5 Paisa App क्या है | 5Paisa App Paise Kaise Kamaye

techhindiclub
techhindiclub
10 Min Read
5/5 - (1 vote)

5Paisa App Paise Kaise Kamaye। नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है। दोस्तो आज हम आपके लिए एक और शानदार पोस्ट लेकर आए हैं, आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे App के बारे में बताने वाले है, जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे पैसा कमा सकते है, दोस्तो आज हम जिस Application की बात करने वाले है, उसका नाम है, 5Paisa App और हम आपको 5Paisa App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में बताने वाले है।

आज की इस Online के समय में बहुत सारे व्यक्ति और Student जब भी Free होते हैं, तो वह Google पर पैसा कमाने के तरीकों के बारे Search करते रहते है। पैसा कमाने वाले ऐप में उन्हें ज्यादातर App Trading वाले ही मिलते है। अगर आपको शेयर मार्केट का पूरा ज्ञान है, तो आप अपने घर से ही Trading Application की मदद से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye 2022

दोस्तो आज के इस Online के बढ़ते समय में सबसे ज्यादा पैसा कमाने में लिए ट्रेडिंग की डिमांड बढ़ती जा रही है। और बहुत सारे व्यक्ति बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे है, इसके साथ ही 5Paisa Application भी Market में अपनी जगह बना रही है, और काफी तेजी से आगे बाद रही है।

दोस्तो आज हम आपको 5 पैसा ऐप से पैसे कैसे कमाए (5Paisa App Se Paise Kaise Kamaye) इसके बारे में आपको जानकारी देने वाले है, आप हमारी इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक और ध्यान से पढ़े।

5Paisa App क्या है, (What is 5Paisa App)

दोस्तो 5पैसा ऐप एक ऑनलाइन Trading App हैं, इसमें आप म्यूचुअल फंड में पैसा इन्वेस्ट कर सकते है, साथ ही इस Application के माध्यम से शेयर market में Paisa लगा कर शेयर खरीद सकते है, और जब आपको उन शेयर का ज्यादा पैसा मिले तब आप उन्हे बेच सकते है।

5Paisa Application से जब आप कोई भी शेयर खरीदते है, तो आपको उसका 10 रुपए पर ब्रोकरेज के हिसाब देना होता है, 5पैसा ऐप BSE और NSE के आधार पर काम करती है।

5paisa Application धीरे-धीरे काफी अच्छी तरह Popular हो रही है, इस एप्लीकेशन को अब तक 1.1 मिलियन से ज्यादा लोगो ने इसे Download कर लिया है। इस Application की बहुत ही ज्यादा Marketing हो रही है, इस Application के जगह जैसे की Website, YouTube पर इसकी Add आपको देखने को मिल जाती है।

5Paisa में आपको Advisory Services मिलती है, इस Service से आप जब 5Paisa में Trading करते है, तो आपको बहुत ही ज्यादा फायदा मिलता और साथ में आपको अच्छी सुविधाएं भी मिलती है। 5Paisa Mutual Fund, IPO, NCD इन सभी क्षेत्रों में काम करता है।

5Paisa Application में अपको काफी अच्छी Trading सुविधा मिलती है, जब आप 5Paisa में अपना Account Open करते है, तो उस समय आपको Mutual Fund Account खोलने और इसमें पैसा Invest करने का Option मिलता है।

जरूर पढे: Instagram Par Follower Badhane Wala App

5Paisa App को Download कैसे करे-

जब आप अपने फोन में 5Paisa App Download करना चाहते है, तो इसके लिए Play Store या 5 Paisa की Official Website पर जाकर आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

Play Store से 5Paisa को Download करने के लिए हम।आपको कुछ Step बताने वाले है, आप इन्हे Follow करके 5Paisa को Download कर सकते है।

  • 5Paisa को Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में Play Store को Open करना है।
  • Play Store के Open हो जाने के बाद आपको इसके Search Baar में आपको 5Paisa Type करना हैं।
  • Search Baar में 5Paisa Type करने के बाद आपके सामने App आ जाएगा आपको उस पर Click करके अपने फोन में Install कर लेना है।
  • Install के बटन पर Click करने के बाद यह App कुछ देर बाद आपके Phone में Install हो जाएगा, और आपको इस पर Click करके Open कर लेना है।

जरूर पढे:: Mobile Se Computer Ya Laptop Me Net Kaise Chalaye

5Paisa में अपना Account Kaise बनाए-

5Paisa App को Install करने के बाद अब इसमें अपना अकाउंट बनाना होता है, अकाउंट बनाने के लिए आपको हम कुछ Step बताने वाले है, आप इन्हे Follow करके अपना अकाउंट बना सकते है।

  • सबसे पहले आपको 5Paisa App को Open करना है, और इसके Dashboard में जाना है।
  • Dashboard में आ जाने के बाद आपको इस App के ऊपर Left Side में Sign In और Login का Option दिखाई देगा, आपको अपना New Account बनाने के लिए Sign in के बटन पर Click करना है।
  • Sign in का Option खुल जाने के बाद आपको उसमे अपना मोबाइल नंबर और Gmail डालकर इसमें Sign in करना है।
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आपको वह OTP डालकर अपने Number को Conform करना है।
  • आपका Gamil और Number Conform हों जाने के बाद आपको अपनी profile Complete करनी है।
  • Profile Complete करते समय आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और आपका Signature होना चाहिए।
  • आपको अपना आधार कार्ड Verify करने के बाद कुछ समय बाद आपका ID और Password आपके Gmail पर आ जाएगा।

5Paisa App Paise Kaise Kamaye

दोस्तो जब आप इस Application को अपने Phone में Install कर लेते है, उसके बाद में आपको इसमें अपना अकाउंट बना लेने के बाद आप इसमें Trading करके पैसा कमा सकते है।

अगर आप इसमें Trading करके पैसा नहीं कमाना चाहते है, तो आप इस Application को आगे अपने दोस्तो के साथ Share करके भी पैसा कमा सकते है। इसमें आपको Reffer करने के पैसे दिए जाते है।

आप 5Paisa में अपने हिसाब से और आपके पास जितने पैसे है, उसके हिसाब से आपको अपना पैसा Invest करने के लिए आप 5Paisa में अपने कुछ Share लेकर छोड़ सकते है। जिनको आप बाद में जब आपको अच्छा पैसा मिले तब उन्हे आगे बेच सकते है।

जरूर पढे: 30+ Mobile Number Location Check Karne Wale App

5Paisa का इस्तेमाल कैसे करे-

5पैसा का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होता है। Account बना लेने के बाद आपको इसमें Trading करनी होती है, पैसा कमाने के लिए।

  • 5Paisa को Open कर लेने के बाद आपको इसमें Share खरीदना होता है, Share आप अपनी इच्छा से जिस भी कंपनी के खरीदना चाहते है, उसे Search करके खरीद सकते है।
  • Share खरीदने से पहले आपने इस Company के Share पर क्लिक करके आपको उसकी Detais देख लेनी है। और उसके बाद में आपको वह Share खरीद लेना है।
  • आप इसमें Share खरीदने के बाद जब आपको इसमें अच्छा Profit मिलता देखे तब आप खरीदे हुए Share को वापिस बेच सकते है।

इस तरह से आप ऊपर बताए हुए Step को फॉलो करके बहुत ही आसानी से Share खरीद सकते है, और अच्छा Profit मिलने आप इसे Sell करके अच्छा पैसा कमा सकते है। आप यह Share आपके शेयर मार्केट के उतार चढ़ाव के आधार पर निर्भर करता है।

निष्कर्ष

दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको 5Paisa Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में आपको सारी जानकारी विस्तार से बताई है। उम्मीद है की आपको यह जानकारी पढ़ने के बाद 5Paisa App से अच्छा पैसा कमा सकते है।

दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट पढ़ने किसी भी तरह की कोई समस्या आती है, तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है, हम आपकी समस्या को जल्दी ही दूर करने की कोशिश करेंगे।

आज की हमारी यह Post 5Paisa App Se Paise Kaise Kamaye अगर आपको पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Social Media पर जरूर Share करे, ताकि आपके दोस्तो को यह जानकारी पढ़ने को मिले।

जरूर पढे: 28+ Paisa Kamane Wala App 2021

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment