Blue Chip Stocks Kya Hai | Blue Chip Stocks India

techhindiclub
techhindiclub
10 Min Read
Rate this post

Blue Chip Stocks Kya Hai, us blue chip stock नमस्कार दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको यह बताने वाले है, की आप किस तरह से Share Market से आसानी से पैसा खरीद सकते है। दोस्तो पिछले कुछ सालो में Share Market में डिस्काउंट ऑफर चल रहा है, जिसके चलते नए खरीदने पर कम ब्रोकरेज चार्ज लगता है, इसी कारण से Share खरीदेने वालों की संख्या बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है। आज हम आपको Blue Chip Stocks, Blue Chip Stocks India के बारे में बताने वाले है।

Stock Market में बहुत सारे ऐसे Share है, जिसमे हमे पैसा इन्वेस्ट ज्यादा करना होता है, और उसमे रिस्क भी ज्यादा होता है। पर इसी के साथ ही कुछ Share Low Volatility के होते है। जिसमे हम पैसा भी कम इन्वेस्ट करना होता है, और मुनाफा और रिस्क भी कम होता है।

आज के इस समय में सभी इन्वेस्टर यही चाहते है, की हम जब भी कोई Share खरीदते है, तो हमे उसमे इन्वेस्ट कम करना पड़े और मुनाफा ज्यादा मिले। पर कुछ लोग यह सोचते है, की रिस्क में ही इश्क है। पर यह सोच अलग-अलग लोगो की अलग अलग सोच है। अब हम आपको Blue Chip Companies In USA के बारे में बताने वाले है।

आज हम आपको Blue Chip Stocks के बारे में बताने वाले है, इसमे हम आपको यह बताने वाले है, की Blue Chip Stocks Kya Hai, blue chip stocks at 52-week low के बारे में बताने वाले है, और साथ ही यह भी बताने वाले है, की Blue Chip Stocks इस समय कितना ज्यादा जरूरी हो गया है।

Read More: 75+ Best Hindi Blog in 2022

Blue Chip Stocks Kya Hai

Blue Chip Stocks को एक ऐसी Company द्वारा बनाए गए है। जो आकार में बहुत ही ज्यादा बड़ी और आर्थिक रूप से और मार्केट में भी काफी ज्यादा मजबूत है। इस कंपनी का मार्केट सेक्टर में काफी ज्यादा बड़ा है। यह कंपनी अपनी इस लाइन में खुद ही एक लीडर होती है, यह किसी के नीचे काम नहीं करती है। अगर आपको एक उदाहरण से समझाए तो Reliance Industries Limited, HDFC Bank, Asian Paints और Tata Steel इन सभी Company की तरह यह कंपनी काम करती है।

Blue Chip Stocks कंपनी बहुत ही ज्यादा भरोसे और पोपुलर कंपनी है। इस कंपनी में निवेश करने वाले सभी Investor को यह अपुरा अच्छे से Truest देती है। अगर इस कंपनी से आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है, तो Consistance Dividend और Stable Return भी देती है।

Blue Chip Stocks महत्वपूर्ण क्यों है?

दोस्तो हमने आपको पहले ही आपको बता दिया है, की Blue Chip Stocks काफी ज्यादा मजबूत और Popular Company के द्वारा बनाया गया है।

  • इस Share में आपको आपके खरीदे गए Share पर Stable रिटर्न अच्छा मिलता है, क्योकि इसमे जब कंपनी की मार्केट केप काफी ज्यादा ऊपर हो जाती है, तो इसमे Share की वोलैटिलिटी  कम हो जाती है, और रिटर्न अच्छा मिलता है।
  • आपको Blue Chip के Share मार्केट में बहुत ही ज्यादा मिल जाएंगे, इसके कारण आपको यह Share Sell और Buy करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है।
  • कंपनी को अच्छा रिटर्न और ज्यादा फाइदा लेने के लिए Stable रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE), हाई प्राइस टू अर्निंग (PE) की वेल्यू ज्यादा होगी रिटर्न उतनी ही ज्यादा होगी।
  • जब सेक्टर में ग्रोथ देखने को मिलती है, तो Share और कंपनीयों में आपको काफी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल जाती है।

ब्लू चिप स्टॉक्स को कैलकुलेट कैसे करे?

आजकल बहुत सारे व्यक्ति यह चाहते है, की वह Blue Chip का ही Stock खरीदे पर उन्हे यह नहीं Share खोजने में यानि की Share कैलकुलेट करने में परेशानी होती है। आज हम आपको बताने वाले है, की आप किस तरह से यह Share कैलकुलेट करके आसानी से खरीद सकते है।

  • जब आप Share खरीदते है, तो आपको यह ध्यान देना है, की आप सबसे पहले यह देखे की कंपनी का मार्केट केप 1 लाख करोड़ से ज्यादा हो।
  • कंपनी का मार्केट केप जितना ज्यादा अच्छा होगा तो अगर कोई मंदी आती है, तो आपको यह उस मंदी को आसानी से झेल ले और इसके डिविडेंट पर कोई असर न पड़े।
  • जब आप Blue Chip का Share खरीदते है, तो Share Price to Earning Ratio 15 लाख से ज्यादा का होना चाहिए।
  • जब आप Share खरीदे तो ध्यान रखे की आपके सेक्टर की कंपनी टॉप 3 में हो।
  • कंपनी की Revenue, Sales और Net Profit में बढ़ोतरी हो।

आप इन सभी स्टेप के आधार पर Blue Chip stocks देने वाली कंपनी से Stock आसानी से खरीद सकते है। इसके लिए आपको 2 कंपनी को चुनना होगा, और उसके बाद आपको अपना Stock खरीदना होगा।

Read More: Driving Licence Kaise Check Kare

Blue Chip Stocks में निवेश कैसे करे?

अब अहम आपको यह बताने वाले है, की आप Blue Chip Company में निवेश किस तरह से कर सकते है, इसमे निवेश करने के लिए आपको कौनसे Step को फॉलो करना है, और इन जरूरी बाटो का ध्यान रखना है।

  • आपको Stock खरीदेने से पहले अपना डिमेट अकाउंट खुलवाना होगा। डिमेट अकाउंट के लिए हम आपको Upstox में अपना डिमेट अकाउंट खुलवाए।
  • आप अपनी चुनी हुई Company को Blue Chip Stock के आधार पर निर्धारित करे।
  • इसके बाद आप Upstox से अपना एक महीने का निवेश सेट करे राशि भर कर उसे निवेश करे।
  • निवेश सेट करने के बाद आपको Review Order कर क्लिक करना होता है।
  • Review Order करने के बाद आपको अपना ऑर्डर Conform करना होता है, आप यहा से उसे Conform करे।
  • Stock खरीद लेने के बाद आपको यह Stock Upstox के Home पर दिखाई देगा आप उसे रोजाना चेक कर सकते है।

Note: हम आपको सबसे जरूरों बात यह बताना चाहते है, की आप जब निवेश करते है, तो आप अपने पैसे ही निवेश करे, किसी से उधर लेकर निवेश न करे।

क्यों कहा जाता है इन स्टॉक्स को ब्लू चिप स्टॉक्स

इस Stock को Blue Chip कहने के पीछे काफी कारण है। क्योकि इसके पीछे की कहानी भी बहुत ही ज्यादा अच्छी है।

पुराने समय में पोकर नाम का एक खेल हुआ करता है, और इसके बहुत सारे रंग की चिप होती थी, पर इसमे एक नीले रंग की चिप्स होती थी, जो बहुत ही ज्यादा कीमती थी। इस कारण अमेरिका में एक न्यूज पेपर में काम करने वाले को यह बात पता चली तो उसने Stock कंपनी को यह पहला नाम दिया।

Blue Chip Stocks में निवेश करने के कुछ नुकसान!

Blue Chip में निवेश करना आपके लेई कई बार नुकसान दायक हो जाता है, क्योकि सभी Stock Blue Chip नहीं होते है।

अगर आपको बताए तो अपने Jio का नाम तो सुना ही है, जब से Jio आया है, उसके बाद Airtel को Blue Chip से बता दिया गया है, क्योकि Jio आने के बाद कोई भी Airtel के Stock ही नहीं खरीद रहा।

Read More: Mohini M2 App Review 2022

भारत के टॉप 10 ब्लू चिप स्टॉक्स

STOCKS NAMEMARKET CAP (INR)
ADANI GREEN187277
MARUTI SUZUKI219418
ITC255946
HDFC451894
TCS1129323
RIL1433447
INFOSYS569974
BHARTI AIRTEL288796
ASIAN PAINTS228371
WIPRO217414
Q. ब्लू चिप शेयर क्या है?

Ans. Blue Chip एक अमेरिका की कंपनी के द्वारा लाया गया स्टॉक है। इसकी गुणवाता बहुत ही ज्यादा है, और इसकी वेलयु भीकफी जादा अच्छी है।

Q. ब्लू चिप कंपनियां कौन सी हैं?

Ans. ब्लू चिप कंपनी आईबीएम, वॉलमार्ट, जेपी मॉर्गन चेस और ड्यूपॉन्ट है।

Conclusion

आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Blue Chip Stocks Kya Hai इसे कैसे खरीदे इसके बारे में आपको सारी जानकारी अच्छे से बताई है, आशा है, की आप हामरी यह जानकारी पढ़ें के बाद आसानी से Blue Chip Sotck खरीद और बेच सकते है। अगर कोई समस्या आती है, तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है।

अगर आपको हमारी यह जानकारी Blue Chip Stocks पसंद आती है, तो आप हमारी इस जानकारी को अपने Social Media Account पर Share करे। ताकि आपके दोस्तो को भी इस जानकारी का पता चले।

Read More: Rani 27 Contact App Se Paise Kaise Kamaye 

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment