IPS Anshika Verma Success Story : किसी एक्ट्रेस से कम नहीं ये आईपीएस अफसर, देखें तस्वीरें

techhindiclub
techhindiclub
3 Min Read
Rate this post

IPS Anshika Verma Success Story, नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक नहीं और पोस्ट में,दोस्तों आपने तो सुना ही हुआ कि यूपीएससी की पढ़ाई सबसे ज्यादा मुश्किल होती हैऔर यूपीएससी की पढ़ाई करने के लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है वह बड़ी-बड़ी कोचिंग में जाकर वहां से कोचिंग लेनी पड़ती है पर हमारे बीच एक ऐसी लड़की है जिन्होंने सिर्फ दूसरी बार में ही यूपीएससी को क्लियर कर दिया वह भी अपने घर से पढ़ाई करके बिना कहीं पर कोचिंग किए। 

आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं उसका नाम है अंशिका इन्होंने अपने दूसरे प्रयास में ही यूपीएससी का एग्जाम क्लियर कर दिया था लिए जानते हैं अंशिका के बारे मेंउनकी सफलता की कहानी की उन्होंने किस तरीके से मेहनत की और यूपीएससी क्लियर की। 

अंशिका वर्मा यूपी के संगम नगर प्रयागराज की रहने वाली है,इन्होंने साबित कर दिया कि अगर किसी को पढ़ने का जुनून है और वह मेहनत कर सकता है तो वह कहीं पर भी बिना बड़ी कोचिंग में जाए अपने घर से अभी मेहनत करके किसी भी परिस्थिति मेंकिसी भी एग्जाम को पास कर सकते हैं। अंशिका वर्मा अभी यूपीएससी क्लियर करने के बाद आईपीएस के पद पर हैं। 

अंशिका ने अपनी पढ़ाई नोएडा दिल्ली से पूरी की थी और 2014 से 2018 के बीच अंशिका ने गलगोटिया इंजीनियरिंग कॉलेज में अपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी। 2018 में अंशिका ने अपने बेटे की डिग्री कंप्लीट कर ली थी। अंशिका के पिताजी बिजली विभाग में कर्मचारी थे और उनकी मां हाउसवाइफ थी। 

बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अंशिका अपने गांव आ गई और गांव आने के बाद उन्होंने सिविल लाइन की तैयारी करने का सोचा उनका मन था कि मैं सिविल लाइन में जाऊंगी और जनता की सेवा करूंगी तो उन्होंने तैयारी करना शुरू किया और 2019 में उन्होंने अपना पहला एग्जाम दिया। जैसे ही अंशिका वर्मा ने 2019 में यूपीएससी का पहला एग्जाम दिया तो उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली उन्होंने इस एग्जाम के बाद यह सीखा कि इतनी मेहनत से कुछ नहीं होने वाला अगर यूपीएससी को क्लियर करना है तो इसे 10 गुना मेहनत ज्यादा करनी होगी तो उन्होंने रिजल्ट कैसा भी हो उसे पर अफसोस न करते हुए अपनी पढ़ाई को आगे कंटिन्यू किया और मेहनत स्टार्ट कर दिया। 

अंशिका वर्मा  ने 2020 में फिर से यूपीएससी की परीक्षा के लिए अपना आवेदन किया और अच्छे तरह से पढ़ाई की और इसके बाद उन्होने यूपीएससी का प्री पेपर और मेन पेपर और इसके साथ की इंटरव्यू भी क्लियर कर दिया और पूरे भारत में उनका 136वां रेंक आया। अभी वह उतर प्रदेश मे अपनी जॉब कर रही है। 

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment