KYC Kya Hai और KYC Full Form In Hindi, नमस्कार दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है, दोस्तो आज हम आपके लिए एक शानदार पोस्ट लेकर आए है, आज हम आपको इस पोस्ट में KYC Full Form, KYC Kya Hai, kyc kya hota hai और KYC Document क्या है।
दोस्तो आज के इस Digital समय में हमे कोई भी काम करने या किसी को पैसा भेजने के लिए या फिर अपनी Daily Life का कोई भी समान मांगने के लिए Online Order करना होता है। हमे यह Order करने के लिए हमारे पास जो Application है, जिससे हमे Order करना है, उसका KYC करना जरूरी होता है।
अगर आपने सुना हो या इस्तेमाल किया हो तो Google pay, PhonePe, Paytm आदि इन सभी Application का इस्तेमाल Payment Receive & Pay करने के लिए लिया जाता है। इसी कारण इनका KYC होता है। अब आप सोचा रहे होंगे की आखिर यह KYC होता क्या है। और किस तरह से KYC किया जाता है।
जरूर पढे: Top 12 Best Hindi blogs in 2022
दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको KYC Kya Hai और KYC Full Form In Hindi, और KYC Kya Hota Hai, kyc ka arth kya hai, kyc ka kya matlab hota hai, kyc ka kya matlab hota hai , के बारे में बताने वाले है, आप हमारी इस पोस्ट को पूरा ध्यान से और लास्ट तक पूरा पढे, ताकि आपको सारी जानकारी विस्तार से मिल सके।
KYC क्या होती है? (KYC Kya Hai)-
KYC का मतलब होता है, की जब आप किसी भी Seller या Reseller और इसके साथ ही Money Transfer करने वाली Application का इस्तेमाल करते है, तो आपको उस Application और आपके Order या फिर Money Transfer करने में आपको किसी भी तरह की समस्या न हो। KYC में आपके Original Document को Scan किया जाता है, या फिर उसका Number डाल कर उसे Verify किया जाता है। इस Verify के Processor को ही KYC कहते है।
जरूर पढे: Instagram Par Follower Badhane Wala App
KYC Full Form In Hindi-
दोस्तो वैसे तो KYC के बहुत सारे मतलब होते है, पर कुछ जगह पर इसका सही मतलब एक ही होता है। KYC Meaning In Hindi याKYC Full Form In Hindi होती है।
KYC Full Form- Know Your Customer
KYC को कब शुरू किया गया-
KYC की शुरुआत भारतीय रिजर्व बैंक ने सन् 2002 में की थी, KYC को शुरू करने के पीछे भारतीय सरकार का यह मकसद था, की जब कोई भी व्यक्ति अपने पैसों का लेन देन करता है, तो वह उसे पूरी सुरक्षा से कर सके, उसे किसी भी तरह की कोई समस्या न आए।
जब भारतीय रिजर्व बैंक ने इस KYC के processor को शुरू उसके बाद में सभी बैंको ने भी इस Processor को शुरू कर दिया था। क्योकि इस System को शूरु करने के पीछे का Resin यह था, की अपने Bank Account से जब Account Open करते है, उस समय जो Document देते है, वही Document देकर आपको Phonepe, Google Pay, Paytm में देकर उसे Verify करना होता है। इससे आपका Account Safe रहता है, और आप धोखा धड़ी से बच सकते है।
KYC करने के बाद आपको काफी अच्छी सुरक्षा मिल जाती है, आपको यह सुरक्षा मिलने के बाद गैर कानूनी धोखाधड़ी से बच सकते है। और अपनी Transaction काफी अच्छी सुरक्षा के साथ कर सकते है।
जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye 2022
KYC के लिए जरूरी Document-
KYC करने के लिए हमे कुछ जरूरी Document की अवश्यकता होती है, यह हमारे वह Document होते है, जो हम अपने बैंक Account में Account Opening के समय देते है। जैसे की KYC Kya Hai, KYC Meaning In Hindi के बारे में और इसके जरूरी Document के बारे में आपको बताने वाले है।
आप अपने Account की KYC Online या Offline दोनों तरह से कर सकते है। इसके लिए आपको बस अपके पास जरूरी Document होने चाहिए। जो आपकी KYC करते समय काम में लिए जाते है। इस KYC का मतलब होता है, की आपकी और आपके Document की पहचान करना।
जब आप Phonepe या Google pay का इस्तेमाल करते है, तो यह Application आपको बोलती है, की आप अपनी UPI ID बनाने से पहले अपने Document की KYC यानि आपने Document की पहचान कराए, ताकि हमे पता चले की जिसका Bank Account है, वही Phonepe या Google pay का इस्तेमाल कर रहा है, या कोई और।
- Aadhar Card
- PAN Card
- Driving License
- Passport
- Voter Card
हमने आपको यह जरूरी Document बता दिए है, इन सभी Document मे से आपके पास एक Document होना जरूरी है। ऐसा नहीं है, की आपके पास यह सभी Document होने चाहिए। यह Document सिर्फ आपकी पहचान से लिए आपसे लिए जाते है।
आप जब आपकी KYC की Details को पूरा कर देंगे उसके बाद में आपसे यह पूछ जाता है, की आप अपना Address Verify कराए तो आपको अपना Address Verify करवाने के लिए कुछ जरूरी Document की अवश्यकता हो सकती है, वो Document आपको नीचे बता दिए गए है।
- राशन कार्ड
- बिजली का बिल
- आधार कार्ड
- बैंक पासबूक
जरूर पढे: 1000+ Best Instagram Bio For Girls
KYC कराने के फायदे -
- जब आप अपने Account या फिर Phonepe या Google pay की KYC Complete कर लेते है, तो आप दुनिया में हो रहे धोकधड़ी से बच सकते है।
- KYC हो जाने के बाद आपका Account पूरी तरह से सुरक्षित है। KYC हो जाने पर आपके Account को कोई दूसरा Use नहीं कर सकता है, न ही किसी भी तरह की कोई छेड़-छाड़ कर सकता है।
- KYC हो जाने के बाद आप अपने Account से अपने पैसों को कही भी और कभी भी Invest कर सकते है, चाहे वह Stock हो या Mutual Fund।
- KYC करने के पीछे Bank का यही कारण होता है, की अपने अपना अकाउंट Opening के समय जो जानकारी दी थी, वह आपकी है, या नहीं बस एसी वजह से Bank ने KYC का System Start किया है।
KYC न कराने के नुकशान-
- KYC न करवाने से आप Phonepe या Google pay से किसी के साथ transaction नहीं कर सकते है।
- बिना KYC के आपके Account को खतरा रहता है, की कोई दूसरा उसे इस्तेमाल न कर ले।
- बिना KYC के आप अपने पैसे को कही पर भी Invest नहीं कर सकते है। पैसा invest करने के लिए आपको Document Verify करवाना होता है।
- अगर आपने KYC नहीं करा रखी है, तो Bank आपको बिना KYC के लेंन देन की प्रक्रिया को रोक देता है।
KYC से जुड़े कुछ FAQs-
प्रश्न 1. KYC का मतलब क्या होता है?
उतर- दोस्तो KYC का मतलब Know Your Customer होता है। बैंक और Phonepe या Googlepay की KYC जरूरी है।
प्रश्न 2. KYC क्यो करवाया जाता है?
उतर- दोस्तो KYC कराने के पीछे का कारण यह है, की आपकी पहचान की जाती है, और आपके Account के साथ होने वाली धोकाधड़ी से बचा जा सके।
प्रश्न 3. Bank में KYC का क्या मतलब है?
उतर- Bank में KYC का मतलब यह होता है, की आपने अपना अकाउंट जब बैंक में खुलवाया था, उस समय जो Document दिए थे, वह आपके है, या किसी और के।
प्रश्न 4. KYC के लिए जरूरी Document क्या है?
उतर- KYC कराने के लिए आपने पास Voter Card, Aadhar Card, PAN Card यह सभी Document आपके पास होने चाहिए।
निष्कर्ष-
दोस्तो आज की हमारी यह पोस्ट KYC Kya Hai और KYC Full Form In Hindi में हमने आपको KYC के बारे में सारी जानकारी विस्तार से दी है, और आशा है, की आपको यह जानकारी पढ़ने के बाद KYC से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से पता चल जाएंगी।
दोस्तो अगर आपको यह जानकारी पढ़ने के बाद भी KYC करने में किसी भी तरह की कोई समस्या आती है, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपकी उस समस्या को जल्दी ही दूर करेंगे।
आज की हमारी पोस्ट KYC Kya Hai और KYC Full Form In Hindi अगर आपको पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने Social Media Account पर share करे ताकि आपके दोस्तो को ही इस तरह की जानकारी का पता चले और वह भी अपनी KYC करवा ले। जय जवान जय किसान
जरूर पढे: 28+ Paisa Kamane Wala App 2021
टिप्पणियाँ(0)