VPN Kya Hai, वर्तमान में इंटरनेट काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसके चलते नई नई तकनीकी इंटरनेट पर देखने को मिल रही है इसी बीच अगर बात करते हैं की VPN क्या होता हैं VPN कैसे काम करता हैं, VPN के फायदे और नुकसान क्या हैं Vpn की पूरी जानकारी को जानने के लिए इस लेख को एक बार अंतिम तक जरूर पढ़ें जिससे कि आपको Vpn की जानकारी का पता चल सके और आप भी VPN का उपयोग कर सको चलिए VPN की थोड़ी जानकारी जानते हैं
VPN एक ऐसी तकनीकी हैं जो प्राइवेट और पब्लिक दोनों नेटवर्क को सुरक्षित रखता हैं VPN हमारे पर्सनल डाटा को सुरक्षित रखता हैं और कोई भी हैकर हमारे डाटा को नहीं चुरा सकता हैं ना उसके साथ छेडछाड़ कर सकता हैं VPN का और भी उपयोग हैं
अगर आप किसी ऐसी वेबसाइट को एक्सेस करना चाहते हो जिसे कि इंडिया में बैन कर रखा है तो उस वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए आप VPN की मदद ले सकते हो VPN की मदद से हम बैन वेबसाइट को चला सकते हैं।
जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye 2022
VPN Kya Hai-
VPN की फुल फॉर्म वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क है VPN एक प्राइवेट नेटवर्क हैं VPN हमारे डाटा को सेफ रखता हैं अगर हम इन्टरनेट चलाते समय Vpn का उपयोग करते हैं, और फिर हम किसी भी जानकारी को इन्टरनेट पर खोजते है तो Vpn की मदद से हमारा पर्सनल डाटा बिल्कुल ही सुरक्षित होता हैं। Vpn से उपयोगकर्ता की पहचान को गुप्त रखता हैं।
VPN कैसे काम करता हैं
जब भी VPN उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन में किसी भी वेबसाइट या जानकारी को खोजता है तो सबसे पहले रिक्वेस्ट वीपीएन सर्वर के पास जाती है। और आपके द्वारा खोजी गई जानकारी का डाटा पूरी तरीके से Encrypted हो जाता हैं और तो जो डाटा आपके मोबाइल से भेजना था वह डाटा मोबाइल से ना भेजकर VPN सर्वर से भेजा जाए जिससे कि इंटरनेट पर आपकी गोपनीयता बनी रहतीं हैं VPN सर्वर के पास जैसे ही डाटा जायेगा वह Decrypt हो जायेगा उसके बाद आप तक आपके द्वारा खोजी गई जानकारी को आप तक पहुंचाने के लिऐ VPN आपकी खोज रिक्वेस्ट को उस वेबसाइट पर पहुंचा देगा जहां पर जानकारी उपलबध हैं और वहा से आपको जानकारी मिलने के बाद फिर से Decrypt से Encrypted कर दिया जायेगा और इस तरीके से आपका पर्सनल डाटा सुरक्षित रहेगा।
जरूर पढे: Rani 27 Contact App Se Paise Kaise Kamaye 2022
Vpn के फ़ायदे
- VPN के जरिए हम ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं
- VPN हमारे पर्सनल डाटा को सुरक्षित रखता है।
- गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे फ्री वीपीएन एप्लीकेशन उपलब्ध है जिन्हें हम बड़ी आसानी से डाउनलोड करके उपयोग में ले सकते हैं।
- अगर आप फ्री VPN का उपयोग करोगे तो आपको किसी
- भी प्रकार की पेमेंट नहीं देनी होंगी और Paid VPN के कुछ फीचर्स फ्री VPN में उपलब्ध होंगे
- Free VPN की तुलना में paid VPN में आपका डाटा ज्यादा सुरक्षित होता है
Vpn के नुकसान
- VPN का उपयोग अगर कोई हैकर कर रहा है तो वह अपनी जानकारी को पूरी तरीके से छुपा लेगा
- भले ही VPN उपयोगकर्ता की जानकारी तक कोई नहीं पहुंच सकता लेकिन वीपीएन सर्वर पर तो VPN उपयोगकर्ता की जानकारी उपलब्ध होती है।
- फ्री VPN उपयोगकर्ता को ऐप मैं बहुत सारी Ads show होगी
VPN का उपयोग किसे करना चाहिए-
हर एक इंटरनेट उपयोगकर्ता इस सर्विस का उपयोग अपने निजी डेटा को सुरक्षित रखने के लिए कर सकता है अगर आप इंटरनेट का उपयोग महत्वपूर्ण काम के लिए करते हैं और अगर आप अपनें डाटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप Paid VPN सर्विस का उपयोग कर सकते हैं और अगर आप इंटरनेट का उपयोग वीडियोस देखना मनोरंजन गेमिंग आदि के लिए करते हैं तो फिर आपको VPN का उपयोग करने की कोई जरूरत होती हैं।
जरूर पढे: 2022 में Mobile Se Paise Kaise Kamaye
VPN का उपयोग कैसे करें
नीचे दिए गए कुछ पॉइंट्स को फॉलो करके VPN का उपयोग बड़ी आसानी से किया जा सकता हैं
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से VPN एप्लीकेशंस को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
- डाउनलोड करके इंस्टॉल किए हुए एप्लीकेशंस को ओपन कर लेना है
- उसके बाद आपको लोकेशन सिलेक्ट करनी है और नीचे एक ऑप्शन दिया होगा कनेक्ट का जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है और इस प्रकार आपका VPN एक्टिव हो जाएगा
VPN से जुड़े कुछ FAQs:
Ans= वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क।
Ans = फ्री VPN की तुलना में हमारा डाटा paid सर्विस वाले में अधिक सुरक्षित होता है।
Ans = गूगल प्ले स्टोर पर VPN को सर्च करके VPN Application को डाउनलोड करें।
निष्कर्ष
तो दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख : VPN Kya Hai आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगा अगर VPN क्या है की जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होती है तो यह जानकारी अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिन्हें भी अपने डेटा को सुरक्षित रखना है या वह भी VPN का उपयोग करना चाहता है
जरूर पढे: Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare
टिप्पणियाँ(0)