Tesla SmartPhone Kya Hai | Tesla SmartPhone Release Date

techhindiclub
techhindiclub
12 Min Read
4.8/5 - (23 votes)

Tesla SmartPhone Kya Hai। Tesla Smartphone Release Date– आपने Tesla कंपनी का नाम तो सुना ही होगा, Tesla जो कि एक इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी है, और हाल ही में खबर आ रही है, कि टेस्ला अपना एक स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। तो अगर आप भी Tesla स्मार्टफोन लॉन्च के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको संपूर्ण जानकारी दी जाएगी- कि यह स्मार्टफोन मार्केट में कब आएगा, टेस्ला मोबाइल की स्थिति, इसके स्पेसिफिकेशन क्या हो सकते हैं। और इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत क्या होगी आदि। (Tesla SmartPhone Kya Hai, tesla phone kab launch hoga)

यानी जब टेस्ला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो जाएगा, तब इसकी कीमत क्या होगी? इन सभी विषयों के बारे में आज इस आर्टिकल में जानकारी दी जाएगी तो अगर आप भी इस विषय में जानना चाहते हे तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

tesla phone, tesla phone price, tesla smartphone 9.2 price, tesla mobile phone price, tesla mobile phone price in india, tesla phone price in india 2022, tesla phone launch date,tesla mobile

जरूर पढे: Top 12 Best Hindi blogs in 2022

Tesla SmartPhone Kya Hai

इलेक्ट्रॉनिक कार बनाने वाली कंपनी “टेस्ला मोटर्स ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री” मैं जाना माना नाम है। “मार्टिन ओवरहेड और मार्क टरपेनिक ” द्वारा 2003 में इस कंपनी की स्थापना की गई थी। टेस्ला कंपनी का नाम एक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर “निकोलस टेस्ला” पर रखा गया था। टेस्ला कार की सबसे बड़ी विशेषता यह है, कि यह कार ऑटोमेटिक है। अगर आप इस कार से सफर कर रहे हैं, और आपको जहां जाना है, वह का लोकेशन डालकर छोड़ दो तो यहां कार आपको सेफ्ली उसी एड्रेस पर पहुंचा देगी। (First smartphone in India)

वर्तमान में टेस्ला कंपनी के मालिक “एलोन मस्क” को तो आप सब जानते ही होंगे। एलोन मस्क “रिचेस्ट मैन इन द वर्ल्ड” की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। इनकी कंपनी टेस्ला- इलेक्ट्रिक कार बनाती है। और इसके बारे में अपने इंटरनेट पर काफी पड़ा या देखा होगा। इसके अलावा इनकी और भी कंपनियां हैं, जैसे- स्पेस एक्स, स्टारलिंक आदि। यह भी मार्केट में अपना अच्छा खासा नाम बनाए हुए हैं।

अब यह कंपनी मार्केट में अपना एक स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। जो कि आज तक किसी अन्य स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने नहीं बनाया होगा। वैसे तो जब टेस्ला मोबाइल फोन लांच होगा, तब इस विषय में सभी चीजें क्लियर हो पाएंगी कि आखिर इस फोन में क्या-क्या विशेषताएं रहेंगी।

जरूर पढे: Gallery se Delete Photo Kaise Laye

Tesla ने लॉन्च किया नया Smartphone

हाल ही में खबर आई है- कि इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी बहुत जल्द टेक्नोलॉजी की इस field में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। वहीं कुछ वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन की फोटो भी लिक गई है। इस मोबाइल फोन में कहीं बेहतरीन फीचर बताए जा रहे हैं। जिनके बारे में हम आगे जानने वाले हैं।

Elan Mask– जो कि Tesla और spaceX के मालिक हैं, इनकी जितनी भी कंपनी या प्रोजेक्ट है। यह सभी टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत एडवांस हैं। जैसे टेस्ला कार,starlink नेटवर्क आदि। यहां सभी टेक्नोलॉजी की दुनिया में कई बड़े-बड़े काम करने वाली कंपनियां हैं। अब यह कंपनी स्मार्टफोन भी बना रही है। सूत्रों के मुताबिक आगे आने वाले समय में यह कंपनी अपना एक स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। जिसका नाम टेस्ला मॉडल आईपी (Tesla Model IP) होगा।

आने वाले समय में यह मालूम होगा कि टेस्ला स्मार्टफोन कब तक लांच होगा। हाल ही में इस फोन के बारे में कोई लेख भी आए हैं। जिनमें इस फ़ोन के बारे में जानकारी दी गई है। इसका डिजाइन कैसा होगा और इसके फीचर्स के बारे में भी बताया गया है। आइये इन सभी चीजों के बारे में और अधिक जानते हैं।

जरूर पढे: Computer Ya Laptop Me App Kaise Download Kare 2022

Tesla Smartphone की विशेषताएं (features)

मुझे उम्मीद है, कि आप Tesla Smartphone kya Ha इस बारे में जान गए होंगे। आइए अब हम इस फोन की कुछ जरूरी चीजें जैसे स्मार्ट फोन का डिवाइस, फोन का प्रोसेसर, कैमरा क्वालिटी और भी अन्य चीजें जानने वाले हैं। इन सबके साथ इस स्मार्टफोन में आपको और भी कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनके बारे में आपने आज तक अपने सुना भी नहीं होगा, और ना ही देखा होगा, तो आइए जानते हैं-

सबसे पहले जानते हैं, इस स्मार्टफोन के डिजाइन के बारे में, यहां स्मार्टफोन एक गेम चंगेज फोन है।और इसका डिजाइन बहुत हद तक आईफोन 12 जैसा है, इस फोन में पीछे की तरफ चार कैमरे दिए गए है, और टेस्ला का लोगो भी लगा हुआ है। वही कुछ लेख मैं यहां भी दावा किया गया है, कि इस स्मार्ट फोन का कैमरा 64 मेगापिक्सल का है।

वही इस फोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो, इसमें हमें सुपर AMOLED स्क्रीन देखने को मिलती है। उसके साथ डिवाइस में अल्ट्रासोनिक टच लोग भी दिया गया है। जो कि स्मार्टफोन में उपयोग की जाने वाली सबसे बेहतरीन स्किन मानी जाती है।

वहीं अगर बात करें इस फोन के प्रोसेसर की, तो सूत्रों के मुताबिक इस फोन में आज के समय का सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर ही इस्तेमाल किया जाएगा। क्योंकि टेस्ला कंपनी एक ऐसा स्मार्टफोन रिलीज़ करने के बारे में सोच रही है, जैसा आज तक किसी कंपनी ने ना तो बनाया हो या रिलीज किया हो।

अगर बात की जाए इस फोन के चार्जर की तो, इसमें आपको सबसे अलग चार्जर देखने को मिलता है।आपने कई सुपरफास्ट और बेहतरीन चार्जर का इस्तेमाल किया होगा, जो की बहुत जल्दी चार्ज कर देते हैं। लेकिन इस स्मार्टफोन के चार्जर मैं technology का इस्तेमाल किया गया है, जो कि आपके फोन को सोलर लाइट यानि धूप से चार्ज कर देगी। बाकी यह बात कितनी सच है, यहां तो स्मार्टफन आने के बाद ही पता चलेगा।

जरूर पढे: Instagram Par Follower Badhane Wala App

आपने अपने फोन में यह देखा होगा, कि जब आप किसी को कोई मैसेज भेजते हैं, या कुछ टाइप करते हैं, तो आप वह वॉइस कमांड देकर कर सकते हैं। और यहां चीजें लगभग सभी मोबाइल फोन में देखने को मिलती है। लेकिन टेस्ला अपने स्मार्टफोन में कुछ अलग करने की सोच रहे हैं। जिसमें आप अपने मन में जो भी सोचेंगे वह चीज मोबाइल पर होने लगेगी, अब देखने वाली बात यह है, कि टेस्ला फोन किस तरह काम करेगा, आदि यह सभी चीजे फोन रिलीज होने पर ही ज्ञात होगी। (World best phone 2022)

अगर आपके पास टेस्ला कार है, तो आप इस टेस्ला स्मार्टफोन को अपनी कार से कनेक्ट करके आसानी से उसे कंट्रोल कर सकते हैं।

इस स्मार्टफोन की एक और खास बात है, जो इसे सबसे बेहतरीन बनाती है। वो यह की जब आप अपने मोबाइल में कोई सा भी सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं। तो उसमें इंटरनेट की स्पीड कई जगहों पर कम या ज्यादा होने लगती है। मगर इसमें स्टारलिंग नेटवर्क का इस्तेमाल करने के बाद आपको कभी भी हाई स्पीड इंटरनेट या मोबाइल पर बात करने का एक्सपीरियंस कम नहीं होगा। क्योंकि यहां सीधा सेटेलाइट से कनेक्ट होता है। इसकी मदद से कहीं पर भी इंटरनेट की स्पीड कम नहीं होगा।

Tesla Smartphone की भारत में कीमत-

वैसे तो टेस्ला स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है, कि इस स्मार्टफोन की कीमत बहुत ज्यादा हो सकती है। क्योंकि इसमें आपको बहुत सारे अलग-अलग और बेहतरीनफीचर देखने को मिलेंगे।जोकि अभी तक भारत में मिलने वाले किसी भी स्मार्टफोन के अंदर नहीं है।

दोस्तों, जैसा कि मेने आपको बताया कि इस फोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। वही कुछ वेबसाइट पर इसकी कीमत 40 से 50 हजार के बीच बताई गई है। वही कुछ लेख में इसकी कीमत लगभग 4 से 5 लाख तक भी बताई गई है। हालाँकि, इस स्मार्टफोन की कीमत तभी मालूम होगी जब यह रिलीज होगा।

जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye 2022

Tesla Smartphone भारत में रिलीज Date

Tesla स्मार्टफोन के अंदर जिस तरह के फीचर्स बताया जा रहे हे। उनको सुनने के बाद ऐसा लगता है, कि जैसे ही टेस्ला स्मार्टफोन रिलीज हो इसे खरीद कर इसका इस्तमाल करें। लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं, कि अभी तक इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई हे, की यह भारत में कब लांच होगा।

वही USA की बात की जाए तो सूत्रों के मुताबिक टेस्ला स्मार्ट फोन अगले साल 2022 में रिलीज होने वाला है। 2022 में इसकी लॉन्च date 21 दिसंबर बताई जा रही है। और यह स्मार्टफोन USA के लोगों के लिए लगभग $259 यूएस डॉलर की कीमत में मिलने वाला है।

Tesla Smartphone से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर FAQs:

प्रश्न:- क्या Tesla अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है?

उत्तर:- जी हां, अगले साल 2022 तक टेस्ला अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।

प्रश्न:- क्या टेस्ला स्मार्टफोन एंड्राइड होगा?

उत्तर:- जी नहीं, टेस्ट स्मार्टफोन (IOS) आईओएस पर काम करेगा, लेकिन आने वाले समय में इसका एंड्राइड वर्जन भी लांच होगा।

प्रश्न:- Elon Mask की उम्र कितनी है?

उत्तर:- 50 साल (28 जून 1971)

प्रश्न:- टेस्ला के सीईओ (CEO) कौन है?

उत्तर:- Elon Mask (अक्टूबर 2008-)

हमने क्या सीखा

इस लेख के माध्यम से हमने Tesla smartphone kya hai, Tesla Smartphone realese date, World best phone 2022 के बारे में जाना। साथ ही हमने टेस्ला और उसके मालिक Elon Mask के बारे में भी जाना। उम्मीद है, आपको टेस्ला और टेस्ला स्मार्टफोन से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी।

आपको टेस्ला स्मार्टफोन, World best smartphone के बारे में यह पोस्ट कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही पोस्ट अच्छी लगी हो तो, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकि वह भी इस आने वाली टेक्नोलॉजी के बारे में जान सकें।

जरूर पढे: 28+ Paisa Kamane Wala App 2021

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment