ITI Ka Full Form kya hota hai, नमस्कार दोस्तो आपका मेरी website पर स्वागत है, आशा करता हूँ की आप सब अच्छे होंगे। आपको मेरी पोस्ट पसंद आ रही होगी। आजकल हर एक स्टूडेंट की इच्छा है की वो जल्दी से अपनी पढ़ाई करके एक अच्छी सी नौकरी लग जाए चाहे वो नौकरी सरकारी हो या प्राइवेट। कुछ स्टूडेंट की इच्छा होती है की वो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपना एक छोटा सा व्यवसाय भी कर ले। हमारे आस पास बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे होते है, जो सिर्फ 10 वी या 12 वी पास करने के बाद वो एक या दो साल का डिप्लोमा करना चाहते है। वो चाहते है की डिप्लोमा करने के बाद उन्हे छोटी मोटी नौकरी मिल जाए जिससे वो अपने कदमो पर खड़े हो सके। बहुत सारे स्टूडेंट तो 10 वी या 12 वी पास करने के बाद आईटीआई(ITI) कराते है, पर इनमे से बहुत सारे स्टूडेंट तो ऐसे भी होते है जिन्हे आईटीआई का फूल फॉर्म( ITI Ka Full Form kya hota hai) क्या होता है, के बारे में पता हो।
मै आज के इस आर्टिकल मे आपके साथ आईटीआई से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी शेयर करूंगा। अगर आप सभी में से कोई स्टूडेंट जल्दी नौकरी पाना चाहता है तो आपके लिए आईटीआई कोर्स (What is ITI Course) करना काफी फायदेमंद रहता है। आपको इस आर्टिकल मे आईटीआई से जुड़ी सारी जानकारी जैसे- ITI Meaning, ITI Training, ITI Course Fees, आदि।
अगर आप अपना कोई छोटा सा बिज़नस शुरू करना चाहते है, या जल्दी सी कोई नौकरी करना चाहते है तो आप आईटीआई से जुड़ी सारी जानकारी लेकर आईटीआई करे आपके लिए सबसे बढ़िया रास्ता है, अगर आपके मन में आईटीआई करने की है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढे आपको सारी जानकारी विस्तार से जानने को मिलेगी।
जरूर पढे: Prepaid Meaning in Hindi
आईटीआई क्या है? What is ITI in Hindi?
आज के समय मे हमे कही भी नौकरी करने के लिए हमे किसी न किसी डिग्री की अवश्यकता होती है। बिना डिग्री के हम कही भी नौकरी नहीं कर सकते है। डिग्री करने के साथ साथ अगर हमारे पास कोई अच्छी सी स्किल है तो हम कही पर भी अच्छी नौकरी कर सकते है। अगर आपको पता हो तो जिस स्टूडेंट के पास की अच्छी और किसी बड़े संस्था की डिग्री तो है, पर वो बेरोजगार होता है, कई बार ऐसा होता है की किसी के पास छोटी डिग्री होती है, और उसके पास कोई अच्छी सी स्किल होती है, तो वह अच्छी नौकरी पर होता है। ऐसा क्यो होता है।
किसी बड़ी कंपनी मे अच्छी नौकरी करने या खुद का नया व्यवसाय करने के लिए आईटीआई सबसे अच्छा रास्ता है। आईटीआई में स्टूडेंट को सिर्फ किसी एक subject को पढ़ाया ही नहीं जाता बल्कि उस subject के लिए प्रेक्टिकल ज्ञान भी दिया जाता है। ताकि उस स्टूडेंट को आगे जाकर किसी भी तरह की कोई तकलीफ ना हो अपना नया व्यवसाय करने में या किसी अच्छी कंपनी में नौकरी करने के लिए।
आईटीआई के अंदर इंजीनियर और गैरइंजीनियर दोनों तरह के कोर्स होते है। इनमे से जिसे जो अच्छा लगता है वो उसे करता है। आईटीआई किसी भी तरह की कोई डिग्री नहीं होती है ये एक प्रकार का डिप्लोमा होता है, जो भारतीय सरकार के श्रम एव नियोजन मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है। इस डिप्लोमा को करने के लिए 10 वी और 12 वी पास स्टूडेंट होना चाहिए।
जरूर पढे: Best Redmi Mobile under 10000 in 2021
आईटीआई का फूल फॉर्म क्या होता है? ITI Ka Full Form kya hota hai-
दोस्तो अगर आप आईटीआई करने की सोच रहे है तो क्या आपको पता है की ITI की Full Form क्या है, अगर आपको ITI की full form नहीं पता तो आप बहुत पीछे है। आईटीआई को भारत सरकार के श्रम एव नियोजन मत्रालय द्वारा शुरू किया गया था। इसका मकसद था की इसके अंदर विधार्थियो को उधोगिक परीक्षण दिया जाएगा। जिससे विधार्थियो को उद्योगिक परीक्षण का ज्ञान हो जाए। इन सब बातों से आपको आईटीआई की फुल फॉर्म पता चल गया होगा, मतलब जिस संस्था से अंदर विधार्थियो को उद्योगिग से संबन्धित ज्ञान दिया जाता है आईटीआई कहलाता है।
ITI की Full Form Industrial Training Institute है, ITI का meaning होता है की जिस संस्था के अंदर industrial Training दी जाती है, उसे आईटीआई संस्था कहते है, इसका संस्था का मतलब होता है की आप यहाँ से शिक्षा लेकर किसी कंपनी या फेक्टरी में एक अच्छी नौकरी कर सके। या अपना खुद का एक अच्छा सा व्यवसाय शुरू कर सके।
जरूर पढे: Twitter Se Paise Kaise Kamaye
आईटीआई करने के लिए योग्यता? What is ITI Qualification?
दोस्तो वैसे तो आपको पता ही होगा की जब हम किसी कोर्स को करने की सोचते है तो उसके लिए हमारे पास कोई न कोई योग्यता होनी चाहिए, इसी प्रकार ही हमे आईटीआई करने के लिए भी हमारे पास एक योग्यता होना जरूरी है। जैसे की कुछ स्टूडेंट 8वी पास करके के बाद आईटीआई करते है और कुछ 10वी और 12वी के बाद भी आईटीआई करते है, यह सब उनकी सोच पर निर्भर करता है, की वो कब अपना आईटीआई का कोर्स करे। आईटीआई में कुछ कोर्स ऐसे भी होते है, जो हम 8वी क्लास के बाद भी किए जा सकते है। और कुछ कोर्स बड़े होते है जिसके लिए हमे 10वी या 12वी पास की अवश्यकता होती है।
आईटीआई करने के लिए जो योग्यता होती है और आईटीआई करने के लिए जो उम्र होती है वो कॉलेज द्वारा बताई जाती है, जैसे आईटीआई करने के लिए हमारी उम्र 14 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए, कुछ कोर्स में ऐसा होता है की हमारी उम्र 14 वर्ष से ऊपर भी होनी चाहिए और कुछ कोर्स में ऐसा होता है की हम 14 वर्ष की उम्र में ही हम अपना एडमिशन आईटीआई संस्था में ले सकते है।
दोस्तो हम किसी भी आईटीआई मे संस्था एडमिशन लेना चाहते है, तो उसके लिए हमे वहाँ जाना होगा और पता करना होगा की जो कोर्स हम करना चाहते है, उसके लिए कोई हमे जगह मिल सकती है या नहीं।
जरूर पढे: Mobile se pasie kasie kamaye 2021
आईटीआई में कौनसे कोर्स है? What is ITI Course?
दोस्तो वैसे तो आपको पता ही होगा की आईटीआई में बहुत सारे उधोग धंधे आते है, आईटीआई में जीतने कम धंधे आते है उतने शायद ही किसी दूसरे डिप्लोमा में आते हो। इसी कारण काफी स्टूडेंट जिनकी रुचि हो उधोग धंधे चलाने और अपना उधोग लगाने की वो अपनी रुचि के अनुसार अपना कोर्स खोजते है और उसे पूरा कराते है। उस कोर्स को पूरा करने के बाद उनको एक सर्टिफिकेट मिल जाता है, उसी सर्टिफिकेट को दिखाकर वो अपनी पसंद की नौकरी चुनते है।
8वी पास के लिए आईटीआई कोर्स- दोस्तो बहुत सारे स्टूडेंट तो ऐसे होते है, जो पढ़ाई में कमजोर होते है, और वो सिर्फ 8वी तक ही पढ़ाई कर पाते है, लेकिन उनके सपने होते है, की वो अपना खुद का एक बिज़नस स्टार्ट कर सके या किसी फैक्ट्री में अच्छी नौकरी कर सके। ऐसे स्टूडेंट के लिए अच्छा मौका है की वो आईटीआई करके एक अच्छी नौकरी करे और अपने सपनों को पूरा करे। ITI में जो कोर्स आते है वो इस प्रकार है।
8वी के बाद ITI कोर्स | |
Wireman | Weaving of Fancy Fabric |
Pattern Maker | Needle Worker |
Mechanic Agriculture | Embroidery |
Welder | Book Binder |
Forger & Heat Treater | Cutting & Sewing |
Carpenter | Plastic Printing Operator |
10वी पास के लिए आईटीआई कोर्स- 10वी क्लास पास करने वाले विधार्थियों के लिए आईटीआई करने के बहुत सारे कोर्स होते है, 8वी क्लास में छोटे कोर्स आते है, पर 10वी क्लास और 12वी क्लास में बड़े कोर्स आते है, इसी कारण इसके लिए 10वी पास होना जरूरी है, यह कोर्स इस प्रकार है।
10वी पास के बाद आईटीआई कोर्स | |
Bleaching & Dyeing Calico Print | Foundry Man |
Commercial Art | Fitter |
Draughtsman | Dress Making |
Hand Compositor | Manufacture Foot Wear |
आईटीआई करना क्यो जरूरी है? Why ITI is Important?
आज के इस समय में सारे विधार्थियों की इच्छा होती है, की वो जल्दी से अपना कोर्स पूरा करके कही न कही अच्छी सी नौकरी करने लगे या आपना खुद का बिज़नस स्टार्ट कर ले। आज बहुत सारे स्टूडेंट तो ऐसे होते है, जिनके पास बड़ी बड़ी डिग्री होती है परंतु उनके पास नौकरी नहीं होती है, और वो घर पर ही रहते है। कुछ के पास डिग्री होती है पर उनके पास कोई स्किल नहीं होती है, आईटीआई करने के बाद आपके पास सर्टिफिकेट भी आ जाता है और उनके पास स्किल भी आ जाती है। स्किल आ जाने के बाद उनको अच्छी नौकरी भी मिल जाती है॥
जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye
आपने आज क्या सीखा/ निष्कर्ष?
दोस्तो आज आपको आईटीआई से जुड़ी सारी जानकारी दी है। और आपको ITI Full Form और आईटीआई करने के लिए क्या योग्यता है इसके बारे में भी बताया। तथा इसके साथ आपको आईटीआई के लिए योग्यता आईटीआई में आने वाले कोर्स सभी की सारी जानकारी विस्तार से बताई है। आशा करता हूँ की आपको सारी जानकारी अच्छी लगी। इस पोस्ट में आपको किसी भी तरह की कोई भी कमी नजर आती है तो आप मुझे कमेंट करके बताए उस कमी को पूरा करने की कोशिश करूंगा। जय हिन्द जय भारत
जरूर पढे: Photo Edit Karne Wala App Download
प्रश्न 1- ITI क्या है?
उतर 1- आईटीआई एक डिग्री है, जो हम 10 या 12वी के बाद कर सकते है, इसमे हमे एक special सर्टिफिकेट मिलता है, जो हमे आगे नौकरी में काम आता है।
प्रश्न 2- ITI कितने साल की होती है?
उतर 2- आईटीआई 2 साल का एक डिप्लोमा है, जिसे करने के बाद आपको special नौकरी मिल जाती है, जहां पर बहुत काम लोग होते है।
woo good information sir