Whatsapp Par Message Schedule Kaise Kare

techhindiclub
techhindiclub
8 Min Read
Rate this post

Whatsapp Par Message Schedule Kaise Kare, नमस्कार दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है, दोस्तो आज हम आपके लिए एक और शानदार पोस्ट लेकर आए है, आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही शानदार साबित होने वाली है, क्योकि आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको यह बताने वाले है, की किस तरह से अपने Whatsapp के मैसेज को Schedule में लगा सकते है, तो आज हम आपको बताने वाले है, की आप Whatsapp Par Message Schedule Kaise Kare। 

दोस्तो आजकल सभी व्यक्ति अपने Smart Phone में Whatsapp का इस्तेमाल तो करते है, पर उन्हे Whatsapp की सारी जानकारी पता नहीं होती है, इसी कारण हमने सोचा की हमारे सभी Whatsapp User को Whatsapp के बारे में सारी जानकारी विस्तार से पता चल सके, ताकि वह whastapp के सभी फीचर से Update रहे।

Whatsapp में आपको Massage Schedule लगाने का System बहुत ही अच्छा है, अगर आप भी  Whatsapp में Message Schdule लगाना चाहते है, इसके लिए आपको Whatsapp मे तो किसी भी तरह का कोई Option नही मिलेगा इसके लिए आपको अपने Mobile अलग से एक Application को Install करना होगा।

अगर आप भी अपने Whatsapp पर Message Schedule लगाना चाहते है, तो आप आज की हमारी यह पोस्ट Whatsapp Par Message Schedule Kaise Kare को पूरा लास्ट तक ध्यान से पढे, ताकि आपको इसके बारे में सारी जानकारी विस्तार से पता चल सके। और आप आसानी से अपने मोबाइल की मदद से अपने Whatsapp पर Message का Schedule लगा सकते है।

जरूर पढे: Prepaid Meaning in Hindi

Whatsapp Message Schedule Feature क्या हैं-

Whatsapp पर मैसेज को Schedule करने का मतलब यह होता है, की आप किसी को भी कोई भी मैसेज भेजना चाहते है, आप उसका समय पहले से ही सेट करके छोड़ सकते है। वैसे अगर आप बात करे तो Schedule का मतलब होता है, की हमे अपना एक Time Table तैयार करना।

Whatsapp Schedule का मतलब होता है, की आप अपने किसी दोस्त या अपने Office में किसी भी समय पर मैसेज भेजना चाहते है, आपको उस टाइम याद ना रहे और आगे पीछे हो जाए, तो आप Whatsapp के Schedule में मैसेज को लगा सकते है, और यहाँ पर आप यह भी सेट कर सकते है, आप इस मैसेज की कितने बजकर कितने मिनट पर भेजना चाहते है।

जब आप अपने Whatsapp में मैसेज का Schedule सेट कर देते है, उसके बाद में आपका वह उस टाइम पर आपने चुने हुए नंबर पर चला जाएगा। इसके लिए आपको उस समय पर Active होना जरूरी नहीं है। बिना Active ही यह मैसेज उस पर्सन तक पहुँच जाएगा।

जरूर पढे: IPL Live Kaise Dekhe 2022

Whatsapp Par Message Schedule Kaise Kare

दोस्तो आपको अपने Whatsapp में Message का Schedule करने के एक Application को Install करना होता है, आपको अपने मोबाइल फोन में। Application Install करने के बाद आप उसमे अपने उस Chat को या Group को सेट कर सकते है, जिसमे आप मैसेज का Schedule करना चाहते है। आपको Whatsapp में मेसेज शेडुल का कोई भी Option नहीं मिलता है।

चलिए अब एएम आपको यह बता देते है, की आप किस तरह से अपने Phone में Application को Install करके अपने फोन की चेत का शेडुल लगा सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन के Play Store में जाना है, और आपको Type करना है, SKEDit Scheduling App को Search करना है।
  • SKEDit Scheduling App के Download हो जाने के बाद आपको इसे Open करना है, और उसके बाद में आपको Privacy Policy पर Click करके आपको इसमे Sign in करना है, आप इसके Facebook या Gmail किसी से भी Sign In कर सकते है।
  • Sign In With Facebook करने के बाद आपके सामने एक From खुल कर आ जाएगा, आपको उस From में अपना नाम और Password डाल कर Submit कर देना है।
  • जब आप अपना Account बना लेते है, तो उसके बाद में आपके सामने एक Page खुल कर आएगा जिसमे आपके पूछेगा की आप क्या Service चाहते है, तो आपको Whatsapp पर Click कर देना है।
  • Whatsapp पर क्लिक करने के बाद आपको दुबारा फिर से Whatsapp पर क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही आपके फोन में एक Pop Up Add दिखाई देंगी आपको उसे Close करना है, और Enable Accessibility वाले Option पर क्लिक करके आपको अपने मोबाइल की Setting को Enable करना होता है।
  • इस Application की setting को On करके आपको Accessibility  को Allow जरूरी होता है, अगर आप इसे Allow नहीं करते है, तो यह App आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए मैसेज को Automatic नहीं भेजता है।
  • जब आप Mobile Accessibility को ऑन कर देते है, उसके बाद आपको Add Whatsapp Recipient पर क्लिक करना होता है, उसके बाद में आपको एक Pop Up Add दिखाई देगा, आपको उसे कट कर देना आई, और आगे बढ़ाना है।
  • आगे इस Application में आपका Whatsapp Open हो जाएगा और आपको आपके सारे Contact दिखाई देंगे, आपको उनमे से उन्हे चुनना आई, जिन्हे आप Schedule में करना चाहते है।
  • जब आप अपना Contact चुन लेते है, तो आपको उसका Chat खुल कर दिखाई देगा, अब आपको उसमे अपना मैसेज दल देना है, जो आप भेजना चाहते है, और टाइम भी डाल देना है।
  • अब आपको मैसेज और टाइम डाल कर आप Save पर Click कर दे उसके बाद आपके सिलेक्ट टाइम पर वह मैसेज उस तक पहुँच जाएगा।
  • इस Application मे आप PDF File, Photo, Music सभी को सिलेक्ट करके Schedule पर लगा सकते है।

Note: जब आप Application को Download करके अपना मैसेज Schedule में डालतेहै, तो उससे पहले आपको अपने मोबाइल फोन का Screen Lock Off कर देना है, जिससे आपका मैसेज टाइम पर उस सिलेक्ट व्यक्ति तक आसानी से पहुँच जाए।

जरूर पढे: Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

Conclusion      

दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Whatsapp Par Message Schedule Kaise Kare इसके बारे में आपको सारी जानकारी विस्तार से बताई है, आशा है, की आपको हमारी यह जानकारी अच्छे से समझ आ गई ओगी, और आपको अपने Whatsapp में Schedule आसानी से लगा सकेंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पढ़ने के बाद अपने Whatsapp में Schedule लगाने में कोई समस्या आती है, तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है, आपके Comment का जवाब जल्दी ही देंगे, और आपकी समस्या को दूर करेंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Whatsapp Par Message Schedule Kaise Kare पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने Social Media Account पर Share करे, ताकि यह जानकारी सभी को पढ़ने को मिले, और Whatsapp के बारे में कुछ नया सिखने को मिले।  

जरूर पढे: Online Paise Kaise Kamaye

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment