Google Assistant Kya Hota hai | Google Assistant का इस्तेमाल कैसे करें?

techhindiclub
techhindiclub
13 Min Read
Rate this post

Google Assistant Kya Hota hai, नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है, आज हम आपके लिए एक और शानदार पोस्ट लेकर आए हैं। आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है, की Google Assistant क्या होता है और Google Assistant काम कैसे करता है।

दोस्तो हम सभी Mobile Phone और Laptop का इस्तेमाल करते है। दोस्तो अगर आपने देखा हो तो पहले पुरानी English फिल्मों में आपको Voice से Search करने का Option दिया जाता था। परन्तु आजकल सभी फोन में यह Option दिया जाता है।

इस बढ़ती हुई Technology की दुनिया में दोस्तो अगर हमें किसी भी तरह का Song सुनना है, या समाचार सुनना है, तो हम बिना हाथ से Type किए सिर्फ बोलकर ही इसे Search करके निकाल सकते है।

दोस्तो Google Assistant को Al (Artificial intelligence) कहते है। Google Assistant की मदद से आप अपने Mobile Laptop आदि में बिना Keyboard से Type करके आप सीधा बोलकर ही अपनी पसंद की कोई भी चीज सुन सकते है।

आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Google Assistant Kya Hota hai इसके बारे में आपको सारी जानकारी विस्तार से देने वाले है, आप हमारी इस पोस्ट को पूरा ध्यान से और लास्ट तक पढ़े।

जरूर पढे: Top 12 Best Hindi blogs in 2022

Google Assistant Kya Hota hai

यह गूगल का ही फीचर है, इसमें आप Google पर किसी भी Topic को Search करने के लिए Keyboard का इस्तेमाल करते है, और इस फीचर के होने पर आपको टाइप करने की जरूरत नहीं है, आप सीधा बोल कर ही Search कर सकते है। इसे Voice Controller Smart Assistant कहते है, यह Artificial intelligence पर काम करता है।

Google Assistant Google Now का एक Product हैं। यह पहले Extension पर काम करता था। Google Now भी पहले Search Topic को Voice में बोलने पर उसके Result हमारे सामने ला देता था।

Google Now को अच्छा Result न मिलने के कारण Google ने इसे बंद कर दिया और अपना Assistant को ज्यादा अच्छा बनाने के लिए Search ऑपरेटर में Wide Range में Assistant ने Voice Connect का इस्तेमाल किया जाने लगा।

आप सभी के पास Smart Phone है, आप सभी अपने फोन का इस्तेमाल करते है। और आप किसी चीज को Search करने के लिए Google का इस्तेमाल करते हैं, और आप Type न करके उसे Voice से Type करना ज्यादा जरूरी समझते है, आपकी इसी डिमांड को देखते हुए Google ने अपने System में Voice Search को Add किया है, उसे ही हम Google Assistant कहते है।

जरूर पढे: Blog Ka Traffic Kaise Badhaye

Google Assistant का इतिहास-

दोस्तो Google का सबसे पुराना भाग Google Voice Search है। Google ने इसे 2009 में लॉन्च किया था, और इसे Android Mobile और Chrome extension में Add किया था। यह Google Assistant का सबसे पुराना भाग है।

जब इसे लॉन्च किया गया उस समय यह काफी अच्छे तरीके से काम कर रहा था। पर आज जितनी Advance Technology है, उतनी पहले नही थी, इसी कारण यह कब जितने अच्छे और सुचारू रूप से काम कर रहा है, उतना पहले नही करता था। इसी कारण से इसे अब Extra Technology के साथ लॉन्च किया है।

Google Voice के बाद Google ने Google Now को सन् 2012 में लॉन्च किया था। पर इसके Data Base में कमी होने के कारण यह भी अच्छे तरीके से काम नहीं कर पाया, इसी कारण इसे भी Google ने थोड़े समय के बाद बंद कर दिया था।

Google Company की 2 असफलता के बाद Google के CEO और Google की टीम ने मेहनत करके और Advance Technology का इस्तेमाल करके सन् 2016 में Google Assistant को लॉन्च किया। Google Assistant में Advance Technology होने के कारण यह काफी अच्छा Popular हुआ।

जरूर पढे: 100% Google Adsense Account Approval Kaise karaye

Google Assistant तुम क्या कर सकती हो-

दोस्तो बहुत सारे व्यक्ति जो Google Assistant के बारे में नही जानते है, वह यह सोचते है, की Google Assistant हमारे लिए क्या करता है,। ओर किस तरह से हमारे लिए फायदेमंद है। चलिए हम आपको अब Google Assistant के Feature क्या है, इसके बारे में बताने वाले है।

  • Google Assistant एक ऐसा Server हैं, जो हमारे फोन और हमारे फोन के Smart Home को कंट्रोल करता है। यानी की उसे चलाता है।
  • Google Assistant आपके फोन में मौजूद कैलेंडर और आपकी Save की हुई Personal information को एक्सेस में ला सकता है।
  • Google Assistant आपके Smart Phone में उपस्थित अलार्म को सेट करने में आपकी मदद करती है, और आपको समय बताती है।
  • मैसेज भेजने और कॉल करने में भी Google Assistant का इस्तेमाल किया जाता है।
  • यह आपके phone में उपस्थित सभी Application को Open करने में आपकी मदद करती है।
  • Google Assistant आपके Phone में आने वाले सभी Notification को अपने आप पढ़ सकता है।
  • Google Assistant से ही आप अपने फोन में Music और उसकी Voice को कंट्रोल कर सकते है।
  • Google Assistant की मदद से आप अपने फोन में किसी भी तरह की जानकारी को बोलकर निकाल सकते है।
  • Google Assistant आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है, आप इससे अपना पूरा फोन Control कर सकते है। और इसके अलावा आप बहुत सारी चीज़ें भी मैनेज कर सकते है।

Phone में Google Assistant का पता कैसे लगाए-

दोस्तो अगर आप Android Mobile Phone इस्तेमाल करते है, और आपको जानना है। की आपके Phone में Google Assistant है या नहीं तो हम आपको बता दे की नए Android Mobile में आपको Google आसानी से मिल जाएगा पर पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आपको Google Assistant नही मिलेगा।

अगर आप अपने मोबाइल में check करना चाहते है, की Google Assistant हैं, तो आप अपने Mobile का Home Button दबाए रखे। अगर आपके Phone में Google Assistant होगा तो आपका phone Assistant Support करने लग जाएगा।

Google Assistant होने पर आपके Phone में Search Baar में आपको Vocie Connect करने का Option दिखाई देगा आप इसमें कुछ भी Search करके किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

जरूर पढे: Computer Ya Laptop Me App Kaise Download Kare 2022

कौन से Devices Google Assistant Offer करते है-

जब Google ने Google Assistant को लॉन्च किया था, तब सबसे पहले Google के अपने फोन Google Pixel में शुरू किए गया था। दूसरे Mobile में आपको यह फीचर देखने को नहीं मिलता था।

जब Technology बढ़ने लगी तो धीरे-धीरे गूगल ने इसे दूसरे कुछ phone के Home Button में Add कर दिया था। यह Google Assistant का फीचर सभी Mobile में नही दिया गया था। पर अभी कुछ Mobile में दिया गया है, उसकी लिस्ट आपको नीचे दी गई है।

  • Android TVs
  • Google Home Devices
  • Smartphones
  • Cars
  • Google Home Devices
  • Google Smart Displays
  • Earphones and Earbuds
  • Google Maps

इन सभी Device में आपको Google Assistant का फीचर देखने को मिल जाता है।

Google Assistant का Future क्या होगा-

Google Assistant में हमे बहुत सारे Advance Technology Feature Add किए गए है। इसमें हमे कुछ ऐसे फीचर देखने को मिलते है, जो हमारे लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है, पर हमे उसका पता अभी तक नही है।

Google अपना Google Assistant फीचर में कुछ ऐसे Feature जोड़ने वाली है, जो आने वाले समय में बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित होने वाले है। Google ऐसे फीचर जोड़ देगा जिससे हर एक व्यक्ति Google Assistant से सीधा बात कर सकेगा।

Google Assistant में आवाज किसकी है?

दोस्तो अब हम आपको बताने वाले है, की Google Assistant का इस्तेमाल करते है, तो आपको पता होना चाहिए की Google Assistant में जो Voice आती है, वह किसकी हैं। तो हम आपको बता दे की Google Assistant में जो Voice आती है, वह Kiki Baessell की है

Google Assistant Language चेंज कैसे करे?

Google Assistant में आप अपने हिसाब से भाषा को बदल सकते है, इसके लिए आपको Google Assistant की Setting में जाना है, और वहां पर आपको Google Assistant Language Change का Option दिखाई देगा, आप उस पर Click करके अपनी भाषा अपने हिसाब से बदल कर set कर सकते है।

जरूर पढे: Instagram Par Follower Badhane Wala App

Google Assistant कैसे खोलते है?

अगर आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Google Assistant नही है, तो आप इसे अपने Smartphone में लाने के लिए Play Store में जाकर आपको Google Assistant Type करना है, और इसे Download करके अपने Phone में Install करके Open करना है। और इसे शुरू करने के लिए आपको इसमें Hello Google या OK Google बोलकर इसकी आवाज़ को सेट करना है।

Google Assistant App कैसे Download करे?

Google Assistant App Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Phone का Play Store Open करना है। और उसके बाद आपको उसमे Google Assistant Type करना है।

जैसे ही आप Google Assistant Type करते है, आपके सामने Google Assistant की Application आ जाती है, आपको उस पर क्लिक करके अपने Phone में Install कर लेना है।

जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye 2022 

प्रश्न 1. गूगल असिस्टेंट की आवाज किसकी है?

उतर- Google Assistant में Kiki Baessell की आवाज है।

प्रश्न 2. गूगल असिस्टेंट से क्या क्या होता है?

उतर- Google Assistant में आपको बहुत सारे Smart फीचर देखने को मिलते है, इन सभी फीचर से आप अपने पूरे फोन में Control कर सकते है।

प्रश्न 3. असिस्टेंट कैसे काम करता है?

उतर- Google Assistant Voice Connect पर काम करता है, इसमे आपको Hello Google और OK Google का सबसे Best फीचर देखने को मिलता है।

निष्कर्ष

दोस्तो आज की हमारी यह पोस्ट Google Assistant Kya Hota hai में हमने आपको सारी जानकारी विस्तार से बताई है, आशा है, की जानकारी पढ़ने में बाद आप Google Assistant को आसानी से इस्तेमाल कर लेंगे।

अगर आपको यह जानकारी पढ़ने के बाद किसी भी तरह की कोई समस्या आती है, तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है। हम आपकी समस्या को जल्दी ही दूर करने की कोशिश करेंगे।

आज की हमारी यह पोस्ट Google Assistant Kya Hota hai अगर आपको पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर जरूर Share करे, ताकि उनको भी यह जानकारी पढ़ने को मिले। और Google Assistant के बारे में पता चले। जय जवान जय किसान

जरूर पढे: 28+ Paisa Kamane Wala App 2021

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment