Two Line Shayari: नमस्कार दोस्तो आपका हमारी website पर स्वागत है, दोस्तो में की हमारी इस पोसर में हम आपको बताने वाले है, की दो लाइन की शायरी यानि दो छोटी-छोटी लाइनों में दिल को छु जाने वाली बात काही गई हो। यानि की इन दो लाइनों के माध्यम से व्यक्ति को अपनी अंतरभावना से बात को कहने का मौका मिले। ये छोटी छोटी लाइने दिल के बहूत बड़े और गहरे राज व्यक्त कर देती है। आज हम आपके लिए 220+ Two Line Shayari या Best Collection Of Two Line Shayari in Hindi, असर इन शायरी का उपयोग Girlfriend और Boyfriend करते है। इसी कारण से इन्हे Two Line Shayari, True Shayari, Short Shayari, Do Line Shayari इन सभी नामो से जाना जाता है।
जरूर पढे: Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare
आजकल सभी युवा पीढ़ी के लड़के और लड़किया जब स्कूल और कॉलेज में पढ़ते है, तो आपस में दोस्ती कर लेते है, और इस माहोंल में वो शायरी एक दूसरे से बाते करते समय शायरी भेजते है, आजकल ज्यादा लंबी लिखी हुई शायरी कोई भी पढ़ना पसंद नहीं करता है। क्योकि इतना ज्यादा टाइम किसी के पास नहीं है, की वह इतनी लंबी शायरी पढे, और उसका जवाब दे।
दो लाइन शायरी का मतलब है, की वह बहुत ही कम शब्दो में पूरी हो जाती है, और इन शब्दो में यह बहुत ही बड़ी बात कह जाती है। दिल की भावनाओ को बया करने के लिए इन दो लाइन की शायरी का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी अपने Partner के लिए दो लाइन की शायरी खोज रहे थे, तो आपकी खोज पूरी हो गई है।
आज हम आपको Two Line Shayari के बारे में सारी जानकारी और साथ की आपको 220+ Two Line Shayari बताने वाले है, आप हमारी आज की इस पोस्ट पूरा लास्ट तक और ध्यान से पढे और अपने चाहने वाले और अपने दोस्त को Short Shayari भेजे।
जरूर पढे: Photo Edit Karne Wala App Download
Two Line Shayari In Hindi, New Two Line Shayari, Short Shayari-
आज हम आपको दिल को छूने वाले दो लाइन की शायरी के बारे में बताने वाले है, इन शायरी के सहारे आप 2 लाइन में अपने दिल की किसी सामने वाले को बोल सकते हो। दो लाइन में आप इतनी अच्छी बात बोल देंगे की सामने वाला आपकी बात सुनेगा या पढ़ेगा तो यह बात उसके दिल को छु लेगी। आज आप यह पढ़ेंगे- Short Shayari, Two Line Shayari, Best Two Line Shayari, do Line Shayari, do line shayari for Girlfriend, Do Line Shayari For Boyfriend, Best do line Shayari, Heart Touch Shyari.
Two Line Shayari
तलब करें तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ,
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं।
फूल बनने की खुशी में मुस्कुरायी थी कली,
क्या खबर थी ये तबस्सुम मौत का पैगाम है।
मेरा झुकना और तेरा खुदा हो जाना,
यार अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना।
New Two Line Shayari 2021
पसंद आ गए हैं कुछ लोगों को हम,
कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आयी।
मेरे किस्से सर-ए-बाज़ार उछाले उसने,
जिसका हर ऐब ज़माने से छुपाया मैंने।
करते हैं मेरी खामियों को बयान ऐसे,
लोग अपने किरदार में फ़रिश्ते हों जैसे।
2 Line Love Shayari
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं।
जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना
वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है।
Deep Meaning 2 Line Shayari
इतना कहाँ मशरूफ हो गए हो तुम,
आजकल दिल दुखाने भी नहीं आते।
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समझा,
वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नही।
अपनी हार पर इतना शकून था मुझे,
जब उसने गले लगाया जीतने के बाद।
Do Line Shayari
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना !
कर के बेचैन मुझे फिर मेरा हाल ना पूछा,
उसने नजरें फेर ली मैने भी सवाल ना पूछा !
धीरे धीरे ढलते सूरज का सफ़र मेरा भी है
शाम बतलाती है मुझ को एक घर मेरा भी है।।
रास्ता सुनसान था तो मुड़ के देखा क्यूं नही
मुझ को तन्हा देखकर उसने पुकारा क्यों नही
Best Two Line Shayari
चेहरे पर खुशी छा जाती है आंखों में सुरूर आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो अपने पे गुरुर आ जाता है
हर तमन्ना जब दिल से रुखसत हो गई,
यकीन मानिए फुरसत ही फुरसत हो गई..
कोई पूछेगा तो सुबह का भूला कह देंगे,,
तुम आओ तो सही, हम शाम को सवेरा कह देंगे..
Short Shayari
कौन कैसा है ये ही फ़िक्र रही तमाम उम्र,
हम कैसे हैं ये कभी भूल कर भी नही सोचा।
यहाँ सब खामोश हैं कोई आवाज़ नहीं करता,
सच बोलकर कोई, किसी को नाराज़ नहीं करता।
हमारा कत्ल करने की उनकी साजीश तो देखो,
गुजरे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया।
Sad Shayari
खुद को बिखरने मत देना, कभी किसी हाल मे,
लोग गिरे हुए माकान की, ईंटें तक ले जाते हैं।
उसका ये ऐलान है कि वो मजे में है,
या तो वो फ़कीर है या फिर नशे में है।
लूटेंगे लोग तुझको बड़े इत्मिनान से,
तेरे लहजे से शराफत झलकती है।
Two Line Shayari For Girls
अगर एहसास बयां हो जाते लफ्जों से,
तो फिर कौन करता तारीफ खामोशियों की।
पसंद आ गए हैं कुछ लोगों को हम,
कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आयी।
कट गया पेड़ मगर ताल्लुक की बात थी,
बैठे रहे ज़मीन पर वो परिंदे रात भर।
वाकई पत्थर दिल ही होते हैं दिलजले शायर,
वर्ना अपनी आह पर वाह सुनना कोई मज़ाक नहीं।
Two Line Shayari For Girlfriend
फूल बनने की खुशी में मुस्कुरायी थी कली,
क्या खबर थी ये तबस्सुम मौत का पैगाम है।
बस यही दो मसले, ज़िन्दगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए।
उसका ये ऐलान है कि वो मजे में है,
या तो वो फ़कीर है या फिर नशे में है।
Two Line Shayari For Boyfriend
हजारों जवाब से अच्छी मेरी खामोशी,
न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली।
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं।
जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना
वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है।
जरूर पढे: Prepaid Meaning in Hindi
पसंद आ गए हैं कुछ लोगों को हम,
कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आयी।
कट गया पेड़ मगर ताल्लुक की बात थी,
बैठे रहे ज़मीन पर वो परिंदे रात भर।
मंजिलें होती हैं कुछ ऐसी कि जिनकी राह में,
दम निकल जाए अगर तो फख्र की ही बात है।
2 Line Shayari Mean
ये जो हालात हैं एक रोज सुधर जायेंगे,
पर कई लोग मेरे दिल से उतर जायेंगे।
खुद को भी कभी महसूस कर लिया करो,
कुछ रौनकें खुद से भी हुआ करती हैं।
बेहतर दिनों की आस लगाते हुए हबीब,
हम बेहतरीन दिन भी गंवाते चले गए।
मेरे किस्से सर-ए-बाज़ार उछाले उसने,
जिसका हर ऐब ज़माने से छुपाया मैंने। करते हैं मेरी खामियों को बयान ऐसे,
लोग अपने किरदार में फ़रिश्ते हों जैसे।
दो लाइन शायरी
सियासत इस कदर अवाम पे अहसान करती है,
आँखे छीन लेती है फिर चश्मे दान करती है।
पाँवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नजर,
सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं।
खूबियाँ लाख किसी में हों तो जाहिर न करें,
लोग करते हैं बुरी बात का चर्चा कैसा।
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
मौसम वही, सर्दी वही, वही दिलकश दिसंबर है..
चाहे वही, अदरक वही, वही दिल में बवंडर है..
एक तेरा ही तो ख्याल है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है.
अगर एहसास बयां हो जाते लफ्जों से,
तो फिर कौन करता तारीफ खामोशियों की।
पसंद आ गए हैं कुछ लोगों को हम,
कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आयी।
Sad Shayari
पता नहीं लोग मोहब्बत को क्या नाम देते हैं…
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते हैं…
हम अपनी रूह तो तेरे जिस्म से ही छोड़ आए थे,
तुझे गले से लगाया तो महज़ एक बहाना था! काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मे ग़ल्ले लगाऊँ और कहु…”सब कुछ”
फूल बनने की खुशी में मुस्कुरायी थी कली,
क्या खबर थी ये तबस्सुम मौत का पैगाम है।
मेरा झुकना और तेरा खुदा हो जाना,
यार अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना।
निष्कर्ष-
दोस्तो आज की हमारी इस इस पोस्ट Two Line Shayari में आपको 200+ शायरी बताई है, आप इस शायरी को अपने Boyfriend या Girlfriend को भेजे और उसे Impress करे, जिससे आपको और आपके Partner के दिल तक बात जाए, आप इन शायरी को बहुत सारी जगह पर इस्तेमाल कर सकते है, क्योकि इसमे हमने आपको Attitude शायरी Love शायरी के बारे में बताया है।
आप आज की हमारी इस पोस्ट Two Line Shayari, 2 Line Shayari आपको पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को आपने Social Media Account पर Share करे, जिससे आपके दोस्तो को भी तरह की शायरी मिले।
जरूर पढे: Paisa Kamane Wala App 2021
टिप्पणियाँ(0)