Jio Sim Me Data Loan Kaise Le क्या आप भी जिओ का सिम इस्तेमाल करते हैं? और अपने jio नंबर पर अनलिमिटेड पैक होने के बाद भी आपका दैनिक डाटा कोटा खत्म हो जाता है। तो आपके लिए अच्छी खबर है। जी हाँ, जिओ ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक सर्विस लॉन्च की है। जिसका नाम है, (jio emergency data loan) जिओ इमरजेंसी डाटा लोन सर्विस। जिसका मतलब है, की अब आप अपने जिओ सिम पर इमरजेंसी डाटा लोन ले सकते हैं। यह सर्विस कैसे काम करती है? और हम Jio Sim Me Data Loan Kaise Le? आइए जानते हैं।
जरूर पढे: Instagram Par Follower Badhane Wala App [1 लाख फॉलोअर्स दिन में]
Jio में पहले यह सुविधा नहीं थी। अगर बात की जाए पुरानी टेलीकॉम कंपनीज- airtel, vodafone और idea की, तो इनमें आप आसानी से इमरजेंसी टॉकटाइम या लोन ले सकते थे। लेकिन जिओ के आने के बाद इन सभी कंपनियों ने यहां सारी सुविधाएं बंद कर दी। हाल ही में जिओ ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। जिसमें यदि आपका डेली लिमिट डाटा खत्म हो जाता है। तो आप अपने लिए इमरजेंसी डाटा लोन ले सकते हैं। (Jio Sim Me Data Loan Kaise Le)
डाटा लोन कब ले सकते हैं?
आप डाटा लोन तभी ले सकते हैं, जब आपके जिओ नंबर पर अनलिमिटेड पैक वाला रिचार्ज एक्टिवेट हो, और आपका मौजूदा डाटा कोटा समाप्त हो गया हो। लेकिन आप रिचार्ज कराने की स्थिति में नहीं है। तो आप इमरजेंसी डाटा लोन सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। और एक बार में 1GB डाटा लोन ले सकते हैं।
जरूर पढे: Prepaid Meaning in Hindi
Jio Sim Me Data Loan Kaise Le 2021
जिओ मे डाटा लोन लेने के लिए आपको अन्य ऑपरेटर की तरह "USSD" कोड या डाटा लोन नंबर की जरूरत नहीं है। इसके लिए बस आपके मोबाइल फोन में माय जिओ ऐप (My Jio App) का होना जरूरी है। इस ऐप के माध्यम से ही आप जिओ में डाटा लोन ले सकते हैं।
नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप जिओ में डाटा लोन ले सकते हैं-
जैसा कि हमने पहले बताया, डाटा लोन लेने के लिए आपके मोबाइल में माय जिओ ऐप का होना जरूरी है। आपके मोबाइल में माय जिओ ऐप नहीं है, तो उसे डाउनलोड कर ले और यदि हे तो इसे अपडेट करें, और निचे दिए गए स्टेप्स दोहराये।
- My Jio App को ओपन करें।
- अब सबसे ऊपर बाई तरफ दिए गए मेनू पर जाएं।
- अब मोबाइल सेक्शन सर्विस में दिए गए इमरजेंसी डाटा लोन के ऑप्शन को चुने।
- पॉपअप ओपन होने के बाद proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद get emergency data के ऑप्शन को चुने और active now पर क्लिक कर दें। जैसे ही आप एक्टिव now के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके नंबर पर 1GB डाटा लोन क्लेम कर दिया जाएगा।
ध्यान रहे आप एक बार में 1GB डाटा लोन ही ले सकते हैं। इसके बाद यदि आप और अधिक लोन लेना चाहते हैं। तो आपको पहले लिए गए लोन का भुगतान करना होगा। आप भुगतान करने के बाद फिर 1GB डाटा कर लोन ले सकते हैं। और ऐसा आप 5 बार कर सकते हैं। यानी आप 5GB तक डाटा लोन ले सकते हैं।
जरूर पढे: Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare
Jio सिम में Talktime Loan कैसे ले-
Jio सिम अगर आप लोन लेना छटे है, तो इसके लिए आपके कोई स्पेशल Mobile Number या किसी भी तरह का कोई Coupon Code नहीं होता है, इसके लिए आपको सिर्फ अपने फोन में अनलिमिटेड प्लान करवाना होता है, जिसमे आपको एक महीने के लिए Calling और Daily डाटा और साथ में आपको इस प्लान में 100 SMS आपको Daily फ्री मिलते है।
डाटा लोन का भुगतान कैसे करें?
जिओ डाटा लोन सर्विस के अंतर्गत आप पहले लोन ले सकते हैं। और बाद में इसका भुगतान कर सकते हैं। जिओ आपको (recharge now and pay latter) की सुविधा देता है। यह सुविधा प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। जिसमें आप अधिकतम 5 बार लोन ले सकते हैं। आपको हर बार 1GB डाटा दिया जाता है। जिसकी कीमत ₹11 होती है। ग्राहक अपने नंबर पर मेन बैलेंस का रिचार्ज कराने के बाद, या my jio aap से भुगतान कर सकता है।
भुगतान करने के लिए आपको माय जिओ ऐप में इमरजेंसी डाटा लोन पर जाना है। और clear due ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको payment method का option दिखाई देगा। यहां आप अपनी UPI ID,नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड किसी भी माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
जैसे ही आप अपने पुराने डाटा लोन का भुगतान कर देते हैं। तो आप फिर से लोन लेने योग्य हैं।
जरूर पढे: Photo Edit Karne Wala App Download
जिओ डाटा लोन कब तक मान्य (validity)
अब आप सोच रहे होंगे, कि हमने लोन तो ले लिया। लेकिन इसका इस्तेमाल हम कब तक कर सकते हैं। तो आपको बता दें, कि जब तक आपका अनलिमिटेड प्लान वैद्य होगा तब तक इस डाटा लोन की वैधता रहेगी। जैसे आपने 56 दिन के अनलिमिटेड प्लान के साथ रिचार्ज किया है। और यदि आप इन 56 दिनों में कभी भी डाटा लोन लेते हैं। तो वह आपके अनलिमिटेड प्लान, यानी 56 दिनों की वैधता तक ही मान्य होगा। यदि आप लिए गए डाटा लोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो वह आपके प्लान की वैधता के साथ समाप्त हो जाएगा।
प्रश्न 1. क्या USSD code की मदद से जिओ में डाटा लोन ले सकते हैं?
उतर 1. नहीं, जिओ सिम में USSD कोड की मदद से डाटा लोन नहीं लिया जा सकता। क्योंकि अभी तक जियो सिम में डाटा लोन लेने के लिए किसी भी तरह के USSD कोड उपलब्ध नहीं है।
प्रश्न 2. Jio सिम में कितनी बार लोन ले सकते है?
उतर 1. jio सिम में आप 5 बार डाटा लोन ले सकते है। जब आप jio से डाटा लोन लेंगे तो आपको हर बार 1GB Data मिलेगा।
प्रश्न 3. Jio में Data लोन कैसे ले?
उतर 3. सबसे पहले आपको अपने फोन में My Jio App को Open करना है, और बाद में आपको इसमे Right Side थ्री डॉट पर Click करना है, इसके बाद आपको यहाँ इमरजेंसी डाटा लोन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको प्रोसेड़ पर क्लिक करना है। और बाद में आपको इमरजेंसी डाटा लोन पर क्लिक करके डाटा लोन Active करना है।
निष्कर्ष
आज की हमारी यह पोस्ट Jio Sim Me Data Loan Kaise Le में हमने आपको जियो सिम में डाटा लोन लेने के बारे में आपको सारी जानकारी विस्तार से बताई है, उम्मीद है, की आप इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपने जियो सिम में डाटा लोन आसानी से ले सकते है।
अगर आपको यह जानकारी पढ़ने के बाद भी जियो सिम में डाटा लोन लेने में किसी भी तरह की कोई समस्या आती है, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपकी समस्या को दूर करेंगे और जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देंगे।
अगर आपको हमारी यह जानकारी Jio Sim Me Data Loan Kaise Le पसंद आती है, तो आप हमारी इस जानकारी को अपने Social Media Account पर Share जरूर करे, ताकि आपके दोस्तो को भी इस जानकारी का पता चले और वह भी अपने जियो सिम में डाटा लोन ले सके। जय जवान जय किसान।
जरूर पढे: Paisa Kamane Wala App 2021 [25 एप्प जिनसे आप लाखों कमाएं]
टिप्पणियाँ(0)