका पूरा नाम है।
Q. Chat GPT को किसने बनाया है?
Ans; इसको Open Ai Company ने 30 नवम्बर को बनाया था।
Q. क्या Chat GPT हिंदी भाषा को समझता है?
Ans- यह अभी तक हिन्दी भाषा को नहीं समझता है। Chat GPT सिर्फ English भाषा को ही समझता है।
टिप्पणियाँ(0)