Live Match Kaise Dekhen, नमस्कार दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है, दोस्तो आज हम आपके लिए एक और शानदार पोस्ट लेकर आए हैं। दोस्तो हमारे देश में बहुत सारे गेम खेले जाते है, पर उन सभी Game में से Cricket का सभी को देखना पसंद है। भारत में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को सभी देखते है। पर सभी यही सोचते है, की इसे फ्री में लाइव कैसे देखे तो आज हम आपकों बताने वाले है, की आप Live Match Kaise Dekhen
दोस्तो आज हम आपको बताने वाले है, की आप किस तरह से और कौन कौनसे App की मदद से आप Live Match Kaise Dekhen? सकते है। हम आपको यहां पर सभी तरह से एप के बारे में बताने वाले है।
आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखे? इसके बारे में आपको सारी जानकारी विस्तार से देने वाले है, आप हमारी इस पोस्ट को पूरा ध्यान से और लास्ट तक जरूर पढ़ें।
जरूर पढे: Blog Ka Traffic Kaise Badhaye
लाइव क्रिकेट मैच देखे मोबाइल से
दोस्तो आपको वैसे तो बहुत सारे ऐसी एप्लीकेशन मिल जाएंगी जिसकी मदद से आप फ्री में लाइव ऑनलाइन क्रिकेट मैच देख सकते है, पर बहुत सारी जगह आपसे फ्री का बोलकर पैसे चार्ज कर लेते है।
वैसे तो बहुत सारे तरीके से जिसकी मदद से आप फ्री में लाइव ऑनलाइन क्रिकेट मैच देख सकते है। और साथ ही आप कुछ App की मदद से पैसे देकर भी लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है। आज हम आपको फ्री और पैसे वाले सारे तरीके बताने वाले है।
चलिए अब जानते हैं सभी एप के बारे में
Hotstar ऐप से लाइव क्रिकेट मैच देखें-

दोस्तो Hotstar पर IPL ही नही सभी तरह के और पूरे साल क्रिकेट के मैच देखे जाते है। Hotstar मैच देखने के लिए सबसे बड़ी Platform है। बहुत सारे लोगो को पसंद ही है, Hotstar पर मैच देखना।
अगर आप Hotstar पर मैच देखना पसंद करते है, तो इसके लिए आपको Hotstar का प्रीमियम लेना जरूरी होता है, आप बिना प्रीमियम के Hotstar पर लाइव क्रिकेट मैच नही देख सकते है।
अब हम आपको बताने वाले है, की किस तरह से लाइव Hotstar पर मैच देख सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Hotstar को Application को देखना होगा।
- Download करने के बाद आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर या फिर Facebook ID डालकर Login करना होता है।
- Login करने के बाद आपको इसमें Hotstar का प्रीमियम वर्जन खरीदना होगा। अगर आपका पहले से खरीदा हुआ है, तो आप Hotstar में मैच का आनंद ले सकते है।
- Premium subscription लेने के बाद आपको Hotstar के Home Page पर सारे मैच दिखाई देने लग जाएंगे, आप यहां से अपनी पसंद से मैच चुन कर लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं।
Hotstar का premium subscription लेने के बाद अगर आपको Hotstar के Home पर कोई भी लाइव मैच दिखाई नही देता है, तो आप Search करके निकाल सकते हैं।
दोस्तो Hotstar में आपको फ्री में किसी भी तरह का कोई भी लाइव मैच देखने को नही मिलता है। आप Hotstar में पीछे के पुराने मैच की हाइलाइट्स को जरूर फ्री में देख सकते है।
जरूर पढे: Instagram Par Like Our Followers Kaise Badhaye
Facebook से लाइव क्रिकेट मैच वाच
दोस्तो अगर आप फ्री में लाइव मैच देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास Facebook सबसे अच्छा जरिया है। फेसबुक पर कोई भी मैच लाइव नही चलाया जाता है, पर फेसबुक पर कुछ ज्यादा फॉलोवर वाले पेज है, जिस पर उन पेज के Owner मैच को लाइव कर देते है।
अगर आप Facebook पर लाइव मैच देखना चाहते हैं, तो आप फेसबुक के सर्च बार में जाए और वहां पर टाइप कर आईपीएल 2022 तो वहां पर आपको बहुत सारे रिजल्ट मिल जाते है, लाइव मैच के। आप उनमें से कोई सा भी मैच सिलेक्ट करके फेसबुक पर देख सकते हैं।
Note: दोस्तो फेसबुक पर लाइव मैच देखते समय कुछ दिक्कत आ सकती है, जैसे की जिस फेसबुक पेज पर आप लाइव मैच देख रहे है, उस पर स्ट्राइक आ जाता है, और लाइव मैच बीच में ही बंद हो जाता है।
SonyLIV app se live cricket match watch karen-

मोबाइल में मैच देखने के लिए यह सबसे बढ़िया एप्प है, इस App में आपको IPL मैच देखने को नहीं मिलता है, पर और सभी मैच इस Application में आपको मिल जाते है। यह Application आपको वही मैच दिखती है, जिन्हे सरकार ने इस App को मान्यता दी है।
इस मोबाइल एप्लिकेशन में आपको मैच देखने के लिए आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीढ़ना पड़ता है। आप बिना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के यहाँ से आप कोई मैच नहीं देख सकते है।
जरूर पढे: Instagram Par Follower Badhane Wala App
निष्कर्ष
दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको "लाइव क्रिकेट मैच वाच ऑनलाइन फ्री इन मोबाइल" Live Match Kaise Dekhen इसके बारे में आपको सारी जानकारी विस्तार से बताई है। आशा की आपको हमारी यह जानकारी पसंद आ गई होगी। अगर आपको यह जानकारी पढ़ने के बाद किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है, मैच देखने में तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Live Match Kaise Dekhen पसंद आती है, तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर जरूर Share करे। जय जवान जय किसान
जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye 2022
टिप्पणियाँ(0)