Free Mei IPL 2023 Kaise Dekhe

techhindiclub
techhindiclub
13 Min Read
Rate this post

Free mei IPL 2023 kaise dekhe नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की कैसे आप फ्री मैं अपने मोबाइल में IPL 2023 कैसे देखे? अगर आप अपने घर बैठे बिना पैसा लगाए अपने फोन में IPL देखना चाहते है। तू आज हम इसके बारे में सारी जानकारी देने वाले है, की किस तरह से Free Mei IPL 2023 Kaise Dekhe। 

वैसे तो दोस्तों आपको पता ही इस बार का आईपीएल 09 अप्रेल  से शुरू होने वाला है| जिसका अभी हाल ही में ही शेड्यूल जारी हुआ है | आप सोच रहे होंगे की इस बार का आईपीएल आप पिछले बार की भांति अपने मोबाइल /लेपटोप में देखे| वो भी फ्री, जी हां दोस्तों, आप आईपीएल 2021 को भी फ्री मैं देख सकते है| यदि आपको भी फ्री में देखना है आईपीएल 2023 तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढना होगा| फ्री मैं IPL 2023 कैसे देखे? (free mei IPL 2023 kaise dekhe)

इस post में हम बात करेंगे

  1. आईपीएल 2023 के बारे में

२. मोबाइल में ऑनलाइन आईपीएल कैसे देखे

  • JIO TV
  • FACEBOOK
  • HOTSTAR

३. COMPUTER/LAPTOP में IPL मैच कैसे देखे ?

  • Skysports.com
  • Hotstar.com
  • Google search

Co का Full Form क्या है और Co कैसे बने?

फ्रेंड्स पहले में आपको इस बार होने वाले आईपीएल के बारे में बता देना चाहता हूँ जिससे की आपको यह समझ में आ जाए की इस बार का आईपीएल कैसा होगा और पिछले वर्ष से इस बार क्या अलग है |

Free Mei IPL 2023 Kaise Dekhe?

दोस्तो अगर आप भी अपने घर बैठे और फ्री में IPL Match देख कर आनद लेना चाहते है, तो इसके लिए हम आपको बहुत सारे तरीको के बारे में बताने वाले है। आप उन सभी तरीको को Follow करके  फ्री में IPL मैच देख सकते है। इसके लिए हम आपको बिना पेसो के इस्तेमाल होने वाले Apps के और Website के बारे में बताने वाले है। 

आईपीएल 2023 शेड्यूल

इस बार के आईपीएल का उद्घाटन मैच चेनई और गुजरात टाइटन के बीच चेनई में होगा | जबकि समापन मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम ,अहमदावाद में होगा | जो 31 मार्च को होगा |

दोस्तों इस बार के आईपीएल के बारे में आप जान गये , तो अब हम आते है मुख्य मुद्दे पर जो है अपने मोबाइल या लैपटॉप में आईपीएल 2023 कैसे देखे |  तो पहले हम बात करते है की आप मोबाइल में कैसे आईपीएल देख सकते है वो भी फ्री में |

Jio Net Speed कैसे बढ़ाये मिनटों में

फ्री में आईपीएल कैसे देखे अपने मोबाइल में?

फ्रेंड्स अगर आप अपने मोबाइल या लेपटोप फ्री में आईपीएल 2023 को देखना चाहते हो तो यह बहुत ही आसान है और इसके लिए आपको कुछ ऐसे एप्स को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने पड़ेंगे और साथ ही अपने मोबाइल में इंस्टाल करने पड़ेंगे  जिसके माध्यम से आप फ्री में आईपीएल देख सकते हो|

  1. JIO के JIO TV APP के द्वारा

वेसे तो दोस्तों आपको पता ही है की ऑनलाइन क्रिकेट देखना मतलब HOTSTAR को ओपन करना जैसा है| यानी ऑनलाइन क्रिकेट का नाम ले तो दिमाग HOTSTAR ही आया परन्तु आप इसके बिना भी फ्री में आईपीएल देख सकते हो| वो भी JIO TV पर जी हाँ , दोस्तों जिओ टीवी पर|

वेसे तो आपको पता ही है की इसके बारे में (jio टीवी) कम लोग ही  जानते है जो टीवी पर आने वाले सभी चेनल को अपने इस प्लेटफार्म पर ऑनलाइन उपलब्ध करता है।

सबसे पहले आपको इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा|

डाउनलोड करने के बाद इसे अपने मोबाइल में इन्स्टाल कर ले|

इन्स्टाल करने के बाद sports चेनल पर जाकर आप जिस चेनल पर टीवी पर लाइव मैच आता उस चेनल को इस एप्प पर open कर लेवे|

इसके बाद आप आसानी से लाइव मैच देख सकते हो|

नोट :-

परन्तु इसमें ध्यान देने वाली बात यह है की आप मोबाइल में jioसिम होना जरुरी है | जो वेरीफाई होगा | उसके बाद आप फ्री देख सकते है|

 FACEBOOK

हां दोस्तों आजकल ऐसे बहुत फेसबुक चलाने वाले है जो अपने page को प्रमोट करने के चकर में ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग करते है जिससे की कोई क्रिकेट प्रेमी उस page पर रोजाना आईपीएल मैच देख कर जुड़ सके और वह हमेशा आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग करते है|  अगर आप hotstar पर देखना नही चाहते है तो फेसबुक आपको आसानी में ही लाइव आईपीएल मिल जाएगा| फेसबुक पर देखने के इए आपको निम्न शर्ते पूरी करनी होगी|

Facebook पर Live IPL कैसे देखे?

सर्वप्रथम आपको अपना facebook एप्प ओपन करना होगा|

उसके बाद आप अगर पहले से लोग इन हो ठीक है नही तो आप को लोग इन होना पड़ेगा|

लोग इन होने के बाद search बॉक्स में आपको live iplमैच लिख कर search करना होगा|

उसके बाद लाइव चल रहे अनेक से videos open हो जायेंगे|

जिस विडियो की quality अच्छी है उस पर क्लिक करे|

अब आप आसानी से live ipl match देख सकते हो|

तो दोस्तों फेसबुक के माध्यम से आप आसानी से live iplमैच देख सकते हो | और क्रिकेट का लुफ्त उठा सकते हो|

Hotstar

दोस्तों आपको पता ही है लाइव क्रिकेट मतलब hotstar | यानी ऐसा प्लेटफार्म जिसके माध्यम से आप आसानी से क्रिकेट देख भी सकते हो और क्रिकेट लुफ्त भी उठा सकते हो | इसके लिए आपको थोड़े नियमो का पालन करना होगा जो निम्न है|

Hotstar पर Live IPL कैसे देखे?

  • यदि आपके मोबाइल hotstarएप्प है तो बढ़िया , नही तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो|
  • फिर आपको इस एप्प को open करना है|
  • open करने के बाद आपको स्पोर्ट्स पर क्लिक करना है|
  • स्पोर्ट्स पर क्लिक करने के बाद cricket पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद जो मैच आप देखना चाहते हो उस क्लिक करके आप देख सकते हो|

क्या आपको पता है दोस्तों hotstarको हमने तीसरे नंबर पर क्यों रखा है| अगर नही पता तो हम आपको बतायेंगे क्योंकि यह सब्सक्रिप्शन बेसिस पर काम करता है| अगर आपको ऑनलाइन देखना है तो आपको  कुछ पैसे खर्च करके HOTSTAR पर सब्सक्रिप्शन लेनी  होगी,  यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है|

चलो दोस्तों अब तक हमने अपने मोबाइल पर आईपीएल लाइव देखने के बारे में पढ़ा है अब बात करते है की लेपटोप पर आप कैसे आईपीएल लाइव मैच देख सकते हो| इसके लिए आपको यह आर्टिकल पढना जारी रखना होगा| क्योंकि जब तक आप पूरा नही पढोगे तो आप को कुछ समझ में नही आएगा|

तो दोस्तों आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुवे हम आपको” LAPTOP PAR FREE ME IPL KAISE DEKHE ” के बारे में बताते है| तो चलिए दोस्तों

VideoBuddy App- 

इस एप्लिकेशन की मदद से अगर आप अपने फोन में और घर बेठे IPL देखना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपने फोन में VideoBuddy App को Install करना होगा। यह Application बहुत ही ज्यादा Popular है। ऑनलाइन मैच देखने के लिए। 

अगर आप इस Application की मदद से घर बेठे और फ्री में IPL देखना चाहते है। तो हम आपको नीचे लिंक दे रहे है, जिसकी मदद से आप VideoBuddy Application को Download कर सकते है। 

VideoBuddy Download 

LAPTOP/computer PARलाइव मैच कैसे देखे ?

Skysports.com

Hotstar.com

Google search

Skysports.com

यदि आप लोगो के पास कोई फ़ोन नही है तो आप Skysports.com के माध्यम से लाइव आईपीएल मैच देख सकते हो|

Skysports.com से live ipl कैसे देखे?

सर्वप्रथम आपको अपने किसी भी ब्राउज़र को open करना होगा|

ब्राउज़र open करने के बाद Skysportsकी वेबसाइट पर जाना होगा|

इसके बाद आपको on sky पर क्लिक करना होगा|

अब आपके सामने एक इंटरफ़ेस open होगा जो अभी लाइव चल रहे मेचो की लिस्ट के बारे में होगा|

अब आपको जो भी मैच लाइव देखना है उस पर क्लीक करना है

इस आसान से अत्रीके के माध्यम से आप अपने लेपटोप या कंप्यूटर में लाइव आईपीएल मैच देख सकते हो|

Hotstar.com

Skysports.com के अलावा आप hotstarके माध्यम से अपने लेपटोप या कंप्यूटर में बहुत ही आसानी से live ipl match को देख सकते हो | और साथ भरपूर Enjoy ले सकते हो | इसके लिए कुछ स्टेप follow करने होंगे|

Hotstar.com से live ipl कैसे देखे?

सर्वप्रथम आपको इसकी यानी  Hotstar.com  की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा

उसके बाद स्पोर्ट्स वाले सेक्शन में जाना होगा|

स्पोर्ट्स सेक्शन में जाने के बाद आपको क्रिकेट पर क्लिक करना होगा|

अंत में आपके सामने वे सभी मैच की पूरी लिस्ट आ जाएगी जो अभी live चल रहे है|

इसी तरह आप hotstarके माध्यम से अपने लेपटोप या कंप्यूटर में लाइव मैच देख सकते हो|

अगर आपको skysportsया hotstarको use करने में कोई समस्या आ रही है तो आप google की सहायता अपने लेपटोप या कंप्यूटर में लाइव क्रिकेट मैच सकते हो|

Google search से live ipl कैसे देखे?

सर्वप्रथम अपने ब्राउज़र को open करना है|

ब्राउज़र open करने के बाद google पर लाइव आईपीएल मैच लिख कर search करना है|

search करने के बाद जो page आपके सामने open होगा उसमे अभी चल रहे लाइव मैच भी चल रहे होंगे|

इस तरह से आप अपने लेपटोप या कंप्यूटर में बहुत ही आसानी से लाइव आईपीएल मैच देख सकते हो| हमने जो आपको तरीके बताये है उस के माध्यम से आप अपने मोबाइल फ़ोन,लेपटोप या फिर कोम्पुटर इन सभी आसानी से लाइव आईपीएल मैच देह सकते हो|

निष्कर्ष- 

दोस्तो आज की हमारी यह पोस्ट  Free Mei IPL 2023 Kaise Dekhe में हमने आपको सारी जानकारी विस्तार से देने की कोशिश की है। आशा है, की आप यह सारी जानकारी पढ़ने के बाद free में IPL देख पाएंगे। और आपका किसी भी तरह से कोई भी चार्ज नहीं देना होगा। 

गर आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है, तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है। हम आपकी दिक्कत को दूर करने में आपको मदद करेंगे। 

अगर आपको हामारी यह पोस्ट Free Mei IPL 2023 Kaise Dekhe पसंद आती है, तो आप हमारी पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर जरूर Share करे, ताकि आपके दोस्तो को भी यह जनकरी पढ़ने को मिले और वह भी फ्री में IPL देख सके। जय जवान जय किसान 

प्रश्न 1- आईपीएल मैच कौन से ऐप पर देख सकते हैं?

उतर- अगर आप फ्री मे IPL देखना चाहते है, तो आप Hotstar, jio TV, VideoBuddy, Facebook, Telegram, आदि सभी Application का इस्तेमाल करके आप अपने फोन मे घर बैठे IPL देख सकते है।

प्रश्न 2- आईपीएल 2023 कैसे देखे मोबाइल पर?

उतर – अगर आप किसी भी तरह से कुछ पैसे जमा कर लेते है, तो आप Hotstar का पैकेज लेकर बिना किसी दिक्कत से आराम से पूरे IPL देख सकते है।

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment