Babli Bouncer Movie Download, मधुकर भंडारकर जो National Award Winner है उन्होंने अभी एक नई फिल्म लांच की है जिसका नाम Babali Bouncer है। मधुर भंडारकर जी की लगभग सभी फिल्में सामाजिक विषय पर ही आधारित होती हैं और हर बार की तरह बबली बाउंसर भी एक सामाजिक विषय पर ही आधारित है।
Babli Bouncer का Trailor भी लॉन्च हो चुका है और कई लोग इस Movie के बारे में जानना चाहते हैं और यह मूवी डाउनलोड करना चाहते हैं। तो चलिए आज हम आपको Babli Bouncer movie review के बारे में जानकारी देते हैं और Babli Bouncer Movie Download करने से संबंधित भी जानकारी प्रदान करेंगे।
बबली बाउंसर कब रिलीज होगी- Babli Bouncer Release Date
बबली बाउंसर एक Bollywood Drama Film है जिनके Director मधुकर भंडारकर हैं। बबली बाउंसर की कहानी अमित जोशी, आराधना देवनाथ और मधुर भंडारकर जी ने मिलकर लिखी है। Babli Bouncer Movie की release date 23 सितंबर 2022 है।
हालांकि इसका Trailer 6 सितंबर 2022 को ही आ चुका है। और यह फिल्म 23 सितंबर को Disney+Hotstar पर रिलीज होगी। इस फिल्म के बनने की शुरुआत 18 फरवरी 2022 से ही शुरू हो गई थी जो कि लगभग 7 महीने में ही बनकर तैयार हो गई है।
बबली बाउंसर मूवी के एक्टर के नाम- Babli Bouncer Cast & Crew
Babli Bouncer movie में कई दिग्गज Actors ने काम किया है। इस फिल्म को Janglee Picture Production ने और A Fox Star Studios ने Produce किया है। Babli Bouncer के मुख्य रोल में तमन्ना भाटिया है जो बबली बाउंसर का किरदार निभा रही है। इसके अलावा सौरभ शुक्ला बबली बाउंसर के पिता का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा अन्य कई को एक्टर है जो बबली बाउंसर मूवी में नजर आ रहे हैं उनके नाम इस प्रकार हैं –
- तमन्ना भाटिया
- सौरभ शुक्ल
- अभिषेक बजाज
- शाहिल वैद
- सानंद वर्मा
- सब्यसाची चक्रवर्ती
- योहानी
बबली बाउंसर मूवी के Crew –
- मधुर भंडारकर (Director)
- विनीत जैन (Producer)
- तनिष्क बागची, करण मल्होत्रा (Music Director)
- आराधना देबानाथ (Screen Play)
- अमित जोशी (Writer/Dialogue)
- आराधना शाह (Dialogue)
बबली बाउंसर मूवी की कहानी- Babali Bouncer Movie Story
अभी Babli Bouncer Movie नहीं हुई है पर इस के ट्रेलर को देखकर इसकी कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। Babali Bouncer Trailor में यह कहानी फतेहपुर बेरी गांव से शुरू होती है जहां के लगभग सभी लोग बाउंसर होते हैं यानी कि वे पहलवानी करते हैं।
ऐसे तो गांव के सभी लड़के ही पहलवानी करते हैं परंतु इसमें एक लड़की यानी तमन्ना भाटिया को भी पहलवानी करना बहुत पसंद होता है इसलिए वह भी पहलवानी सीखते हैं जिसमें कि इनके पिता यानी सौरभ शुक्ला इनका साथ देते हैं।
तमन्ना भाटिया यानी बबली की मां को अपनी बेटी का पहलवानी करना पसंद नहीं होता है क्योंकि वह एक लड़की होती है इसलिए बबली की मां उसे हमेशा घर के काम सिखाने की भी कोशिश करती है।
Trailor से यह भी पता चलता है कि जब बबली यानी तमन्ना भाटिया की शादी की बात चलती है तो बबली बोलती है कि उससे अभी दिल्ली जाकर नौकरी करनी है वह एक Independent लड़की बनना चाहती हैं।
बबली को उसके दोस्त दिल्ली में अपने ही क्लब में बाउंसर की नौकरी दिलवा देते हैं और दिल्ली में ही बबली की कुछ गुंडों से हाथापाई भी होती है जिसमें की तमन्ना भाटिया एक अच्छा एक्शन भी करते हुए नजर आएंगी।
Babali Bouncer Story में comedy और action है जिसे लोग काफी पसंद करने वाले हैं। इसमें मधुर भंडारकर जी ने एक लड़की को बाउंसर के रूप में दिखाया है जिससे कि यह पता चलता है कि लड़कियां भी बाउंसर बन सकती हैं।
बबली बाउंसर मूवी की समीक्षा Babli Bouncer Movie Review
बबली बाउंसर मूवी का Review हमें फिल्म रिलीज होने के बाद ही जा पता चल पाएगा क्योंकि अभी तक Movie के Trailor से यही समझ आ पा रहा है कि यह फिल्म अच्छी होने वाली है और लोगों का भी Babali Bouncer Movie के लिए यही प्रतिक्रिया है।
बबली बाउंसर मूवी कैसे डाउनलोड करें Babli Bouncer Movie Download
Babali Bouncer Movie 23 सितंबर को ही रिलीज होने वाली है इसलिए ज्यादातर लोग यह खोज रहे हैं कि बबली बाउंसर मूवी को डाउनलोड कैसे किया जाए। साथ ही बबली बाउंसर मूवी को डाउनलोड करने के तरीकों के बारे में ही ज्यादा से ज्यादा सर्च कर रहे हैं। तो चलिए हम आपको Babali Bouncer Movie download से संबंधित तरीकों के बारे में बताते है।
Disney+Hotstar पर मूवी डाउनलोड करें
बबली बाउंसर मूवी Disney+Hotstar पर रिलीज होगी इसलिए आप Disney+Hotstar का Subscription लेकर बबली बाउंसर मूवी डाउनलोड कर सकते हैं और Disney+Hotstar पर ही इस मूवी को देख सकते हैं।
Disney+Hotstar का Subscription भी काफी सस्ता है इसलिए आपको इसका Subscription लेने में कोई भी परेशानी नहीं आएगी। Disney+Hotstar का Subscription आप अपने मोबाइल में रिचार्ज करके भी ले सकते हैं। Jio और Airtel द्वारा अपने ग्राहकों को कई ऐसे रिचार्ज प्लान दिए जाते हैं जिसमें कई OTT Channel के Subscription मौजूद होते हैं। तो आप बबली बाउंसर मूवी देखने के लिए ऐसे रिचार्ज प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं और Disney+Hotstar पर मूवी डाउनलोड करके देख सकते हैं।
Website द्वारा मूवी डाउनलोड करें
Google पर ऐसी कई वेबसाइट है जो अपने users को नई रिलीज हुई मूवी डाउनलोड करने का मौका देती है। जैसे ऐसे कई लिंक है जहां पर आप free में बिना किसी Subscription के आसानी से मूवी डाउनलोड कर सकते हैं और देख सकते हैं।
हालांकि ऐसे लिंक द्वारा मूवी डाउनलोड करना कानूनन अपराध होता है क्योंकि ऐसी वेबसाइट illegal होती है और बिना किसी अनुमति के अपने वेबसाइट पर नई नई मूवी रिलीज करती है। आप कोशिश यही करेगी इस मूवी को Disney+Hotstar पर ही डाउनलोड करें।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस लेख में हमने आपको Babli Bouncer Movie Download के बारे में जानकारी दी। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको बबली बाउंसर मूवी से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।
टिप्पणियाँ(0)