Jio Net Speed Kaise Badhaye | How To Improve Jio Net Speed

techhindiclub
techhindiclub
9 Min Read
Rate this post

Jio Net Speed Kaise Badhay, jio net speed teste नमस्कार दोस्तो आपका हमारी Website पर स्वागत है, आशा करता हूँ की आप सब ठीक होंगे, और आपको हमारी post भी पसंद आ रही होगी। हम आपके लिए अच्छी से अच्छी पोस्ट ले कर आते है, जो आपके लिए फायदेमंद हो और आप उस post को पढ़ कर कुछ नया सीखे। आप सभी Smart Phone तो जरूर Use करते होंगे और आपके Smart phone में 4G sim भी होगा। इस 4G Sim मे आपने Jio Sim का इस्तेमाल जरूर किया होगा। Jio में काफी सस्ते Plan है, पर कई बार इसमे Network की समस्या आ जाती है। जिसके कारण आपको Net की Speed अच्छी नहीं मिलती है, तो आज की इस post में हम आपको Jio Net Speed कैसे बढ़ाए मिनटो में (Jio Net Speed Kaise Badhaye ) के बारे में बताने वाले है।

वैसे तो आपको पता ही होगा की जब Jio Sim को शुरू किया गया था, तब jio Sim में network बहुत ही अच्छा था, इसमे internet Speed भी काफी अच्छी थी, जब हम Youtube पर Song सुनते थे जो बिना किसी रुकावट के हम उस सॉन्ग को बहुत ही आसानी से सुन पाते थे। पर अब jio की sim सभी के पास है, और इसके Network में भी काफी Problem आ रही है। पहले जैसी Speed अब हमे देखने को नहीं मिलती है।(how to increase jio net speed)

अपने नाम का Ringtone कैसे बनाएं मात्र 2 मिनट में

Jio Sim में Internet Speed कम होने के कई कारण हो सकते है, जैसे सबसे पहला कारण हो यह है, की Jio के User बहुत ही ज्यादा हो गए है, और इसके Tower की कमी है, इसके कारण इसकी Speed कम हो सकती है, दूसरा कारण यह है, की आपके Smart Phone की Speed कम हो गई है या आपके Smart Phone की Setting सही नहीं है, इसकी Setting सही करने वाली है।

अगर आपके Smart Phone की speed कम है, और आपको Internet use करने में Problem आ रही है, और इस कम Speed के कारण आपको बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है, तो आप इस post को पूरा लास्ट तक पढे हम इसमे जो तरीके आपको बताने वाले है, उन्हे Follow करे और Jio Net Speed कैसे बढ़ाए मिनटो में (jio net speed setting) के बारे में जाने।

इस पोस्ट में हम आपको jio net speed test in my location के बारे में बताने वाले है, आप हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे, ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से मिल सके। और आप अपनी jio net speed problem को बहुत ही आसानी से सही कर सके। 

Jio Net Speed बढ़ाने के लिए क्या करें? Jio Net Speed Kaise Badhaye-

दोस्तो अगर आपके jio net speed slow है, तो आपको सबसे पहले अपने फोन में कुछ विशेष चीजों का ध्यान रखना जरूरी है इसके लिए बहुत सारी गलतिया आप कर जाते है, आप क्या गलती करते है, यह आगे इस post में देखे।

Delete Extra Apps

दोस्तो आप अपने Smart Phone में बहुत सारे ऐसे app भी रखते है, जिनका इस्तेमाल आप कभी कभी करते है, यह App आपके Smart Phone में Extra Space लेते है। और आपके Phone की Speed भी कम कर देते है। इसी कारण से आपके phone में Jio sim की Speed कम हो जाती है, और आपको Net चलाने में बहुत ज्यादा समस्या आती है।

UAN Number क्या है और Activate कैसे करें

Stop Runing Apps

आपके phone में बहुत सारे ऐसे app है, जो आपका फोन ON होते है आपका internet use करने लग जाते है। यह Extra apps आपके internet की Speed को कम कर देते है, क्योकि यह internet को use करने लाग जाते है, और जो आपको app चलना है, उसकी Speed को कम कर देते है।

Multiple Apps use

जब हमारे smart phone जीतने App होते है, जब हम उन्हे एक साथ अपने phone में Open कर लेते है, तो वह App हमारी Phone की Space को कम देते है, और जब हम हमारे Phone में इंटरनेट चलाते है, तो वह Extra App internet की खपत करते है, और हमारी इंटरनेट की स्पीड को कम कर देते है। इसी कारण आपको जीतने app की जरूरत हो उतने ही app खोले extra दूसरे App ना खोले।

Mobile Sim Setting

दोस्तो अगर आप अपने Smart phone में fast internet चलना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपने Phone की Setting सही करनी होगी और साथ ही jio Sim की Setting भी सेट कर ले। इसके बाद आप अपने मोबाइल और Sim की setting करके आप अपने Phone में net की Speed बढ़ा सकते है।

  • Name – Jiointernet
  • Apn – Jionet
  • Apn Type – Default
  • Proxy – Not Set
  • Port – Not Set
  • Username – Not Set
  • Password – Not Set
  • Server- www.google .com
  • MMSC- Not Set
  • MMS Proxy- Not Set
  • MMS Port- Not Set
  • MCC- 405
  • MNC- 857 Or 863 or 874
  • Authentication Type – Not Set
  • Apn Protocol- Ipv4/Ipv6

 

APN settings से Jio net speed बढ़ाये

अगर आप अपने मोबाइल मे इंटरनेट Speed बढ़ाना चाहते है, तो आपको अपने मोबाइल में एक setting सही करनी होगी उस setting का नाम है, APN setting इसके लिए आप अपने मोबाइल की setting में जाए और फिर More के Option पर Click करके APN को Open कर ले और उसके बाद आप उसमे सारी setting सही करे जैसा आपको नीचे दिखाया गया है। यहाँ पर आपको New APN Add करना होगा और आप अच्छे से APN set कर ले। `

Jio Net Speed Kaise Badhaye

Jio Sim में Setting करें

  1. सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना है की आपके पास 4G Smart फोन है, और आपके Smart फोन में दोनों Sim स्लॉट 4G है या एक है। अगर आपके फोन का एक सिम स्लॉट 4G है तो आपअपनी सिम को पहले स्लॉट में डाले।
  2. दूसरा सबसे पहले आपको यह ध्यान देना है, की आपके jio sim में ही net चल रहा है, ना या किसी दूसरी sim में चल रहा है।
  3. अपने phone की setting open करके आप mobile Network में जाकर Prefered network type में 4G को चुने और फिर उसे Done कर दे।
  4. mobile setting में जाकर उसके बाद आप Network Operator में जाए वहाँ आपको एक option दिखाई देगा choose automatic select आप उसे सिलेक्ट कर दे।

निष्कर्ष

दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में Jio Net Speed कैसे बढ़ाए मिनटो में (jio net speed increase) के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताई है, अगर आपको यह post पढ़ कर किसी भी तरह की कोई भी समस्या हो तो आप हमे पूछ सकते है,  आपकी हर एक समस्या का समाधान आपको बता देंगे।

अगर आपको  यह पोस्ट Jio Net Speed Kaise Badhaye अच्छी लगी तो आप इसे Social Media पर शेयर करे, ताकि दूसरों को भी यह जानकारी पढ़ने को मिले और इस जानकारी को पढ़ कर वो भी अपने फोन के इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सके। जय जवान जय किसान

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment