Jio Phone Me Instagram Kaise Chalaye, नमस्कार दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है। दोस्तो आज हम आपके लिए एक और शानदार पोस्ट लेकर आए है। दोस्तो आप सभी Instagram का इस्तेमाल तो करते ही है, क्या आपको पता है, की आप अपने Jio के फोन में किस तरह से Instagram चला सकते है। अगर आपको नहीं पता है, तो कोई बात नहीं, आज हम आपके Jio Phone Me Instagram Kaise Chalaye की यह पोस्ट लेकर आए है।
दोस्तो आपको पता ही होगी की भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने इसी साल सभी को फ्री में Jio Phone देने की घोषणा की है, क्योकि Jio Reliance मुकेश अंबानी की कंपनी है। और यह चाहते है, की सभी को कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा मिले।
दोस्तो आजकल सभी को Social Media से जुड़े रहना बहुत ही ज्यादा पसंद है। क्योकि Social Media पर हम समाचार देख सकते है, नए दोस्तो से मिल सकते है,या नए दोस्तो बना सकते है। Social Media हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। Social Media में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला App है, Instagram
दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Jio Phone Me Instagram Kaise Chalaye इसके बारे में आपको सारी जानकारी विस्तार से देने वाले है, आप हमारी इस पोस्ट को पूरा ध्यान से और लास्ट तक जरूर पढे, तक आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ आ सके।
जरूर पढे: Mobile Recharge Kaise Kare
इन्स्टाग्राम क्या है?
दोस्तो इन्स्टाग्राम एक Social Media App है, बहुत से लोगो को यह एप्प सिर्फ Chat करने और Photo Upload करने वाला एप्प लगता है। पर यह एप्प बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला और पैसा कमाने वाल एप्प भी है।
आजकल इन्स्टाग्राम इस्तेमाल करने वाले User की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, क्योकि इन्स्टाग्राम के फीचर के बारे में जानकार लोग इसकी तरफ आकर्षित हो रहे है। और साथ की इन्स्टाग्राम का कैमरा इतना ज्यादा फेंस हो गया है, की आजकल फोन के कैमरे को इस्तेमाल के करके सीधा इन्स्टाग्राम का कैमरा इस्तेमाल करते है, क्योकि इसके कैमरे में आपको बहुत ही अच्छे-अच्छे फिल्टर मिल जाते है।
इन्स्टाग्राम पर आपको अच्छे-अच्छे फिल्टर के साथ साथ आपको अपनी फोटो पर टेक्स्ट लिखने और आपकी लोकेशन जोड़ने के फीचर भी मिल जाते है, इसकी के साथ ही आपको इसमे स्टोरी लगाने के सेशन भी मिलता है। आप 24 घंटे के लिए अपनी अच्छी सी फोटो पर टेक्स्ट, लोकेशन और सॉन्ग लगा कर पब्लिश कर सकते है।
इन्स्टाग्राम में आपको बहुत सारे Option मिल जाते है, जैसे की आप अपने दोस्तो को Teg कर सकते है, या कोई आपको परेशान करे तो आपसे Block भी कर सकते है। इसके साथ ही आपको सबसे अच्छा Option यह मिलता है, की आप Coaborator का Option दिया इसके करने से आपको फोटो आपके दोस्त की प्रोफ़ाइल में दिखाई देने लग जाएगा।
जरूर पढे: YouTube Shorts Video Download Kaise kare 2022
Jio Phone Mein Instagram Kaise Chalaye?
दोस्तो इन्स्टाग्राम में आपको बहुत सारे अच्छे फिल्टर और फोटो एडिट करने वाले Effect मिल जाते है। आप अपने फोन के कैमरे से जितना अच्छा फोटो एडिट नहीं कर सकते उससे अच्छा आप इन्स्टाग्राम में कर सकते हो। इसके लिए आपको अपने फोन में इन्स्टाग्राम Download करना होगा, और इसमे अपना Account बनाना होगा। उसके बाद ही आप यह अच्छी Editing कर सकते है।
अब हम आपको नीचे के स्टेप में यह जानकारी देने वाले है, की आप किस तरह से अफेन JIO के फोन में इन्स्टाग्राम चला सकते है। आप पूरी जानकारी अच्छे से पढे।
सबसे पहले आपको अपने Jio के फोन में इन्स्टाग्राम को Download करना होगा, Download करने के लिए आप Jio App Store में जा सकते है। उसके बाद आपको इसमे अपना Account Login करना होता है।
- सबसे पहले आपको अपने Jio Phone के App Store में जाना है, और उसे Open करना है।
- App Store में आपको Search करना है, Instagram
- instagram App आ जाने के बाद आपको उस पर Click करके इसे इन्स्टाल करना है।
दोस्तो Instagram Install करने से पहले आपको सबसे जरूरी बात का ध्यान रखना है, वह है, की आपको Instagram Download करने से पहले अपने Jio के Phone को Update कर लेना है। बिना Update करे आप Jio Phone में Instagram Download नहीं कर पाएंगे।
दोस्तो हमने आपको ऊपर इन्स्टाग्राम Download करने के बारे में ऊपर कुछ Step बताए है, आप उन स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने Jio फोन में इन्स्टाग्राम Download कर सकते है, और इस App का आनद ले सकते है।
जरूर पढे: Pradhan Mantri Awas Yojana 2022
Jio Phone में बिना App Instagram कैसे चलाए-
आप अपने Jio के Phone में बिना Instagram App Download करे भी Instagram चला सकते है, इसके लिए हम आपको नीचे कुछ स्टेप बताने वाले है।
- आपको अपने Jio Phone के Browser को Open करना है।
- Browser Open होने के बाद आपको सर्च करना है, Insatgram
- Instagram Search करते ही आपके सामने पहली Website आ जाएंगी आपको उस पर Click करना है।
- Search करते ही Left Side मे आपको Id Login करने का Option मिल जाता है।
- आप अपनी id और Password डालकर instagram चला सकते है।
आप हमारे इन सभी स्टेप को फॉलो करके आसानी से Browser में भी इन्स्टाग्राम चला सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ मेहनत करने की जरूरत नहीं है।
Conclusion-
दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Jio Phone Me Instagram Kaise Chalaye इसके बारे में आपको सारी जानकारी विस्तार से बताई है, आशा है, की आपको हमारी यह जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी।
अगर आपको हमारी यह जानकारी पढ़ने के बाद किसी भी तरह का कोई सवाल हो तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जल्दी ही जवाब देंगे।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Jio Phone Me Instagram Kaise Chalaye पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने Social Media Account पर जरूर Share करे।
जरूर पढे: Mobile Se Dollar Kamane Wala App
टिप्पणियाँ(0)