नमस्कार दोस्तो आपका हमारी वैबसाइट में स्वागत है, आशा करता हूँ, आप ठीक-ठाक है, दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है, की Referral Code kya hai, और यह Referral Code किस तरह से बनाया जाता है, और कैसे बनाता है,
दोस्तो इस ऑनलाइन के समय में आजकल बहुत सारे ऐसी एप्लीकेशन है, जो हम सब Download करना चाहते है, पर किसी कारण से हम उसे Download कर नहीं पते है, जो हमारा को दोस्त हमे उसका लिंक देता है,या उसका Referral code देता है, और बोलता है, इस लिंक पर Click करके इसे Download करे और उसके बाद यह Referral Code डाल कर उसे Open कर ले।
दोस्तो इस पोस्ट में हम आपको यह बताने वाले है, की यह Referral Code किस तरह बनाता है, और इसका उपयोग किस तरह से किया जाता है। और जब हम हमारे किसी दोस्तो को अपना Referral Code देते है, तो उसका हमे क्या फायदा होता है। तो इन सभी बातो का जवाब आपको हमारी इस पोस्ट में आपको बहुत ही अच्छी तरह से मिल जाएगा। तो आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से लास्ट तक जरूर पढे।
जरूर पढे:: Mobile se pasie kasie kamaye 2021
Referral Code क्या होता है Referral Code kya hai
दोस्तो जब हम किसी की एप्लोकेशन को Download करना चाहते है, और वह हमारे से हो नहीं रही होती है,तो हम आपने दोस्तो को बोलते है, और हमारा दोस्तो हमे उस एप्लीकेशन के referral code देता है, और link देता है, हम उस लिंक से उस एप्लीकेशन को Download कर लेते है, और हमारे phone में वह एप्लीकेशन Download हो जाती है।
जब एप्लीकेशन के Download होने के बाद उस एप्प का डेशबोर्ड हमारे सामने आता है, तो उस डेशबोर्ड के साइड में हमारा एक Referral Code बन जाता है, और हमारा referral link भी बन जाता है, इस referral link से हम आगे आपने दोस्तो को यह एप्लीकेशन Download करा सकते है, और इससे पैसा भी कमा सकते है।
जरूर पढे: mpl fantasy cricket app kya hai
Referral code meaning in hindi
दोस्तो यह एक code होता है, जो कुछ अंक और कुछ अल्फ़ाबेट में शब्द होते है। जब हम इस code को अपने दोस्तो को भेजते है, तो उसे यह आसानी से याद रह जाता है, और वह इस referral code को लगा कर किसी भी एप्लीकेशन को Download कर सकता है।
referral code एक तरह का traking code है, इससे यह पता लगाया जा सकता है, की इसे अभी तक कितने लोगो ने Download कर लिया है, और जिस दोस्त को आपने इस Code को भेजा है, उससे यह एप्लीकेशन Download हुआ है, या नहीं हुआ है।
जब हमारे Referral code से एक एप्लीकेशन Download हो जाती है, और बाद में उसका खुद का एक referral code बन जाता है, जब आगे वह किसी को वह code भेजता है, तो उसका भी हमे पता चल जाता है, की उसके referral code से कितने लोगो ने अभी तक एप्लीकेशन को Download किया है।
जरूर पढे: ATM ki Full Form kya hai
खुद का referral code कैसे बनाए?
जब अपने दोस्त के referral code से एस एप्लीकेशन को Download कर लेते है, तो आपका अपना एक referral code बन जाता है, आप अपने referral code का पता उस एप्लीकेशन की profile में जाकर लगा सकते है, और referral Link भी आपको वही पर मिल जाएगा। आप अपनी profile से उस link को और code को copy करके आगे अपने दोस्तो को भेज सकते है, और उन्हे यह एप्लीकेशन Download करा सकते है। और खूब सारा पैसा कमा सकते है।
जरूर पढे: Phonepe se Mobile Recharge Kaise Kare
Referral code से पैसे कैसे कमाए?
जब आप किसी पैसे को कमाने वाली एप्लीकेशन को अपने दोस्त के referral Link से Download करते है, तो आपके Download करने पर आपके दोस्त को कुछ पैसा मिलता है, और आपको भी कुछ पैसा मिलता है, जब आपके phone में वह एप्लीकेशन Download हो जाती है, तो आप भी अपने referral Code से अपने दोस्तो को आगे शेयर करके पैसा कमा सकते है, इसके लिए सबसे पहले आपको उस एप्लीकेशन के बारे में सारी बातों को ध्यान से समझना होगा, और फिर वही सारी बाते आगे अपने दोस्तो को बता के इस एप्लीकेशन को Download कराना होगा।
आप अपने referral code से जितनी ज्यादा एप्लीकेशन Download करवाते है, आपको उतना ज्यादा पैसा मिलता है, मान को आपको एक एप्लीकेशन Download करने के 150 मिलता है, और आपके friend cricle में कम से कम 20 से 30 दोस्त है, आप उनका एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बना ले, और सभी को उस ग्रुप में join कर ले और अपने दोस्तो को बोले को आगे वह भी अपने दोस्त इस group में जोड़ ले। अब आप ध्यान से समझो की आपके व्हाट्सएप्प group में 100 से 150 लोग हो गए है, आपने उनको उस एप्लीकेशन के बारे में बताया है, और उनमे से 80 लोगो ने आपके उस एप्प को आपके referral Link से Join कर लिया।
जब आपके referral Link से 80 लोग Join हो जाएगे तो आपको 80*150= 12000 रुपए कमा लिए वो भी कुछ ही दिनो में, अब आपके दोस्त भी आगे कुछ लोगो को join कराएंगे तो आपको उनका भी कुछ हिस्सा मिलेगा। इस तरह आप referral code से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
Referral Code के क्या फायदे है?
दोस्तो अगर आपका कोई प्रॉडक्ट है, या आप किसी कंपनी में नोकरी कर रहे है, और आपका उस कंपनी में कमीशन है, तो आप एक कर सकते है। आप उन सभी प्रॉडक्ट की एक लिस्ट तैयार करे और एक एप्लीकेशन बनाए और उसमे कुछ रिवार्ड डाल दे ताकि रिवार्ड के लालच में आकर सभी उसे download करे और इससे आपके प्रॉडक्ट की वेल्यू भी बढ़ेगी और आपका प्रॉडक्ट भी अच्छा खासा प्रोमोट हो जाएगा और आपको इसका बहुत ही ज्यादा फायदा हो जाएगा।
Referral Code के होने से आपका न बिकने वाला प्रॉडक्ट भी बहुत ही आसानी से बिक जाता है, ओर आपको इसका बहुत ही ज्यादा फायदा होता है। referral Code के साथ आप उसमे कुछ रिवार्ड जोड़ दे ताकि सभी उन रिवार्ड के चक्र में आकार इस एप्लीकेशन को बहुत ही ज्यादा शेयर करेंगे।

इसके अलावा referral code में बहुत सारी कंपनीयां बहुत ही बड़ा बिज़नस कर जाती है, और आप और हम उस referral code के लालच में आकार आगे बहुत सारे लोगो को शेयर करके हम भी बहुत सारा पैसा कमा लेते है, और कंपनी तो कमाती ही है, पैसा।
मेरे ध्यान में बहुत सारे ऐसे लोग है, जो कुछ ही एप्लीकेशन को आगे अपने दोस्तो के साथ Referral करके बहुत सारा पैसा कमा जाते है, मेरा एक दोस्त है, जो ड्रीम 11 को रेफर करके इस बार IPL में 45000 रुपए कमाए है, उसने सिर्फ ड्रीम11 को आगे अपने दोस्तो को रेफर ही किया है। और उन्होने ड्रीम11 को Download किया है, और अपनी टीम बनाई है, और पैसा कमाया है।
जरूर पढे: yo whatsapp क्या है
Referral Code का उपयोग कहा कहा किया जाता है?
दोस्तो referral code का हम काही पर भी कर सकते है, इसके लिए कोई खास जगह नहीं है, की हमे सिर्फ इसको यहाँ पर ही इसे रेफर करना है। अगर आपकी शॉप है तो आप अपनी शॉप से प्रॉडक्ट को बेचने के लिए भी referral code का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको referral एप्लीकेशन में कुछ पैसे invest करने होते है, इन पेसो के लालच में आकार लोग एप्लीकेशन को Download कर लेते है।
निष्कर्ष
दोस्तो आज की हमारी यह पोस्ट Referral code kya hai, और referral code का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, अगर आपको यह पोस्ट पूरी पढ़ें के बाद किसी भी तरह की कोई भी कमी नजर आती है, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपको वह कमी दुर करके देंगे।
दोस्तो अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगती है, तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ Social media पर शेयर करे, ताकि वह की किसी referral code वाली एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अच्छा खासा पैसा कमा सके। जय जवान जय किसान
टिप्पणियाँ(0)