आई लव यू', बेटी आराध्या में बसी ऐश्वर्या की जान, बर्थडे पर हुईं इमोशनल, शेयर की फोटो
Credit-Google
Credit-Google
बच्चन परिवार की लाडली आराध्या 16 नवंबर को 12 साल की हो गईं. इस मौके पर मां ऐश्वर्या ने उनके लिए एक पोस्ट डेडिकेट किया.
ऐश्वर्या ने आराध्या के लिए एक बेहद प्यार भरा इमोशनल पोस्ट लिखा, साथ ही उनके बचपन की तस्वीर भी शेयर की.
Credit-Google
फोटो में दोनों बेहद क्यूट लग रहे हैं. आराध्या ने पिंक फ्रॉक पहनी है, और प्यारी सी स्माइल दे रही हैं. वहीं ऐश बेटी के साथ पोज कर रही हैं.
Credit-Google
ऐश्वर्या ने कैप्शन लिखा- मैं तुम्हें बेहद, बिना शर्त के और हमेशा से प्यार करती हूं. मेरी प्यारी परी आराध्या.
Credit-Google
तुम मेरी जिंदगी का प्यार हो, मैं तुम्हारे लिए सांस लेती हूं. मेरी आत्मा... खुश रहो, 12वां जन्मदिन सबसे अच्छा हो.
Credit-Google
भगवान तुम्हें हमेशा आशीर्वाद दें. तुम्हारे होने के लिए धन्यवाद. मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं. तुम सबसे अच्छी हो.
Credit-Google
ऐश्वर्या के इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं. सेलेब्स से लेकर हर कोई आराध्या को विश कर रहा है.
Credit-Google
आराध्या को पापा अभिषेक बच्चन ने भी एक चाइल्डहुड फोटो शेयर कर बर्थडे विश किया था. गोद में बैठी बेटी को उन्होंने प्रिंसेस बताया था.
Credit-Google
Join Now More Information
Credit-Google