Website Me Sticky Ads Kaise Lagaye

techhindiclub
techhindiclub
9 Min Read
Rate this post

Website me Sticky Ads Kaise Lagaye, नमस्कार दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है, आज हम आपके लिए एक और शानदार पोस्ट लेकर आए है, आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है। ब्लॉगर अपनी वैबसाइट पर Sticky Ads लगा कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है, Sticky Add से आपको काफी अच्छा Revenue मिलता है, इसी कारण आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Website Me Sticky Ads Kaise Lagaye इसके बारे में जानकारी देने वाले है।

आजकल बहुत सारे व्यक्ति ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए Website का इस्तेमाल करते है, Website पर Adsense की Add लगा कर अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर आप ज्यादा पैसा कमाना चाहते है, तो आपको अपने ब्लॉग वैबसाइट पर Sticky Add का इस्तेमाल करना होगा जिससे आपकी Website का CTR और RPM कम है, तो आप इस Add का इस्तेमाल करके उसे बढ़ा सकते है।

आज की हमारी इस पोस्ट मै हम आपको Website Me Sticky Ads Kaise Lagaye इसके बारे में आपको सारी जानकारी विस्तार से देने वाले है, आप हमारी इस पोस्ट को पूरा ध्यान से और लास्ट तक जरूर पढे, ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ आ सके।

जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye 2022

Sticky ads क्या होता है?

Sticky Add वह होता है, जिसे आप अपनी वैबसाइट के Footer में लगाते है, और जब न्यू User आपकी Website पर आता है, और वह आपकी Website को Check करता है, तो Sticky Add उसे नीचे Footer में दिखाई देती है।

अगर आप भी इस Add को लगाना चाहते है, तो आप अपनी WordPress Website के अंदर जाके इस Add को लगा सकते है, इस Add को लगाने के लिए आपके WordPress में आपके पास Ad Inserter का Plugin होना चाहिए। आप Ad Inserter से एक Code बना कर अपनी Website में Sticky Add लगा सकते है।

जरूर पढे: 15+ Paise Kamane Wala Game 2022

Sticky Ads लगाने से पहले जरूरी जानकारी-

दोस्तो जब आपको Adsense मिल जाता है, अपनी Website पर तो आपको बहुत ही ज्लिद होती है, की हम कुछ ही मिंटो में सभी तरह की Add बना ले पर बहुत बार ऐसा होता है, की कुछ लोग जल्दी में गलती कर देते है, और उनको अपना Adsense Account Banned करवा लेते है।

आपको अपनी Website के लिए Sticky Add बनाने के लिए पहले Google के द्वारा दी जाने वाली Polices को पढ़ना जरूरी होता है, आप यह गलती कभी न करे। अब हम आपको कुछ जरूरी Step बताते है, आप उन्हे जरूर फॉलो करे।

  • आपकी Website का Niche Gaming नहीं होना चाहिए।
  • Sticky Add को आपको इस तरह से Set करना है, जिससे आपके ब्लॉग पर आपने वाले User का experience खराब न करे।
  • Sticky Add को आपको एक जगह पर फिक्स कर देना है, ऐसा न हो की User जहां पर भी क्लिक करे उसे Sticky Add ही Show हो।
  • जब आप Sticky Add बनाते है, तो ध्यान रहे की Vertical Sticky Ads  आपकी Website पर नहीं होने चाहिए।
  • जब आप Sticky Add बनाते है, तो यह ध्यान रखे की यह Add User की Screen का 25 से 30% तक ही Size Cover करे।

Website Me Sticky Ads Kaise Lagaye-

अगर आप भी अपनी वैबसाइट पर Sticky Add लगाना चाहते है, तो आप इसे कुछ ही मिनट में आसानी से लगा सकते है, इसके लिए आपकी कोई ज्यड़ा मेहनत नहीं लगेगी। आपको सिर्फ एक Code Copy करना है, और उसे थोड़ा Edit करना है, और अपनी वैबसाइट में Past कर देना है।

हम आपको नीचे एक Code Provide करवा रहे है, उसे आपको Copy करना है, ओर उसमे सिर्फ आपको 2 जगह पर Edit करना है, और अपनी Sticky Add में इस्तेमाल करना है।

  • आपको Code को Copy करना है।
  • Code Copy करने के बाद आपको अपनी वैबसाइट के WordPress Dashboard में जाना है।
  • WordPress Dashboard में जाने के बाद आपको Appearance > Widgets > Custom HTML में जाना है, और आपको यहाँ पर Copy Link को Past कर देना है, और Save कर देना है।
  • अगर आपकी Website में कोई Cache Plugin Install है, और उसमे जाकर आपको Cache Clear कर देना है। नहीं तो आपको Cloudflare में जाकर Cache Clear देना है।
  • Copy Code में आपको Ca-pub- xxxxxxxxxxxxxxxx में जाकर इसे Change करना है, और अपना Pub. ID डालना है।
  • Copy Code में आपको Ad Slot में जाना है, और अपना Ad Slot xxxxxxxxxxxxxxxx ID डाल देना है।
<script type='text/javascript'>
   $(document).ready(function() {
   $( & #39;img# closed & #39;).click(function(){$(&# 39;# bl_banner & #39;).hide(90);});});
</script>
<div id='fixedbanner' style='position: fixed;left: 0;bottom: 0;width:100%;text-align: center;transition: all .1s ease-in;z-index:999;-webkit-transform:translateZ(0);'>
   <div>
      <a class='close-stky-ads' onclick='document.getElementById(&apos;fixedbanner&apos;).style.display = &apos;none&apos;;' style='cursor:pointer;display: flex;float: right;'><img alt='close button' src='https://i.imgur.com/iGz9KiU.gif' title='close button'/></a>
   </div>
   <div class='stky-ads' style='width: 100%;padding: 5px 0;box-shadow: 0 -6px 18px 0 rgba(9, 32, 76, .1);display: flex;align-items: center;justify-content: center;background-color: #fefefe;max-height: 100px;'>
      

   <!-- Your Adsense Code Starts Here-->
   <script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>
      <ins class="adsbygoogle"
         style="display:inline-block;width:728px;height:90px"
         data-full-width-responsive="true"
         data-ad-client="ca-pub-XXXXXXXXXXXXXXXX"
         data-ad-slot="XXXXXXXXXX"></ins>
      <script>
         (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
      </script>
    <!-- Your Adsense Code Ends Here-->
   
   </div>
</div>

Blogger मे Sticky Ads कैसे लगाये?

अगर आप WordPress इस्तेमाल नहीं करते है, और Blogger पर आपकी Website है , और आप इसमे अपना Sticky Add लगाना चाहते है, तो इसमे आपको बहुत ही आसान से Step को Follow करना है, और Code को को डाल कर Edit कर देना है।

  • सबसे पहले आपको अपनी Blogger Website के Dashboard में जाना है।
  • Dashboard में जाने के बाद आपको Layout के Option में जाना है।
  • Layout में जाने के बाद आपको HTML/JavaScript Gadget को अपनी वैबसाइट के Sidebar या Footer में सेट करना है।
  • HTML/JavaScript में Select करने के बाद आपको Code को Copy करना है, और HTML/JavaScript  में Past कर देना है।
  • HTML/JavaScript में Past करने के बाद आपको Publisher ID & Ads Slot Number को Edit करना है।

Sticky Ads को लगाने के फायदे क्या है?

बहुत बार ऐसा होता है, की आपके ब्लॉग पर Traffic को बहुत ही ज्यादा आ रहा है, पर आपको Earning बहुत ही कम हो रहा है। आपका CTR भी बहुत ही कम हो गया है। तो आप Sticky Add बना कर इन सब Problem को सही कर सकते है।

  • Sticky Add लगाने पर आपके Website की CTR में बढ़ोतरी होगी।
  • आपकी वैबसाइट पर क्लिक ज्यादा आएंगे और आपकी Earning बढ़ जाएंगी।
  • इस Add का Size छोटा होता है, और एक जगह फिक्स रहता है, जितना हम फीक्स करते है।
  • Sticky Add से आपकी Site पर आने वाले User का Impression बढ़ता है।

Conclusion

आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Website Me Sticky Ads Kaise Lagaye इसके बारे में आपको सारी जानकारी विस्तार से बताई है, आशा है की आपको यह जानकारी पढ़ने के बाद अपनी Website में Sticky Add लगाने में कोई Problem नहीं होगी, आप आसानी से यह Add लगा सकते है।

अगर हमारी यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको Sticky Add लगाने में कोई दिक्कत आती है, तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है, हम आपके Comment का Reply जल्दी ही देंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Website Me Sticky Ads Kaise Lagaye पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने Social Media Account पर जरूर Share करे।

जरूर पढे: Mobile Se Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye 

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment