क्या आप जानते है, की SBI Bank ATM Franchise Kaise Lete Hai. आज के समय मे हर व्यक्ति अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहता है। इसके लिए कोई व्यक्ति जॉब करता है, तो कोई व्यक्ति बिज़नेस करता है। लेकिन इसके विपरीत कुछ व्यक्ति ऐसे भी होते है, जो सिर्फ पैसा इन्वेस्ट करके कम मेहनत में अधिक पैसा कमाना चाहते है। इसलिए जब हम पैसे निकलने के लिए एटीएम में जाते है, तो हमारे दिमाग मे भी सवाल आता है,की क्योंना हम भी एटीएम लगवाकर पैसा कमा ले। लेकिन सही जानकारी के अभाव में एटीएम लगवाना आपका एक सपना ही रह जाता है। ऐसे में अगर आप भी ऐसे लोगो की श्रेणी में आते है, जिनको ATM kaise lagwaye या फिर SBI Bank ATM Franchise Kaise Lete Hai ,इसकी जानकारी मालून नही है। तो कोई बात नही है। क्योंकि आज हम आपको SBI Bank ATM की franchise लेने के तरीके के बारे में बता रहे है।
जरूर पढे: Gave Me Paise Kaise Kamaye
SBI भारत का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक के रूप में जाना जाता है। भारत के अधिकतर लोगों के बैंक एकाउंट SBI बैंक में ही होते है, क्योकि यह भारत का सबसे बड़ा trusted बैंक है, जिस पर लोग आँखे बंद करके विश्वाश करते है। लेकिन SBI बैंक में लोगो के अककॉउंट बढ़ रहे है, तो लोगो को पैसे जमा करवाने ओर पैसे निकालने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए लोगो की समस्याओं को देखत हुए SBI बैंक ने ATM franchise देने की योजना को लागू किया है। इसके अनुसार कोई भी व्यक्ति अपनी खाली जमीन या फिर किराए की जमीन पर SBI का ATM लगवाकर पैसा कमा सकता है। इससे बैंक में लोगो की भीड़ कम होगी और सभी लोगो को अच्छी सुविधाएं मिल सकेगी।
जरूर पढे: Public App se Paise Kaise Kamaye
लेकिन किसी भी बैंक का एटीएम लगवाने के लिए आपको बैंक की शर्तों ओर नियमो का पालन करना जरूरी होता है। इसलिए आपको SBI Bank ATM की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले इसके सभी नियमो को अच्छी तरह से समझ लेना जरूरी है। तो आइए जानते है, की SBI ATM franchise in hindi क्या है
SBI Bank Atm Franchise Kaise Lete Hai
अब तक आपको एटीएम क्या है और एटीएम लगवाने के लिए डॉक्यूमेंट ओर बैंक के नियमो के बारे में पता चल गया होगा। अब हम sbi बैंक का एटीएम लगवाने के तरीके के बारे मे जानते है।
जरूर पढे: Earn Karo App Se Paise Kaise Kamaye
SBI कंपनी का एटीएम लगवाने के लिए आपको किसी बैंक में जाने की जरूरत नही पड़ती है, क्योकि कोई भी बैंक डायरेक्ट किसी भी पर्सन को एटीएम लगाने की इजाजत नही देता है। दरअसल बैंक कुछ प्राइवेट कंपनियों को कॉन्ट्रेक्ट दे देते है, इसके बाद हमे उन प्राइवेट कंपनियों से संपर्क करके SBI का ATM लगवा सकते है। SBI बैंक ने कुल तीन कंपनीयो को एटीएम लगवामे का कॉन्ट्रैक्ट दिया है, जिससे कांटेक्ट करके हम एटीएम लगवा सकते है।
- Tata Indicash
- Muthoot ATM
- India One ATM
SBI एटीएम फ्रैंचाइज़ी के लिए नियम और शर्ते क्या रखी गयी है? sbi atm franchise kaise le
SBI बैंक का एटीएम लगवाने से पहले हमको ATM लगवाने में काम मे आने वाले जरूरी दस्तावेज ओर बैंक के रूल्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए। हर बैंक की ATM franchise के लिए जगह, इन्वेस्टमेंट, कमीशन , एटीएम मशीन रिपेयरिंग, एटीएम बैलेंस के अलग नियम होते है।
जरूर पढे: Olx Se Paise Kaise Kamaye 2021
- जगह - SBI Bank ATM लगवाने के लिए सबसे जरूरी है, की आपके पास भीड़ भाड़ वाली जगह के आसपास 70 से 80 स्क्वायर फुट जगह होना जरूरी है। क्योंकि इतनी जगह में 2, तीन मशीन भी आनी चाहिए और कस्टमर को थोड़ी जगह भी मिलनी चाहिए । इसलिए आपके लिए सबसे जरुरी है, की आप ऐसी जगह का चुनाव करे जहाँ ओर अधिक से अधिक कस्टमर आये और आपकी इनकम ज़्यादा हो।
- अगर आप एटीएम लगवाना चाहते है, तो आपके आप पास में 100 मीटर की दूरी पर कोई दूसरा Atm नहीं होना चाहिए।
- आपको एटीएम में दिन के 24 हॉर्स पावर सप्लाई ON रखने के संसाधन मौजूद रखने होंगे। और इसके साथ ही 1 किलोवाट का बिजली कनेकेशन होना जरूरी है।
- हर रोज एटीएम मशीन से 300 से 500 ट्रांजेकेशन की झमता होनी चाहिए।
- एटीएम के आस पास ही वाहन पार्किंग के लिए उपयुक्त जगह होना जरूरी है।
- वी सेट लगवाने के लिए सोसाइटी से नो ऑब्जेकेशन सर्टिफिकेट का होना बहुत जरूरी है, तभी आप SBI ATM franchise ले सकते है।
SBI एटीएम लगवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज?
किसी भी बैंक की एटीएम फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए सबसे जरूरी है,की आपके पास पाने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स होने जरूरी है, जिनमे किसी प्रकार की कोई गलती की संभावना नही हो। इसमे आपको GST नंबर से लेकर बैंक एकाउंट ओर Address प्रूफ के साथ सभी डॉक्यूमेंट का इकठा करके रखना जरूरी होता है।यहां पर हम आपको SBI ATM Franchise लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजो के बारे में बता रहे है।
जरूर पढे: Groww app Se Paise Kaise Kamaye
- Aadhaar Card, Pan Card, Voter Card
- Address Proof :- Ration Card, Electricity Bill,
- Bank Account and Passbook
- Photo, Email ID, Phone Number,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
- Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
अगर आपके पास ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट मौजूद है, तो आप SBI Bank ATM की franchise का फॉर्म भर सकते है।
एटीएम लगवाने के लिए फॉर्म कैसे भरे?
ऊपर बताई गई किसी भी कंपनी से आप संपर्क करके एटीएम लगवा सकते है, जब आप इन कंपनियों की वेबसाइट को ओपन करोगे तो आपको contact us के पेज पर इनका मोबाइल नंबर मिल जायेगा। वहा से हम इसके मोबाइल नंबर निकालकर डायरेक्ट बात कर सकते है। या फिर आप चाहे तो ऑनलाइन आवेदन करके भी एटीएम लगवाने के फॉर्म भर सकते है।इस फॉर्म में आपके आपका नाम, ईमेल, अड्डेर्ष, मोबाइल नंबर आदि भरना होता है। इसके बाद कम्पनी खुद आपसे संपर्क करेगी। यहां आपको तीनो कंपनीयो की वेबसाइट के लिंक दिया जा रहा है।
जरूर पढे: You tube par video kaise banaye 2021
- Tata Indicash www.indicash.co.in
- Muthoot ATM www.muthootatm.com/suggest-atm.html
- India One ATM india1atm.in/rent-your-space
आप किसी भी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते है ओर उनसे संपर्क करके एटीएम लगवा सकते है।
SBI एटीएम लगाने वाली कंपनियों के टोल फ्री नंबर?
अगर आप सीधे कंपनी से बात करना चाहते है, तो आप कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके एटीएम लगवा सकते है।
- 1800 11 2211 (toll-free)
- 1800 425 3800 (toll-free)
- 080-26599990
निस्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपको sbi bank atm franchise kaise lete hai उसके बारे में बताया है। अगर आपके पास 2,3 लाख रुपये का बजट है, तो आप इस business से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। लेकिन आपको एटीएम की सिक्योरिटी वगेरा का भी पूरा पूरा ध्यान रखना होगा। अगर आपको इस पोस्ट sbi ka atm kaise laagaye से सम्बंदित कोई जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट sbi bank atm franchise kaise lete hai पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ Social Media Share जरूर करे, ताकि उनको भी यह जानकारी पढ़ें के बाद कुछ जानने को मिले और वह भी इस सुविधा का फायदा ले सके। जय जवान जय किसान
टिप्पणियाँ(0)