Blogging Kaise Shuru Kare 2023 | 10 Best Tips For Beginners

techhindiclub
techhindiclub
9 Min Read
5/5 - (1 vote)

Blogging Kaise Shuru Kare 2022 नमस्कार दोस्तो, आज के इस आर्टिक्ल में हम आपके लिए कुछ खास लेकर आए है। हर ब्लॉगर का सपना अपने ब्लॉग को गूगल पर टॉप पर लाना होता है परंतु इसके लिए हम ब्लॉगिंग में काम आने वाले टूल्स का इस्तेमाल न के बराबर करते है। आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको बताएँगे की आप नयें साल 2021 की शुरुआत किन नयी चीजों से करनी चाहिए, जो आपकी ब्लॉगिंग लाइफ को सक्सेसफुल बनाने में मदद कर सकते है।

अगर आप एक नयें ब्लॉगर है, और आप भी ब्लॉगिंग करना चाहते है, तो आप Blogging Tips New Year की हमारे  इस आर्टिक्ल को पढ़कर ये जरूरी गिफ्ट नयें साल पर अपने आप को जरूर देने चाहिए तो चलिये दोस्तो पूरा आर्टिक्ल पढ़कर जानते है विस्तार से :-

जरूर पढे: Top 12 Best Hindi blogs in 2022

Blogging Kaise Shuru Kare-

  1. लैपटॉप –
  2. एसईओ टूल्स –
  3. ब्लॉगर से जुड़ाव –
  4. एक टाइम टेबल तैयार करें –
  5. कोरा पर सवाल जवाब करें –

लैपटॉप –

आजकल हमारे ग्रुप के अंदर काफी सारे ब्लॉगर ऐसे है जो 2020 में ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बारे में सोचते है परंतु अभी तक ब्लॉगिंग एक मोबाइल से ही कर रहे है। आप भी एक ब्लॉगर है तो आपको अपने आप को एक लैपटॉप तो नयें साल पर गिफ्ट जरूर करना चाहिए। आप मोबाइल पर ब्लॉगिंग करते है तो आपका टाइम ज्यादा बर्बाद होता है साथ ही सही रिज़ल्ट भी नहीं मिल पाते है।

एक मोबाइल पर आप अपने ब्लॉग पर 10 घंटे काम करके जितना रिज़ल्ट देखेंगे उतना रिज़ल्ट आपको लैपटॉप पर दो घंटे काम करने के बाद भी देखने को मिल जाएगा। आप ज्यादा महंगा नया लैपटॉप नहीं खरीद सकते है तो 10 हजार तक की कीमत का पुराना लैपटॉप भी खरीद सकते है।

ब्लॉगिंग के अंदर आपको किसी ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस वाले लैपटॉप की जरूरत नहीं है। एक नॉर्मल लैपटॉप भी आपकी ब्लॉगिंग स्पीड को कई गुना बढ़ा देगी। अगर आप अपनी ब्लॉगिंग लाइफ में नए साल पर एक नयी शुरूआत करनी है तो एक लैपटॉप नयें साल में जरूर खरीद लें।

जरूर पढे; 100% Google Adsense Account Approval Kaise karaye 2022

एसईओ टूल्स –

आप ब्लॉगिंग के अंदर बिना एसईओ के गूगल में रैंक नहीं कर सकते है। इसलिए आपको नयें साल पर कुछ पैसे एसईओ टूल्स खरीदने के लिए भी लगाने चाहिए। अगर आप ज्यादा महंगे टूल्स नहीं खरीद सकते है तो आपको इंटरनेट पर अनेक ऐसी वैबसाइट मिल जाएगी जो आपको 300 रुपए में semrush और ahrefs जैसे प्रीमियम टूल्स एक महीने के लिए दे देती है।

ब्लॉगिंग में कीवर्ड रिसर्च सबसे अहम होती है तो आप भी अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च करने के लिए 2020 के अंदर 300 रुपए लगाकर ahrefs को खरीद सकते है। इससे आप कीवर्ड रिसर्च करके आर्टिक्ल लिखते है तो आपका आर्टिक्ल गूगल पर रैंक भी करेगा।

काफी सारे नयें ब्लॉगर बिना कीवर्ड रिसर्च के ही आर्टिक्ल लिखकर पब्लिश करते रहते है जिससे उनके ब्लॉग पर हजारों आर्टिक्ल होने के बाद कोई अच्छा ट्रेफिक नहीं आता है। इसका कारण उन्होने उन टॉपिक पर आर्टिक्ल लिख दिये है जिनहे कोई सर्च ही नहीं करते है।

आप कीवर्ड रिसर्च से पता कर सकते है की किसी कीवर्ड पर हर महीने कितने सर्च होते है इसलिए आप एक ब्लॉगर है तो आप 2020 में ब्लॉगिंग में कीवर्ड रिसर्च टूल और एड कर दें। अब जब भी आप आर्टिक्ल लिखेंगे तो कीवर्ड रिसर्च करके ही लिखेंगे। यकीन मानिए जब 2020 जाने वाला होगा तो आप याद करेंगे की हमने आपको 2021 में जिन बातों को बताया है वह आपके बहुत काम आई है।

ब्लॉगर से जुड़ाव –

ये वैसे कोई गजेट्स तो नहीं है परंतु आपके काफी ज्यादा काम आने वाला है। आपको सबसे पहले इंटरनेट पर कम से कम 50 ऐसे ब्लॉग की लिस्ट निकलनी है जो आपके ब्लॉग नीश में ही हो। इन ब्लॉग के ईमेल यां व्हाट्सएप्प नंबर को निकालकर एक लिस्ट बना ले। जब नया साल आए तो एक अच्छा सा नए साल की मुबारकबाद का मैसेज इन सभी ब्लॉग के फाउंडर को भेज दें।

आपके द्वारा भेजा गया यह मैसेज आपको उन ब्लॉगर के साथ एक अच्छा कनैक्शन बनाने का काम करेगा। यही कनैक्शन आगे चलकर आपके ब्लॉग में फ्री में हाइ कवाली बैकलिंक देने का काम भी करेगा। इसके साथ ही आप इस एक मैसेज से अपने ब्लॉग निश से जुड़ी कम्यूनिटी बना लेंगे जो आपकी आने वाले टाइम में ब्लॉगिंग में कोई प्रॉबलम आती है तो उसमें आपकी सहायता करने के लिए तैयार रहेगी। यह आपके लिए एक सबसे अच्छा 2021 का गिफ्ट होगा।

जरूर पढे: Blog Ka Traffic Kaise Badhaye

एक टाइम टेबल तैयार करें –

ब्लॉगिंग के अंदर आर्टिक्ल लिखने से ज्यादा महत्वपूर्ण (Important) आपके आर्टिक्ल की continuity होती है। आप महीने में 4 आर्टिक्ल भी लिख रहे है परंतु हर आर्टिक्ल आप एक नियमित गैप के साथ लिख रहे है तो आपके ये 4 आर्टिक्ल जल्दी रैंक होंगे। परंतु आप महीने में 20 आर्टिक्ल लिख रहे है पर कोई टाइम टेबल नहीं है तो आपका ब्लॉग रैंक नहीं करेगा। आप एक दिन में 5 आर्टिक्ल डालते है और उसके 20 दिन कोई आर्टिक्ल नहीं डालते है तो आपका ब्लॉग रैंक नहीं कर पाएगा।

आपको नयें साल पर अपने ब्लॉग के लिए एक टाइम टेबल बनाना है की आप अपने ब्लॉग पर 4 दिन के गैप में एक आर्टिक्ल जरूर पब्लिश करेंगे। इस प्रकार आप उन 4 दिन के गैप में अच्छा कीवर्ड रिसर्च करके हाइ क्वालिटी का आर्टिक्ल लिख पाएंगे जो आपके ब्लॉग को गूगल में जल्दी रैंक करवाएगा। किसी भी काम मे कंटिन्यू रहना सबसे जरूरी होता है और गूगल को कंटिन्यू रहना सबसे ज्यादा पसंद है।

इसलिए ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की आप भी सोच रहे है तो 2021 में अपने ब्लॉग के लिए कब आर्टिक्ल पब्लिश करेंगे, महीने में कितने आर्टिक्ल पब्लिश करना है उसका टाइम टेबल आपने बना लेना है।

कोरा पर सवाल जवाब करें –

नयें ब्लॉग पर हजारों में हाइ क्वालिटी का ट्रेफिक बिना गूगल में रैंक करवाए लाने का एकमात्र कोरा ही एक तरीका है। इसलिए आपने अभी तक कोरा पर अकाउंट नहीं बनाया है तो आज ही बनाए और अपने ब्लॉग से जुड़े सवाल पर जवाब दें जिससे आपके ब्लॉग पर कोरा एक ट्रेफिक सोर्स बन जाए। कोरा से आने वाला ट्रेफिक आपके ब्लॉग की गूगल में रैंक टॉप पर लाने का काम करेगा।

इसके अलावा कोरा पर आपके सवाल जवाब से लोग आपकी प्रोफ़ाइल को फॉलो करेंगे इससे आपके पास अपने ब्लॉग के लिए नियमित पाठक बन जाएंगे। कोरा की मदद से आपको 1 लाख से ब्भी ज्यादा ट्रेफिक एक दिन में आ सकता है। कोरा पर आप एक सवाल का जवाब देते है तो उस जवाब से आपको एक दो दिन नहीं बल्कि सालों साल ट्रेफिक आएगा जो आपकी ब्लॉगिंग में सबसे जरूरी है।

तो दोस्तो नयें साल पर अपनी ब्लॉगिंग लाइफ में कोरा को एड करना बिलकुल भी न भूलें। आपके ब्लॉग पर भी ट्रेफिक नहीं आता है तो एकबार कोरा पर सवाल जबाव देकर देखिये।

निष्कर्ष –

दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल में Blogging Kaise Shuru Kare आपको 5 ऐसी बाते बताई है जो आप 2020 में जरूर ट्राइ करके देखे। ये पाँच टिप्स आपकी ब्लॉगिंग लाइफ को सक्सेस बनाने में बहुत काम आने वाली है। आप अपने नयें साल की शुरूआत इनसे करेंगे तो आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक भी आएगा, आपका ब्लॉग गूगल पर भी रैंक करेगा और आपके काम करने पर रिज़ल्ट भी 4 गुना बढ़कर आएगा।

जरूर पढे: 8+ Tips Successful Blogger kaise bane?

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
2 Comments