Zip file kya hai नमस्कार दोस्तो आपका मेरी website पर स्वागत है, आशा करता हूँ की आप सब ठीक होंगे, आपको मेरी पोस्ट भी पसंद आ रही होगी। दोस्तो आप सभी एक नाम जो असर आप सभी ने सुना होगा पर आपको उसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी। आखिर यह नाम क्या है। तो मै जिस नाम की बात कर रहा हूँ वह है, ZIP File क्या है,(zip file kya hai) यह कैसे काम करती है, ZIP file के क्या क्या प्रकार है। दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में आपको जीप फ़ाइल क्या होती है, इसकी सारी जानकारी विस्तार से बताएँगे।(ZIP File Meaning in Hindi)
दोस्तो आपने बहुत बार देखा होगा की आप किसी मूवी को डाउनलोड करते है तो आपको उसकी जीप फ़ाइल मिलती है पर आप उसे ignore कर देते है, आप उसे डाउनलोड नहीं करते। इसका कारण होता है की आप जीप फ़ाइल की जानकारी नहीं होती है, जानकारी नहीं होने के कारण ही ऐसा होता है। जबकि अगर आप इस फ़ाइल को डाउनलोड करते है, तो आपके डाटा की भी बचत होती है।
दोस्तो जैसे जैसे Technology बढ़ रही है वैसे वैसे इंटरनेट में भी बदलाव आ रहा है, अब 4G चल रहा है, परंतु कुछ जगह पर 5G भी आया है। आजकल इंटरनेट की समस्या ना होने के कारण आप सभी मूवीज और गेम को डाउनलोड कर लेते है, आपके पास अब भले ही ज्यादा स्पीड का इंटरनेट है परंतु आप में से कुछ लोग इन गेम और मूवीज को डाउनलोड नहीं करते है, इसका कारण रहता है, की आपके पास अपने फोन में स्पेस की कमी रहती है।
दोस्तो आपको आज में बता देता हूँ की आपको जब भी काही भी जीप फ़ाइल का ऑप्शन मिले आप उसे डाउनलोड करले, क्योकि जीप फ़ाइल बहुत ही कम स्पेस लेती है, और यह फ़ाइल बहुत ही ज्यादा सुरक्षित है। आप सभी जीप फ़ाइल को ही डाउनलोड कर ले। आइए दोस्तो आज हम बात करते है। ZIP File क्या है,(ZIP File kya hai) कैसे काम करती है। और जीप फ़ाइल के क्या प्रकार है।
जरूर पढे: Instagram Par Follower Badhane Wala App
जीप फ़ाइल क्या है? ZIP File Kya Hai-
दोस्तो अगर आपको पता हो तो जीप एक ऐसी फ़ाइल है जो कम्प्युटर की एक ही अधिक फ़ाइलो को एक साथ इक्कठा कर लेती है। जो दूसरी फ़ाइल के मुक़ाबले बहुत ही कम जगह लेती है। और जीप फ़ाइल का साइज बहुत ही कम होता है, जीप फ़ाइल का एक अन्य नाम भी है, वह है, आर्काइव (Archive)।
दोस्तो अगर आपको पता हो तो जीप फ़ाइल कम स्पेस लेती है। जीप फ़ाइल से स्टोरेज की समस्या खत्म हो गई है, क्योकि जीप फ़ाइल ही कम स्पेस लेती है इसका कारण है की इसमे 2 से 3 फ़ाइल एक साथ आ जाती है, और बाद में इसे कम्प्रेस करके सभी फ़ाइलो को अलग अलग कर देती है। जीप फ़ाइल बनाने के बाद किसी भी फ़ाइल को ट्रांसफर करने व स्टोर करने में आसानी होती है। जीप फ़ाइल कम स्पेस लेती है इसके कारण सभी इसका उपयोग करते है।
जीप फ़ाइल को और ज्यादा सेफ बनाने के लिए आप ZIP फ़ाइल पर पासवर्ड भी लगा सकते है। पासवर्ड लगाने से आपकी फ़ाइल और ज्यादा सेफ हो जाती है, इसकी एक और खासियत है, की इसका कम स्पेस होने के कारण आप किसी दूसरे व्यक्ति को आसानी से भेज सकते है।
जरूर पढे: Prepaid Meaning in Hindi
Zip File Ko Kaise Install Kare-
अगर आपके पास Zip फ़ाइल है, और आप उसे Install करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले अपने Laptop में WinRAR Software को Download करना होगा। आप WinRAR Software के बिना किसी भी तरह की Zip File को Install नहीं कर सकते है। चलिए आपको WinRAR Software को Install कैसे करते है, इसके बारे में बताते है।
How To Download WinRAR In Hindi
अब हम आपको WinRAR Software को Install करने के बारे में बताने वाले है। आप हमारे द्वारा बताए जाने वाले सभी Step को Follow करे।
- WinRAR Software को Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Laptop या Computer के Chrome Browser में जाना है, या फिर नीचे दिए गए लिंक पर Click करना है। WinRAR Software Download
- Link पर Click करने के बाद आपके सामने Download का बटन आएगा, आपको उस बटन पर Click करना है। और WinRAR को Download करना है।
- Download के बटन पर Click करने के बाद आपको Continue के बटन पर Click करके Downloading के Process को पूरा करना है।
- File Download हो जाने के बाद आपको उस File पर Duble Click करना है। और बाद में आपको उसे Open कर लेना है।
- Duble Click करते ही आपके सामने 2 Option दिखाई देंगे जिसमे एक पर आपको NO और एक पर आपको Yes का बटन दिखाई देगा, आपको Yes पर Click करके आगे बढ़ना है।
- Yes पर Click करते ही आपके सामने Install का Option आ जाएगा आपको उस पर Click करना है, और WinRAR को Install कर लेना है।
जीप फ़ाइल का इस्तेमाल क्यो करते है?
जीप फ़ाइल का स्पेस कम होने के कारण इसको इंटरनेट और Gmail के साथ आसानी से अटेच किया जा सकता है। जीप फ़ाइल डाटा को कम्प्रेस करती है, फ़ाइल कम्प्रेस हो जाने के बाद इसका साइज कम हो जाता है। जीप फ़ाइल का कम स्पेस होने के कारण यह Gmail और Internet पर आसानी से स्टोर हो जाती है।
जीप फ़ाइल का सबसे बड़ा फायदा यह है, की इसमे 1 से ज्यादा फ़ाइल को एक साथ इक्कठा किया जा सकता है। इसमे आप अपने कम की सारी फ़ाइल जैसे मूवीज, गेम, Software सभी को एक साथ जीप फ़ाइल में अटेच कर सकते है। और जब भी आपको यह फ़ाइल चाहिए आप इसे download कर सकते है, इससे आपके काम की सारी फ़ाइल आपको सेफ और एक साथ मिल जाती है।
जरूर पढे: Paisa Kamane Wala App 2021
इसके अलावा आपके पास अगर बड़ी बड़ी फ़ाइल हो जो आपके काम की हो और इसका उपयोग आप कभी कभी करते है जो आप इसे जीप फ़ाइल में कम्प्रेस करके रख दे जिससे आपके स्पेस की भी बचत होगी, और जब भी आपको इस फ़ाइल की अवश्यकता पड़े आप इसे Download करके काम में ले सकते है।
ज़ीप फ़ाइल कैसे काम करती है?
वैसे तो ज़ीप फ़ाइल सभी फ़ाइलो का एक बंडल होता है, यह सारी फ़ाइलो को एक साथ इक्कठा करके इसका साइज कम कर देता है। अगर आपको पता हो तो ज़िप फ़ाइल 90% तक इसका साइज कम कर सकती है। जब भी आप ज़ीप फ़ाइलो को कम्प्रेस करते है तो जीप फ़ाइलो का कंप्रेसर इन सभी फ़ाइलो को स्केन करता है। और जितनी फ़ाइल को आप ज़ीप फ़ाइल के लिए सिलेक्ट करते है, सभी छोटी-छोटी फ़ाइलो को इक्कठा कर लेता है। और बाद में जब आपको इन फ़ाइलो की अवश्यकता होती है तो आप इन फ़ाइलो को एक्सट्रेक्ट करते है, तो ज़ीप फ़ाइल वापिस इस फ़ाइलो को अलग-अलग कर देती है।
जरूर पढे: Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare
ज़िप फ़ाइल के प्रकार?
ज़ीप फ़ाइल के अलग अलग प्रकार होते है, परंतु इन सब फ़ाइलो का काम एक ही होता है, ये फ़ाइल है, RAR, ARJ, TAR आदि।
ज़ीप फ़ाइल कैसे बनाये?
ज़ीप फ़ाइल बनाने के लिए सबसे पहले आप जिस फ़ाइल को ज़िप फ़ाइल बनाना है, इन सभी फ़ाइल को इक्कठा करे एक फोंल्डर में। इन सभी फ़ाइलो को इक्कठा करने के बाद आप उस फोंल्डर पर राइट क्लिक करे, राइट क्लिक करने के बाद आपके पास एक विंडो ओपेन होगी, उसमे आप Add To Archive पर क्लिक कर दे। क्लिक करने के बाद आपके पास फिर से एक नई विंडो ओपेन होगी उसमे आप अपनी इच्छा के अनुसार सिलेक्ट करके उस पर ok करके ज़ीप फ़ाइल बनाए, Ok करने के बाद आपकी फ़ाइल कम्प्रेस होना शुरू हो जाएगी, और थोड़ी देर में वह कम्प्रेस फ़ाइल ज़ीप फ़ाइल बन कर तैयार हो जाएगी।
जरूर पढे: Instagram Se Photo Our Video Download Kaise Kare
ZIP File Ko Unzip कैसे करे?
दोस्तो जिस समय आप ज़ीप फ़ाइल बनाते है, उस समय आपके पास Winzip, WinRar आदि Software होना जरूरी है, इसके बिना आप ज़ीप फ़ाइल नहीं बना सकते है, उसी तरह जब आप ज़ीप फ़ाइल को unzip करते है, तो उसी समय भी आपके पास यही सब Software होने चाहिए, इनके सहारे ही आप ज़ीप फ़ाइल को Unzip कर सकते है। अगर आपके पास यह सब Software नहीं है तो आपको इनमे से एक Software को Install करना होगा।
निष्कर्ष
दोस्तो आज की हमारी यह पोस्ट में Zip File Kya Hai, में हमने आपको सारी जानकारी विस्तार से दी है। आशा है, की आपको यह जानकारी पढ़ने के बाद Zip File के बारे में सारी जानकारी विस्तार से पता चल गई है, और आप आसानी से अब Zip File को Extrect कर सकते है।
अगर आपको यह जनकरी पढ़ने के बाद किसी भी तरह की कोई समस्या आती है, तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है। हम आपकी समस्या को हल करने की पूरी कोशिश करेंगे।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Zip File Kya Hai पसंद आई है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने Social Media Account पर Share करे, और अपने दोस्तो को यह नई जानकारी दे ताकि आगे अभी भी उन्हे कोई समस्या ना आए,और वह आसानी से Zip File को Extrect कर सके।जय जवान जय किसान
जरूर पढे: Jio Phone Mei Song Our Video Download Kaise Kare
टिप्पणियाँ(0)