500+ Cool Hindi Caption For Instagrami नमस्कार दोस्तो आज की हमारी यह आप सभी के लिए बहुत ज्यादा खास होने वाली है, खासकर लड़कियो के लिए तो यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा बढ़िया है। दोस्तो आज के समय में सभी को instagram चलना पसंद है, और instagram पर अपना अकाउंट बना कर और उस अकाउंट में बढ़िया से बढ़िया Bio डालने की मन में रहती है, सभी की यही सोच होती है, की हम अपना Bio ऐसा डाले और आगे देखने वाले और बहुत ज्यादा अच्छा लगे। आज की इस पोस्ट मे हम 500+ Cool Hindi caption for Instagram, Cool Hindi caption for Instagram, Instagram Caption के बारे में बात करने करने वाले है।
आज हम आपको Swage, attitude, Cool, Amazing Caption के बारे में बताने वाले है, मेरे हिसाब से आप सभी इस तरह के Caption ढूंढ रहे है, जो अपने Instagram Account और और ज्यादा बेहतर बना सके। आज हम आपके लिए Instagram Caption की पूरी list लेकर आए है। आप यह list देख कर हैरान हो जाएंगे आपको इसमे बहुत अच्छे अच्छे Instagram Caption देखने को मिलेंगे।
Cool hindi caption for instagram
आज के समय में हर कोई यह चाहता है, की उसके अकाउंट को देखने वाले को उसका Caption और ज्यादा अच्छा लगे, हर एक स्मार्ट लड़की या लड़का यही सोचता है, की वह अपनी फोटो भी अपने Caption के साथ Click करके डालती है, जो आगे देखने वाले को और ज्यादा अच्छा लगे और लोग उसे फॉलो और उसके Caption के बारे में उससे पूछे। इन सभी कारणो को देखते हुआ, आज हम आपके लिए बहुत ही अच्छे Caption लेकर आए है।
जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye
जरूर पढे: Instagram Par Follower Badhane Wala App
अगर कोई भी लड़की अपने अकाउंट के लिए Cool, Amazing या Attitude वाले Bio की खोज कर रही तो उनके लिए यह खोज पूरी हो चुकी है, आज हम उनके लिए एक से बढ़ कर अच्छे Bio लेकर आए है। जैसे की Best Caption for Instagram, Best Caption for Instagram Girl, Attitude Caption for Instagram।
आज हम आपके लिए बहुत ही अच्छी तरह से Design करके और उन्हे अच्छी तरह से सेट करके Caption को आपके लिए तैयार किया गया है, आज हम आपके लिए वही Caption लेकर आए है, जो आज से पहले किसी और के पास नहीं होंगे और उन्हे ना ही हमारे अलावा किसी और के पास मिलेंगे।
अब हम आपको नीचे Best Instagram Caption की list देने जा रहे है, आप इस लिस्ट में से अपनी पसंद का Caption चुन कर अपनी Instagram के Caption में लगा सकते है, आपके Instagram Account के Capton में यह लगाने से आपको आपकी Profile अलग से देखने को मिलेगी।
Best Hindi Caption For Instagram
कामयाब जीबन के लिए एक ही व्यक्ति से बार बार प्यार करना
वो लाख तुझे पूजती होगी। मगर तू खुश न हो ए खुदा, वो पगली मन्दिर भी जाती है तो बस मेरी गली से गुजरने के लिए.
कौन कहता है आईना झूठ नहीं बोलता, वह सिर्फ होठो की मुस्कान देखता है, दिल का दर्द नहीं !!
बहुत सोचा, बहुत समझा, बहुत देर तक परखा,तन्हा हो के जी लेना मोहब्बत से बेहतर है !
हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का! कभी खुद से भी पूछा है? इतने हसीन क्यों हो?
Short Instagram Captions for Selfie –
वक्त ने फंसाया है, लेकिन मै परेशान नहीं हूँ,
हालातों से हार जाऊं, मै वो इंसान नही हु.
वो समझे थे तमाशा होगा
मैंने चुप रह के बाज़ी पलट दी।
मेरे स्टाइल की फाइल बंद ही रहने दो
नहीं तो वापस ओपन हो जाएगी
बात नफरत की होती तो वह हम शिद्दत से करते !!
मुहब्बत से तो अपना 36 का आकड़ा है
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन तो आज भी हमें
बाप के नाम से पहचानते हैं
इतना ऐटिटूड मत दिखा जानेमन,
क्योंकि तेरी जवानी से जादा, हमारे तेवर गरम है।
Two Line Instagram Status caption for BF / GF–
शेर को जगाना और
हमे सुलाना किसी के बस की बात नहीं
हम वहां खड़े होते हैं जहा मैटर बड़े होते हैं.
हमारा Style और Attitude ही
कुछ अलग हैं
अगर बराबरी करने लगोगे तो बिक जाओगे.
अच्छा हूँ तो अच्छा ही रहने दो,
बुरा बन गया तो झेलने की औकात नहीं तुम्हारी.
शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम.
टक्कर की बात मत करो
जिस दिन सामना होगा,
उस दिन हस्ती मिटा देंगे.
कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो रॉयल छोरे है
फैसला On The Spot करते है.
मैं जानता हूँ कहाँ तक उड़ान है उनकी
मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं.
One Line Hindi Instagram Status for Him / Her –
Dekh पगली na mai शायर hu na mai कायर hu, bas tere dil ka amplifier hu..
बाकियों का पता नहीं,पर व्यापम घोटाले में लिप्त सभी लोग मोदी का 12 रुपये वाला बीमा ज़रूर करवा लें।
लगता है बारिश को भी… कब्ज़ हो गयी है… मौसम बनता है पर आती नहीं…
साले अजीब दोस्त मिले है अगर मैं मर भी गया तो मेरी क़ब्र पे आके एक सेल्फी खींच कर पोस्ट करेंगे, “Me AND My Friend at स्मशानघाट – feeling sad ? “
Cute Instagram Captions for Friends –
इससे अच्छी दोस्ती
और क्या हो सकती है,
कि हम कभी मिले नही
मगर दोस्ती है..💞
दोस्त है मेरा बहारों जैसा,
दिल है उसका दिलदारों जैसा,
बहोत दोस्त नही रखते हम मगर,
मेरा एक ही दोस्त है हजारों जैसा।
ना जिस्म को पाने की ख्वाहिश
ना रूह तक पहुंचने की बात
हम खुश हैं अपनी दोस्ती से
जो चलती रहेगी यूं ही साथो साथ
ये दोस्ती का बंधन भी
कितना अजीब होता है,
मिल जाए तो बातें लंबी
और बिछड़ जाए तो यादें लंबी !!
दोस्ती शब्द का अर्थ, बड़ा
ही मस्त होता है (दो+हस्ती)
जब दो हस्ती मिलती है,
तब दोस्ती होती है।😊
यारों दोस्ती के दावे
मुझे नही आते,
एक जान है जब दिल
चाहे मांग लेना।
Romantic Hindi instagram Cations for Boyfriend
जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है, अगर ‘इश्क’ हो तो कहना, अब दिल यहाँ नही रहता..
मैंने छोड़ दिया है किस्मत पर_यकीन करना जब लोग बदल सकते है, तो किस्मत क्या चिज है ।
सुबह से दौड रही है चाकू लेकर पगली मेरे पीछे.. मैँने तो मजाक में कहा था “दिल चीर के देख, तेरा ही नाम होगा”
Jeendagi me eese naam kamio…. ke parda girne ke bad bhi taliya bajti rahe.!