Instagram Ka Password Kaise Change Kare | Step By Step Guide 2022

techhindiclub
techhindiclub
9 Min Read
Rate this post

Instagram Ka Password Kaise Change Kare. नमस्कार दोस्तो आपका हमारी Website पर स्वागत है, आशा है, की सब ठीक है। और आपको हमारी पोस्ट पसंद आ रही होगी। आज के इस समय में हर व्यक्ति Instagram का इस्तेमाल करता है, कुछ व्यक्तियों को अभी तक यह नहीं पता की वह अपने Instagram Account का Password कैसे Change करे। आज हम आपको हमारी इस पोस्ट में आपको Instagram Ka Password Kaise Change Kare इसके बारे में बताने वाले है।

आज के इस समय में Instagram का बहुत ही ज्यादा प्रचलन है, और सभी व्यक्ति Instagram का इस्तेमाल करते है। पर सभी व्यक्तियों के instagram को इस्तेमाल करने के पीछे अपना एक अलग ही मतलब होता है। instagram इस्तेमाल करने के लिए हमे अपना Account Create करते है। और उस Account को Safe रखने के लिए हम उसका एक Password Set करते है। Instagram Ka Password Kaise Change Kare.

जरूर पढे: Instagram Par Follower Badhane Wala App

जब हम आपने Instagram का Password set करते है, और कुछ दिन या महीनो के बाद जब हमे उसका Password Change करना होता है, तो हम उसका Password कैसे Change करते है। इसके बारे में आपको आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको सारी जानकारी देने वाले है।

अगर आप यह जानकारी अच्छे से जानना चाहते है, तो आप आज की हमारी यह पोस्ट Instagram Ka Password Kaise Change Kare को पूरा last तक पढे ताकि आपको सारी जानकारी विस्तार से पता चल सके। और आप भी अपने Instagram Account का Password Change कर सके।

जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye 2022

Instagram Ka Password Kaise Recover Kare-

दोस्तो अगर आपका अपना Instagram Account है, और आप अपने Instagram Account का Password भूल गए है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योकि Instagram Account का Password भूल जाने पर अपका Account बंद नहीं होगा।

बहुत सारे व्यक्तियों के साथ ऐसा होता है, की जब वह अपने Instagram Account का Password भूल जाते है, तो उनका Account बंद होता है। आज हम आपको यह बताने वाले है, की आप अपने Instagram Account का Password भूल जाने के बाद भी Password Recover करके दुबारा अपना Account किस तरह से शुरू कर सकते है।  

जब आप अपना Password भूल जाते है, तो आपको अपना New Password set करने के लिए आप अपने Password को Forgot कर सकते है। अब हम आपको बताने वाले है, की आओ किस तरह से अपना Password Forgot करके नया Password set कर सकते है।

जरूर पढे: Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare

आप हमारे द्वारा बताए जाने वाले सभी step को ध्यान से Follow करे, और अपना Password Forgot करके नया Password set करे।

  • सबसे पहले आपको अपना Instagram Account Open करना है, और बाद में आपको अपने Profile के Option पर Click करना है, Profile में जाने के बाद आपको Setting में जाना है।
  • Setting में जाने के बाद आपको Security के ऊपर click करना है, जैसे ही आप Security पर Click करेंगे आपके सामने Password का Option खुल कर आ जाएगा।
  • Password का Option खुल कर आ जाने के बाद आपको Password के ऊपर Click करना है, और Password पर Click करते ही आपको 3 Box दिखाई देंगे।
  • जब आपको 3 Box दिखाई दे आपको उसमे अपना पुराना और New Password डालना होता है, जब आपको अपना पुराना Password याद नहीं होता है, तो कोई बात नहीं है, अब आपको 3 Box के निचे आपको Forgot Password का Option दिखाई देगा। आपको ऊस पर Click करना है।
Instagram Ka Password Kaise Change Kare
  • जब आप Forgot के Option पर Click करते है, तो आपने जब अपना Account बनाया था, तब जो mobile Number और Gmail Add किया था, उस पर आपको एक OTP Send करना है।
  • जब आपके Mobile Number और Gmail पर OTP आ जाए आपको वह OTP अपने Instagram OTP में डालना है, ओर Submit कर देना है।
  • जब आप OTP डाल कर Submit कर देंगे तो आपके सामने New Window खुल कर आ जाएगी और आपको New Password Set करने का Option दे दिया जाएगा। आप उसमे अपना New Password डाल कर सेट कर सकते है।

आप अपने Instagram Account का Password भूल जाने के बाद भी अपना New Password सेट कर सकते है, इसके लिए हमने आपको कुछ Step बता दिए है, जो आपको अच्छे से समझ आ जाएंगे, और आप इनका इस्तेमाल करके Password set कर सकते है।   

जरूर पढे: 5G Mobile Network Kya Hai

Instagram Ka Password Kaise Change Kare-

दोस्तो अगर आप भी अपने Instagram Account का Password Change करना चाहते है, तो हम आपको नीचे कुछ Step बताने वाले है। आप इन सभी Step को Follow करके अपने अपने Account का Password बहुत ही आसानी से Change कर सकते है।

  • Instagram का Password Change करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Phone में Instagram को Open करना है।
  • Instagram Open होते ही आपको Instagram के Dashboard के Right Side में आपको आपकी Profile के एक icon या बटन दिखाई देगा, आपको उस पर Click करना है।
  • जब आप Profile के icon पर Click करते है, तो आपको ऊपर Right Side में थ्री डॉट दिखाई देंगे आपको उस पर क्लिक करना है, Click करते ही आपको Setting का Option दिखाई देगा, उस पर Click करना है।
  • जब आप Setting पर Click करते है, तो आपके सामने Security का Option खुल कर आ जाएगा, आपको उस बटन पर Click करना है।
  • जब आप Security के Option पर Click करते है, तो आपके सामने एक New Window खुल कर आती है, इस Window में आपको Password का Option दिखाई देगा, आपको उस Option पर Click करना है।
  • जब आप Password के Option पर Click करते है, तो आपके सामने 3 Box खुल कर आ जाते है, आपको उन तीनों Box में से एक ऊपर के Box में आपका पुराना Password पुछेगा और बाकी के 2 Box में आपको जो नया Password Create करना है, वह पुछेगा। Password डालने के बाद आपको Right Side में Right Click का बटन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
  • Password डालने के बाद जैसे ही आप Right बटन पर Click करते है, तो आपको नीचे लिखा हुआ नजर आएगा की आपका Password Successful Set हो गया है।

इस तरह से आप अपने Instagram Account का New Password बहुत ही आसन तरीके से सेट कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ ज्यादा मेहनत करने की और ज्यादा कुछ नया setup करने की जरूरत नहीं है।

जरूर पढे: JIO Phone Mei Game Khel Kar Peisa Kaise Kamaye

निष्कर्ष-

दोस्तो आज की हमारी यह पोस्ट Instagram Ka Password Kaise Change Kare में हमने आपको सारी जानकारी विस्तार से बताई है, उम्मीद है, की आप यह पोस्ट पढ़ने के बाद अपने instagram Account का पासवर्ड Recover बहुत ही आसानी से कर सकते है। पोस्ट में हमने आपको बहुत सारी जानकारी दी है।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पढ़ने के बाद भी किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है, अपना Password set करने में या Recover करने में तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है, हम आपकी परेशानी को दूर करेंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Instagram Ka Password Kaise Change Kare पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने Social Media Account पर जरूर Share करे, ताकि ताकि आपके दोस्त को भी यह जानकारी पढ़ने को मिले और वह भी अपने Instagram Account का Password Change या Recover कर सके। जय जवान जय किसान।

जरूर पढे: 28+ Paisa Kamane Wala App 2021

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment