Kisan Credit Card Kaise Banaye नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है। दोस्तो आज हम आपके लिए एक और शानदार पोस्ट लेकर आए हैं। दोस्तो हमरा देश कृषि प्रधान देश है। हमारे देश में 60 से 70% किसान है। इन किसानों को हमारी सरकार द्वारा एक Credit Card योजना दे रखी है। जिसका नाम है, Kisan Credit Card आप इस कार्ड को बनवा कर सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता का लाभ ले सकते हैं। आज हम आपको बताने वाले है, की आप किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएँ 2022 इसके बारे में बताने वाले है।
किसान क्रेडिट कार्ड की योजना हमारे देश में बहुत पुरानी योजना है। पहले इस योजना में कुछ कमियां थी, और उसे अब पूरा कर दिया है, और अच्छे तरीके से इसे किसानों कि आर्थिक सहायता के लिए तैयार किया गया है।
यह योजना हमारे देश में 1998 को शुरू की गई थी, पर इस योजना के बारे में बहुत ही कम लोगो को आज तक पता था। अभी इस योजना को अच्छे तरीके से बैंको के द्वारा किसानों की जरूरत के हिसाब से और उनकी जमीन के हिसाब से उन्हे Bank Credit Card योजना के तहत कुछ पैसा देता है।
आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएँ, क्रेडिट कार्ड के फायदे, केसीसी लोन कैसे ले, यह सब हम आपको हमारी आज की इस पोस्ट में बताने वाले है। आप हमारी पोस्ट को पूरा ध्यान से और लास्ट तक जरूर पढ़ें।
जरूर पढे: ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में अपना राशन कार्ड कैसे देखें?
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है –
किसान क्रेडिट कार्ड का मतलब है, की बैंक आपको आपकी जमीन के आधार पर कुछ पैसे देता है, और उन पैसों को आपको एक निश्चित समय के अंदर लोटाने होते है।और इन पैसों का आपको कुछ ब्याज देना होता है, यह ब्याज दूसरे सभी लोन से बहुत ही कम होता है।
दोस्तो केसीसी को ही हम किसान क्रेडिट कार्ड कहते है। किसान क्रेडिट कार्ड के तहत बैंक आपको पैसा देती है, एक लिमिट में। आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपने केसीसी कार्ड से पैसा निकाल लेते है। आपके पास अगर 1 बीघा जमीन है, तो सरकारी बैंक आपको 50,000 रुपए देता है, और प्राइवेट बैंक आपको 1,50000 तक दे देता है।
दोस्तो कुछ क्रेडिट कार्ड की एक समय अवधि होती है, की आपको इस कार्ड के तहत मिलने वाले पैसो को आपको 5 साल के अंदर जमा वापिस करवाने होते है बैंक को।
किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर
दोस्तो अब आप किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेते है, तो इसमें आपको दो तरह के लोन मिलते है, फसली ऋण और दूसरा मियादी ऋण। इन सभी में आपको बहुत ही कम ब्याज लगता है। और समय पर और आपकी जरूरत के अनुसार पैसा समय पर मिल जाता है।
फसली ऋण
दोस्तो जब आप किसान क्रेडिट कार्ड के तहत फसली ऋण लेते है, तो आपको सरकार के द्वारा 3,00,000 तक का ऋण आपके कार्ड में मिल जाता है, और इस ऋण पर आपको 7% ब्याज बैंक को देना होता है। ऋण का ब्याज आपको 6-6 महीनो से देना होता है। अगर आप अपना ऋण समय पर देते है, तो आपको अपने दूसरे 6 महीने पर आपको 3% ब्याज में छूट मिल जाती है।
अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड में लिया गया ऋण अगर 1 साल में वापिस लौटा देते है, तो बैंक आपसे 1 रुपए ब्याज का नही लेता है। यह सिस्टम अभी जारी किया गया है, सरकार द्वारा।
अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड के तहत बैंक से 1,60,000 का ऋण लेते है, तो सरकार या बैंक आपसे 5 साल तक कोई भी ब्याज नही लेता है। आपको यह रकम बिना ब्याज तक इस्तेमाल करने के लिए दिया जाता है।
मियादी ऋण
जब आप अपने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत अपनी जमीन पर ऋण लेते है, और यह ऋण आप 3,00,000 से ज्यादा का लेते है, तो आपको सरकार या बैंक द्वारा किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी जाती है। यह ऋण लेने पर आपको पूरा ब्याज देना होता है।
इस ऋण में आपको कितना प्रतिशत ब्याज लगेगा यह सभी नियम बैंक अपने हिसाब से तय करेगा, इसमें सरकार का कोई भी इंटरफेयर नही होता है।
जरूर पढे: Instagram Par Follower Badhane Wala App
किसान क्रेडिट कार्ड के उद्धेश्य
किसान क्रेडिट कार्ड का उद्देश्य है, की जो छोटे किसान है, जिनके पास जमीन काम है, और उन्हे खेती करने लिए पैसे की आवश्यकता होती है। तो वह किसान क्रेडिट कार्ड पर अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा ले सकता है।
किसान जब अपनी फसल बोता है, तब से लेकर जब तक वह उस फसल को काट कर निकालता है, तब तक उसे पैसे की जरूरत रहती है। किसान अपनी फसल को पकाने के लिए पहले पैसे खर्च करता है, छोटे किसानों के पास पैसे होते नही है, तो वह किसी और जगह से पैसा लेता है। तो उसे उसका ब्याज ज्यादा देना होता है।
किसानों की हालत और उसे खर्च की देखते हुए ही सरकार ने क्रेडिट कार्ड की योजना को शुरू किया है। जिससे किसानों को कम ब्याज दर पर पैसा मिल सके और उन्हे किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। वह अपने खेत के की खाद, बीज, स्प्रे आदि आसानी से खरीद सके।
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है –
किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को बहुत ही ज्यादा फायदा है, और साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड से बहुत सारी सुविधाएं मिलती है। किसान क्रेडिट कार्ड से होने वाले फायदे हम आपको नीचे बताने वाले है।
- किसान क्रेडिट कार्ड से आपको आसानी से और काम ब्याज पर पैसा मिल जाता है, समय पर।
- जब आप अपनी फसल पर ऋण लेते है, तो बैंक आपकी फसल का बीमा कटता है, और बीमा कंपनीयां आपको काफी अच्छी रकम देती है।
- KCC का ब्याज बहुत ही कम होता है, इसी कारण आप यह ऋण आसानी से चुका देते है।
- प्राकृतिक आपदा आने पर आपको KCC में मुहावजा भी दिया जाता है।
- आपकी फसल अच्छी होती है, और आपको कमाई बढ़ जाती है, और आप आगे अपनी खेती बढ़ाना चाहते है, तो आप KCC को बढ़ा सकते है।
- किसान क्रेडिट कार्ड में आपको दुर्घटना बीमा मिलता है, दुर्घटना होने पर आपका सारा पैसा माफ हो जाता है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज़-
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको बहुत से दस्तावेज की आवश्यकता नही होती है। हम आपको नीचे कुछ दस्तावेज बताने वाले है। आपको उन्हे ही इस्तेमाल करना है।
- Pan Card
- Aadhar Card
- Voter Card
- Passport Size Photo
- जमीन के कागज
आप इन सभी दस्तावेज से आप किसान क्रेडिट कार्ड आसानी से बनवा सकते है। सबसे जरूरी बात यह है, की जिसके नाम पर जमीन है, उसका ही किसान क्रेडिट कार्ड बनता है।
जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye 2022
किसान क्रेडिट कार्ड को कैसे बनवाएँ-
अगर आप भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है, तो आपको ऑनलाइन किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म Download करके भरना होगा। हम आपको बता देते है, की आप Kisan Credit Card Kaise Banaye इसके बारे में Step By Step बताने वाले है।
- सबसे पहले आपको किसान क्रेडिट कार्ड की Official Website पर जाना है। जिसका नाम है Pmkisan.gov.in
- वेबसाइट के Open हो जाने के बाद आपको होम पेज पर नीचे जाना है, और वहां आपको Download KCC Form पर Click करके यहां से यह Form Download कर लेना है।
- जब आप Download KCC Form पर क्लिक करते है, तो आपको दूसरे पेज पर इस Form का Pdf File मिल जाएगा यहां से आपको डाउनलोड करना है।
- आपको Form Download करने के बाद उसकी Copy निकाल ले और उसे अपने हिसाब से भर दे।
- Form भरने के बाद आपको सभी डॉक्यूमेंट के Photo Copy इसके साथ लगाने है।
- आप यह फॉर्म भरने के बाद इस फॉर्म को आपको अपने Bank में लेके जाना है, जिसमे आपका Bank Account है।
आप इन सभी Step को Follow करके आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड बना सकते है।
जरूर पढे: Live Match Kaise Dekhen
किसान क्रेडिट से जुड़े कुछ FAQs
उतर- किसान क्रेडिट कार्ड
उतर- किसान क्रेडिट को ऑनलाइन बनवाने के लिए आपको इसकी Official Website Pmkisan.gov.in पर जाना होता है।
उतर- 1998 में किसान क्रेडिट कार्ड को शुरू किया गया था।
निष्कर्ष-
आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएँ इसके बारे में आपको सारी जानकारी विस्तार से Step By Step बताई है। हमे उम्मीद है, की आपको यह जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी। और आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है। अगर आपको किसी भी तरह की कोई समस्या आती है, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।
अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आती है, तो आप हमारी इस जानकारी को अपने Social Media Account पर share करे, ताकि आपके दोस्तो को भी जय जानकारी पढ़ने को मिले और वह भी इस जानकारी का फायदा उठा सके। जय जवान जय किसान
जरूर पढे: Best Whiteboard Animation video Maker Tools for Android
टिप्पणियाँ(0)