Top 23+ Video Banane Wala App [Updated 2023] – मोबाइल से विडियो बनाएँ

techhindiclub
techhindiclub
14 Min Read
5/5 - (1 vote)

Best Video Banane Wala App : आज यहां पर कुछ महत्वपूर्ण एप्लीकेशन के बारे में बात करने जा रहे हैं खास करके हमारी यह पोस्ट उन लोगों के लिए काफी उपयोगी होने वाली है जो कि अपने स्मार्टफोन के माध्यम से वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं |

क्योंकि हम इस पोस्ट के माध्यम से Video Banane Wala App के बारे में बात करने वाले हैं और हम यहां पर 2022 की लोकप्रिय और उपयोगी एप्लीकेशन के बारे में बिल्कुल विस्तार से और सरल शब्दों में जानकारियों को प्रदान करेंगे | 

आप भी अपने स्मार्टफोन के माध्यम से वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं ऐसे में Best Video Banane Wala App, video banane wala की मदद ले सकते हैं और इनकी मदद से काफी अच्छी तरह से स्मार्टफोन में ही  एक्टिंग कर सकते हैं | 

यहां हम यह भी बताना चाहेंगे कि Best Video Banane Wala Apps के बारे में जो बताने जा रहे हैं उन के माध्यम से कंप्यूटर में जिस प्रकार की वीडियो एडिटिंग की जाती है उस स्तर की वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं | 

सिर्फ कुछ बातों का ध्यान रखना है जहां पर आपको पता होना चाहिए कि हम जितनी भी एप्लीकेशन के बारे में नीचे इस पोस्ट के माध्यम से बता रहे हैं उनका सही तरीके से इस्तेमाल करना जानते हैं ऐसे में उनसे किसी भी प्रकार की वीडियो एडिटिंग की जा सकती है | 

जहां पर नीचे करके Best Video Banane Wala App 2022, विडियो बनाने वाला एप्प, के बारे में जानकारी देंगे, जिससे कि अच्छी तरीके से समझ में मदद मिलेगी और आपके एप्लीकेशन से संबंधित सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे |

क्योंकि आज के समय में स्मार्टफोन इस कंप्यूटर से कम नहीं है जहां पर स्मार्टफोन में सभी प्रकार के फीचर में जाते हैं और स्मार्टफोन में प्रोसेसर भी काफी ज्यादा अच्छा मिल जाता है जिससे कि काफी अच्छी तरह से वीडियो एडिटिंग की जा सकती है| 

Read More: Top 12 Best Hindi blogs in 2022

Best Video Banane Wala App 

Video banane ke apps, आज के समय में Android और IOS प्ले स्टोर पर कहीं बेहतर एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनके माध्यम से किसी भी प्रकार की वीडियो एडिटिंग को करना संभव है उन्हीं में से कुछ सबसे लोकप्रिय और अच्छी सेटिंग वाली एप्लीकेशन के बारे में बात करेंगे |

हम यहां पर जितने भी एप्लीकेशन के बारे में बात करने जा रहे हैं हम सभी में आपको कई प्रकार के फीचर्स देखने को मिलेंगे |

जैसे कि Split & Trim, Speed Control, Audio Adjustment, Animation और इसी के साथ में एक अच्छी वीडियो क्वालिटी में अपने वीडियो को एडिट कर पाएंगे और उसी के साथ में उन्हें डाउनलोड भी कर पाएंगे | 

InVideos Download
KineMaster Download
Power Director  Download
GoPro Quik  Download
Filmora GO  Download
Inshot Videos Download
Video Guru  Download
Video Show Download

InVideos Video Banane Wala App

video banane ke liye, यह वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन इस साल का सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग वीडियो एप्लीकेशन है इसे गूगल प्ले स्टोर से और एप्पल प्ले स्टोर से काफी अच्छी रेटिंग मिली है वहीं इसे 1 लाख से भी अधिक लोगों ने अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया है |

InVideos Video Banane Wala App

इस एप्लीकेशन के माध्यम से बनाए गए वीडियो काफी ज्यादा लोगों को पसंद आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी लोग इस एप्लीकेशन की काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं क्योंकि इसका इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है |

इसके अलावा InVideso App दोनों ही स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है जहां पर इसे आसानी से एंड्रॉयड स्मार्टफोन उपयोगकर्ता भी डाउनलोड कर सकते हैं और एक IOS  स्मार्टफोन उपयोगकर्ता भी आसानी से डाउनलोड करके इसका उपयोग किया जा सकता है |

App Name InVideo App
Reating 4.5
Download 66 Lakh
PlatformiOS, Android, Online

Read More: Blog Ka Traffic Kaise Badhaye

KineMaster

इस एप्लीकेशन से वीडियो को एडिट करके कई लोगों ने अपने यूट्यूब चैनल को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है क्योंकि हर किसी के पास में कंप्यूटर नहीं होता है जिसके कारण वह वीडियो एडिटिंग भी नहीं कर सकते |

Kinemaster Video Banane Wala App-min

इस समस्या को KineMaster App की तरफ से पूरी तरीके से समाप्त कर दिया गया जहां पर सिर्फ आपके पास में एक स्मार्टफोन होना चाहिए वीडियो को ऐड करने के लिए और इस एप्लीकेशन के माध्यम से किसी भी प्रकार के वीडियो को एडिट किया जा सकता है |

आज भी यूट्यूब कैसे कहीं चैनल है जो कि अपने वीडियो को मोबाइल से ही एडिट करके अपलोड करते हैं और उस पर भी काफी ज्यादा अच्छे व्यू देखने को मिलते हैं सिर्फ आपको पता होना चाहिए कि इस एप्लिकेशन का उपयोग किस प्रकार से करना है |

वैसे इसका एक और वर्जन आता है जोकि खास करके कंप्यूटर के लिए है और KineMaster के सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में काफी ज्यादा लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है |

App Name KineMaster
Reating4.5
Download100M
PlatformAndroid, iOS, Chromebook

Power Director 

हमारी सूची में यह तीसरा वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है जो कि काफी ज्यादा लोकप्रिय होने के साथ-साथ इसमें आपको ज्यादा फीचर्स देखने को मिलते हैं लेकिन ज्यादा फीचर का उपयोग करने के लिए आपको इसका पेड वर्जन खरीदने की आवश्यकता होगी |

वही इस एप्लीकेशन को 12 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह एप्लीकेशन कितना ज्यादा लोकप्रिय होने के साथ-साथ जितने अधिक संख्या में लोग इस एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं |

इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर और बाकी सभी प्ले स्टोर पर 15 लाख से अधिक इसे रिव्यु मिल चुके हैं यह एप्लीकेशन लगभग सभी लोकप्रिय ऑप्शन सिस्टम के लिए उपलब्ध है आप विंडो कंप्यूटर के लिए भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं |

App Name Power Director
Reating4.2
Download1.5M
PlatformAndroid, iOS, Windows, MacOS

GoPro Quik 

आप अगर व्लॉग जैसे वीडियो एडिट करना चाहते हैं उसके लिए Gopro Quik App एक अच्छा विकल्प हो सकता है वही यह एप्लीकेशन पूरी तरीके से मुक्त है किसी प्रकार से सब्सक्रिप्शन को भी खरीदने की आवश्यकता नहीं है |

Go Quik Pro Video Banane Wala App

वहीं इससे कुछ प्रमुख फीचर की बात करे तब हम बताना चाहेंगे कि No Watermark, 360 Degree Videos, Music Library, SlowMo & Freeze जैसे फीचर्स आपको देखने को मिलते हैं जो कि आमतौर पर एक सब्सक्रिप्शन वाले एप्लीकेशन में ही देखने को मिलते हैं |

वैसे आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से किसी भी प्रकार की वीडियो को एडिट कर सकते हैं लेकिन मुख्य तौर पर इस एप्लीकेशन को व्लॉग से संबंधित वीडियो को एडिट करने के लिए बनाया गया है और इसमें इस प्रकार के वीडियो को काफी आसानी से एडिट किया जा सकता है | 

App Name Go pro Quik App
Reating 4.3
Download 15M+
PlatformAndroid & iOS Phones

Read More: Free Recharge कैसे करें

Filmora GO 

आपने कभी भी अपने कंप्यूटर में किसी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग किया है तब जरूर आपको Filmora Go सॉफ्टवेयर के बारे में पता होगा जो कि काफी ज्यादा लोकप्रिय कंप्यूटर का वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है |

Filmora Video Banane Wala App

उसी कंपनी की तरफ से इसका एप्लीकेशन वर्जन भी लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से आप स्मार्टफोन के जरिए भी वीडियो को एडिट कर सकते हैं और यह भी पूरी तरीके से मुफ्त है इसे आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं |

इसमें भी आपको लगभग सभी प्रकार के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, जो कि इसके डेक्सटॉप वर्जन में देखने को मिलते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास में अच्छा और पावरफुल प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन होना चाहिए |

App Name Filmora GO 
Reating4.5
Download5.2 Core
PlatformiOS, Android, Desktop

Inshort Videos

video banane wala file एप्लीकेशन में आपको वीडियो एडिटिंग करने से संबंधित जितने भी फीचर की आवश्यकता होती है वह A-Z तक सभी प्रकार की फीचर मिल जाएंगे | लेकिन इन सब फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की आवश्यकता होगी |

Inshot Video Banane Wala App

वही हम बता दें कि इस एप्लीकेशन की साइज 100MB के आसपास है क्योंकि इसमें सभी प्रकार के फीचर होते इसलिए इसकी एप्लीकेशन की फाइल साइज बढ़ गई है लेकिन अगर आपके पास एक अच्छा प्रोसेसर वाला फोन है तब किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने वाली है |

App NameInShot App
Reating4.4
Download 10 Core
PlatformiOS & Android

Video Guru 

आप अगर सिर्फ यूट्यूब पर वीडियो बनाना चाहते हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर ही वीडियो को बनाकर अपलोड करने के लिए एक वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं ऐसे में Video Guru App सबसे अच्छा विकल्प है |

Video Guru Video Banane Wala App-min

क्योंकि इसे सिर्फ यूट्यूब के वीडियो को एडिट करने के लिए ही खास करके बनाया गया है और उसमें इसी से संबंधित फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसके माध्यम से काफी आसानी से आप वीडियो को एडिट कर सकते हैं |

इस एप्लीकेशन को काफी आसानी से गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं और इसे किसी भी एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के फोन में इस्तेमाल करके अपने मनपसंद वीडियो को एडिट कर पाएंगे |

App Name Video Guru App
Reating4.3
Download 5 Core
PlatformAndroid Smartphones

Read More: Gana Download करने वाला Apps

Videos Show 

हमारी इस सूची में Videos Show एक अंतिम एप्लीकेशन है जिसके बारे में हम आपको बताना चाहते हैं इस एप्लीकेशन के माध्यम से अगर आप को Meme Videos को बनाने के लिए एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं तभी एक अच्छा विकल्प हो सकता है |

Video Show Video Banane Wala App-min-min

इसमें वह सभी फीचर्स दिए गए हैं जिसके माध्यम से Short Videos को बनाने में काफी मदद मिलेगी जहां पर 1 मिनट से छोटे वीडियो को इस एप्लीकेशन से तहरीर किया जा सकता है और खास करके इसे इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है |

इस कारण से इसमें शॉट वीडियो बनाने की सभी पिक्चर से दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल काफी जगह आसानी से कर सकते हैं इसी के साथ में इस एप्लीकेशन का इंटरफ़ेस भी बिल्कुल सरल है जिससे कि इसका उपयोग करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी |

App Name Video Show
Reating4.1
Download11 Core
PlatformAndroid & iOS

FAQs:

प्रश्न 1 : सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला एप्स कौन सा है?

उतर – अगर आप अच्छी और क्वालिटी वाली विडियो बनाने वाले एप्प जानना चाहते है, तो आप Filmora, Inshot इन दोनों एप्प की मदद से क्वालिटी वाली विडियो बना सकते है।

प्रश्न 2 : यूट्यूब वीडियो एडिट करने के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?

उतर- अगर आप यूट्यूब के लिए जल्दी और अच्छी विडियो एडिट करना चाहते है, तो आप Kinemaster का इस्तेमाल कर सकते है।

निष्कर्ष 

इस पोस्ट के माध्यम से Best Video Banane Wala App 2022, photo se video banane wala app के बारे में संपूर्ण जानकारी को प्रधान किया गया है वहीं किसी प्रकार की और भी जानकारी की जरूरत है या फिर हमने जितने भी  एप्लीकेशन के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से बताएं है उससे संबंधित किसी भी प्रकार के सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तब हमें नीचे कमेंट में जाकर भी बता सकते हैं |

Read More: [ Best 7+] Game Banane Wala Apps

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।