Khet Napne Wala Apps, मोबाइल से खेत नापने वाला ऐप, नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है, दोस्तो आज हम आपके लिए एक और शानदार पोस्ट लेकर आए हैं। दोस्तो हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है। तो हमारे देश में किसानों के पास जमीन है, और उन्हे नापने के लिए पटवारी की आवश्यकता होती है। इसके लिए हमे पटवारी को फीस देनी होती है। दोस्तो आज हम आपको बताने वाले है, की आप खुद अपनी जमीन कैसे नाप सकते है, और इसके लिए आपको Khet Napane Wala Apps के बारे में बताने वाले है।
हमारा देश काफी ज्यादा Advance हो चुका है, इसके कारण ही हमारे देश के किसानों के लिए सरकार ने बहुत सारी सुविधा दे रखी है, हम अपनी जमीन खुद अपने घर से नाप सकते है। इसके लिए सरकार ने बहुत सारी Website और App इंटरनेट पर डाल रखे है। जिसकी मदद से हम अपनी जमीन खुद नाप सकते है। इसके लिए Jameen Napne Wala App हैं।
आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Khet Napane Wala App के बारे में बताने वाले है। आप हमारी इस पोस्ट को पूरा ध्यान से और लास्ट तक पूरा पढ़े।
जरूर पढे: Blog Ka Traffic Kaise Badhaye
Khet Napne Wala Apps
दोस्तो इस डिजिटल दुनिया में सरकार ने किसानों के लिए भी बहुत सारी सुविधाएं दी है, इसी लिस्ट में सरकार किसानों को जमीन नापने के लिए बार बार पटवारी को बुलाना न पड़े इसके लिए कुछ Apps बना दिए है, आप इन App की मदद से अपनी जमीन अपने फोन से ही नाप सकते है।
जमीन नापने के लिए आपको पटवारी को बुला कर पर उसे पैसे देने को जरूरत है, आप अपने फोन की मदद से बिना पैसा लगाए अपनी जमीन नाप सकते है।
जरूर पढे: YouTube Shorts Video Download Kaise kare
GPS Fields Area Measure-
यह एप्लीकेशन खेत पर प्लॉट नापने के लिए सबसे बढ़िया एप्लिकेशन है, इस एप्लीकेशन से आप कुछ ही मिनटों में आसानी से अपनी जमीन नाप सकते है। यह एप्लिकेशन एक एंड्रॉयड एप्लिकेशन है। इस एप्लिकेशन की मदद से आप किस तरह से अपनी जमीन नाप सकते है, इसके लिए हम आपको कुछ Step बताने वाले है।
- GPS Fields Area Measure App से जमीन नापने के लिए सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करना है, और Open करना है।
- एप्लिकेशन को इंस्टॉल करने के बाद आपको आपको इसमें अपना अकाउंट बननाना होता है, इसके लिए आपको थ्री लाइन पर क्लिक करना होगा, पर इसमें सबसे पहले आपको लाइव लोकेशन सिलेक्ट करके अपनी लोकेशन चुन लेना है।
- लोकेशन चुन लेने के बाद आपको इसमें अपना एरिया चुनना होता है, या आपको अपना खेत सिलेक्ट करना होता है।
- मैप में जब आप अपना एरिया चुन लेते है, तो इसमें आपको आपके पूरे एरिये की लंबाई और चौड़ाई बता देगा।
आप इन सभी Step को फॉलो करके अपनी जमीन और अपना प्लॉट आसानी से नाप सकते है, इस एप्लीकेशन की मदद से।
Area Calculator for Land App-
यह एप्लीकेशन जमीन नापने के लिए सबसे अच्छी और लोगो को ज्यादा पसंद आने वाली App है। इस एप्लीकेशन से जमीन नापने के लिए आपको अपनी जमीन को मैप में सिलेक्ट करना है। और उसके बाद यह एप्लीकेशन आपको जमीन नाप कर बता देगी। इससे आप अपने प्लॉट या घर को भी सिलेक्ट करके नाप सकते है।
इस App की मदद से जमीन और प्लॉट नापना बहुत ज्यादा आसान है, क्योंकि इसमें आपको लाइव मैप मिल जाता है, और इसमें आपको अपना एरिया हो सिलेक्ट करना है, बाकी सब काम यह एप्लीकेशन कर देती है।
अगर आप भी अपनी जमीन कुछ ही मिनटों में नापना चाहते है, तो आपके लिए यह एप्लीकेशन सबसे बढ़िया है। आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपनी जमीन नाप सकते है।
Land Calculator -
जमीन नापने के लिए यह भी सबसे बढ़िया App है, इसमें आप मैप में अपनी जमीन को सिलेक्ट करके बिंदु से बिंदु जोड़कर अपनी जमीन का बिल्कुल सही नाप ले सकते है। अगर आपकी जमीन दो जगह है, तो आप दोनो को सिलेक्ट करके बिल्कुल सही नाप ले सकते है।
आप इस एप्लीकेशन से जमीन के साथ साथ अपना प्लॉट ओर घर भी नाप सकते है। घर नापते समय अगर आपका घर अलग अलग साइज में है, तो भी यह एप्प आपके घर का बिल्कुल सही नाप लेगा।
जमीन नापने और घर नापने के लिए आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है। इस एप्लीकेशन को हमने खुद अपना खेत नापने के लिए इस्तेमाल किया है।
Map Area Calculator
इस एप्लीकेशन की मदद से भी आप अपनी जमीन और घर आसानी से और कुछ ही मिनटों में नाप सकते है। इसमें आपको जमीन और घर नापने के बहुत सारे तरीके मिल जाते है। आप इन्हे इस्तेमाल करके किसी भी तरह की जमीन को सही से नाप सकते है।
आप इसे इंस्टॉल करके बहुत ही आसानी से और अच्छे से अपनी जमीन को नाप सकते है, जमीन नापना इसमें काफी ज्यादा आसान है।
मोबाइल से खेत नापने से जुड़े कुछ FAQs:
उतर - मोबाइल से खेत नापने के लिए आपको बहुत सारे मोबाइल App मिल जाते है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपना खेत आसानी से नाप सकते है।
उतर - सबसे अच्छा जमीन नापने वाला एप्प Map Area Calculator है, इससे आप बहुत ही आसानी से अपनी जमीन नाप सकते है, और साथ ही अपना प्लॉट ही नाप सकते है।
जरूर पढे: Dream11 Fantasy Cricket App kya hai
निष्कर्ष
दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Khet Napane Wala App, मोबाइल से खेत नापने वाला ऐप क्या है, और इससे जमीन कैसे नापे इसके बारे में आपको सारी जानकारी बताई है, आशा है, की आपको हमारी यह जानकारी पढ़ने के बाद जमीन नापने में आपको किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होगी, आप आसानी से जमीन आप लेंगे, इन App की मदद से।
अगर आपको यह पोस्ट Jameen Napne wala Apps Download, jameen napne wala app पढ़ने के बाद किसी भी तरह की कोई समस्या आती है, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपकी मदद जरूर करेंगे जमीन नापने में।
आपको हमारी यह पोस्ट Khet Napane Wala App पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने Social Media Account पर जरूर Share करे, ताकि आपके दोस्तो को यह जानकारी पढने को मिले। जय जवान जय किसान
जरूर पढे: Dhani App se Paise Kaise Kamaye
टिप्पणियाँ(0)